कई बार घर में कुछ ऐसा कीमती या गुप्त सामान चोरी हो जाता है जो बाहर का कोई इन्सान चुरा ही नहीं सकता, क्योंकी उस सामान तक दूसरा कोई नहीं पहुँच सकता। ऐसे में सवाल आता है घर के चोर को कैसे पकड़े?
जी हाँ, आये दिन चोरी के ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिसमें घर में हुई चोरी का जिम्मेदार कोई बाहरी व्यक्ति नहीं घर का ही इन्सान होता है। और दुर्भाग्य से अधिकांश बड़ी चोरियों को अंजाम देने में घर के किसी सदस्य का हाथ जरुर होता है।
महत्वपूर्ण जानकारी🖐
किसी चोर को पकड़ने का टोटका खोज रहे हैं तो सबसे उपयुक्त विधि पाने के लिए 8512820608 पर whatsapp करें!!
ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए और घर के ही चोर का पता लगाने के लिए लोग ज्योतिषों के पास जाते हैं और ज्योतिष उन्हें कुछ उपाय बताते हैं जिससे उन्हें यकीन हो जाता है की भला चोरी किसने की थी,तो आइये इस विषय पर पूरा सच इस लेख में जानते हैं।
घर के चोर को कैसे पकड़े? जानें सच्चाई!
घर के चोर को पकड़ने के लिए यूँ तो कई सारे टोटके आपको ज्योतिषों और समाज में लोगों द्वारा बता दिए जायेंगे, पर उनकी बताई गई विधियाँ कितनी सार्थक होती हैं। ये आज तक कोई नहीं जानता।
हालाँकि किसी को भी चोर कहने से पहले और उसपर चोरी का इल्जाम डालने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अन्यथा आप खुद परेशानी में पड़ सकते हैं। तो चलिए वो कारगर विधि जानते हैं जिससे वाकई आपको अपनी समस्या का समाधान मिलेगा।
#1. मन्त्र या टोटके का सावधानीपूर्वक उपयोग करें।
भारत के ग्रामीण इलाकों में आज भी जब किसी के घर में कोई चोरी हो जाती है तो वे कानून के पास बाद में जाते हैं पहले वो उन ज्योतिष, तांत्रिकों के पास जाते हैं जिनके पास चोर का पता लगाने की अचूक विधि होती है।
ये ज्योतिष इन्सान से कुछ प्रश्न करते हैं और फिर अपनी शक्ति का इस्तेमाल कर कुछ ऐसी बातें बताते हैं जो आम इन्सान कभी बता ही नही सकता। तो अगर आपको भी ऐसी चमत्कारिक शक्तियों पर विश्वास है और आपको भी लगता है टोटका करके दूर बैठे किसी चोर के बारे में आसानी से जाना जा सकता है।
तो हम आपको यहाँ सावधान कर बताना चाहेंगे की जब आप इस तरह की किसी विधि का पालन कर चोर का पता लगायें आपको इस बात पर विचार करना होगा की जिसे मैं चोर सिद्ध करने जा रहा हूँ क्या उसके खिलाफ मेरे पास कोई पक्का सबूत है?
अगर है तो बिलकुल उसे चोर सिद्ध करें और ज्योतिष से भी पूछें की कोई सबूत भी बताएं। पर अगर ऐसा नहीं है और सिर्फ शक के आधार पर आप किसी को चोर सिद्ध करेंगे तो ऐसे में आपके पारिवारिक रिश्ते बिगड़ने की सम्भावना बढ़ जाती है।
पढ़ें: जादू टोना सच है क्या? जानें या सिर्फ एक झूठा भ्रम
#2. घर में जिस पर शक है उससे बातचीत करें, चेतावनी दें।
हर घर में कोई ऐसा सदस्य जरुर होता है जिसके विचार बाकी सबसे अलग होते हैं, जिसकी हरकतें थोड़ी अलग किस्म की होती हैं, अगर आप पाते हैं आपके घर में कोई बच्चा या बड़ा है जो घर में हुई चोरी की घटना को अंजाम दे सकता है।
तो आप सीधे तौर पर उसे चोर कहने से पूर्व उससे बातचीत करें, समझाएं और आपको लगे प्यार से बात करने पर भी वह नहीं मान रहा है तो आप उसे डराने के लिए चेतावनी दे सकते हैं। क्योंकी संभव है आप उससे बातचीत करें, मनाएं तो जो चोरी हुई है उसके बारे में आपको कुछ पता चल सके।
#3. उसे चोरी का सबूत दें।
अगर घर में कोई बड़ी चोरी हुई है, और आप चाहते हैं की घर का चोर पकड में आ जाये तो फिर जांच पड़ताल शुरू कर दीजिये। आप चाहे किसी ज्योतिष की मदद लें या फिर खुद से कुछ ऐसे उपाय आजमायें जिससे की चोर के खिलाफ सबूत जुटाए जा सके।
अगर ऐसा सम्भव हो जाता है तो फिर घर में मौजूद चोर को पकड़ना आसान हो जायेगा। और सम्भव है जो कीमती वस्तु गायब हुई है वो भी आपको प्राप्त हो जाये।
#4. चोर को माफ़ कर दें।
कई कोशिशों के बावजूद अगर आपको चोर के खिलाफ सबूत नहीं मिलते और न ही आपको ये पता चलता है की आखिर चोर कौन है तो बेहतर होगा की आप चोर को माफ़ कर दें। हालाँकि चोर को ये लगना नहीं चाहिए की आपने उसे माफ़ कर दिया है।
पर हाँ इस मामलों को दबाकर अब आप इस घटना से सीख लें और आगे बढ़ें। इस तरह की चोरी फिर कभी भविष्य में न हो पायें इसके लिए आवश्यक इन्तेजाम करना बहुत जरूरी है।
#5. कानूनी कारवाई भी हो सकती है मददगार।
उपरोक्त लेख को पढने के बाद भी आपको लगता है ये चोरी आम चोरी नही है, इसमें किसी को माफ़ करना सम्भव नही है तो आप कानूनी करवाई के लिए भी जा सकते हैं। हालाँकि ये फैसला लेने से पहले कई बार सोचना बहुत जरूरी है क्योंकि इसमें आपका पैसा और समय दोनों बर्बाद हो सकते हैं।
लेकिन अगर आपके पास सबूत है और आपको चोर का पता भी है तो फिर आप ये विधि आजमा सकते हैं।
घर में चोरी होने पर क्या करें?
घर में चोरी होने पर घबराएं नहीं बल्कि समझदारी के साथ काम लें, चोर का पता लगायें, उसके खिलाफ सबूत इकट्ठा करें और उन सबूतों के साथ कानूनी कारवाई करें। ये सबसे बेहतर तरीका है। इसके साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं को अंजाम न दिया जा सके इसके लिए बेहद जरूरी है की आप इस घटना से सीख लेकर आगे बढ़ें।
घर में चोरी क्यों होती है?
घर में चोरी होने के पीछे अनेक कारण हो सकते हैं जैसे की घर में सुरक्षा का बंदोबस्त न करना, घर के गेट में ताला न लगा होना, घर में बेश कीमती सामान के बारे में किसी चोर को पता लग जाना इत्यादि।
सम्बन्धित पोस्ट पढ़ें:-
✔ जब किसी ने कुछ करवाया है तो ऐसे पता करें| 100% उपाय
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने के बाद घर के चोर को कैसे पकड़े? अब आप भली भांति समझ गये होंगे और आप एक सही फैसला करेंगे इस उम्मीद के साथ आज के इस लेख की समाप्ति करते हैं। अगर आज का यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ है तो इसे अधिक से अधिक शेयर भी कर दें।