काल सर्प दोष क्या है? कारण, प्रभाव और मुक्ति का उपाय

इन्सान की कुंडली में कालसर्प दोष भयावह होता है, कहा जाता है ऐसे इन्सान को घर गृहस्थी से लेकर नौकरी, पढ़ाई हर क्षेत्र में असफलता मिलती है पर वास्तव में काल सर्प दोष क्या है? और इसका वास्तविक समाधान क्या है?

काल सर्प दोष क्या है

कौन सी विधि काल सर्प दोष से मुक्ति दिला सकती है, ये जानना उतना ही जरूरी है जितना की हम काल सर्प दोष को लेकर लोगों के मुख से तरह तरह की बातें सुनते हैं। अन्यथा ये बात ठीक वैसी ही हो जाएगी जैसे किसी को बीमारी पता हो पर उसका इलाज न मालूम हो।

तो अगर आप बारीकी से समझना चाहते हैं ज्योतिष शास्त्र काल सर्प दोष को लेकर क्या कहता है, और समाज में इसको लेकर क्या मान्यताएं हैं, और साथ में इसकी सच्चाई जानकर इस परेशानी से मुक्ति का रास्ता भी जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है।

Note: ध्यान दें, हमने इस लेख को दो भागों में बांटा है, पहले भाग में हम आपको काल सर्प को लेकर समाज में जो बातें प्रचलित हैं उनके बारे में बतायेंगे। दूसरे भाग में हम कालसर्प दोष की सच्चाई आपके साथ शेयर करेंगे जिसे जानकर आपके पैरों से जमीन खिसक सकती है।

इसलिए विनम्र निवेदन है की इस लेख के अंत तक पढ़ें, क्योंकी अगर आपने वो रहस्य नहीं समझा तो फिर आपको कोई लाभ नहीं मिलेगा।

काल सर्प दोष क्या है? कैसे लगता है? 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्म कुंडली में जब राहु और केतु के मध्य सभी ग्रह आकर एकत्रित हो जाते हैं तो ऐसी दशा में काल सर्प दोष का निर्माण होता है। काल सर्प दोष भयावह होता है जो इन्सान के जीवन में कई तरह की भयानक घटनाएँ घटने के संकेत देता है।

मान्यता है की काल सर्प दोष के फलस्वरूप इन्सान मानसिक और शारीरिक दोनों तरह का कष्ट झेलता है, और जब तक वह विधि विधान से पूजा पाठ नहीं कर लेता तब तक उसे मुक्ति नहीं मिलती है। इस दोष से प्रभावित लोग एक दुखभरा जीवन जीने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

उनके जीवन में इस अशुभ स्तिथि के कारण अचानक कई तरह की दुर्घटनाएँ जन्म लेती हैं। हालाँकि घबराएं नहीं लेख के अंत में हम आप तक ऐसा रहस्य लेकर आयेंगे जिसके बाद आपको डरने की बिलकुल जरूरत नहीं होगी।

काल सर्प दोष के लक्षण

अब चाहे आप इसे बीमारी कहें या प्राकृतिक घटना, अतः अगर यह दोष वास्तव में होता है तो फिर जाहिर सी बात है जिस इन्सान ने काल सर्प दोष का जिक्र पहली बार किया होगा उसी ने उस दोष के लक्षण भी बताये होंगे।

तो अब हम आपको कुछ ऐसे प्रचलित लक्षणों के बारे में बतायेंगे जिनके आधार पर समाज में लोग जान लेते हैं की उनकी कुंडली में कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

#1. मान्यता है की इन्सान को यदि सपने में सांप उड़ते दिखाई देता है या सपने में सांप किसी को डसते दिखाई देता है तो यह कालसर्प दोष का प्रमुख लक्षण है।

#2. सपने में एक साथ कई सारे सांप दिखाई देना।

#3. रोजाना सपने में मृत लोगों की तस्वीर दिखाई देना या फिर ऐसा लगना जैसे आपको कोई गले दबाकर मारना चाहता हो।

#4. सपने में सांप को नेवले के साथ लड़ाई करते देखना।

#5. यही नहीं इन्सान यदि कई दिनों से अपने सपने में सांप को फुफकारते देखता है तो ये भी काल सर्प दोष का लक्षण है।

काल सर्प दोष से होने वाले नुकसान 

तो साथियों काल सर्प दोष के लक्षणों को जान लेने के बाद अगर कोई इन्सान पाता है उसके जीवन में ऐसी ही घटनाएँ रोज घट रही हैं तो फिर ऐसी स्तिथि में उसे क्या क्या हानियाँ हो सकती हैं, उन सभी संभावित दोषों की सूची नीचे दी गई है।

#1. माना जाता है जिस इन्सान की कुंडली में काल सर्प दोष होता है उसे संतान सुख मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

#2. व्यापार और पढ़ाई दोनों क्षेत्रों में खूब मेहनत करके भी उसे सफलता नही मिल पाती है।

#3. अकारण उसकी तबियत खराब रहती है, इसके साथ ही जीवन में सुख न होने की वजह से वह कई तरह के मानसिक दुखों से भी ग्रस्त होता है।

#4. इंसान को जीवन में धन प्राप्ति करने में संघर्ष रहता है ऐसे में वह लोन कर्ज जैसी चीजों में डूबकर परेशान रहता है।

#5. वे युवा जिनकी कुंडली में काल सर्प दोष है उनका विवाह सम्पन्न होने में कई तरह की अडचनें आती हैं।

तो यह थे कुछ प्रमुख नुकसान जो कहा जाता है काल सर्प दोष से पीड़ित व्यक्ति को झेलने पड़ते हैं हालांकि इस बात में कितना सच है? और ऐसी स्तिथि में आपको क्या करना चाहिए आगे इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई है, तो सच्चाई जानने के लिए बने रहें।

तो चलिए अब हम काल सर्प दोष से मुक्ति की प्रचलित विधि के बारे में जानते हैं।

काल सर्प दोष की पूजा

पंडितों और ज्योतिषियों द्वारा काल सर्प दोष की पूजा को लेकर कुछ प्रमुख उपाय सुझाए जाते हैं, जो की निम्नलिखित हैं।

#1. काल सर्प दोष से पीड़ित व्यक्ति को ईष्ट देवता की पूजा करने की सलाह दी जाती है।

#2. महामृत्युंजय मन्त्र का दैनिक रूप से 108 बार जाप करना कालसर्प दोष से मुक्ति देने में लाभदाई होता है।

#3. हनुमान चालीसा का नियमित रूप से 11 बार पाठ करने से डर कम होता है साथ में परेशानी का उपाय भी मिलता है।

तो साथियों इन कुछ उपायों को अपनाने वाले व्यक्ति को ये आश्वासन दिया जाता है की काल सर्प दोष से उसे कुछ समय बाद मुक्ति मिल जायेगी। पर अब हम आपको काल सर्प दोष से जुड़ा एक सच बताने जा रहे हैं जिससे आपके विचार और जिन्दगी पूरी तरह बदल सकते हैं।

काल सर्प दोष का अनसुना सच

अब तक हमने इस लेख में सिर्फ और सिर्फ मान्यताओं के बारे में बात की थी पर अब हम जो सीक्रेट आपको बताने जा रहे हैं उसे शायद ही आप को कोई ज्ञानी पुरुष, ज्योतिष बता पाए।

देखिये, काल सर्प दोष के नाम पर जितनी अफवाहें, जितने लक्षण और उपाय बताये जाते हैं वो सब झूठे हैं। लोगों को डराकर उनसे पैसे वसूलने और उन्हें भ्रमित रखकर उन्हें काबू में करना ही इस पूरे खेल का उद्देश्य है।

एक व्यक्ति जो भीतर से लालची है, स्वार्थी है जाहिर है उसकी जिन्दगी में टेंशन तो होगी ही पर उसे लगता है की ये टेंशन और जिन्दगी में तमाम तरह की गलतियाँ इसलिए हो रही हैं क्योंकी मेरी किस्मत खराब है।

अब वो बन्दा जाता है किसी ज्योतिष के पास और उसे तकलीफ बताता है, फिर वो पंडित या ज्योतिष उसे बताता है की तेरे जीवन में तो सारी तकलीफें काल सर्प दोष के कारण उत्पन्न हुई हैं।

और साथ ही उसे एक और झूठा भ्रम दे दिया जाता है की तेरी समस्या गम्भीर और खतरनाक तो है लेकिन कुछ विधि करके ठीक हो जाएगी।

अब होता क्या है? ज्योतिष कुछ विधियाँ उस लालची इन्सान को बताता है जिससे उसके मन को राहत मिल जाती है की दोष कट चुका है अब मेरी जिन्दगी नार्मल चलेगी।

पर अगर आप इस पूरे खेल को देखें तो यहाँ कुछ ख़ास नही हुआ है, बस ज्योतिष को उसके काम के पैसे मिल जायेंगे उसका तो फायदा हो गया है।

लेकिन वो बन्दा जो अपने लालच के कारण गलत जिन्दगी जी रहा था जिसकी वजह से उसे दुःख हो रहा था अब वो ज्योतिष के पास जाकर और ज्यादा उसी काम को करने लगेगा जैसे वो पहले कर रहा था।

क्योंकी ज्योतिष ने ये थोड़ी कहा की तू जिन्दगी ठीक नहीं जी रहा है, तेरे भीतर लालच और स्वार्थ बहुत है इसलिए तू दुखी है, ज्योतिष ने तो किस्मत कहकर ये काल सर्प दोष की विधियाँ उसे बता दी थी।

तो अब नुकसान किसका हुआ? उस इन्सान का जो अब पूरी जिन्दगी गलत जीवन जियेगा, टेंशन में जियेगा और साथ में उसे ये भ्रम भी रहेगा की मैं तो ठीक हूँ बस कुंडली खराब है।

तो इस तरह न तो वो इन्सान कभी सही जिन्दगी जीने की कोशिश करेगा और न ही वो इस झूठे भ्रम से बाहर निकलेगा।

काल सर्प दोष कैसे दूर करें | एकमात्र और आखिरी उपाय 

तो साथियों उपरोक्त सच्चाई को जानने के बाद अब सवाल आता है की अगर कोई हमें या हमारे परिवार के किसी सदस्य को काल सर्प दोष के नाम पर बेवकूफ बनाने की कोशिश करता है तो क्या करें?

देखिये अगर आप ये समझ गये की मन होता है, और यही मन डरता है और डरने के सौ कारण खोजता है। और जादू टोना, काल सर्प दोष जैसी कोई चीज़ होती ही नहीं है।

मन के डरने के कारण ही ये चीज़ें समाज में और लोगों तक फैलती है और कुछ लोग इस बात का फायदा उठाकर लोगों को और भ्रमित करते हैं।

तो अब आप कहेंगे की मैं नहीं मानता इन चीजों को, मैं तो बस ये जानता हूँ की अगर मैं खराब जिन्दगी जियूँगा तो मुझे दुःख मिलेगा।

लेकिन अगर मैं सच के रास्ते पर चलूँगा, लालच नहीं करूँगा और गलत लोगों के सामने सर नही झुकाउंगा तो फिर मुझे डरने की और दुखी होने की क्या जरूरत रहेगी।

तो इस तरह आप अपनी जिन्दगी में से काल सर्प दोष का भ्रम हटाकर एक सच्ची जिन्दगी जीने के लिए खुद को प्रेरित कर सकते हैं।

तो साथियों ये था वो अंतिम सच जो हम आप तक इस विषय पर पहुंचाना चाहते थे, हमने समाज में चल रहे इस झूठे खेल का पर्दाफास करने की भरपूर कोशिश की है, हमें आशा है ये लेख आपकी जिन्दगी में भ्रम से सच की तरफ ले जाने का काम करेगा।

संबंधित पोस्ट पढ़ें:-

जादू टोना सच है क्या? जानें या सिर्फ एक झूठा भ्रम

कलयुग क्या है? सच सुनकर चौंक जायेंगे!

 अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढ़कर काल सर्प दोष क्या है? कैसे काल सर्प दोष से मुक्ति पाई जा सकती है, इस प्रश्न पर विस्तार से जानकारी मिल गई होगी।

अभी भी मन में कोई प्रश्न बाकी है तो बेझिझक आप इस whatsapp नम्बर 8512820608 पर हमें सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ है, तो इस बात को अधिक से अधिक तक अवश्य पहुंचाएं।

Leave a Comment