अगर आप अपने घर को किसी की बुरी नजर, टोने टोटके और किसी भी तरह की जादुई शक्ति से बचाना चाहते हैं तो बता दें जादू टोना फेल हो जाता है इस एक चमत्कारी पौधे को लगाकर और आप हमेशा के लिए किसी के टोटके से बच सकते हैं।
आज हम ऐसे दौर में जी रहे हैं जब इंसान दूसरे की ख़ुशी और तरक्की को देखकर जलता है, और जब उसके पास किसी इन्सान को हराने का या रोकने का कोई तरीका नहीं होता तो वह जादू टोने की विधियाँ अपनाता है।
कई मामले ऐसे भी देखे गए हैं जहाँ किसी दोस्त, रिश्तेदार या पडोसी के घर में काला जादू करने के लिए लोग किसी तांत्रिक या ज्योतिष को पैसे देकर उसे दूसरे पर काला जादू करने के लिए विवश कर देते हैं।
तो अगर आप चाहते हैं किसी के भी झाड-फूँक, तन्त्र मन्त्र, टोटके और जादुई शक्तियों का प्रभाव आप पर न पड़े तो इस महत्वपूर्ण पोस्ट को आपको ध्यान से पढना चाहिए। चलिए अब हम आगे जानते हैं की
जादू टोना फेल हो जाता है इस एक चमत्कारी पौधे से
जादू टोने के प्रभाव को जड़ से मिटाने वाला एक ही चमत्कारी पौधा आज तक उत्पन्न हुआ है जिसका नाम “ज्ञान का पौधा” है। यदि आप पहली बार इस पौधे से रूबरू हो रहे हैं तो बता दें यह पौधा धरती में आपको कहीं नहीं मिलेगा क्योंकि यह किसी भी मिटटी पर नहीं उपजता है।
यह आपके ही भीतर आपके ही मस्तिष्क में उपजता है। हर किसी के पास ये पौधा जन्मजात शरीर में होता है पर बहुत कम लोग इस पौधे की उपयोगिता को समझकर इसका इस्तेमाल कर पाते हैं।
जी हाँ हम यहाँ जादू टोने को फेल करने वाले जिस ज्ञान के पौधे की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि आपकी ही समझ है।
जो प्रकृति द्वारा उपहार के रूप में सभी को मिली हुई है, लेकिन जो लोग इस उपहार का सदुपयोग नहीं कर पाते उन्हें कभी भूत प्रेत का डर सताता है तो कभी कोई उनपर काला जादू करके उनकी दुनिया को तबाह कर देता है।
अब यदि आप सोच रहे हैं की हम यहाँ जिस ज्ञान के पौधे की बात कर रहे हैं उसको कैसे उपजाएँ? कैसे उस पौधे को हरा भरा विकसित करें ताकि हम अपनी इस समस्या से मुक्ति पा सके।
तो आगे अब हम वो उपाय बताने वाले हैं जिससे आप पौधे को पोषण दे सकते हैं, यह पौधा जितना बड़ा होगा उतने मीठे फल आपको देगा। तो चलिए जानते हैं की
जादू टोना फेल करने वाले चमत्कारिक पौधे को कैसे लगाएं?
देखिये हम यहाँ जिस पौधे की बात कर रहे हैं वो तो पहले से ही हमारे भीतर मौजूद है। क्यूंकी समझदारी तो पहले से ही सभी के अन्दर होती है उसे बाहर से थोड़ी लाना पड़ता है।
अतः प्रायः जिस तरह हम किसी पौधे को पनपने के लिए उसमें खाद और पानी डालते हैं और लगातार उसका ध्यान रखते हैं तब जाकर वह पौधा आगे चलकर वृक्ष बनता है।
उसी प्रकार हमारा मन भी एक छोटे पौधे की भाँती होता है, जिसपर यदि ध्यान न दिया तो काली बुरी शक्तियाँ उस मन से चिपक जाती हैं।
जी हाँ, इसलिए वो इंसान जो काले जादू से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहता है उसे अपने परिवार को और साथ ही पहले खुद के मन की एक छोटे पौधे की तरह देखभाल करनी होगी।
अब आप कहेंगे भला मन की देखभाल कैसे होती है? आपका मन अभी बच्चा है या बड़ा है, अच्छा है या दूषित है बस ये जानना हो तो देख लीजिये आप जी कैसे रहे हैं।
अगर आप दिन भर कोई ऐसा काम करते हैं जिससे मन गंदा होता है, आप ऐसे लोगों की संगती में रहते हैं जिनसे मन हमेशा मुरझा जाता है तो जाहिर है आप अपने मन के साथ यानी उस ज्ञान के पौधे के साथ अन्याय कर रहे हैं
आपका कर्तव्य था मन को सही संगत देना, जिन्दगी में सही काम करना, सही भोजन करना, सही लोगों के साथ बातचीत करना और सही तरह से जिन्दगी जीना ताकि आपका मन भी अंततः सही हो सके।
लेकिन आप जीवन बहुत घटिया जी रहे हैं तो एक बात जाहिर है मन आपका गंदा होगा और जब तक मन गंदा है तो जिस ज्ञान के पौधे की बात हमने की थी वो पौधा कभी भी बड़ा नही हो पायेगा।
और वो पौधा अगर खिलकर बड़ा नही होगा तो आपके अन्दर डर, बेचैनी, भ्रम होना लाजिमी है तो अगर नहीं चाहते हो की किसी तरह का काला जादू आप पर प्रभाव डाल सके।
तो एक ही उपाय है मन को साधना, क्योंकी किसी ने आप पर कोई बुरी नजर डाली है, या बुरी शक्ति आप में आई है आप तभी कहते हैं न जब आपके मन को यह शक होता है की किसी ने कुछ बुरा किया है हमारे साथ।
अतः अगर मन ही एक बार ठीक हो गया तो उसे काले जादू का भ्रम होगा न डर रहेगा और आप बेफिक्र हो जायेंगे।
तो संक्षेप में कहें तो टोने टोटके को फेल करने वाला ज्ञान का पौधा अगर लगाना है तो आपको अपने मन को गंदा होने से बचाना होगा।
जादू टोना फेल करने वाले चमत्कारिक पौधे के फायदे
ऊपर हमने समझा था की ज्ञान के पौधे को विकसित करके ही काले जादू की इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है, उसके बाद हमने जाना की ये पौधा उपजेगा की नहीं ये आपके मन की स्तिथि पर निर्भर करेगा।
यदि मन साफ़ और स्वच्छ है तो ये पौधा अपने आप हरा भरा हो जायेगा। अब यहाँ सवाल आता है की जादू टोने और तमाम तरह की बुरी शक्तियों का इस मन के साथ क्या कनेक्शन है।
जी हाँ सम्बन्ध है, और अगर आपको थोडा भी ये बात मालूम होगी की ये मन क्या चीज़ है? तो आप समझ रहे होंगे की कोई भी चीज़ अच्छी या बुरी वास्तव में नहीं होती।
बस हमारा मन उसे अच्छा या बुरा बना देता है। उदाहरण के लिए हमें लगता है लड़ाई झगड़ा बुरा होता है, पर जब कोई इन्सान गलती करके भी स्वीकार न करे तो उससे लड़ाई झगड़ा करना सही होता है।
इसी तरह दुनिया में कुछ भी अच्छा या बुरा नहीं होता बस मन उस चीज़ को सही/गलत निर्धारित कर लेता है, इसी तरह काला जादू, भूत प्रेत वास्तव में किसी ने देखे नहीं होते।
पर हमारे मन की सरंचना कुछ इस तरह होती है की ये मन जल्दी से डर जाता है। यही कारण है की भूत भले किसी ने देखा न हो पर उनपर विश्वास सभी का होता है? क्यों? क्योंकी मालूम है भले देखा न हो पर क्या पता हो, और वह हमें खा ले तो।
जी हाँ ऐसा ही होता है न इसी तरह मैं कहूँ आपको ये जो झाड फूँक, नीबूं मिर्ची, नामक इत्यादि से जो टोटके करते हैं क्या इनसे सच में किसी का बुरा होता है।
तो भले आपके पास कोई सबूत न हो, पर आप कहेंगे हाँ होता है मैंने किसी से सुना है। पर जरा भी आपको विज्ञान की समझ होगी और जरा आप मन को और संसार को समझते होंगे तो आप पाएंगे ऐसा कुछ भी नहीं है।
बताइए भारत में बहुत से जाने माने तांत्रिक, बाबा हैं जो टोने टोटके के किंग कहे जाते हैं वे ऐसा टोटका क्यों नहीं करते जिससे अमेरिका हमारे पैरों में आके झुक जाये।
वे ऐसा क्यों नहीं करते जिससे सारे देश की गरीबी और बीमारी मिट जाए। जब पूरे देश में लोग काले जादू पर यकीन करके परेशान होते हैं ये जानने के बाद भी वे सिर्फ एक ही इन्सान का इलाज क्यों करते हैं?
क्योंकी एक एक का इलाज करने से जेब भारी होगी न, जब एक एक इंसान डर के कारण तांत्रिक के पास जायेगा तो तांत्रिक उसके मन में डर और शक को और बढ़ाएगा। और जब एक बार इन्सान डर गया तो अब तांत्रिक जो कहेगा वैसा वो इंसान करेगा।
इसलिए आप इन चक्करों में फँस कर इस अनमोल जिन्दगी को इन चीजों में न गवाएं इसके लिए हमने आपको कहा है की अगर इन जादू टोने के डर और भ्रम से खुद को दूर रखना है तो ज्ञान लाओ। एक बार खुद को समझ गए और जान लिया आखिर इस संसार का सच क्या है?
तो फिर कोई भी बाबा, कोई भी पडोसी कुछ भी क्रिया को करदे आप बेख़ौफ़ रहोगे। आप हंसोगे और उस इन्सान पर दया करोगे जो सोचता है झाड फूक कर लेने से आपका कुछ बिगड़ जायेगा।
काले जादू से हमेशा के लिए मुक्ति चाहिए तो ये करें
देखिये समाज में जो चीज़ अधिक संख्या में होती है लोग उसी को समर्थन देते हैं यहाँ तक की उसे ही सच मान लेते हैं।
और ये बात जादू टोने के किस्से पर भी लागू होती है, देखिये भारत में विज्ञान की और आत्मज्ञान की कमी के चलते घर घर में आज भी लोगों में भूत प्रेत और जादू टोने में गहरा यकीन है।
ऐसे में अगर 100 में से कोई एक बन्दा कहता है की ये ढोंग है इसमें कोई सच्चाई नहीं है, तो फिर लोग उसे भला बुरा कहते हैं। उन्हें लगता है ये समाज को बिगाड़ रहा है। और फिर यदि उस इन्सान में हिम्मत नहीं है तो फिर वो भी उन्हीं 100 लोगों का साथ दे देता है जो भूत प्रेत के समर्थक हैं।
अगर हम इसी उदाहरण को अमेरिका के नजरिये से देखें तो आप पाएंगे अधिकांश लोग वहां शिक्षित हैं इसलिए भूत प्रेत इत्यादि में उनका ख़ास विश्वास नहीं रहता, इसलिए वहां पर यदि कोई इन्सान इन चीजों पर विश्वास नहीं करता तो समाज उसे आसानी से स्वीकार कर लेता है।
तो देखा आपने समाज में कोई परम्परा या मान्यता इसलिए नही चलती क्योंकि वो सच्ची है, लोग सच के बजाय उस चीज़ का साथ अधिक देते हैं जिसके पक्ष में बहुत से लोग खड़े होते हैं।
तो अगर काले जादू, टोने टोटके से मुक्ति चाहिए तो एक ही उपाय है सच्चाई के साथ खड़ा रहना। एक बार जान गए की ये चीजें नहीं होती तो अब जो ज्ञान हासिल किया है उस ज्ञान के पौधे पर किसी इन्सान की बुरी बातों का प्रभाव न पड़े यही आपका कर्तव्य है।
अर्थात जो माहौल, जो लोग, जो काम आपको इन फ़ालतू की चीजों पर विश्वास करने के लिए मजबूर करे उनसे दूर हो जाइये। अन्यथा आप कितनी भी कोशिश कर ले अगर मन किसी की बातों को सुनकर प्रभावित होकर गंदा हो रहा है।
तो एक न एक दिन आप उन्हीं लोगों में शामिल हो जायेंगे जो कहते हैं की भूत प्रेत सच होते हैं, जादू टोने में यकीन करना चाहिए। और फिर इसका परिणाम यह होगा की आप भी एक दिन इन्हीं बाबाओं, तांत्रिकों के चक्करों में फंसे रहोगे।
अब फैसला आपके हाथ में है, या तो अपने मन को सही संगती देकर इतना मजबूत कर दो की सच के सिवा किसी की भी फ़ालतू की बात उसपर असर न डाल सके। या फिर सच जानते हुए भी आँखें बंद कर चुप बैठे रहो।
सम्बन्धित पोस्ट पढ़ें:-
✔ कलयुग कब खत्म होगा? जानें समय और वर्ष
✔ काम धंधे में मन नहीं लगता? तो आजमायें अचूक उपाय
✔ किस दिशा में पैर रखकर नहीं सोना चाहिए? पूरी सच्चाई
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने के बाद जादू टोना फेल हो जाता है इस एक चमत्कारी पौधे को लगाने से, अब आप यह समझ गए होंगे। देखिये हम चाहते तो आपको और अन्धविश्वासी बनाने के लिए कोई पेड़ का नाम बता देते और कोई विधि बता देते, जिससे आपका समय और उर्जा दोनों बर्बाद होती।