अगर आपका प्यार आपसे दूर हो चुका है और आपको अभी भी उसकी यादें सताती हैं और आप उसे पाने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो बिलकुल सही पेज पर हैं यहाँ आप जानेंगे ब्रेकअप के बाद खोया हुआ प्यार कैसे पायें?
पहले नजरें मिलना, फिर होटों का मुस्कुराना, फिर दोनों का आपस में मिलन होना और अंत में ब्रेकअप हो जाना। ये होना आम बात है।
पर किसी अच्छे इंसान की बार बार याद आना, उससे करीब आने का मन करना ये बातें नार्मल नहीं हैं, इसलिए अपने प्रेमी या प्रेमिका को वापस पाने के लिए लोग कई सारे तरीके अपनाते हैं।
पर आज हम आपको कुछ ऐसे सीक्रेट उपाय बतायेंगे, जिसके बाद आपको कभी प्रेमी को वापस पाने को वापस पाने का तरीका ढूंढकर परेशान होने और समय बर्बाद करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
बस आपसे निवेदन है ध्यान से लेख में दी गई हर एक बात को समझें।
ब्रेकअप के बाद खोया हुआ प्यार कैसे पायें?
रिश्ते में ब्रेकअप होने की वजह चाहे लड़का हो या लड़की, पर एक बात तय है ब्रेअकप होते ही कुछ समय बाद किसी एक को जरुर अपने प्यार की याद आने लगती है।
यदि आपको भी अक्सर उसका ख्याल आता है और उसके करीब जाने का मन करता है तो इससे पहले की आप फोन कॉल उठायें और उसे sorry कहें।
और बोलें मुझे आपसे बात करनी है। नहीं, ऐसा नहीं करना किसी गलत इंसान के साथ फिर से रिलेशनशिप में रहकर आप अपनी जिन्दगी के आने वाले खूबसूरत दिनों को बर्बाद कर सकते हैं।
तो इससे पहले की आप कोई भी कदम उठायें नीचे दिए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़ें और विचार करें क्या चीजें हकीकत हैं और क्या मेरे मन का वहम है।
ब्रेकअप के बाद खोया हुआ प्यार पाने के तरीके।
#1. प्यार को याद करने की वजह जानें।
जब भी किसी इंसान को अपने प्रेमी के बिछड़ने की याद आती है तो वह अपनी मीठी मीठी बातों को याद करता है, जब वे एक दूसरे के साथ खुश थे, घूमने जाया करते थे इत्यादि।
किसी शांत माहौल में या घर के किसी कोने में थोड़ी देर के लिए अकेले रहें और ध्यान से देखिए दिमाग में कौन-कौन से विचार आ रहे हैं? और देखिये कौन सा वह असली कारण है जिसकी वजह से प्रेमी की तरफ मेरा मन खींचा जा रहा है।
#2. उसकी अच्छाई और बुराइयां दोनों लिखें।
अब अपने प्रेमी की हकीकत को जानने के लिए आपको उसकी कमियां और उसकी अच्छाइयां दोनों देखनी होंगी इसके लिए आप एक पैन और पेपर उठाइए।
और उसमें एक तरफ उसकी कमियां लिखिए जैसे कि उसका आपको काम के समय डिस्टर्ब करना, आपको हर समय बातों में उलझाना, आपको अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रेशर देना या फिर आपको किसी और के साथ बातचीत करने या कहीं जाने से रोकना इत्यादि।
और एक तरफ अपने प्रेमी की अच्छाइयों को लिखें जैसे की आपको कुछ नया सीखने के लिए या सही काम के लिए सपोर्ट करना, मुसीबत के समय हौसला देना, आपको कुछ बेहतर करने की प्रेरणा देना, एक दोस्त की तरह आपका हाथ पकड़कर जिन्दगी में सफलता पाने के लिए आपका हाथ बढ़ाना, आपको अपने पैरों में खड़े होना सिखाना।
अब आपके पास इमानदारी से सारी अच्छाइयां और बुराइयां भी होंगी। तो आप इन दोनों को देखकर खुद ही डिसाइड कर पाएंगे कि यह इंसान फिर से जिंदगी में लाने लायक है या फिर इस इंसान के करीब आकर मैं फिर से अपनी जिंदगी को बर्बाद कर सकती हूं।
#3. प्यार के नाम पर रिश्ते में क्या होता था?
ब्रेअकप की यादों में तड़पने से बेहतर है की थोड़ी देर के लिए बस याद कर लीजिए की जब आप रिलेशनशिप में थे तो प्यार के नाम पर क्या होता था?
बेहद कम ऐसे प्रेमी होते हैं जो वास्तव में अपने प्यार का भला चाहते हैं ज्यादातर लोग एक दूसरे से मजे लेने के लिए ही रिलेशनशिप में आते हैं।
अगर आपको प्यार के नाम पर घंटों एक दूसरे के साथ फालतू की बातें करना, इधर-उधर घूमना और अपनी जवानी का कीमती समय फालतू की चीजों में बर्बाद करना पसंद है तो फिर फिर आप उस इंसान के पास जा सकते हैं।
पर याद रखना लाइफ में खुद के पैरों पर खड़े होना है और इस लाइफ को अच्छे से जीना है तो फिर आपको ऐसे जीवन साथी से दूर रहना ही पड़ेगा।
#4. क्या आप खुद बेहतर बनना नहीं चाहते?
प्यार में दिल तोड़ने वाले आशिकों की असल जिंदगी में आमतौर पर कुछ ऐसा खास नहीं होता जिसे देखकर कहा जा सके हां यार इसकी जिंदगी तो बेस्ट थी, पता नहीं इसे किसने धोखा दे दिया।
असल में वे लोग जो जितने गये गुजरे होते हैं, जो जीवन में कुछ करने की हिम्मत नहीं करते वह फिर अंत में प्यार करके धोखा खाते हैं और रोते हैं।
पर हम नहीं चाहते कि आप ऐसा करें अगर आपका प्यार आपको जीवन में तरक्की हासिल करने में मदद नहीं करता, तो बिल्कुल जरूरी नहीं है उस इंसान को वापस पाने का सपना देखना।
#5. क्या आपको मजबूरियों में रहना पसंद है।
अक्सर रिलेशनशिप में और शादी के बाद लोग कहते हैं यार मुझे इतनी देर तक बातें करना, उसे टाइम देना पसंद नहीं पर क्या करूं मजबूरी है, ऐसा नहीं किया तो रिश्ता टूट जाएगा। मैं कहीं जा नहीं सकता क्योंकि वह मेरी लोकेशन चेक करती है, किसी से बात नहीं कर सकता मेरा सोशल मीडिया अकाउंट उसके पास है।
देखा किस तरह न घर की, न नौकरी की जिम्मेदारी न होकर भी इन्सान को मजबूर होना पड़ता है, इसी को फिर हम प्रेम का नाम देते हैं प्यार तो इंसान को आजाद कर देता है और बदकिस्मती से हम लोगों को ऐसा मजबूरी भरा प्यार पसंद है। मुझे ऐसा रिश्ता पसंद नहीं है।
#6. ब्रेकअप का असली कारण क्या था?
जब खूब मन करें उस व्यक्ति के पास वापस जाने का तो बस याद कर लीजिए तुमने उससे ब्रेकअप किया क्यों था? उसकी मीठी मीठी यादों के सहारे क्या आप उससे दोबारा मिलना चाहते हैं?
खुद से पूछें क्या मजबूरी थी जिससे आपको अंत में रिश्ता तोड़ना ही पड़ा और क्या इस बात की गारंटी है की आगे भी इस तरह की समस्याओं को आपको नहीं झेलना पड़ेगा, यदि आप बिल्कुल तैयार हैं तो आप बात कीजिए वरना फिर से आपको दिल को तोड़ना पड़ सकता है।
#7. सच्चा प्यार कभी दूर नहीं होता।
कई सारे नौजवान और बड़े बूढ़े यह गलतफहमी में भी रहते हैं कि एक दूसरे के करीब रहने से प्यार बढ़ता है लेकिन सवाल है अगर ऐसा ही होता तो जो बच्चे मां बाप से दूर रहते हैं क्या उनके बीच प्रेम कम हो जाता है?
नहीं जो चिपकने से बढ़ता है उसे मोह कहते हैं और जो साथ रहे या ना रहे तब भी बना रहे उसको प्रेम कहते हैं। अगर प्रेमी ने वाकई आप से प्रेम किया होगा अर्थात आपके भले की कामना ईश्वर से की होगी तो फिर कोई इंसान आपसे दूर रहकर भी आपका भला चाहेगा।
अन्यथा वह प्यार कैसा जो किसी के रुठ जाने से टूट जाए और अगर प्यार नहीं था तो फिर वापस क्यों ऐसे इन्सान को दोबारा पाना?
#8. अपने रिश्ते की फ्यूचर प्लानिंग क्या है?
अगर आपका मन उससे मिलने को बेचैन है और आप सोच रहे हैं उस इंसान से दोबारा से किसी तरह में बातचीत करूं। तो आप मोबाइल, सोशल मीडिया इत्यादि कई तरीकों के माध्यम से जो आपको विधि सही लगे उससे मिल सकते हैं, लेकिन मिलने से पहले सोचें कि आपकी फ्यूचर के बारे में क्या प्लानिंग है इस बार जब आप रिश्ता बनाएंगे तो किस तरीके का रिश्ता होगा?
क्या यह पहले की तरह ही एक दूसरे से चिपकने का, एक दूसरे के साथ फालतू की बातें कर टाइमपास करने का होगा या फिर इस बार जो रिश्ता होगा इस बार दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ेगे और एक दूसरे की लाइफ को बेहतर बनाएंगे? सवाल कीजिए खुद से की रिश्ते की क्या फ्यूचर प्लानिंग है।
#9. क्या फिर से दुःख झेलने को तैयार हैं?
ब्रेकअप के बाद इंसान के मन में जो दुखों का पहाड़ टूटता है उसकी कल्पना केवल रिलेशनशिप में रहने वाला व्यक्ति ही कर सकता है। अब यदि आपको पूरा भरोसा है जिस इन्सान के साथ मैं रिश्ते में था वह मेरा दिल दोबारा कभी नहीं दुखायेगा और हमारे रिश्ते में आगे कोई लड़ाई झगड़े नहीं होंगे और दोनों एक दूसरे की सिर्फ भलाई चाहेंगे तो फिर ठीक है अन्यथा एक बार फिर सोच लीजिए क्या वापस उसी दीवार पर आप सर मानने को तैयार है।
#10. आपको खुद से प्यार है?
कहते हैं जिसे खुद से प्यार है फिर दूसरा कोई उसे प्यार करे ना करे उसे फर्क नहीं पड़ता। अगर आप अभी एक सच्चे प्रेमी है और आपका ब्रेकअप हो गया, तो कोई बात नहीं। आप प्यार करते रहिए, कोशिश करिए दूर रहकर भी जब भी कभी आप पास आयें तो आप उसका भला चाहें।
चाहे वह किसी से दोस्ती करें या किसी और से शादी करें, आपको फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन ऐसा करना बड़ा मुश्किल है क्योंकि हम इन्सान मतलब की वजह से प्यार करते हैं, कोई निस्वार्थ प्रेम तभी कर सकता है जब उसके मन में पहले खुद के लिए प्यार होगा ऐसे व्यक्ति के मन में छल, कपट, लालच नहीं होता और वह खुले दिल से प्यार करता है।
FAQ
अपनी नाराज प्रेमिका को मनाने के लिए आवश्यक नहीं की आप उसे अपनी अच्छाई का प्रदर्शन करें, आप बस अच्छे बन जाइए! अगर आपका एक नेक इंसान हैं और उसे इस बात की कद्र है तो वह जरुर वापस आएगी!
अगर प्रेमी से सच्चा प्यार है तो आपके मन में हमेशा उसके लिए अच्छाई का भाव रहेगा, अतः आपको उसे बार बार पाने की या खुश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी!
जिस व्यक्ति से आपको प्रेम हो उसकी भलाई कैसे हो, उसे सच्चाई और शांति तक पहुंचा दे यही उसे पाने का सबसे अच्छा तरीका है! बाकी किसी के शरीर या खूबसूरती को देखकर उसके शरीर की प्यास रखना प्रेम बिलकुल नहीं होता!
सम्बंधित पोस्ट जरुर पढ़ें:-
✅ ब्रेकअप के बाद खुश कैसे रहें? जी हाँ खुश होने की गारंटी लें
✅ प्यार में धोखा खाने के 9 फायदे? जानकार चौंक जायेंगे
✅ सच्चा प्यार करने वाले लड़के कैसे होते हैं? ऐसे पहचानें
✅ प्यार की शुरुवात कैसे होती है? जानें कैसा होता है प्रेम का सफ़र
✅ अभिषेक नाम के लड़के प्यार में कैसे होते हैं?
✅ सच्चे प्यार को कैसे भुलाएँ! 101% कारगार उपाय
अंतिम शब्द
तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ब्रेकअप के बाद खोया हुआ प्यार कैसे पायें? अब आपको भली भांति इस प्रश्न का जवाब हासिल हो गया होगा। अभी भी इस लेख के संबंध में कोई डाउट है तो बेझिझक कमेंट बॉक्स में आप अपनी राय को साझा करें साथ ही इस जानकारी को शेयर भी करें।
Meri partner hi hame chod Kar chali gai vo mere sath rahna hi nahi chahti ham uske bina nahi rah pa rahe
सूरज जी समझिये हर इन्सान की अपनी चॉइस होती है, उनको वो करना था उन्होंने किया अब आपके लिए जो सही है आप वो करें! याद रखें बेवजह किसी से उम्मीद रखना व्यर्थ है कोई नहीं रहता जिन्दगी भर साथ में! विस्तार से बात चीत हेतु आप हेल्पलाइन नम्बर 8512820608 पर हमें whatsapp करें!