यदि आपके घर में या किसी प्रिय व्यक्ति पर जादू टोने का बुरा प्रभाव पड़ा है तो आज हम इस खास पोस्ट में जादू टोना खत्म करने की दुआ के बारे में जानेंगे। ताकि आप इस समस्या से निपट सके।
देखिये जादू टोने की घटनाएँ भारत में बेहद आम है, पहले जहाँ भारत के पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी घटनाएँ सुनने को मिलती थी आज शहरों में सम्पन्न लोग भी टोने टोटके, काले जादू की समस्या से घिरे दिखाई देते हैं।
ऐसे में यह साफ़ दिखाई देता है की जादू टोने का प्रभाव समय के साथ कम होने की बजाय अधिक बढ़ चुका है, और पंडित, ज्योतिष, तांत्रिकों पर लोगों का भरोसा और भी बढ़ चुका है।
ऐसे में काले जादू की इस समस्या को जड़ से खत्म करने का उपाय क्या है? कैसे हम किसी भी तरह के भूत प्रेम, टोने टोटके की समस्या से खुद को और परिवार को बचा सकते हैं? आज हम इसी विषय को जरा ध्यान से समझेंगे।
महत्वपूर्ण जानकारी 🖐
जादू टोना, टोने टोटके के असर को जड़ से खत्म करने के लिए 8512820608 नंबर पर whatsapp करें!!
जादू टोना खत्म करने की दुआ
देखिये अगर आपको लगता है भूत प्रेत या किसी उपरी साए का प्रभाव खत्म करने के लिए हम आपको झाड फूँक की कोई विधि बताने जा रहे हैं, तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है।
क्योंकि हम जानते हैं इन चीजों पर लोग विश्वास करते हैं और उनके इसी गलत भरोसे का लाभ तथाकथित धार्मिक गुरु और तांत्रिक, बाबा इत्यादि उठाते हैं।
और जादू टोना एक ऐसी चीज़ है जिसके बारे में एक इंसान जितना ज्यादा सोचता है, वह उतना ही दलदल में फंसता जाता है।
लेकिन यदि आप नीचे बताई गई बातों को आप शांति से समझने का प्रयास करेंगे तो आप पाएंगे जो बातें आपकी कही जा रही हैं उनमें लॉजिक है और इनसे आपकी समस्या का निदान हो सकता है।
#1. पहले मन से डर निकालें।
जादू टोने के साये में जी रहा इन्सान ही जान पाता है वह कितनी कठिनाइयों, कितनी बेचैनी से गुजर रहा है। अतः उसकी तकलीफ को खत्म करने के लिए पहला और सबसे जरूरी कदम यह है की उसे किसी ऐसे माहौल में ले जाना जिससे थोड़ी देर के लिए उसका मन शांत हो सके।
अगर वह शख्स आपके ही परिवार का है तो आप जानते होंगे भली भाँती की उसकी परेशानी किस समय और किस स्तिथि में बढ़ जाती है, उदाहरण के लिए आप उसे घर से दूर कहीं घुमाने के लिए ले जा सकते हैं, जहाँ का नजारा और लोगों को देखकर थोड़ी देर उसका मन शांत हो सके।
याद रखें, मन शांत स्तिथि में आने के बाद ही कुछ भी सुनना या समझना पसंद करता है। ऐसी जगह पर आने के बाद अब आप उससे बात कीजिये।
और प्रयास कीजिये की आप वह सब कुछ जान सके जो उसके भीतर चलता है, क्योंकि एक बार आप जान गए वो कौन सी वजह है जिसे सोचकर या जिसे यादकर उस इन्सान की बेचैनी बढ़ जाती है। तो आपके लिए उसके डर को कम करने के लिए उसे सही बात समझाना आसान हो जायेगा।
#2. काले जादू की सच्चाई जानें, भ्रम और शक दूर होंगे
बचपन में हमें बता दिया गया की भूत होते हैं, ऐसे में अधिकांश लोगों की उम्र बीत जाती है और वो यही मानकर दुनिया से विदा हो जाते हैं की भूत जैसा कुछ होता भी है।
इसी तरह जैसे यदि आपसे कोई पूछे भूत होता है की नहीं? आप कहेंगे मैंने देखा या महसूस तो नहीं किया, पर होता है। जी नहीं अगर आप थोडा सा सच जानने की नियत रखेंगे तो जानेंगे भूत जैसा वास्तव में कुछ होता ही नहीं।
इसी तरह हम आपसे कहेंगे काले जादू, टोना टोटका जैसा कुछ होता ही नहीं ये सब मन का डर है, भ्रम है तो आप शायद एक दम से नहीं मानेंगे। आप कहेंगे बाकी लोग ये बाबा सब झूठ हैं? जी हाँ झूठे हैं आइये एक उदाहरण की सहायता से समझाते हैं।
मैं आपको कहूँ की ह्फ्ल्लफ्ज्द से बचकर रहना यह बहुत खतरनाक होता है जो रात में दिखाई देता है और वह पेड़ पर बैठा होता है। अब आप संभव है इस बात को नहीं मानेंगे।
क्योंकि ह्फ्ल्लफ्ज्द जैसा शब्द आपने पहली बार सुना है, पर हाँ इसी बात को सौ और लोग मानने लगे तो मेरा दावा है कुछ समय बाद आप भी मानने लग जायेंगे। और आपको उससे रात में डर भी लगने लगेगा।
देखा आपने ये खेल, इसी तरह काला जादू, मिर्ची, टोना टोटका और भूत प्रेत भी हैं जो होते नहीं है पर इनके बारे में सुन सुन के हमने दिमाग को ऐसा संदेश दे दिया है मानो यह सच में होते हैं और इनसे हमें बचना चाहिए।
#3. अब मानें नहीं जानना शुरू करें।
जवान होने, बड़े होने का अर्थ है की अब आप विश्वास करना नहीं बल्कि जानना सीखें। जी हाँ हमारे देश के अन्धविश्वासी होने का यह बड़ा कारण रहा है की हम जल्दी से चीजों पर भरोसा कर लेते हैं, और फिर उसी भरोसे के सहारे जीवन में बहुत दुःख भी झेलते हैं।
कोई हमें धर्म के नाम पर कुछ भी उल्टा पुल्टा मानने के लिए मजबूर कर देता है तो कोई हमें भूत प्रेत, काला जादू मानने के लिए मजबूर कर देता है। तो अगर वाकई जादू टोना खत्म करने की दुआ आप जानना चाहते हैं तो यकीन मानिये इससे बड़ा कोई फार्मूला या तन्त्र मन्त्र नहीं मिल सकता।
बस जिन चीजों को आप माने बैठे हो जरा उनकी हकीकत को तो जान लीजिये। कोई कह रहा है पैसे कमा के शान्ति मिलेगी, कोई कह रहा है घूमने से मिलेगी, कोई कह रहा है भजन करने से शांति मिलेगी तो कोई कह रहा है शादी और बच्चे करके मिलेगी। कोई कह रहा है फलाने बाबा के पासा जाकर ही जीवन से दुःख कम होंगे।
अरे भाई। एक बार जान तो लो, परख तो लो मिलती है की नहीं। या यूँ ही कुछ भी मान लोगे। जो लोग तुम्हें काले जादू का इलाज बताकर ठग रहे हैं, जिनकी बताई गई विधियों से मन साफ़ होने की जगह और गंदा हो रहा हो बताओ न ये तुम्हारे भीतर का भूत प्रेत या काला जादू खत्म कर पाएंगे?
#4. जो मानेगा वो फंसेगा।
देखा है वे लोग जो जितना ज्यादा अन्धविश्वासी होते हैं, उन्हें तांत्रिक और बाबाओं पर उतना ही विश्वास होता है। वह तमाम तरह के हथकंडे अपनाते हैं। कभी स्वयं को शांति देने के लिए तो कभी उपरवाले को खुश करने के लिए।
इसी तरह कभी सोचा है काले जादू या भूत पिशाच के होने की खबरें और घटनाएँ जितनी ज्यादा भारत में फैलती हैं उतनी पश्चिम के देशों में नहीं? कारण जाना है ऐसा क्यों होता है?
इसलिए नही की हम लोग पढ़े लिखे नहीं हैं, न इसलिए क्योंकि पश्चिम के देशों में इन बातों का लोग मजाक उड़ाते हैं कोई इनपर यकीन नहीं करता इसलिए फिर ये चीजें वहां या तो दिखाई नहीं देती या फिर बहुत कम।
इसकी बजाय भारत में जो इंसान जितना ज्यादा धार्मिक होता है उतना अधिक उसका यकीन इन व्यर्थ की बातों पर होता है, वो डरा हुआ रहता है। क्यों? क्योंकि उसने मान लिया है, वो यह मान बैठा है की वो आलसी है तो अब बताओ कौन सा इन्सान उसके आलस को छुड़ा सकता है।
तो जिस दिन तुम इन झूठी चीजों को मानना बंद कर दोगे, जब तुम किसी के डराए नहीं डरोगे उस दिन देखना आपके जीवन से यह सब बातें हट जाएँगी।
#5. धर्मग्रन्थों के पास जाएँ।
आपको जानका दुख होगा की अधिकांश हिन्दू जो जादू टोने में विश्वास रखते हैं, भगवान को पूजते हैं उनसे यदि भगवदगीता, उपनिषद यहाँ तक की रामायण जैसे धार्मिक ग्रन्थों का सार पूछ लिया जाए तो उन्हें मालूम ही नही होगा। क्योंकि वे इन्हें पढ़ते ही नहीं।
अब ऐसा इंसान जिसे कृष्ण की गीता जी और भगवान राम की रामायण से कोई मतलब नहीं, उस इन्सान को धार्मिक कहा जाना चाहिए? नहीं न उसे तो अज्ञानी कहना चाहिए। और जो अज्ञानी इंसान फिर टोना टोटका, भूत प्रेत इत्यादि पर विश्वास रखे तो इसमें हैरानी की बात क्या है?
अतः सबसे पहले यदि दिल से चाहते हैं की घर में अन्धविश्वास न फैले, जड़ से जादू टोने और भूत प्रेत की समस्या खत्म हो जाए तो उपाय एक ही आत्मज्ञान।
अगर आप सिक्ख है तो गुरुवाणी पढ़ें, हिन्दू हैं तो भगवदगीता पढ़ें, मुस्लिम हैं तो कुरान पढ़ें। पर दुभार्ग्य से हमें हमारे उच्चतम ग्रन्थों में लिखी हुई बातों को पढने और सच जानने का समय नहीं है।
हमें लोगों और समाज की कही गई झूठी बातों और तन्त्र मन्त्र की विधियों पर ज्यादा यकीन है, ऐसे में बेडागर्क होना तय है।
सम्बन्धित पोस्ट जरुर पढ़ें:-
✔ मन में गंदा विचार क्यों आता है? छुटकारा पाने के उपाय
✔ धर्म और विज्ञान में क्या अंतर है? जानें इनके बीच सही सम्बन्ध
✔ हनुमान जी को अपना गुरु कैसे बनाएं? ऐसे खुश होंगे हनुमंत
✔ ज्योतिष शास्त्र सच है या झूठ | ये रहा सबूत
अन्तिम शब्द
तो साथियों इस पोस्ट को पढने के बाद जादू टोना खत्म करने की दुआ के विषय में अब आपको पूर्ण जानकारी मिल गई। इस लेख को पढ़कर यदि मन में अभी भी किसी तरह का प्रश्न है या सुझाव है तो बेझिझक आप अपने प्रश्नों को 8512820608 इस whatsapp नम्बर पर सांझा कर सकते हैं। साथ ही यह जानकारी शेयर भी कर दें।
Mujhe is bare me jankaari chiye
ji btaiye aapka kya sawal hai. Aap ess number par whatsapp 8512820608 kar sakte hai.