किसी को अपना दीवाना कैसे बनाये? सिर्फ 1 मिनट में

अगर आप चाहते हैं की जो भी आपसे मिले वो आपको पसंद करे, तो आज हम किसी को अपना दीवाना कैसे बनाये? इसके कुछ सीक्रेट टिप्स बताने जा रहे हैं।

किसी को अपना दीवाना कैसे बनाएं

लोगों को इम्प्रेस कर उन्हें अपना फैन बनाना भी एक कला है जो सिर्फ उस इन्सान के पास होती है जिसमें कुछ बात होती है! क्योंकि कोई बेवजह तो किसी को लाइक नहीं करता।

और खासकर जब हम युवा होते हैं तो हम सभी के मन में ये चाहत जरुर होती है की लोग हमारी तारीफ़ करे, हमारे लुक्स, होशियारी और बातों पर फ़िदा हो जाए।

क्योंकि किसी भी लड़के या लड़की को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए आपके पास कुछ खास होना जरूरी है तभी आप हजारों लोगों की भीड़ में सबसे अलग दिखाई देंगे।

किसी को अपना दीवाना कैसे बनाये| 10 टिप्स

#1. क्या आप खुद के दीवाने हैं?

जी हां यह सवाल थोड़ा अटपटा है लेकिन खुद से पूछना जरूरी है क्योंकि किसी को अपना दीवाना बनाने का मतलब है की आप एक ऐसे इंसान बन चुके हैं जिसके जैसा बनना दूसरे का ख्वाब होता है।

क्या आप खुद के दीवाने हैं

क्या आप खुद से संतुष्ट रहते हैं? क्या आप खुश रहते हैं? क्या आप खुद को अपना हीरो या आईडल मानते हैं यदि हां तो यह बहुत शुभ बात है की दूसरे भी आपके जैसा होने की कोशिश करें।

लेकिन अगर आप खुद ही खुद से परेशान है, डरे हुए हैं, लालची और झूठे हैं तो दूसरे को अपना दीवाना बना कर आप उसे भी अपने जैसा ही बना देंगे।

#2. आपका जीवन कैसा है?

यदि जानना है की आप कैसे हैं और दूसरों को आपको अपना दीवाना बनाना चाहिए या नहीं? इसके लिए सबसे आसान तरीका है अपनी लाइफ को देखना, अगर आपकी लाइफ ऐसी है जिसे हर किसी को फॉलो करना चाहिए तो बिल्कुल आपको लोग आपके कहे बिना ही फॉलो करेंगे और पसंद करेंगे।

आपका जीवन कैसा है

लेकिन सुबह से शाम तक अगर आप पाते हैं आपकी जिंदगी में कुछ करने के लिए सही काम नहीं है आप छोटी-छोटी बातों में परेशान हो जाते हैं, तो फिर समझ जाइए अभी आपको अपना जीवन और अपनी सोच को सुधारना जरूरी है।

#3. आप किसकी तरह बनना चाहते हैं?

हर किसी की जिंदगी में एक आइडल जरूर होता है जिसकी तरह वह इंसान बनना चाहता है। वह इंसान कोई महापुरुष हो सकता है कोई सेलिब्रिटी हो सकता है या फिर कोई और व्यक्ति तो आप जिस की तरह भी बनना चाहते थे क्या आप उस मुकाम को हासिल कर चुके हैं।

आप किसकी तरह बनना चाहते हैं

अगर नहीं तो फिर अभी आपको वैसा इंसान बनने के लिए आगे बढ़ना है, बिना मंजिल पर पहुंचे अगर आप  किसी को दीवाना बना लेंगे तो फिर होगा यह की आप खुद तो अपना जीवन नहीं सुधार पाएंगे, साथ में आप के चक्कर में उसकी भी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी जिसे आप अपना दीवाना बनाना चाहते हैं।

#4. क्या आप कमजोरियों से लड़ रहे हैं?

आपके जीवन में तरक्की हो रही है या नहीं यह जानने का आसान तरीका है अपने जीवन को देखना अगर आप पाते हैं आप छोटी-छोटी बातों में पीठ दिखाते हैं! अपनी कमजोरी के आगे घुटने टेकते हैं और सही काम को करने में आपको परेशानी होने लगती है तो इसका अर्थ है अभी आपको दूसरे को अपना दीवाना बनाने की बजाए सही जिंदगी जीने में ध्यान देना चाहिए।

अपनी कमजोरियों से लड़ें

क्योंकि अगर आप कमजोर, दुर्बल, असहाय और मानसिक रूप से परेशान हैं तो जो भी आपका दीवाना बनेगा वह भी आपके जैसा ही बन जाएगा और उसकी जिंदगी खराब हो जाएगी।

दूसरी तरफ आपके अन्दर ताकत है, सही काम करने का जज्बा है, हिम्मत है तो आपका दीवाना बनने वाला इंसान एक योद्धा बनेगा।

#5. आप डरे सहमे रहते हैं या बेख़ौफ़ हैं?

 हर इंसान की जिंदगी में छोटे बड़े डर होते हैं हालांकि किसी का डर यह होता है कि मेरे ₹10 खो गए वहीं कोई यह सोचता है कि अगर मैंने सही काम नहीं किया तो जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।

आप बेख़ौफ़ हैं या डरे हुए हैं

पर अधिकतर लोग छोटी-छोटी बातों से डरते हुए जीवन जीते हैं और मर जाते हैं तो खुद से पूछिए आपको किस बात का डर सबसे ज्यादा लगा रहता है अगर आप भी बेखौफ और निडर होकर जीवन जीते हैं तो जाहिर है आप का दीवाना जो भी बनेगा वह भी बेखौफ होकर जाएगा अन्यथा वह भी आपकी तरह ही घुट-घुट कर जीवन जाएगा।

#6. क्या आपने जिन्दगी में सही लक्ष्य चुना है?

रियल लाइफ में हम जिस किसी को भी अपना हीरो आइडल मानते हैं हम उसे उसके काम की वजह से पसंद करते हैं फिर चाहे कोई सिंगर हो, एक्टर हो, प्लेयर हो इत्यादि तो अगर आपके अंदर भी लोगों को अपना दीवाना बनाने की चाहत है तो पहले आपको एक सही काम जिंदगी में पकड़ना होगा।

आपकी जिन्दगी का लक्ष्य

 लेकिन असल में आप अगर ठीक हो जाते हैं तो मात्र आपका अस्तित्व भी दुनिया के लिए फायदेमंद हो जाता है! आप सही काम कीजिए, सही जिंदगी जियें, आपके बिना कहे भी सामने वाला आपको देखकर खुद यह जान जाएगा कि एक सही लाइफ क्या होती है।

#8. दूसरे की परवाह से पहले खुद को देखना जरूरी!

आज हर कोई चाहता है कि लोग उनकी सलाह और सुझाव माने, लोग उन्हें एक समझदार और जागरूक इंसान माने, पर इस सोच में वह अक्सर खुद की परवाह करना और खुद को बेहतर करना ही भूल जाते हैं।

पहले खुद की परवाह जरूरी

वह सोचते हैं मैं तो ठीक ही हूं, मुझे अब दुनिया का क्या भला करना है? पर दूसरे को रास्ता दिखाने से पहले आपका मंजिल पर पहुंचना जरूरी है! इसलिए पहले आप स्वयं अपनी परवाह कीजिए बाकी लोग स्वयं सीख लेंगे।

#9. जो उर्जा दूसरों को दीवाना बनाने में है, खुद को बदलने में लगाइए!

आजकल कई सामाजिक कार्यकर्ता और मोटिवेशनल स्पीकर घूम रहे हैं जो लोगों को कह रहे हैं की तुम जिंदगी में यह पाइए, वह पाइए! आपना नाम ऊंचा कीजिए, रिस्क लीजिए लेकिन भले ही उनकी जिंदगी कितनी गई गुजरी हो वह दूसरों के पथ प्रदर्शक बनने में लगे हुए हैं।

खुद को बदलिए

तो जितना टाइम आप दूसरों को अपना दीवाना बनाने की तरकीब में सोचने में लगाएंगे! उससे आधा समय भी यदि आपने खुद को शारीरिक मानसिक रूप से बेहतर बनाने में लगा दिया तो यकीन मानिए बाकी लोगों का पता नहीं आप अपने दीवाने जरूर हो जाएंगे।

#10. काबिल बनें, फिर दूसरों को बदलिए! 

अगर आप वाकई अच्छे हैं तो फिर दूसरे आपके अच्छे होने की तारीफ करें यह होना तो जरूरी नहीं है, ना अगर इंसान सच्चा है तो वह खुद ही जान लेता है की मुझे दूसरे की झूठी बातों पर नहीं आना है!

पहले काबिल बनें

लेकिन अगर आपके अंदर भ्रम है, शक है, आप झूठे, लालची, कपटी इत्यादि हैं और दूसरे की तारीफ पाने के लिए लालायित रहते हैं! तो आप दूसरे की झूठी तारीफ़ पाने के लिए बेकरार रहेंगे!

तो सही काम करते रहिए चाहे कोई प्रशंसा करें या ना करें दूसरे को दीवाने बनाने की चाह में अक्सर लोग दूसरों के गुलाम हो जाते हैं! फिर वे जैसा कहते हैं वो वैसा ही करने लगते हैं! जैसे की आजकल के सेलिब्रिटी जो अच्छी मूवी बनाने की जगह ऐसी मूवी बनाते हैं जिसमें लोगों का इंटरेस्ट है।

सम्बंधित पोस्ट जरुर पढ़ें:-

लड़की से प्यार कैसे करें? जानिए प्यार के इजहार का सही तरीका

सच्चा प्यार करने वाले लड़के कैसे होते हैं? ऐसे पहचानें –

प्यार की शुरुवात कैसे होती है? जानें कैसा होता है प्रेम का सफ़र

जिन्दगी प्यार के बिना कैसे गुजारें? मस्त लाइफ जीने का फार्मूला

प्यार सच्चा है या झूठा कैसे पता करें? ये है आसान तरीका

अंतिम शब्द

तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद किसी को अपना दीवाना कैसे बनाये? अब आप भली भाँती समझ चुके होंगे अगर आपके लिए यह पोस्ट उपयोगी साबित हुई है तो कृपया इसको शेयर करें और ज्यादा से ज्यादा पाठकों तक इस उपयोगी लेख को पहुंचाने का प्रयास करें।

Leave a Comment