Acharya Prashant Net Worth| Hidden Secret!

 अध्यात्म, धर्म, जीवन से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखने वाले आचार्य प्रशांत आज एक जाना माना नाम है, ऐसे में लगातार बढती उनकी लोकप्रियता को देखते हुए लोगों के मन में सवाल आता है की Acharya Prashant Net Worth कितनी है?

Acharya prashant Net worth

 

Ebooks, लाइव सेशन, इवेंट, विडियो कोर्सेस इत्यादि के माध्यम से आचार्य प्रशांत की संस्था कितना पैसा कमाती है? और उन पैसों का फिर कहाँ उपयोग होता है? इस सवाल का जवाब जानना बेहद जरूरी है!

बता दें संस्था बड़ी मात्र में अपने पास मौजूद फंड को सोशल मीडिया में एड्स चलाने के लिए करती है। ऐसे में आचार्य प्रशांत संस्था की कुल कमाई और अनुमानित खर्चे का पता लगाने में ये लेख मददगार साबित हो सकता है।

महत्वपूर्ण जानकारी 🖐

आचार्य प्रशांत से बातचीत हेतु सम्पर्क करने के लिए +91 80 4736 0451 पर whatsapp करें!

Acharya Prashant Net Worth in Indian Rupees

 इन्टरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार मार्च 2022 के आंकड़ों के मुताबिक आचार्य प्रशांत की टोटल नेटवर्थ 99233698 रूपये है।

बता दें प्रशांत अद्वैत संस्था एक गैर लाभकारी संगठन (non profit organization) है, अतः संस्था को youtube, किताबों तथा ऑनलाइन कोर्सेस से जो राशि प्राप्त होती है, उसका उपयोग इस संस्था के मिशन को आगे बढाने के लिए ही किया जाता है।

अर्थात आचार्य प्रशांत व्यक्तिगत रूप से इस पैसे का उपयोग नहीं करते, यहाँ तक की जो पैसा संस्था को चलाने के लिए एकत्रित किया जाता है उस पैसे का अधिकतम उपयोग प्रचार-प्रसार में खर्च कर दिया जाता है।

यही नहीं, घर घर तक वेदांत पहुँचाने के इस प्रयास को सफल बनाने के लिए संस्था अपने कर्मचारियों को भी न्यूनतम सैलरी देती है ताकि पैसे का इस्तेमाल विज्ञापनों में खर्च करके इस शुभ काम को तेजी से आगे बढाया जा सके।

https://www.youtube.com/watch?v=Ru8lhDn3xFA&pp=ygUaQWNoYXJ5YSBQcmFzaGFudCBOZXQgV29ydGg%3D

TOTAL SUBSCRIBERS & VIDEO VIEW MONTHLY GRAPHS FOR आचार्य प्रशान्त – ACHARYA PRASHANT


पिछले कुछ समय से आचार्य प्रशांत चैनल पर व्यूज, सब्सक्राइबर्स की संख्या में तेजी से उछाल आया है, परिणाम स्वरूप चैनल से जुड़ने वाले लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है, इस बात का अंदाजा आप निम्न ग्राफ से लगा सकते हैं!

आचार्य प्रशांत total subscribers

Acharya prashant Networth & Subscirbers, Earning, Views Full Data|

आचार्य प्रशांत चैनल के पिछले माह (अक्टूबर 2023) के 15 दिनों का डाटा देखकर आप चैनल की ग्रोथ का अंदाजा लगा सकते हैं!

Date Subscribers Video Views (Till Date) Estimated Earning
2023-10-17 19M 1,928,574,923 $627   –   $10K
2023-10-18 18.7M 1,920,281,539 $584   –   $9.3K
2023-10-19 19.2M 1,930,810,429  
2023-10-20 19.2M 1,935,011,010 $1.1K   –   $16.8K
2023-10-21 19.3M 1,936,894,779 $471   –   $7.5K
2023-10-22 19.4M 1,939,120,867 $557   –   $8.9K
2023-10-23 19.5M 1,941,145,762 $506   –   $8.1K
2023-10-24 19.5M 1,943,516,928 $593   –   $9.5K
2023-10-25 19.6M 1,945,775,270 $565   –   $9K
2023-10-26 19.7M 1,948,041,686 $567   –   $9.1K
2023-10-27 19.8M 1,950,364,855 $581   –   $9.3K
2023-10-28 19.9M 1,952,828,731 $616   –   $9.9K
2023-10-29 20M 1,954,926,703 $524   –   $8.4K
2023-10-30 20M 1,956,890,175 $491   –   $7.9K
2023-10-31 20.1M 1,958,635,343 $436   –   $7K

Acharya prashant Source of Income | Acharya Prashant Net Worth

लोगों के जीवन में अज्ञानता की वजह से फैली परेशानियों को दूर कर उन्हें सच्चाई के करीब लाने में तत्पर इस मिशन को आगे बढाने के लिए आचार्य प्रशांत संस्था निम्न तरीकों से आय जुटाने का प्रयास करती है।

#1. Books:- आज जीवन के विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डालती हुई आचार्य प्रशांत की 100 से अधिक किताबें Amazon, flipkart तथा उनकी अधिकारिक वेबसाइट में उपलब्ध हैं। हर माह हजारों लोग उनकी शिक्षाओं को किताबों के माध्यम से पाकर बोध और शांति के निकट आ रहे हैं।

#2. Advertisment:- प्रति माह 1 करोड़ से अधिक लोग उनकी वीडियोस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स विशेषकर youtube पर देखते हैं, अतः उन विडियोस से विज्ञापनों के रूप में होने वाली कमाई संस्था की मासिक कमाई में विशेष भूमिका निभाती है।

#3. Courses:- उपनिषद, गीता जैसे श्रेष्टतम ग्रन्थों तथा संतों के जीवन पर उनके व्याख्यान पर आचार्य प्रशांत के कोर्सेस का लाभ लेने वालों के लिए सहयोग राशि अनिवार्य है।

#4. AP circle:- आचार्य जी के निजी जीवन को करीब से समझने के लिए, और जीवन के प्रति उनके खास अनुभव अवम छोटी छोटी परन्तु महत्वपूर्ण बातें जानने के लिए लोग आचार्य प्रशांत app में यह सबस्क्रिप्शन लेते हैं। जहाँ कुछ ऐसे पोस्ट और तस्वीरें सांझा की जाती हैं जो कहीं नहीं मिलती।

Join Ap circle

#5. Donation:- आचार्य जी की शिक्षाओं को मुफ्त में लगातार साल दो साल तक सुनने के बाद वे लोग जिन्हें आचार्य प्रशांत की शिक्षाओं से वाकई लाभ होता है, ऐसे लोग फिर इस मिशन की सार्थकता को समझते हुए प्रेमपूर्वक डोनेशन देते हैं, जो संस्था के कामकाज को आगे बढ़ाने में अहम साबित होता है।

#6. Camp:- वे लोग जो आचार्य प्रशांत से मिलना चाहते हैं और उन्हें करीब से सुनकर जीवन में अधिक गहराई और स्पष्टता लाना चाहते हैं उनके लिए प्रति माह शिविर आयोजित किये जाते हैं जिनमें भाग लेने के लिए एक निश्चित राशि प्रतिभागियों को देनी होती है।

Acharya Prashant Monthly Income | आचार्य प्रशांत की मासिक कमाई

मात्र Youtube पर विज्ञापनों से आचार्य प्रशांत की अनुमानित मासिक कमाई $62,418 है। Youtube से होने वाली कमाई व्यूज, लोकेशन, जैसे कई कारकों पर प्रभावित करती है। Youtube पर आचार्य प्रशांत के 2 चैनल हैं सर्वप्रथम इंग्लिश चैनल जबकि दूसरा हिंदी चैनल जिसे साल 2014 में शुरू किया गया था।

साथ ही उन वीडियोस में उनके द्वारा लिखी गई किताबों का वर्णन किया जाता है जिन्हें पढने हेतु दर्शकों के लिए खरीदना जरूरी होता है। इन सभी को मिलाकर संस्था की अनुमानित कमाई 10 लाख कही जा सकती है।

हालाँकि उनकी मासिक कमाई का सटीक आंकड़ा इन्टरनेट से खोज पाना तो मुश्किल है ही, साथ में एक गैर लाभकारी संगठन होने के नाते आप यह समझ सकते हैं की जितना पैसा आता है उसे अपने पास सेव नहीं किया जाता बल्कि उसे तुरंत ही विज्ञापन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में खर्च कर दिया जाता है जिससे उस पैसे का सही उपयोग हो सके।

Acharya Prashant विज्ञापन क्यों चलाते हैं?

अक्सर लोग आचार्य प्रशांत के विज्ञापनों को लेकर आपत्ति जताते हैं ऐसे लोगों के लिए समझना जरूरी है की जहाँ एक बिजनेस विज्ञापन इसलिए दिखाता है ताकि दूसरों तक प्रोडक्ट और सेवाओं को प्रमोट कर लोगों से लाभ कमा सकें।

दूसरी तरफ संस्था में जो प्रचार प्रसार के लिए विज्ञापन चलाए जाते हैं, उनमें बदले में कोई कोर्स नहीं बेचा जाता। एक फिल्म का भी जब ट्रेलर जारी किया जाता है तो आपको कहा जाता है पूरी फिल्म देखने के लिए आपको इतना पैसा चुकाना होगा तभी आप आनन्द ले पाएंगे।

पर चाहे आप फेसबुक, instagram या youtube कहीं पर भी आचार्य जी के 1 मिनट का विज्ञापन देखते हैं तो उसके बाद अगर आपको वह शार्ट विडियो पसंद आता है तो मुफ्त में 10 हजार से ज्यादा वीडियोस देखने की सुविधा आपके पास होती है, जिसके लिए आपसे कोई भी पैसा नहीं लिया जाता।

अतः जब एक घटिया फिल्म को देखने के लिए दो लोग आसानी से 1 हजार खर्च कर देते हैं तो क्या जिन वीडियोस से वाकई इंसान की जिन्दगी में शांति, गहराई और स्पष्टता आती हो लाइफ को देखने की नयी दृष्टि मिलती हो क्या ऐसे जीवन दाई वीडियोस के लिए कुछ आर्थिक साहयता करना उचित नहीं है?

अतः साथ ही ऐसे कई लोग हैं जिन्हें Youtube पर आचार्य जी के चैनल पर दिखाई देने वाली एड्स से समस्या होती है, उनका कहना होता है की आचार्य जी की बातें सुनने के दौरान बीच में जो एड्स दिखाई देते हैं उन एड्स का क्या मतलब है?

देखिये वास्तव में आचार्य जी को यह बिलकुल अच्छा नही लगता की किसी दर्शक का विडियो से ध्यान भटक जाये और उसे घटिया एड दिखाई दे।

पर वास्तव में संस्था के पास इतने आर्थिक संसाधन नहीं है की वह तेजी से बिना विज्ञापनों के इस मिशन को आगे बढ़ा सके, ऐसे में संस्था की यह बड़ी मजबूरी हो जाती है।

अब खुद सोचिये अगर विज्ञापन न चलाए जाए तो क्या कोई भी खुद youtube पर वेदांत, मुक्ति इत्यादि सर्च करके आचार्य जी के चैनल तक आ सकता है क्या?

FAQ~ आचार्य प्रशांत networth से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-

What is net worth of आचार्य प्रशान्त – Acharya Prashant?

सोशल ब्लेड वेबसाइट के अनुसार आचार्य प्रशांत चैनल की सालाना आय 3.2$ मिलियन है!

When आचार्य प्रशान्त – Acharya Prashant uploaded first video?

आचार्य प्रशांत चैनल पर पहला हिंदी विडियो 2014-08-27 को अपलोड किया गया था!

What is the monthly income of आचार्य प्रशान्त – Acharya Prashant?

सोशल ब्लेड के अनुसार आचार्य प्रशांत की अनुमानित मासिक आय $262.8K है!

How many subs does आचार्य प्रशान्त – Acharya Prashant have?

नवम्बर 2023 के आंकड़ों के अनुसार इस चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 20.7M हैं!

How much does आचार्य प्रशान्त – Acharya Prashant make per 1000 views?

सोशल ब्लेड वेबसाइट की मानें तो इस चैनल पर दिखाई देने वाले प्रति 1000 व्यूज पर 1.2$ मिलते हैं!

How many video views does आचार्य प्रशान्त – Acharya Prashant have?

इस चैनल के कुल विडियो पर आने वाले व्यूज की संख्या 1,969,467,687 से अधिक है!

How many uploads on youtube आचार्य प्रशान्त – Acharya Prashant has?

आचार्य प्रशांत चैनल पर 8,801 से अधिक वीडियोस अपलोड की गई हैं!

संबंधित पोस्ट पढ़ें:-

Acharya Prashant Education | IIM से अध्यात्म तक   Acharya Prashant Full Biography  
असली हिन्दू कौन है? जानिए हिन्दू कहलाने का अधिकारी कौन   निष्काम कर्म क्या है? श्रीमदभगवत गीता के अनुसार  

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद Acharya Prashant Net Worth मालूम हो गई होगी, इस लेख को पढ़कर यदि आपको आचार्य प्रशांत के मिशन और उनके कार्य से जुडी जानकारी गहराई से मिली है, तो कृपया इस लेख को अधिक से अधिक सांझा करना मत भूलियेगा।

Leave a Comment