चोरी हुई चीज का कैसे पता लगाएं? अचूक उपाय

अगर घर या बाजार में आपका कोई कीमती सामान चुर गया है और अब आप उस सामान को वापस पाने के लिए जानना चाहते हैं की चोरी हुई चीज का कैसे पता लगाएं? तो आज आपको इस समस्या का समाधान मिलेगा।

चोरी हुई चीज का कैसे पता लगाएं

आज भी भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में जब किसी के घर अनायास चोरी हो जाती है तो चोर को पकड़ने और उसे सजा देने के लिए लोग अक्सर ज्योतिष या उन लोगों के पास जाते हैं जिन्हें चोर को पकड़ने का टोटका मालूम होता है।

आज हम आपको उसी टोटके का प्रयोग करके बतायेंगे की आप अपनी खोई हुए किसी भी चीज़ की जानकारी कैसे पा सकते हैं, साथ ही इस लेख के अंत तक हम आपको इस तरह की किसी भी समस्या से निपटने का ऐसा प्रभावी तरीका बतायेंगे। जो आपके जिन्दगी भर काम आएगा।

चोरी हुई चीज का कैसे पता लगाएं? जानें सच्चाई!

एक बार चोरी हो जाए तो चोर का और अपने कीमती सामान दोनों का पता लगाना एक मुश्किल भरा काम होता है, अधिकांश मामलों में न तो चोर का पता चलता है और न ही चोरी हुई चीज़ का।

हालांकि अगर आप मामले को लेकर गम्भीर हैं और आपके घर से कोई ऐसा सामान चोरी हुआ है जो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है तो चोरी हुई चीज़ का पता लगाने के कुछ बेहतरीन टिप्स आपके साथ साँझा करने जा रहे हैं जो आपको परेशानी के इस समय में बड़ी राहत दे सकते हैं।

#1. बिना सबूत के किसी को चोर कहने से पहले रहें सावधान।

किसी प्रिय वस्तु का खो जाना इन्सान को बहुत निराश करता है, और हम मानते हैं आपको इस बात का दुःख भी बहुत है। पर इस कठिन समय में अगर आप भावनाओं में बहकर काम करते हैं तो भविष्य में आपकी परेशानी बढ़ सकती है।

क्योंकी बिना सबूत के अगर आप किसी को चोर कहेंगे तो जाहिर है उसे बुरा लगेगा भले उसने चोरी की हो तो जब भी चोरी की जांच पड़ताल करें उस समय कोई सबूत जुटाएं ताकि आप चोर को सबूत के साथ शर्मिंदा कर सके।

#2. कोई टोटका चोर को नहीं पकड सकता।

गावों में आज भी ये रिवाज खूब चलता है की जब घर के अन्दर या बाहर की कोई सम्पत्ति दूसरा इन्सान चुरा लेता है तो वे चोर का पता करने के लिए ऐसे इन्सान के पास जाते हैं जो चोर को ढूँढने में मददगार साबित होता है।

आमतौर पर ज्योतिष और इस तरह के लोग जो कहते हैं की हम मन्त्र मारकर या कोई टोटका करके किसी चोर को पकड लेंगे। इन्हीं लोगों से यदि कह दिया जाए की किसी हाई प्रोफाइल चोरी में चोर को पकड के दिखाओ तो इनके पास कोई जवाब नहीं होता।

तो आपसे निवेदन है किसी को भी महज शक के आधार पर चोर सिद्ध न करें, हम ऐसा कहके किसी चोर को बचाने की बात नहीं कह रहे हैं बल्कि अगर आप समझदारी से, सबूत के साथ किसी को चोर सिद्ध करेंगे तो इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता।

#3. अपने सामान की जिम्मेदारी रखें।

अगर सब कुछ करने के बावजूद आप पाते हैं आपके पास ऐसा कोई भी प्रूफ नहीं है जिससे आप किसी को चोर सिद्ध कर पायें तो अब इस घटना से दुखी होने की बजाए आपको आगे भविष्य में होने वाले नुकसानों से खुद का बचाव करना सीख लेना चाहिए।

इस चोरी से सीख लें, आगे बढ़ें और आगे कोई बड़ी चोरी अंजाम न दी जा सके। इसके लिए तैयार रहें, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।

#4. किसी पर जल्दी भरोसा न करें।

चोरी के अधिकतर मामलों में ये देखा जाता है की घर का ही कोई सदस्य उस चोरी को अंजाम दे रहा था। या फिर चोरी के इस काम में किसी बाहरी इन्सान की मदद कर रहा था। तो अगर आपको भी परिवार के किसी सदस्य पर इस बात का शक है तो सावधान हो जाइए।

क्योंकी कई बार हमें लगता है की हमें बाहरी लोगों से खतरा है, पर हम जानते ही नहीं जिन्हें हम अपना कहते हैं वो कितने घातक हो सकते हैं हमारे लिए। तो हमारे यह कहने का अर्थ नहीं है की आप परिवार के प्रति और अपने रिश्तेदारों को शक के नजरों से देखना शुरू कर दें।

बस, आगे से ये ध्यान रखें आपके पास जो भी कीमती सामान है आप उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ऐसे ही किसी भी व्यक्ति को न दे दें। खुद के अलावा किसी भरोसेमंद को ही उस सामान को सौंपे इससे एक तो सामान सुरक्षित रहेगा दूसरा आप निश्चिंत रहेंगे।

#5. चोरी हुई चीज़ के लिए करें कानूनी कारवाई।

अगर यहाँ तक पढने के बाद भी आपको लगता है जो घर में चोरी हुई है उस मामले को नहीं सुलझाया जा सकता। तो बजाय किसी तांत्रिक, ज्योतिष के पास जाकर इस केस को आगे बढाने के या फिर खुद से किसी को चोर ठहराने से बेहतर है की आप इस काम में कानून की मदद लें।

देखिये, कानूनी कारवाई आपका अंतिम फैसला होना चाहिए, और सम्भव हो तो यहाँ तक बात नहीं पहुंचे तो बहुत अच्छा आपके लिए होगा। पर अगर ऐसी नौबत आ गई है और आपको लगता है बहुत कीमती सामान खोया है तो आप इस मामले की जांच पुलिस से भी करवा सकते हैं।

सम्बन्धित पोस्ट पढ़ें:

मनुष्य को क्या नहीं करना चाहिए | एकदम जान लें।

भगवद गीता में क्या लिखा है? सही जिन्दगी जीने के 22 सूत्र

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद चोरी हुई चीज का कैसे पता लगाएं? इस प्रश्न का सीधा और स्पष्ट जवाब आपको मिल गया होगा, अभी भी मन में कोई सवाल बाकी है तो 8512820608 पर Whatsapp करें साथ ही लेख उपयोगी साबित हुआ है तो इसे शेयर भी कर दें।

Leave a Comment