हमें लगता है एक अच्छी लाइफ जीने के लिए अच्छा हमसफर या पार्टनर होना जरुरी है पर सवाल आता है जिन्दगी प्यार के बिना कैसे गुजारें?
अक्सर प्यार के नाम पर लोगों की भावनाओं के साथ किये गए खिलवाड़ की वजह से जो लोग प्यार में दर्द झेल चुके होते हैं वे लोग इसलिए भी यह सवाल करते हैं ताकि वह दोबारा धोखा न खा सके।
जैसा की आप जानते होंगे हमारे अधिकतर रिश्ते मतलब की वजह से ही बनते हैं, और प्यार के नाम पर हम जो रिश्ता दोस्ती का या शादी का बनाते हैं उसमें बस हम एक दूसरे की जरूरतों को पूरा करते हैं।
ऐसे में यदि आप जिन्दगी में दोबारा धोखा खाने से बचने के लिए प्यार के चक्कर में पड़े बिना इस लाइफ को जीने का मन बना रहे हैं तो आज की यह पोस्ट आपके बेहद काम आने वाली है।
यहाँ लिखी एक-एक बात को यदि आप ध्यान से समझ लेते हैं तो सही फैसला करना आपके लिए आसान हो जायेगा!
क्या प्यार के बिना जिन्दगी गुजारी जा सकती है?
जी हां, बिलकुल, एक इंसान जो प्रेम जानता है और उसके दिल में प्रेम है वो किसी पुरुष या महिला पार्टनर के बिना भी एक अच्छी जिन्दगी जी सकता है, आप पाएंगे देश में कई आम लोग और मशहूर हस्तियाँ हैं जिन्होंने शादी नहीं की अपने प्रेमी के साथ रहे बिना भी वो जिन्दगी जी रहे हैं।
देखिये हम वो इंसान हैं जो किसी से प्यार का रिश्ता इसलिए बनाते हैं ताकि किसी को पाने से हम ख़ुश हो जाएँ, हमें चैन मिल जाये! पर जब हमें अपने प्रमी की हकीकत पता चलती है और वो हमसे दूर हो जाता है तो हम ज्यादा दुखी हो जाते हैं।
दूसरी तरफ एक इन्सान जो पहले से ही खुश है, जिसे फर्क नहीं पड़ता कोई उसकी लाइफ में आये या न आये, वो पहले ही बिंदास है! तो ऐसा इन्सान अपने कामों के लिए अपनी ख़ुशी के लिए फिर दूसरे का साथ नहीं ढूंढता।
पर अधिकतर लोगों के अन्दर ये प्रेम होता नहीं है, हम बिना किसी पुरुष या महिला के साथ रहे बगैर खुश नहीं हो पाते! इसलिए इस प्रेम को जागृत करना पड़ता है ताकि हम जिन्दगी में किसी का साथ खुद को खुश करने के लिए नहीं बल्कि दूसरे की उन्नति चाहने के मकसद से उसका हाथ पकडे।
जिन्दगी प्यार के बिना कैसे गुजारें?
नीचे कुछ बिंदु दिए गए हैं जिससे किसी महिला या पुरुष साथी के बगैर भी एक अच्छी लाइफ जीने में मदद होगी।
1. समझें कोई हमारे अरमानों को पूरा नहीं करेगा!
शायद ही कोई ऐसा प्रेमी जोड़ा हो जिनके रिश्ते की बुनियाद उम्मीदें ना हो और हमारी उम्मीद ऐसी होती हैं जिसमें हमें लगता है बस एक बार शादी हो जाए फिर जिंदगी में तमाम खुशियां होंगी, हम दोनों मिलकर एक बेहतरीन लाइफ जियेंगे।
लेकिन शादी के बाद अरमानों का घड़ा कैसे फूटता है यह सब हम उन लोगों को देखकर जान सकते हैं जिनका शादीशुदा जीवन है, तो समझिए की कोई भी इंसान आपको वह खुशी नहीं दे सकता जो आप एक प्रेमी से चाहते हैं।
2. अकेले चलना सीखिए
हम मानते हैं की अकेले चलने में इंसान का मन घबराता है, पर उसे कई बार मन में आने वाले फालतू के विचारों को साइड करके आगे बढ़ना होता है लेकिन यकीं मानिए जो अकेले चलना सीख जाते हैं वह जिंदगी के पक्के खिलाड़ी बन जाते हैं फिर उन्हें कोई हरा नहीं सकता।
इसलिए अगर आप बाजार, शॉपिंग मॉल या कहीं भी अकेले जाने की बजाय हमेशा दोस्त के साथ जाते हैं तो अब इस आदत को बदल कर आपको अकेले चलने का प्रयास करना होगा! शुरू में थोड़ा सा आपको तकलीफ जरूर होगी लेकिन एक समय बाद आपकी यही आदत आपको एक बेहतर इंसान बना देगी।
3. आत्मनिर्भर बनकर सारे कार्य खुद करें।
हम में से अधिकतर लोग किसी न किसी तरह से दूसरे पर आश्रित हैं! लेकिन बिना प्यार के जिंदगी गुजारनी है तो यह जरूरी है की आज से आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करें।
यदि अभी तक आप पैसों के लिए घर/परिवार पर आश्रित हैं तो पैसा खुद कमायें, अगर पैसा ऑलरेडी कमाते हैं लेकिन अपने छोटे-मोटे कार्य, कपड़े धोना, खाना बनाना इत्यादि आपने नहीं सीखा।
तो यह भी काम कीजिए और इस तरह धीरे-धीरे खुद को आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित कर लीजिए! जो पंछी खुले आकाश में उड़ना चाहता है वह दूसरों के सहारे कैसे उड़ेगा? तो क्या आप आजाद होकर मुक्त जीवन नहीं जीना चाहते, दूसरों पर आश्रित क्यों हैं?
4. पसंदीदा कार्यों को समय दें!
किसी को बैडमिंटन खेलना तो किसी को गिटार बजाना या कोई ड्राइंग में बड़ा माहिर होता है और इस काम को करते हुए उन्हें कोई बोझ नहीं लगता!
हो सकता है आपके अंदर भी ऐसी कोई कला हो, जरा उसको निखारने के लिए अपनी जिंदगी का कुछ समय उसको जरूर दीजिए! इससे आपके मन में जो फालतू के विचार किसी महिला या पुरुष से बातें करने के आते हैं, वो आना बंद हो जायेंगे और आप अपना फोकस सही जगह कर पाएंगे।
5. जीवन में सही काम चुनें
कहा जाता है जो आप काम करते हैं वही आप हो जाते हैं! तो सिर्फ पैसे कमाने की खातिर काम ना करें! ऐसा काम करें जिससे आपको अपनी जिंदगी के आखिरी लम्हों में गर्व हो की मैंने पैसे को अहमियत ना देते हुए उस काम को चुना जिससे इस संसार का, समाज का लोगों का कल्याण हुआ!
चंद पैसों के लिए मैंने खुद को घटिया काम के हाथों नहीं सौंप दिया। थोड़ा पैसा कम कमाएंगे लेकिन जो अंदर से कॉन्फिडेंस और जीवन के प्रति प्रेम है वह और बढ़ जाएगा और आप एक बेहतर से बेहतर इंसान बन पाएंगे।
लेकिन अगर आपने काम ही घटिया चुन लिया तो जाहिर सी बात है पैसा तो आ जाएगा लेकिन उस पैसे को गलत जगह उड़ाकर कर गलत इंसान से भी रिश्ता बना लेंगे और जिन्दगी खराब कर बैठोगे।
#6. खुद को सही काम में झोंक दें!
ऊपर हमने बात की सही काम की यानी ऐसा काम जो, इस समय दुनिया और इस समाज के लिए बेहद जरूरी है पर उस काम को लोग इसी लिए नहीं करते क्योंकि वह काम उनकी नजर में बहुत छोटा है!
या फिर इससे उन्हें अधिक मुनाफा नहीं होता! क्योंकि अब आप जिंदगी में कुछ अलग और कुछ बेहतर कर रहे हैं तो आपको जो भी कर्म सही लगे अपनी बुद्धि से उसको करें! और उस काम को पूरा करने में पूरा अपना समय झोंक दें ताकि कोई आपको फालतू के विचार आए नहीं!
सही काम में आपको परिणाम की चिंता नहीं होती, क्या इससे कुछ मेरा फायदा होगा की नहीं, कहीं मेरा नुकसान तो नहीं होगा बस सही है तो कर दीजिए फिर देखिये जो आपको उससे ख़ुशी मिलेगी! उसकी कोई कीमत नहीं होगी।
#7. घूमिये और जानिये!
भारतीय लोग दुनिया तो क्या पूरा भारत भी अपने जीवन में नहीं देख पाते! लेकिन अगर इस संसार को करीब से जानना है तो घूमना बेहद जरूरी हो जाता है!
जाहिर है आपके जीवन में कोई प्रेमी नहीं होगा तो आपके पास पर्याप्त पैसा भी होगा और इस पैसे का सही इस्तेमाल यही है की आप आप मन की अड़चनों को दूर करके अलग-अलग जगहों पर घूमने जा सकते हैं!
जब आप नयी नयी जगह जाते हैं, तो वहां आपको अपनी संस्कृति, खानपान, भाषा को करीब से समझने को मिलता है तो क्यों ना किसी प्रेमी के साथ एक छत में एक कमरे में सालों गुजारने की बजाय आप ऐसा जीवन जियें जिसमें आपकी उन्नति हो!
#8. अकेले चलना ही जीवन है!
संतों, ज्ञानियों ने कई बार यह कहा है कि अकेले आए हैं , अकेले जाना है पर हम इस तथ्य को स्वीकार करने की बजाय हमेशा सुरक्षा की खातिर दूसरे लोगों का साथ ढूंढते हैं! हमें डर लगता है!
अगर आपको वाकई जिन्दगी में कुछ सही काम करना है तो समझिए की अकेले ही चलना होगा, आपकी राह में आपके यार दोस्त, प्यार कोई आपका साथ नहीं देगा आपको अकेले ही चलना होगा यही जीवन की सच्चाई है और इसी में आनंद भी है।
#9. किसी से लगाव नहीं प्रेम करें!
काबिल इंसान बन जाने के बाद जब आप इस स्तिथि में आ जाएँ की आप दूसरे का भला कर सके, किसी इंसान का हाथ पकड़ कर उसे ऊपर उठा सके तो फिर कोई अगर इंसान मिल जाए जो आपको पसंद आने लगे तो उससे आकर्षित होने की बजाय आप उससे प्रेम करें।
उसकी भलाई के बारे में सोचें यह भाव मन में ना लाएं कि अगर यह दूर हो गया तो फिर क्या होगा? नहीं उससे प्यार यानी उसका भला कीजिए खुलकर लेकिन बिल्कुल यह मत सोचियेगा की बदले में वह भी मेरा साथ दे, सपोर्ट करें नहीं यह ख्वाहिश बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।
#10. बांटना सीखिए।
जिंदगी में जब आपको कुछ ऐसा मिल जाता है जिसे बांटकर किसी का भला हो सकता है, किसी इंसान की उन्नति हो सकती है तो आपको जरूर बांटना चाहिए।
फिर चाहे वह आपका ज्ञान हो, पैसा हो, आपके अनुभव हो या फिर कुछ भी हो सकता है, जितना ज्यादा आप दूसरों को देंगे उतना आपके पास आएगा यह जीवन का एक बड़ा सत्य है।
सम्बंधित प्रश्न जरुर पढ़ें:-
✔ क्या प्यार करना गलत है? या फिर जरूरी जानें सच
✔ सच्चा प्यार क्या होता है? Meaning of True Love in Hindi
✔ प्यार की शुरुवात कैसे होती है? जानें कैसा होता है प्रेम का सफ़र
✔ सच्चा प्यार करने वाले लड़के कैसे होते हैं? ऐसे पहचानें
✔ शादी न करने के फायदे| 20 बड़े फायदे सिंगल लाइफ जीने के
✔ शादी से पहले पूछे जाने वाले प्रश्न | ये 10 सवाल जरुर पूछें
अंतिम शब्द
तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद जिन्दगी प्यार के बिना कैसे गुजारें? इस प्रश्न का सीधा स्पष्ट उत्तर हमें इस लेख में मिल गया है! आपको यह लेख कैसा लगा कृपया कमेंट बॉक्स में बताइए, साथ ही इस जानकारी को शेयर भी कर दें।