गठबंधन दोष जिसे प्रायः बंधन दोष भी कहते हैं, इन्सान के जीवन में इस तरह का दोष उत्पन्न होना अशुभ और विनाशकारी माना जाता है, आज हम गठबंधन दोष क्या है? इसके लक्षण, प्रभाव और इस परेशानी का 100% समाधान जानेंगे।
पूरी दुनिया में हमारा देश धार्मिकता के लिए जितना अधिक विख्यात है, उतना ही काला जादू, तंत्र विद्या के लिए भी हमें जाना जाता है। आपने भी बचपन से तन्त्र मन्त्र की क्रियाओं के बारे में खूब सुना होगा।
माना जाता है वे काम जिन्हें कोई डॉक्टर और ज्ञानी पुरुष नहीं कर सकता, तांत्रिक क्रियाओं का प्रयोग करके वे कांड आसानी से किये जा सकते हैं, हालाँकि ये काम सबके बस की बात नहीं होती परन्तु फिर भी कठिन साधना करके चमत्कारिक काम किये जाते हैं।
बहरहाल आज हम इस पोस्ट में आपको बंधन दोष से जुडी वो तमाम तरह की जानकारी देने वाले हैं।
कृपया ध्यान दें: यह लेख 2 भागों में बांटा गया है, पहले भाग में हम बंधन दोष को लेकर ज्योतिषियों और लोगों की मान्यता पर चर्चा करेंगे।
दूसरे भाग में हम आपके साथ इससे जुड़ा एक ऐसा सीक्रेट सच बताएंगे जिसे पढ़ते ही आपकी समस्या खुद ब खुद हल हो जाएगी। अतः लेख को अंत तक पढ़ें।
गठबंधन दोष क्या है?
तन्त्र विद्या का प्रयोग कर जब किसी व्यक्ति का नुकसान करने के इरादे से उसे वश में किया जाता है तो इस प्रक्रिया को बंधन दोष अथवा गठबंधन दोष के नाम से जाना जाता है।
इस दोष से प्रभावित पीड़ित व्यक्ति को जिन्दगी में कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है, पढ़ाई से लेकर, व्यापार, घर परिवार में हर जगह उसे परेशानियां नजर आती हैं, जिससे दुखी होकर कई बार वह तनावग्रस्त हो जाता है।
जिसके फलस्वरूप नशा करने और तमाम तरह की गलत हरकतों को अंजाम देकर वह मन की अशांति को दूर करने का उपाय अपनाता है। बंधन दोष के लिए कई बार करीबी और चित परिचित लोग ही जिम्मेदार रहते हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं की मैं इस दोष से प्रभावित हूँ या नहीं तो आपको निम्न लक्षणों को ध्यान से पढना होगा।
गठबंधन दोष से दिखाई देने वाले लक्षण
बंधन दोष होने पर आमतौर पर किसी इन्सान की जिन्दगी में ये कुछ घटनाएँ घटने लगती हैं, इन लक्षणों को जानने के बाद इंसान को सही उपाय भी करना चाहिये।
#1. पढ़ाई और अच्छी नौकरी की तलाश करने वाले लोगों को बार बार असफलता देखने को मिलती है।
#2. वे लोग जिनका खुद का व्यापार है या कारोबार है, उसमें अचानक मंदी आ जाती है। और यह समस्या लम्बे समय तक बनी रहती है।
#3. व्यक्तिगत जीवन में हुई परेशानियों के कारण अक्सर घर परिवार में क्लेश और अशांति छाई रहती है, जिससे पीड़ित व्यक्ति और ज्यादा दुखी हो जाता है।
#4. बंधन दोष से ग्रसित व्यक्ति को शारीरिक तकलीफों का भी सामना करना पड़ता है, अक्सर हाथ पैर, सिर, पेट में उसके दर्द बना रहता है और इस समबन्ध में डॉक्टर की दवाइयां भी काम नही आती।
#5. इन्सान समाज से और अपने मित्रों से दूर होने लगता है और अपनी समस्या का समाधान वह खुद ब खुद करने की सोचता है।
#6. इस सबका असर वैवाहिक जीवन पर भी होता है, या तो इन्सान का विवाह होने में समस्या आती है अथवा विवाह के उपरांत रिश्तों में दरार आने लगती है।
#7. परिवार में इज्जत और मान सम्मान में हुई गिरावट के कारण समाज में भी लोगों से इज्जत अथवा तारीफ मिलनी कम हो जाती है जिससे सामजिक जीवन प्रभावित होता है
तो साथियों यह कुछ मुख्य लक्षण बंधन दोष से प्रभावित इन्सान की जिन्दगी में देखे जा सकते हैं, हालांकि इन लक्षणों का पता जैसे ही आपको किसी पंडित, ज्योतिष के माध्यम से चलता है तो फिर आपको ऐसी स्तिथि में निम्न उपाय अपनाने चाहिये।
बंधन दोष के प्रकार
इन्सान की समस्या के आधार पर बंधन दोष को अलग अलग प्रकारों में बांटा गया है, जिससे जातक को अपनी समस्या समझने में आसानी हो और इस दोष का तुरंत उपचार किया जा सके।
#1. शरीर बंध दोष
शरीर से जुडी सभी तरह की परेशानियां जैसे कमर दर्द, सिर दर्द इत्यादि लगातार कायम होने और तमाम तरह की दवाइयां खाने के बाद भी सही न होने की इस स्तिथि को शरीर बंध दोष के रूप में जाना जाता है।
#2. लक्ष्मी बंध
धन की देवी माँ लक्ष्मी होती हैं, अतः जब इन्सान के जीवन में यकायक धन की प्राप्ति होनी बंद हो जाती है, उसे व्यापार और नौकरी में निराशा हासिल होने लगती है तो यह स्तिथि लक्ष्मी बंध दोष के रूप में जानी जाती है।
#3. कोख बंध
विवाह के उपरांत जिस स्त्री को बच्चा होने में समस्याएं होने लगती हैं, डॉक्टर से परामर्श लेने के बावजूद संतानोंपत्ति नहीं हो पाती तो यह स्तिथि कोख बंध के रूप में जानी जाती है।
#4. जमीन बंध
जब इन्सान के खेतों में फसलों की पैदावार प्रभावित हो अथवा जमीन सम्बन्धी झगड़े शुरू हो जाए तो माना जाता है यह सब जमीन सम्बन्धी दोष के कारण होता है।
तो साथियों इन लक्षणों को समझने के बाद अब हम इस समस्या के प्रचलित उपायों पर नजर डालते हैं, उसके बाद अंत में हम आपको एक सीक्रेट बताकर इस समस्या से मुक्ति का रास्ता बतायेंगे।
बंधन दोष से मुक्ति के प्रचलित उपाय
प्रायः जब भी कोई इन्सान बंधन दोष से प्रभावित होता है उसे कुछ सामान्य उपाय बताये जाते हैं ताकि उसे परेशानी से जल्द राहत मिलनी शुरू हो जाए।
#1. बंधन दोष को मिटाने के लिए सबसे कारगर उपाय के अनुसार व्यक्ति को नित सुबह उठकर कुल देवता की पूजा करनी चाहिए, और सच्चे मन से उनका ध्यान कर सब कुछ ठीक करने की कामना करनी चाहिए।
#2. चौदस और अमावस्या के मौके पर चंद मुट्ठी अनाज पक्षियों को खिलाने से मान्यता है की बंधन दोष जल्दी से कटता है।
#3. व्यापार में मिलने वाली असफलताओं को दूर करने के लिए व्यक्ति को अपने कार्यालय, दूकान में विधिवत दिन में 2 बार गंगाजल छिड़कने की विधि बताई जाती है।
#4. अगर आसपास कहीं भैरव जी का मन्दिर है तो वहां जाकर उनका दर्शन करें और पुजारी से झाड़ा लगवाकर तमाम तरह के बंधन दोषों से आप मुक्ति पा सकते हैं।
#5. साथ ही यह भी माना जाता है की कुंडली में उत्पन्न दोषों को शांत करके भी आप इस समस्या से निपटने का उपाय जान सकते हैं।
तो साथियों ये थे कुछ सामान्य उपाय जो लोगों द्वारा प्रायः बंधन दोष को हटाने के लिए उपयोग में लाये जाते हैं, हालाँकि इन उपायों को कुछ लोग तर्कहीन बताते हैं क्योंकी उन्हें लगता है व्यापार में चल रही समस्या का भला गंगाजल से कैसे सम्बन्ध हो सकता है?
और ये बात दिमाग में उठना लाजिमी है, ऐसे में हम आपको जो बात अब आगे बताने वाले हैं उसे आपको ध्यान पूर्वक समझना चाहिए।
बंधन दोष से मुक्ति का एकमात्र 100% कारगर उपाय
बंधन दोष से जुड़े जितने भी प्रभाव, लक्षण और उपायों की चर्चा की वो सब मान्यताएं हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं। अर्थात वो बातें सच नहीं हैं पर चूँकि लोग ऐसा मानते हैं इसलिए वो भ्रम को ही सच मान लेते हैं
देखिये, इन्सान की जिन्दगी में जितने भी तरह के दोष अक्सर बताये जाते हैं, उनमें सबसे बड़ा और एकमात्र दोष है “मन“
ये मन ही है जो इन्सान को तमाम चीजों से डराता है। और उन बातों पर भी विश्वास करने के लिए मजबूर करता है जो हैं ही नहीं, जैसे की भूत प्रेत, जादू टोना इत्यादि आज तक किसी ने ये बातें सत्यापित नहीं की।
और हम भी जब वास्तव में मजे में होते हैं तो हमें इन चीजों से कोई मतलब नही होता, पर जैसे ही हमारी जिन्दगी में दुःख आता है, कोई समस्या आती है तो हमें लगता है हाँ जरुर किसी ने कोई टोटका करके हमें तकलीफ पहुंचाने की कोशिश की है।
अरे भाई चाहे आपकी समस्या जो भी हो उसका कारण और समाधान किसी टोटके के पास नहीं है वो आपके पास ही है। उदाहरण के लिए आपको व्यापार में घाटा हो रहा है अचानक नुकसान हो रहा है तो ये मत कहिये की बंधन दोष से ये हो रहा है या किसी की बुरी नजर लग गई है व्यापार में।
बल्कि वो गलती खोजिये जिसकी वजह से आपको लग रहा है धंधे में पैसा कम आ रहा है, क्योंकी आप चाहे भारत में रहे या अमेरिका में, चाहे आपका धर्म कोई भी हो घाटा तो व्यापार में हर इन्सान को होता है।
पर ये कहना की नहीं घाटे के पीछे का कारण कुंडली में दोष है तो ये तो फिर अपनी गलती को देखकर भागने वाली बात हुई।
हम नहीं चाहते आप इस भ्रम में रहें की किसी तरह का जादू टोना, दोष इन्सान की जिन्दगी में समस्यायें लाता है, हमें लगता है इन्सान के पैदा होते ही समस्याएं शुरू हो जाती हैं और उनका समाधान करने की शक्ति भी उसके पास पहले से होती है।
पर इन्सान ऐसे मामलों में अपनी बुद्धि लगाता ही नहीं, वो कहता है मैं क्यों जांचू, परखूँ की कहाँ गलती हुई और कैसे ठीक होगी? इससे बढ़िया है मैं कह देता हूँ की किस्मत खराब थी या कोई दोष आ गया है।
पर बताइए इस तरह जो इन्सान खुद से झूठ बोलकर भ्रम में जिए वो इन्सान अच्छी जिन्दगी जी पायेगा नहीं न, अगर आपके मन में अभी भी ये डाउट है की किसी बंधन दोष के कारण मेरी जिन्दगी में तकलीफ आई है।
तो बेझिझक आप इस whatsapp नम्बर 8512820608 पर आप मैसेज करके अपनी समस्या हम तक पहुंचा सकते हैं। हम जल्द ही आपकी समस्या का समाधान ढूंढेंगे।
संबंधित पोस्ट पढ़ें:-
✔ मांगलिक लड़के की शादी के अचूक उपाय| 100% सफलता मिलेगी!
✔ नौकरी में आ रही बाधाएं दूर करने के 100% उपाय
✔ अच्छे लोगों के साथ बुरा क्यों होता है? जानें असली वजह
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने के बाद गठबंधन दोष क्या है? इससे जुडी प्रचलित मान्यताएँ समझने के साथ साथ हमने तमाम तरह की सच्चाई हमने आपके साथ सांझा करने की कोशिस की, इस लेख को पढ़कर मन में कोई प्रश्न है तो उपरोक्त नंबर पर बताएं। साथ ही लेख को पढ़कर जीवन में स्पष्टता आई है तो इसे शेयर करना तो बनता है।