किसी इंसान को अपनी जिन्दगी मानने के बाद उसे भुला देने का ख्याल भी बेहद डरावना लगता है, लेकिन अगर आपके दिल को भी किसी लड़के ने चोट पहुंचाई है? तो जानें कोई लड़का धोखा दे तो क्या करना चाहिए?
सवाल है क्या उस लड़के की याद में आंसू बहाए जाए, या फिर उसे माफ़ करके उसे भुलाया जाय, या फिर उससे बदला लिया जाये? जिससे वो भी किसी से प्यार का नाटक करने से पहले सौ बार सोचे?
क्या कदम उठाना सही रहेगा अगर यह प्रश्न आपके दिमाग में घूम रहा है? तो आप बिलकुल सही पेज पर आये हैं।
इस पेज पर दी गई प्रेम के विषय पर सच्ची सलाह आपके जीवन को बदलने का काम कर सकती हैं, और आप इस घटना को एक सबक के रूप में लेकर इससे बाहर आ सकते हैं।
कोई लड़का धोखा दे तो क्या करना चाहिए?
याद कीजिये उन दिनों को जब आप अपने प्रेमी के प्यार में पागल थे, न जाने कितनी उम्मीदें आपने उससे लगाई हुई थी।
उसी की खातिर आप सजते सवंरते थे, उसी पर अपना कीमत समय खर्च करते थे पर एक दिन आपको पता चलता है जैसा मैं सोचती थी वैसा कुछ नहीं है। वो आपको छोड़ कर चले गया आपके सारे अरमानों का गला घुट गया।
अरे। ये क्या हुआ… कुछ नहीं हुआ। ध्यान से देखोगे तो आपने खुद को ही ठग लिया।
आपने पहले तो ढेर सारी उम्मीदें अपने प्यार से बाँधी थी, और अब जब ऐसा नहीं हुआ तो आप कह रहे हैं दूसरे ने मेरे साथ नाइंसाफी कर दी।
नहीं आपने फालतू की उम्मीदें लगाकर अपने साथ ही अन्याय कर दिया। अब धोखा खा चुके हैं तो सबसे जरूरी यह है की आप यह मानें की जिम्मेदारी आपकी थी और इसके बाद आगे बढ़ें।
जो धोखा देते हैं, हम उन्हें छोड़ क्यों नहीं पाते?
जब हम किसी व्यक्ति के साथ लम्बे समय से रहते हैं, तो उनकी बातों का, यादों का हमारे मन पर गहरा प्रभाव पड़ता है।
उदाहरण के लिए एक लोहे का टुकड़ा यदि लम्बे समय तक चुम्बक के पास रहे तो इसमें भी चुम्बकत्व आ जाता है।
हम भी उस लोहे के टुकड़े की भांति है हम पहले तो विपरीत लिंग की तरफ आकर्षित होते हैं।
और दिन रात हर समय उसके ख्यालों में डूब जाते हैं और उसे अपना ही मान बैठते हैं और फिर एक दिन जब हमें होश आता है की गलत इंसान से, धोकेबाज इन्सान से रिश्ता बना लिया
तो अब हम इस रिश्ते से बाहर आने की पुरजोर कोशिश करते हैं। पर क्योंकि हमने उसे अपना माना होता है तो फिर उससे दूर जाने पर मन को ऐसा लगता है जैसे मैं ही मिट रहा हूँ।
तो हमारा मन फिर बहुत विरोध करता है, वास्तव में सच्चाई तो यह है की मन का खेल ऐसा ही होता है पर हमारी हालत बहुत खराब हो जाती है। हम कहते हैं यार। भुलाना तो चाहता हूँ पर दिल में दर्द बहुत होता है।
तो जिस तरह लोहे का टुकड़ा, टुकड़े में मौजूद चुम्बक का छोटा सा सिरा छोड़े बिना अपना चुम्बकत्व नहीं छोड़ सकता, उसी तरह बिना दर्द से गुजरे एक इन्सान दूसरे इंसान को मन से नहीं निकाल पाता।
तो दर्द होगा ये बात तय है पर ये दर्द थोडा सा कम हो सकता है जब आप खुद से पूछें ये दर्द मुझे हो रहा है या मन को? ये दर्द उसी को हो रहा है जिसने उस धोकेबाज को अपना माना था?
मैं क्यों रोऊँ?
लड़के ने धोखा दिया है? तो बदला लेने के 8 तरीके
#1. माफ़ करें पर भूलें नहीं
जी हाँ, इस धोखे को जिन्दगी का बड़ा सबक मानकर आप आगे बढ़ें इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता, रोने पीटने और यह सोचने के बजाय की उस इंसान की जिन्दगी तबाह कैसे करूँ?
आपको उसे माफ़ करना चाहिए, सोचिये परीक्षा में अगर आप फेल हो जाते हैं तो क्या आप टीचर से लड़ने जाते हैं? नहीं न
इसी तरह उसकी तरफ आकर्षित भी आप हुए, उसको लेकर मन में उम्मीदें भी आपने रखीं तो अब आप उससे लड़ने जाएँ इससे बेहतर यह है की आप इस घटना में खुद की गलती मानकर उसे माफ़ कर दें।
पर याद रखें माफ़ करने अर्थ है की आप इस घटना को अब लम्बे समय तक याद रखेंगे ताकि आप दोबारा उसी गड्ढे में किसी और समय न गिर सको।
#2. अपनी कमियों से पर्दा उठाइये।
ये बात एक फैक्ट है की लड़कियां अक्सर किसी लड़के से कुछ पाने के इरादे से ही उनके करीब आती हैं, वो चीज़ कई बार पैसा होता है तो कभी रिस्पेक्ट पाने, सुरक्षा, इत्यादि किसी अन्य तरह की निर्भरता होती है।
और खास बात यह है की लड़के जल्दी समझ जाते है की यह लड़की क्या देखकर मेरे करीब आ रही है, और फिर वो उसका इस्तेमाल गलत तरीके से करते हैं।
तो समझने वाली बात यह है की देखिये किन कारणों की वजह से लड़के की तरफ आपने अपना मन लगाया हुआ था, क्या वो दिखने में स्मार्ट था, या उसके पास खूब रुपया पैसा था या कोई और वजह थी।
जब आप वजह जान जायेंगे तो आपको अपनी कमी भी बता लग जाएगी की आखिर मैं दूसरे से दोस्ती या प्यार किस वजह से कर रही थी?
और फिर उस वजह को अपनी कमजोरी समझकर आपको उससे जीतना है, उदाहरण के लिए वो लड़का बेहद होशियार था पढ़ाई में या पैसे से अमीर था।
तो अब आप खुद को होशियार बनाइए या फिर पैसे कमाना सीखिए ताकि आप अपनी कमजोरी से दूसरे पर निर्भर न हो।
#3. पहले खुद से प्यार करना सीखें।
खुद से प्यार किये बिना जो लोग अपनी ख़ुशी और चैन दूसरे इन्सान में देखते हैं उन्हें सबसे ज्यादा दुःख होता है उस इन्सान के चले जाने पर।
इसलिए अगर आप भी अकेले खुश रहना नहीं जानती, और आपको खुद से प्यार नहीं है तो आप भी किसी दूसरे शक्श में उस प्यार को तलाश करेंगी।
जिसने खुद से प्रेम कर लिया मतलब जिसकी खुशियों की चाबी दूसरों के पास नहीं, ऐसा इन्सान जिस किसी के भी साथ जीवन में दोस्ती का या कोई और रिश्ता बनाता है, वह उस रिश्ते पर निर्भर नहीं होता।
क्योंकि आप खुश हैं इसलिए किसी से रिश्ता बना रहे हैं, पर हम लोग पहले दुखी रहते हैं और सोचते है किसी के जीवन में आने से दुःख मिट जायेगा, और बाद में जब वह व्यक्ति जीवन से दूर होता है तो हम फिर दुखी होने लगते हैं।
सवाल है क्या आप खुद को इस तरह ट्रेनिंग दे सकते हैं जिससे आपको फर्क ही न पड़े कोई आपके साथ है या नहीं आप तब भी खुश रहें? अगर ऐसा है तो कोई भी लड़का आगे आपका दिल तोड़ नही पायेगा।
#4. खुद को काबिल इंसान बनायें।
जो लड़कियां खुद से प्यार करती हैं, और धोखे का सबक लेती है फिर वह रूकती नहीं है आगे बढती हैं। वो खुद को एक बेहतर इन्सान बनाने के लिए हर वो चीज़ सीखने के लिए तैयार रहती हैं जिससे उसे निर्भर न होना पड़े।
क्योंकि ऐसा हो ही नहीं सकता जिसे खुद से प्यार भी है और वो किसी लड़के के पैसों पर मौज उड़ा रही हो नहीं।
जो जानती हैं अपने पैरों में खड़ा होने के लिए, एक आत्म सम्मान भरी जिन्दगी जीने के लिए, आत्मनिर्भर होना लड़कियों के लिए कितना जरूरी होता है।
इसलिए वे लड़कियां जो शिक्षित हैं, काबिल हैं, और जिन्हें सच्चा प्यार क्या है? पता होता है ऐसी लड़कियां लड़कों की धोखेबाजी का शिकार कम होती हैं उन लड़कियों की तुलना में जो हर तरह से अपने पति या बॉयफ्रेंड पर निर्भर होती हैं।
#5. पैसे कमायें, सही जगह खर्च करना सीखिए।
हर लड़की को जिंदगी में आजादी प्यारी होती है लेकिन कई सारी लड़कियों को लगता है पैसे कमाने की जरूरत क्या है एक दिन तो शादी हो जाएगी?
लेकिन नहीं, जवानी में अगर आप कुछ भी जीवन में बेहतर करना चाहती हैं, घूमना चाहती हैं, दुनिया को जानना चाहती हैं, असल मायनों में जीवन जीना चाहती हैं तो पैसा होना बेहद जरूरी हो जाता है।
इसलिए खुद को आत्मनिर्भर और काबिल बनाने का यह मतलब भी है कि आप पैसा कमाएं और उसे सही चीजों पर खर्च करना भी आना चाहिए।
#6. किसी अच्छे मिशन से जुड़ जाइए।
हम इंसानों को जिंदगी ने बेहद खूबसूरत मौका दिया है कुछ बेहतर करने का, लेकिन विशेष तौर पर लड़कियां अपने घरेलू कामकाज में इतनी उलझ जाती हैं की इसके अलावा कुछ अच्छा करने के बारे में सोच ही नहीं पाती।
इसलिए अगर आप अभी शिक्षित हैं, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हैं तो जरूरी है कि अपना खाली समय आप किसी ऐसे प्रोजेक्ट अभियान या मिशन में लगाएं। जो आप चाहते हैं कि इस दुनिया के लिए बेहतर हो।
आप भले ही छोटे लेवल पर उसे स्टार्ट करें, लेकिन करें जरूर क्योंकि इस जिंदगी का अंत तो मौत ही है लेकिन उससे पहले कुछ बेहतर हो जाए यह प्रयास आप जरूर कर सकते हैं।
इससे होगा कि एक तरफ तो आप नई नई चीजें सीखेंगी, दूसरा फालतू की चीजों से, गलत जगह रिश्ते बनाने से बचेंगे।
#7. कुछ नया सीखें या करें
उम्र बढ़ने पर हमारी सबसे बड़ी गलती यह होती है कि हम कुछ नया सीखना या खेलना बंद कर देते हैं।
आपको याद है बचपन के उन दिनों में जब आप खेलते कूदते थे, कोई आर्ट, भाषा, स्पोर्ट इत्यादि खेलते थे, लेकिन बड़ा होने पर आप ऐसा करना क्यों छोड़ देते हैं।
सवाल पूछिए? क्या हमको जिंदगी में सब कुछ आता है जो हमने कुछ नया सीखना छोड़ दिया या फिर हमारी हेल्थ इतनी अच्छी है कि हमने खेलना छोड़ दिया।
क्यों हमने मजबूरियों के नाम पर अपने ऊपर इतनी बंदिशें लगाई हुई है कि हम खेल नहीं सकते कुछ नया ट्राई कर नहीं सकते तो चाहे आपको स्विमिंग करनी हो या बैडमिंटन खेलने का शौक हो, आज ही अपने उस शौक को पूरा करिए यकीन मानो यही जिंदगी है।
सम्बन्धित पोस्ट जरुर पढ़ें:-
✔ एक अच्छे लड़के की पहचान कैसे करें? ये तरीका जरुर आजमायें
✔ सच्चा प्यार करने वाले लड़के कैसे होते हैं? ऐसे पहचानें
✔ अभिषेक नाम के लड़के प्यार में कैसे होते हैं? प्रेमी या धोकेबाज जानें
✔ क्या प्यार करना गलत है? या फिर जरूरी जानें सच
✔ मन में गलत विचार आने से कैसे रोकें? जानें अचूक उपाय और विधि
अंतिम शब्द
तो साथियों इस पोस्ट को पढने के बाद कोई लड़का धोखा दे तो क्या करना चाहिए? अब आप समझ गये होंगे हमें आशा है एक बेहतर इन्सान बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगे और इस छोटी सी बात को जीवन का सबक बनाकर आगे बढ़ेंगे।