यूं तो हमारी शिक्षा व्यवस्था हमें जीवन में एक सफल इंसान बनने और आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित करती है।
लेकिन हमें लगता है, कुछ मूलभूत शास्त्रों का ज्ञान जो प्रत्येक व्यक्ति या छात्र के जीवन में होना चाहिए। वो हमारी शिक्षा में नदारत है।
भले ही हम कितने भी आधुनिक होने का दावा क्यों न करें, परंतु जीवन में बिना सही लक्ष्य के, शांति के कुछ भी पाना व्यर्थ ही है।
इसलिए इस ब्लॉग में हम अपने लेखों के माध्यम से हम महान लोगों की पुस्तकों एवम रचनाओं को आपके साथ सांझा करने का प्रयास करेंगे, जिन्हें समझकर आप जीवन में ऊंचाइयों पर पहुंच सके।
आधुनिक युग में आचार्य प्रशांत युवाओं के लिए एवम समस्त समाज के लिए एक पथ प्रदर्शक के रूप में उभरे हैं, उनके विडियोज के माध्यम से आज लाखों लोगों का जीवन बदल रहा है।
और हम ऋणी है, की उन्होंने अपने अद्वैत मिशन के माध्यम से हमें वेदांत और हमारे सनातन धर्म की बेहद महत्वपूर्ण सीख से परिचित करवाया।
इसलिए हमारा प्रयास है उनकी रचनाओं को, उनकी कही बातों को जन जन तक पहुंचा कर उनके इस कल्याणकारी मिशन में एक छोटा सा सहयोग मात्र कर सकें।
उम्मीद है आपको यह प्रयास पसंद आएगा, इस संबंध में हम आपके सभी सुझावों का स्वागत करते है, अतः आप कभी भी हमसे संपर्क करने के लिए कमेंट बॉक्स का उपयोग कर सकते है।