यदि आपके बच्चे काबू से बाहर हो रहे हैं, आपकी बात नहीं सुनते तो उनके भविष्य की चिंता की वजह से यदि आप जिद्दी बच्चे को सुधारने का उपाय ढूंढ रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है।

बच्चों की सही परवरिश वास्तव में एक बड़ी जिम्मेदारी होती है, कई माँ-बाप इस कर्तव्य को पूरा करने में असफल हो जाते हैं, परिणामस्वरुप उन्हें एक बिगडैल संतान मिलती है।
हालाँकि हमारा बच्चा स्मार्ट हो, वो हमारा नाम रोशन करे हर कोई चाहता है। पर जाने अनजाने मोह के कारण मां-बाप कई ऐसी गलतियाँ कर बैठते हैं जिनसे बच्चे पर दुर्प्रभाव पड़ता है।
और उनमें गुस्सा, तनाव और बात न मानने की आदत बढती जाती है। अगर आप वाकई बच्चे के बेहतर भविष्य की कामना रखते हैं तो आपको उनके बेहतर भविष्य की खातिर कुछ कदम उठाने बेहद जरूरी हैं।
चलिए जानते हैं।
जिद्दी बच्चे को सुधारने का उपाय
यूँ तो सभी बच्चों की आदतें और रवैया अलग अलग होता है लेकिन एक बात स्पष्ट है की बच्चे के जिद्दीपन को प्रेम पूर्वक बदला जा सकता है। थोडा सा खुद में और थोडा बच्चे में अगर बदलाव लाया जाए तो निश्चित तौर पर बच्चे की आदतों में परिवर्तन लाकर उसकी भलाई की जा सकती है।
#1. खुद सुधर जाएँ, बच्चा भी सुधरेगा।
माँ बाप जैसा व्यवहार घर में, समाज में लोगों के साथ करते हैं वैसा ही आचरण उनके बच्चों का भी हो जाता है। बतौर अभिभावक आप यदि सोचते हैं आप उम्र में बड़े हैं और वे आपसे नहीं बल्कि आपकी सलाह से सीखेंगे तो ऐसा नहीं होता।

जो माता पिता बच्चों को सुधारना चाहते हैं यदि पहले वह स्वयं खुद को सुधार लें तो इससे बच्चों के सुधरने की संभावना बेहद अधिक बढ़ जाती है। अगर आप में कई तरह की कमियां हैं।
आप अक्सर सच को छुपाने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं, आपमें लालच बहुत है और छोटी छोटी बातों में आपको क्रोध आता है तो ऐसा नहीं हो पायेगा की आपकी इन हरकतों का बच्चे पर असर ध्यान दें बच्चा सिर्फ स्कूल से नहीं बल्कि अपने आसपास के माहौल से सबसे अधिक सीखता है।
#2. जबरदस्ती नहीं प्रेम से समझाएं।
अगर बच्चे को कण्ट्रोल करना है, खासकर जिद्दी बच्चे को किसी अच्छे कार्य को करने के लिए प्रेरित करना है तो उन पर अपनी बात थोपने के लिए जबरदस्ती करना बिलकुल भी ठीक नहीं है। ऐसा करके बच्चा अधिक गुस्सैल होगा और उसमें चिडचिडापन और बढ़ जायेगा।

अतः यह जरूरी है की जिस भी अच्छी आदत को आप उसके व्यवहार में शामिल करना चाहते हैं, पहले उसे प्यार से समझाएं की ये करना क्यों जरूरी है।
अगर आप चाहते हैं बच्चा सुबह जल्दी उठे तो उसे पहले जल्दी उठने के फायदे बताएं साथ ही आप खुद भी जल्दी उठें, इस तरह आप प्रेम पूर्वक उसे किसी भी अच्छी आदत को अपनाने में मदद कर सकते हैं।
#3. बेटे की तरह नहीं इन्सान की तरह देखें।
अगर आप एक पिता हैं और आपको लगता है की आपका बच्चा आपका अपना है इसलिए इसे मेरे मुताबिक ही जीवन जीना चाहिए, इसे भविष्य में मेरे ख्वाबों को पूरा करना चाहिए। तो आपको यह सोच न सिर्फ आपके लिए वरन बच्चे के लिए भी घातक सिद्ध होगी।

क्योंकि पहली बात आपने बच्चे को उससे पूछ के जन्म नहीं दिया, दूसरी बात अब जन्म दे दिया है तो अब उसे पूरा अधिकार है की वह अपने मुताबिक जीवन जियें, अतः वाकई अगर बच्चे का भला चाहते हैं उसके
जिन्दगी में दुःख, तनाव कम करके उसे सच्चा और सुखी जीवन देना चाहते हैं तो आपको उसके करीब आना होगा।
और आप उसके दिल के करीब तभी आ पाओगे जब आपके बीच एक दोस्त का रिश्ता होगा न की मां-बाप का, तभी वह खुलकर अपने दिल की बात आपके साथ सांझा करेगा। दोस्त बनें, बच्चे का जिद्दीपन छूट जायेगा।
#4. उसे सही माहौल मुहैया कराएं।
अगर आप सोचते हैं बच्चा मोबाइल या टीवी देखकर शांत बैठा हुआ है और अपने आप में मस्त है, तो आवश्यक नहीं ये खबर आपके लिए अच्छी हो, क्योंकि इस बात में कोई दो राय नहीं की सोशल मीडिया और इन्टरनेट बच्चों की बर्बादी के बड़े कारण बन चुके हैं।
आज मोबाइल हमारी जरूरत बन चुके हैं, ऐसे में उनसे दूर तो नहीं रहा जा सकता। पर मोबाइल में बच्चा क्या देख रहा है, किन लोगों की बातें सुन रहा है। वह अपने दोस्तों के साथ क्या बातें कर रहा है, और घर में उसे क्या माहौल मिल रहा है। इन सब बातों पर ध्यान देना अभिभावकों की मुख्य जिम्मेदारी है।
बच्चा किताबों से नहीं बल्कि सबसे ज्यादा अपने माहौल से सीखता है।
#5. जानें जिद्दीपन कहाँ से बढ़ रहा है?
शुरुवात में तो माता पिता बच्चों को लाड प्यार में कोई भी चीज़ दे देते हैं जिनसे बच्चे शांत रहते हैं और खुश होते हैं पर समय के साथ जब बच्चों को कुछ खास चीजों की लत लग जाती है और वह चीज़ जिनसे उन्हें मजा आता है वो उन्हें न मिले तो वह जिद्द्दी हो जाते हैं।

तो अगर आप अपने जिद्दी बच्चे को सुधारना चाहते हैं तो देखिये किस चीज़ से उसे सबसे ज्यादा लगाव है, धीरे धीरे आप उस चीज़ के प्रति उसके आकर्षण को कम करने की कोशिश करें। ऐसा तब कर पायेंगे जब आप उसे उस वस्तु से बेहतर कोई और चीज़ मुहैया करवा पायेंगे।
उदाहरण के लिए बच्चे को मोबाइल गेम की लत लग चुकी है तो फिर आप उसे कोई खेल मुहैया करवा दीजिये, जिसमे ध्यान लगाने से उसका शारीरिक और मानसिक विकास हों।
#6. अच्छे कार्यों के लिए इनाम दें।
चाहे बच्चे का बर्थडे हो या फिर हमारा मूड अच्छा हो हम अक्सर बच्चों को ख़ुशी में चौकलेट या फिर उनकी कोई पसंदीदा चीज़ दे देते हैं, पर अगर वहीं बच्चा खेल में या फिर पढ़ाई में कुछ नया सीख लेता है तो हमारे लिए यह कुछ खास बात नहीं होती। अतः हम इस बात के लिए बच्चे को बधाई या इनाम नहीं देते।

लेकिन चाहते हैं अगर दिल से बच्चा तरक्की करें तो वह काम जिसमें हिम्मत और मेहनत लगे, अगर बच्चा उसे करने का प्रयास करता है भले ही उसमें वह फेल हो जाए। आप उसका हौसला बढ़ाएं यकीन मानिए आपके द्वारा बढ़ाये गए उत्साह की वजह से वो आगे और बेहतर कार्य करने की क्षमता रखेगा।
#7. बातें नहीं उदाहरण बनें।
देखिये अगर आप स्वयं नशे के शिकार हैं, और घर में गाली गलौज करते हैं और अक्सर झूठ बोलते हैं तो आप बच्चे से यह उम्मीद नहीं रख सकते की वह नशे से दूर रहें, गाली न दें और सच्चाई का सम्मान दें।

पर आम भारतीय परिवारों में ऐसा खूब होता की अभिभावक स्वयं कुछ और होते हैं और बच्चों के कुछ और होने की अपेक्षा रखते हैं।
अगर आप वाकई बच्चों में बेहतर बदलाव देखना चाहते हैं तो यह आपकी बातों से सम्भव नहीं होगा, आपको उनके समक्ष उदाहरण बनना होगा क्योंकि बच्चे आपकी बातों से नहीं आपकी जिन्दगी को देखकर सीखते हैं।
#8. पढ़ाई के लिए मारपीट न करें।
आमतौर पर देखा जाता है कि जिद्दी बच्चों का पढ़ाई की अपेक्षा खेलने कूदने और तमाम तरह की चीजों में ध्यान रहता है ऐसे में मां-बाप कई बार बच्चे के इस व्यवहार के प्रति चिंतित हो जाते हैं और उनमें गुस्सा भी बढ़ जाता है।

परिणाम स्वरूप वह बच्चों को मारने पीटने लगते हैं जिससे बच्चे जिद्दी और ढीट बन जाते हैं तो यहां पर दो बातें समझने वाली हैं, पहला हर बच्चा टॉपर नहीं बन सकता, इसके अलावा अगर वह घर में पढ़ाई नहीं करता तो आप उसके स्कूल और ट्यूशन टीचर को बच्चे के प्रति ध्यान देने की बात कर सकते हैं।
#9. खाली समय को सही चीज़ से भर दें।
खाली दिमाग शैतान का घर होता है इस बात का उदाहरण संडे या फिर छुट्टियों के दिनों में देखने को मिलता है जब बच्चे बिल्कुल फ्री रहते हैं, तो वह घर में कितना बवाल मचा देते हैं।

अगर आप चाहते हैं बच्चा कम से कम शैतानी करें तो आपको इसके लिए बच्चे की दिनचर्या को देखना होगा, और जहां भी बच्चे को खाली समय मिल रहा है, उस समय का उपयोग उसे नई चीज सिखाने, कोई भाषा, कोई नई स्किल सीखने में करवाएं।
अगर बच्चे का खेल में इंटरेस्ट है तो उस समय को खेल में बिता सकते हैं यकीन मानिए ऐसा करने पर एक तो बच्चा सही चीजों को करने में थकेगा, उसे अच्छी नींद आएगी और साथ में वह व्यर्थ की आदतों से भी बचेगा।
सम्बंधित पोस्ट जरुर पढ़ें:-
✔ पढ़ाई की लत कैसे लगाएं? जानिए 101% अचूक उपाय
✔ 8 घंटे पढ़ाई कैसे करें? देर तक पढ़ाई करनी है तो ये जानें!
✔ पढ़ाई से पहले क्या करना चाहिए? Perfect Study Tips
✔ रात में कितने बजे तक पढना चाहिए? क्या है BEST Time
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने के पश्चात आपको जिद्दी बच्चे को सुधारने का उपाय अब आप भली भाँती जान चुके होंगे, इस लेख को पढ़कर कोई सवाल या जिज्ञासा मन में उत्पन्न हुई है तो आप उसे कमेन्ट बॉक्स में शेयर कीजिये साथ ही इस जानकारी को शेयर भी कर दें।