जीवनसाथी धोखा दे तो क्या करें? उठायें ये कदम

हम ऐसे युग में जी रहे हैं जहाँ सूचनाएँ पल भर में हजारों-करोड़ों लोगों तक पहुँच जाती हैं। इसलिए पिछले कुछ दशकों में प्रेमी/आशिकों के धोखे की खबरें भी आम हो चुकी है पर सवाल है जीवनसाथी धोखा दे तो क्या करें?

जीवनसाथी धोखा दे तो क्या करे

पति पत्नी के रिश्ते में यूँ तो अनबन होती रहती है। लेकिन अगर कोई विषय या समस्या बेहद बढ़ जाए तो फिर यही तकरार एक दूसरे से दूरी बनाकर या तलाक देकर खत्म होती है।

आइये जानते हैं इस समस्या का उचित समाधान क्या है? और ऐसी स्तिथि में होने पर आपको क्या करना चाहिए!

जीवनसाथी धोखा दे तो क्या करें? ध्यान रखें ये 6 बातें

अगर आपके प्रेमी या प्रेमिका ने आपको धोखा दिया है जिससे आपके दिल पर गहरे घाव लगे हैं। तो आपको इसी बात पर दुखी होने की बजाय इस स्तिथि से बाहर निकलने के लिए कुछ बातों को ध्यान से समझना और उन पर अमल करना चाहिए!

#1. समझें की प्यार था ही नहीं!

आमतौर हम सभी को यह बड़ी गलतफहमी रहती है की पति पत्नी हैं तो इनके बीच प्रेम तो होगा ही नहीं, पहली बात प्रेम क्या है? ये हमने कभी समझा नहीं, दूसरा अगर दो प्रेमियों के बीच आपस में प्रेम है तो फिर एक दूसरे पर शक होना, झगड़े होना सामान्य सी बात है!

तो समझिये आपने जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति को अपना जीवन साथी चुना जिसे आपका व्यवहार,आदतें, शरीर या सीधे कहें तो आप पसंद ही नहीं थे! तो भला है न जबरदस्ती ऐसे किसी को बंधक बनाकर उसके साथ रहने का क्या फायदा! अगर प्रेम होता तो वो क्या कभी आपको छोड़ने तक का ख्याल करती!

#2. उसकी यादों से बाहर आयें!

अब चूँकि जाहिर है उसके छोड़ने के बाद आपके भविष्य को लेकर कई सारे अधूरे सपने भी टूटे होंगे, और अन्दर से आपका दिल भी टूटा होगा। तो रोने और दुखी होने में समय बर्बाद करने से कई बेहतर है की आप अब उस इंसान को भुला दें जिसे आपसे प्यार ही नहीं है।

आप उसकी यादों से बाहर आने के लिए हर वो चीज़ कर सकते हैं जिससे आपको उसे भुलाने में मदद मिले आप चाहें तो कुछ समय किसी पर्यटन स्थल पर घूमने जा सकते हैं, उसकी तस्वीरों और घर में जो चीजें हैं उन्हें बदल दीजिये! और भूलना मत समय इंसान को हर चीज़ भुला देता है तो समय दें!

#3. समझाएं खुद को जीवन किसी पर निर्भर नहीं!

अगर आपको लगता था मेरा प्रेमी या प्रेमिका ऑक्सीजन की तरह थी जिसके बिना मैं जिन्दा नहीं रह सकता, तो आप गलत थे! जीवन में सुख दुःख आना सामान्य घटना है, सोचिये अगर आपका प्रेमी आपसे दूर रहकर जब खुश है तो आपको क्यों इतना फर्क पद रहा है उसके न होने से!

इसलिए मित्र आगे बढिए जीवन में संभव है की बेहतर इंसान या बेहतर चीज़ आपका इन्तेजार कर रही है!  किसी इंसान के छोड़ जाने से आप दुखी और कमजोर हो जाये ये आपकी नियति नहीं है!

#4. खुद को जरूरी कार्य में व्यस्त रखें!

पता है आमतौर पर ये आशिक या प्रेमी जीवन में इसलिए कोई बड़ा कार्य नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें आपसी झगड़ों और प्यारी प्यारी बातें करके दूसरों को खुश करने से ही फुर्सत नहीं मिलती!

 पर जरा सोचये क्या जीवन इसलिए मिला है की सिर्फ किसी इंसान को खुश करने में ही बिता दें? नहीं न अतः प्रेम में धोखा मिलने पर जो सबसे जरूरी चीज़ की जा सकती है वो है खुद को किसी ऐसे कार्य के सुपुर्द कर देना जो जीवन में करना बेहद जरूरी है!

पर अनजाने में हम उस कार्य को भुलाये बैठे होते हैं, तो अभी किसी ऊँचे कार्य/अभियान का हिस्सा बनिये ताकि जाने से पहले खुद को बता सको मैंने जिन्दगी व्यर्थ नहीं गवाई! वो कार्य किया जो करना समाज के लिए दुनिया के लिए जरूरी था।

#5.  एक बेहतर इन्सान बनिए!

जीवनसाथी धोखा दे तो उसे दिखा दीजिये आप उसके बिना भी अच्छे से और बहुत अच्छे से रह सकते हैं, तो आज भले आपके अन्दर सौ कमियां हैं अब आपके पास समय हैं उन कमियों को सुधारियें और एक बेहतर इंसान बनिये।

इसी में जीवन की सार्थकता है! देखा है दुनिया में कई ऐसे इन्सान बनें हैं जिन्होंने प्यार में धोखा खाने के बाद खुद को एक काबिल इंसान बनाकर जीवन में अच्छे कार्य किये हैं और समाज में सम्मान, प्रतिष्ट भी पाई है! तो जिसने आपको धोखा दिया वो संसार में आखिरी महिला या पुरुष तो नहीं है बस आगे बढिए! जीवन आपका इन्तेजार कर रहा है।

#6. जिन्दगी में प्रेम सीखिए।

जीवन में प्रेम क्या होता है? ये हम बिलकुल नहीं जानते हमें तो लगता है प्यार तो सामान्य सी चीज़ है हर जवान व्यक्ति को या फिर घर ग्रहस्थी वाले व्यक्ति को अपने परिवार से होता ही है, पर वास्तव में प्यार वो है ही नहीं जैसा हम प्रायः सोचते हैं।

हमें लगता ममता- मोह यह सभी प्यार है परन्तुं प्यार तो कुछ बिरले लोग ही कर पाते हैं! अब हम ऐसा क्यों कह रहे हैं इसके लिए आपको समझना पड़ेगा की प्यार क्या है और क्या नहीं? क्यों प्यार करने के लिए किसी पर निर्भर होना जरूरी नहीं होता और क्यूं बिना प्यार सीखे किसी से प्यार करना बहुत मुश्किल है।

जीवनसाथी के धोखा देने पर बदला कैसे लें?

कई लोग प्यार में धोखा खाने के बाद गुस्से में हमले जैसी वारदात को अंजाम दे देते हैं या कुछ लोग धोकेबाज पति या पत्नी को टॉर्चर/ब्लैकमेल करते हैं या फिर उसके आशिक को परेशान करते हैं! पर इन सब हरकतों को करके कई बार व्यक्ति खुद फंस जाता है और उसे लम्बे समय तक सजा भुगतनी पड़ती है!

अगर वास्तव में हमसे पूछे धोकेबाज पति या पत्नी को सबक कैसे सिखाएं? तो उसको जिन्दगी से भुलाकर अपने आपको एक बेहतर इंसान बनाना ही सबसे कारगर उपाय है, अपने आप को वो रहने ही न देना जैसे आप पहले थे वही वास्तव में बदला लेने का सही तरीका है।

 अपनी कमियां सुधारना, खुद को इस काबिल बनाना जिससे की दूसरे इन्सान के जिन्दगी में आने जाने से आपको फर्क ही न पड़े, जब आप जब ऐसे बन जाएँ तो वास्तव में आप बदला ले चुके हैं!

अन्यथा आप बाहरी तौर पर उस इंसान को दुखी करके उससे बदला लेने की कोशिश करेंगे तो हो सकता है आप सफल भी हो जाएँ। पर इन हरकतों से खुद को नहीं बदल पाएंगे, आप जैसे हैं वैसे ही रहेंगे और आगे भी किसी ऐसी ही प्रेमिका या प्रेमी को जिन्दगी में लायेंगे और फिर उसके छोड़ने पर भी इसी तरह दुःख पायेंगे!

तो अभी जीवन ने जो सबक दिया है इसको ऐसे इस्तेमाल कीजिये ताकि आपको प्यार पाने के लिए दुसरे पर निर्भर न होना पड़े? और ये तभी होगा जब आप प्रेम सीखेंगे

पति अपनी पत्नी पर शक क्यों करता है?

पति के पत्नी पर शक करने के कुछ प्रमुख कारण होते हैं जो निम्नलिखित हैं!

  •  
  • पत्नी का पति को समय न देना,
  • पत्नी का छोटी छोटी बातों पर झगड़ा करना,
  • फ़ोन पर अधिक समय बिताना,
  • बच्चों पर अधिक ध्यान न देना,
  • अपने पति की दूसरे मर्दों से तुलना करना

पत्नी अपने पति को धोखा क्यों देती है?

पति के पत्नी से दूर होने की कुछ ख़ास वजह निम्नलिखित हैं!

  • पति का पत्नी की इच्छाओं को पूरी न करना,
  • पत्नी के प्रति ध्यान न देना,
  • पत्नी का पति द्वरा अपमान करना,
  • पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करना या गाली गलौज करना,
  • पति का किसी और के साथ अफेयर होना,
  • पत्नी को परिवार में महत्व न देन,
  • पत्नी का किसी गैर मर्द की तरफ आकर्षण होना!

FAQ

पति पत्नी में धोखा देने वाले को क्या सजा होती है?

पति पत्नी के किसी को धोखा देने पर तलाक हो सकता है, हालाँकि पति या पत्नी को छोड़ने की स्तिथि में कोई जुर्म या सजा नहीं भुगतनी पड़ती है!

शादी के बाद प्यार कम क्यों हो जाता है?

चूँकि शादी के बाद रिश्ता प्रेम का नहीं बंधन का हो जाता है, पति और पत्नी को अहसास हो जाता है हम आजीवन साथ रहेंगे तो फिर वहां तकरार और झगड़े होते रहते है!

प्रेमी और पति में क्या अंतर होता है?

 प्रेमी से प्रेम हो सकता है, पर सम्भव है पति के साथ महज एक रिश्ता हो! क्योंकि शादी एक बंधन है जरूरी नहीं इस रिश्ते में प्रेम हो

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढने के पश्चात आपको पता चल गया होगा की जीवनसाथी धोखा दे तो क्या करें? हमें आशा है यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा और आप इसे अधिक से अधिक शेयर भी अवश्य करेंगे!

Leave a Comment