Acharya Prashant Wife | आचार्य प्रशांत की शादी हुई है कि नहीं

क्या सचमुच आचार्य प्रशान्त विवाहित हैं? Acharya Prashant Wife, उनकी महिला मित्र कौन है? अपनी पत्नी को लेकर उनका क्या कहना है?

अगर आप उनके शादीशुदा जीवन के बारे में जानने में जिज्ञासा रखते हैं तो सारे सवालों का जवाब आपको यहां मिलेगा।

Acharya Prashant Wife

दुनिया में कई ऐसे महान पुरुष हुए हैं जिन्होंने शादीशुदा जीवन जी कर भी जीवन में श्रेष्ठ कार्य किए।

इसी बात को समझते हुए अक्सर लोग सच्चाई के मुखर योद्धा आचार्य प्रशान्त के वैवाहिक जीवन को जानने के लिए Acharya Prashant Wife सर्च करते हैं।

इस बात में कोई दो राय नहीं की आज लोग आचार्य प्रशान्त को एक मार्गदर्शक, पर्यावरण प्रेमी के रूप में देखते हैं जिनसे लाखों लोगों के जीवन में रोशनी आई है।

लेकिन अक्सर वे लोग जो पहली बार आचार्य जी की बातों से प्रभावित होते हैं या पहली बार उनके बारे में सुनते हैं वो उनकी पत्नी के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।

तो चलिए इस लेख में आपके साथ उनके शादीशुदा जीवन की सच्चाई जाहिर करते हैं।

Acharya Prashant Wife| आचार्य प्रशांत की पत्नी का नाम

असल जिन्दगी में आचार्य प्रशांत की कोई धर्मपत्नी नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने जीवन में कभी शादी करने का फैसला नहीं लिया।

हालाँकि इस बात को कई लोग उनके प्रेम सम्बन्ध से भी जोड़कर देखते हैं और उनके मन में ये ख्याल आता है की आचार्य जी ने कभी किसी से प्रेम नही किया होगा!

इस विषय पर जब एक साक्षात्कार में एंकर द्वारा उनसे प्रश्न पूछा गया तो उनका कहना था की प्रेम आत्मीयता की बात होती है, और आपको किससे प्रेम है ये बात बेहद निजी होनी चाहिए।

वे कहते हैं की ये बिलकुल आवश्यक नहीं की आपके प्रेम को समाज, कानून स्वीकृति दे और आप शादी करे तभी आपके बीच प्रेम होगा!

प्रेम का अर्थ विवाह नहीं होता कई बार वह इस विषय पर खुलकर बात चीत कर चुके हैं और शादी और प्यार का अंतर पाठकों और दर्शकों को बतला चुके हैं!

आचार्य प्रशांत ने शादी क्यों नहीं की?

आचार्य जी के समक्ष आये इस प्रश्न पर उनकी प्रतिक्रिया कुछ इस तरह रही

उनका कहना था की यह प्रश्न ही एक बड़ा कारण है जिसकी वजह से उन्होंने शादी नहीं की, वे कहते हैं की हम सभी के भीतर एक जंगल बसा हुआ है।

जिसके लिए जिन्दगी में सबसे महत्वपूर्ण है की कोई विपरीत लिंगी मिल जाए, इसलिए दो ही चीजें भीतर होती है पैसा और सेक्स जिसे रामकृष्ण कंचन और कामिनी कहते थे!

इसलिए शादी एक सामान्य सामजिक रीति रिवाज है।

जीवन में खेल, शिक्षा अध्यात्म हो या कोई और क्षेत्र, यदि किसी लोकप्रिय व्यक्ति के बारे में लोगों को जानना हो तो लोग उस व्यक्ति के शादीशुदा जीवन के बारे में सर्च करते हैं।

तो अब दो रास्ते हैं आपके पास या तो जिन्दगी को उस आदिम पशु के हवाले कर दो माने जिसके लिए दो वक्त की रोटी, एक महिला साथी और परिवार ही सबकुछ है।

या फिर जिन्दगी में कुछ और जो इससे ज्यादा जरूरी है जिसके होने में ही जीवन की सार्थकता है, उसे चुन लो!

अधिकांश लोग पहला रास्ता चुनते हैं और शादी करके अपने बच्चे और परिवार को समर्पित हो जाते हैं!

वे बताते हैं की जब उनकी शादी करने की उम्र हुई तो उन्हें विचार आया की जब जीवन प्रेम भाव से जीना ही तो क्यों सिर्फ अपना प्रेम 2-4 लोग यानी एक पत्नी, दो बच्चे तक ही सीमित क्यों रखना।

ऐसा क्यों नहीं हो सकता आपके प्रेम पूर्वक किये गए अच्छे कर्मों का फायदा हजारों, लाखों और करोड़ों लोगों को हो।

साथ ही वे बताते हैं की उन्हें तब तक यह अहसास हो चुका था जीवन में कुछ ऊँचा और श्रेष्ठ कार्य करने में शादीशुदा जीवन व्यक्ति को तमाम तरह के बन्धनों में बांधता है तो फिर उस राह को छोड़ ही दिया।

यदि आप शादी के इसी प्रश्न को सामाजिक तल पर देखें तो उनकी समझ ये बात कहने लगी की दो लोगों के बीच अगर प्रेम का रिश्ता है तो फिर इसमें कोर्ट का, पुरोहित का और समाज की स्वीकृति का क्या काम है?

अतः वे कहते हैं की आंतरिक रूप से अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मैं किसी महिला को बाँध लूं ये बात अन्याय पूर्ण लगी।

और साथ ही तब तक इस समाज में पति पत्नी के रिश्ते की हकीकत को और बच्चों के प्रति होने वाले व्यवहार को जाना तो समझ आ गया की कुछ तो भूल है जो सभी कर रहे हैं, बेवजह कर रहे हैं।

और जब ये बातें समझी तो फिर यह ठान लिया की अब जो जान लिया है, देख लिया है अब वही चीज़ मैं बाकी लोगों की तरह करने लग गया तो फिर ये पाखंड कहलायेगा।

ये वही बात है जैसे तुम सच्चाई जान गये और फिर भी झूठ में फंसे रहे।

आचार्य प्रशांत की शादी हुई है की नहीं

आचार्य प्रशांत एक अविवाहित व्यक्ति हैं, उनके नाम के साथ अभी तक उनकी प्रेमिका/गर्लफ्रेंड का नाम नहीं जोड़ा गया है।

वे सामान्यतया अपने निजी जीवन के लिए नहीं अपितु समाजिक कल्याण हेतु विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों के लिए जाने जाते हैं।

Acharya Prashant wife pics

चूँकि आचार्य प्रशांत ने अभी तक शादी नहीं की है और न ही उनकी शादी को लेकर किसी तरह की भविष्य में कोई योजना है।

अतः उनकी वास्तविक पत्नी या प्रेमिका की फोटो प्राप्त करना मुश्किल ही नहीं असम्भव प्रतीत होता है! कृपया इस विषय पर नकली फोटो और जानकारी से बचें।

FAQ~ Acharya Prashant Wife से जुड़े पूछे जाने वाले सवाल!

is acharya prashant married

नहीं, आचार्य प्रशांत वास्तविक जीवन में कुंवारे हैं, अब तक के जीवन में वह किसी भी महिला के साथ शादी के सूत्र में बंधे हैं।

acharya prashant family

आचार्य प्रशांत के पिता का नाम गौरीशंकर त्रिपाठी है जबकि माता का नाम सावित्री है! वो तीन भाई बहन हैं, हालाँकि आचार्य प्रशांत को अपने पारिवारिक जीवन से जुडी निजी जानकारी सांझा करने में किसी तरह की कोई दिलचस्पी नहीं है।

Acharya Prashant Wife in Hindi

प्रशांत सर अपने निजी जीवन में अविवाहित हैं, उन्होंने किसी महिला के साथ शादी नहीं की है और न ही भविष्य में उनका इस तरह का कोई विचार है।

लेख से समबन्धित अन्य पोस्ट  

शादी न करने के फायदे| 20 बड़े फायदे सिंगल लाइफ जीन के

शादी के बाद भी पत्नी का बॉयफ्रेंड होने पर क्या करें?

शादी करने की सही उम्र क्या है? ऐसे लें फैसला

 शादी से पहले पूछे जाने वाले प्रश्न | ये 10 सवाल जरुर पूछें

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढने के बाद आपको Acharya Prashant Wife और वैवाहिक जीवन के प्रति उनकी विचारधरा के बारे में मालूम हो गया, इस लेख के सम्बन्ध में आपका कोई प्रश्न है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में बताईयेगा, साथ ही इस लेख को शेयर भी कर दें!

2 thoughts on “Acharya Prashant Wife | आचार्य प्रशांत की शादी हुई है कि नहीं”

Leave a Comment