अन्धविश्वास भारत में इस कदर व्याप्त है की पढ़ाई लिखाई करने के बावजूद लोग अपने डर और कामनाओं की पूर्ती की खातिर बिना समझें बूझे धर्म के नाम पर कुछ भी करने लगते हैं! ब्लॉग की इस श्रेणी का उद्देश्य पाठकों को समाज की खोखली मान्यताओं पर भरोषा न करके उन्हें सच्चाई की तरफ ले जाकर उनके जीवन में ज्ञान की किरणें प्रकाशित करना है!