मांगलिक लड़के की शादी नॉन मांगलिक से कैसे करें

0
मुझे सुनना है

मांगलिक लड़के की शादी को लेकर कई सारी बातें लोगों के द्वारा कही जाती है इसलिए पिछली पोस्ट में हमें जाना था की मांगलिक होना शुभ है या अशुभ और आज हम जानेंगे की मांगलिक लड़के की शादी नॉन मांगलिक से कैसे होती है?

मांगलिक लड़के की शादी नॉन मांगलिक से

जी हाँ, ये प्रश्न इन्टरनेट पर उन लोगों द्वारा सर्वाधिक संख्या में पूछा जाता है जो मांगलिक हैं और जल्द से जल्द विवाह करना चाहते हैं, कई लोग तो अपने पार्टनर के साथ शादी करने के लिए भी तैयार होते हैं पर मांगलिक होने के कारण परिवार और रिश्तेदारों द्वारा ऐसा न करने के लिए दबाव दिया जाता है।

अगर आपकी भी स्तिथि कुछ ऐसी ही है या फिर आप अरेंज मैरिज करके घर बसाना चाहते हैं पर मांगलिक होने के कारण आप मनपंसद कन्या से विवाह नहीं कर पा रहे हैं तो इस लेख में आपको आगे दी गई जानकारी ध्यान से पढनी चाहिए।

मांगलिक लड़के की शादी नॉन मांगलिक से कैसे करें?

मांगलिक लड़के से शादी सम्पन्न करना उतना मुश्किल नहीं है जितना लोगों में इस विषय पर डर और भ्रम बना हुआ है, कुछ ख़ास बातों को ध्यान में रखते हुए मांगलिक लड़का किसी भी लड़की से बिना किसी अडचन के शादी सम्पन्न कर एक खुशहाल जिन्दगी जी सकता है।

आज हम आपको कुछ ऐसे सीक्रेट बतायेंगे जिससे की मांगलिक लड़के भी किसी भी नॉन मांगलिक लड़की से शादी कर पाएंगे। यकीन मानिए इन बातों को जिसने भी समझा है वो आज एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा है तो आइये उन बिन्दुओं पर चर्चा करते हैं।

#1. नॉन मांगलिक लड़की से दोस्ती करें?

जीवन के किसी मोड़ में अगर आपकी मुलाक़ात ऐसे इन्सान से हुई है जिसका व्यवहार, जिसके विचार और उद्देश्य अच्छे हैं यानी की कुल मिलाकर आपको कोई इन्सान पसंद आया है। और आप उसके करीब जाना चाहते हैं।

तो यही से नॉन मांगलिक लड़के की शादी का पहला कदम शुरू होता है। सबसे पहले आप जिस लड़की से शादी करने का मन बना रहे हैं उससे आपकी अच्छी मित्रता होनी जरूरी है।

और मित्रता का सिर्फ ये मतलब नहीं होता की आप किसी को मीठी-मीठी बातें बोलकर खुश करें, वास्तव में सच्ची मित्रता तो तब होती है जब एक दोनों अपनी कमजोरियां, अपनी ताकत, अपना सुख और दुःख एक एक दूसरे के साथ बांटे।

तो अगर आप पाते हैं की इस तरह का रिश्ता आपका उस लड़की के साथ है, तो बिलकुल चाहे वो लड़के मांगलिक हो या नॉन मांगलिक दोनों ही स्तिथियों में आपको उससे शादी करने का फैसला कर सकते हैं।

#2. शादी को लेकर लड़की की राय जानें।

शादी जीवन का कितना बड़ा फैसला है ये आप भली भाँती जानते हैं तो इससे पहले की आप किसी के साथ शादी करने के सपने देखना शुरू करें, पहले आप एक बार शादी को लेकर अपने मित्र का ख्याल जान लीजिये।

संभव है आपके बीच गहरी दोस्ती है तो आप इस बारे में उसकी राय पहले भी जान चुके होंगे लेकिंग अगर नहीं पता है तो एक बार उसकी राय जान लीजिये। क्योंकी हो सकता है वो आपसे दोस्ती का रिश्ता रखना चाहती हो लेकिन उसे किसी के साथ जिन्दगी भर रहना ठीक न लगता हो।

हालाँकि ठीक इसके विपरीत हो सकता है क्या पता वो भी आपसे शादी करना चाहती हो।

#3. लव मैरिज है एक शानदार उपाय।

अगर शादी को लेकर बात बनती है, और आपको लगता है हम दोनों एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं और शादी की जा सकती है। अब इस बीच यदि परिवार वालों की तरफ से या और किसी की तरफ से आपको विरोध का सामना करना पड़ता है।

तो ऐसे में लव मैरिज एक अच्छा उपाय हो सकता है, देखिये अगर दो लोगों के बीच सच्ची दोस्ती है और दिल से एक दूसरे का भला चाहते हैं तो लव मैरिज करना बुरा नहीं है।

आख़िरकार, एक उम्र के बाद इन्सान भली भाँती जानता है उसके लिए क्या सही है क्या बुरा? तो अगर पूरे होश हवास में आप शादी करने का मन बना चुके हैं तो आप आगे बढ़ सकते हैं।

#4. शादी के बाद वैवाहिक अडचनें दूर करेंगी मित्रता।

पंडितों और ज्योतिषों की मानें तो जिसकी कुंडली में मांगलिक दोष होता है विवाह के बाद उनके जीवन में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

अतः आपके भी मन में कुछ इस तरह की बातें हैं तो इन्हें निकाल दीजिये क्योंकी ये भ्रम है। और इस बात का पक्का सबूत यह है की कई लोग जिन्होंने लव मैरिज की है वे ठीक उसी तरह जी रहे हैं जिन्होंने अरेंज मैरिज की थी।

तो ये तर्क की लव मैरिज करने से कुछ अनहोनी हो जाती है तो ऐसा कुछ नहीं है, सबसे बड़ी अनहोनी तो तब होती है जब आप किसी इन्सान को जानते नहीं, जिसकी सोच, जिसकी चाहत और इरादों की आपको कोई खबर नहीं पर आप उससे शादी कर लेते हैं।

औरे अरेंज मैरिज में आमतौर पर ऐसा ही होता है इसलिए हम पाते हैं की अरेंज मैरिज में भी शादी के बाद क्लेश होते हैं। और संभावना है आपकी शादी के उपरांत भी जीवन में कभी सुख तो कभी दुःख आएंगे।

और दुःख से निपटने के लिए आप दोनों की मित्रता आपको हौसला देगी।

#5. जिन्दगी का सच जानिये।

यदि मैं कहूँ की एक शादीशुदा जीवन को सफल बनाने का एकमात्र उपाय अध्यात्म है, तो शायद गलत नहीं होगा।

अध्यात्म का अर्थ है स्वयं को जानना और जो इन्सान खुद को नहीं जानता जिसे नहीं मालूम मैं भीतर से कितना स्वार्थी और डरपोक इन्सान हूँ।

तो क्या ऐसा इन्सान जिन्दगी में ढंग का कोई भी फैसला कर पायेगा? नहीं न, पर हम ऐसे लोग हैं जिन्हें लगता है मैं तो भीतर से एक दम अच्छा इन्सान हूँ, मैं जो करूँगा सही करूँगा।

अगर हकीकत यही होती तुम भीतर से अच्छे होते तो बताओ जिन दुखों में, जिन मजबूरियों में आप जी रहे हो क्या उसमें जी पाते। जितना डर भीतर तुम्हारे है और जितना तुम लालच के खातिर दुःख पाते हो क्या ऐसा दुःख झेल पाते।

नहीं, इसीलिए ज्ञानी कह गए की जीवन का सच जानिये। और ये सच जो जान लेता है फिर वो जिसके साथ भी रिश्ता बनाता है वो रिश्ता अच्छा ही होता है।

पढ़ें: सत्य क्या है?

पढ़ें: अध्यात्म क्या है?

#6. मुक्ति होना चाहिए दोनों का उद्देश्य।

जिस भी नॉन मांगलिक लड़की से आप शादी करना चाहते हैं, आप शादी करें या न करें लेकिन जब तक आप साथ में हैं आपका उद्देश्य एक दूसरे की मुक्ति होना चाहिए।

मुक्ति का अर्थ है आजादी और हर इंसान जीन्दगी में कहीं न कहीं इसी मुक्ति के लिए कर्म करता है, सुबह से लेकर शाम तक इन्सान दफ्तर में या किसी भी स्थान में इतनी मेहनत करता है? उससे पूछो तो भले वो कहे की मैं पैसे के लिए काम कर रहा हूँ।

पर सच्चाई तो ये है की वो पैसा पाकर आजादी पाना चाहता है, इसी तरह कोई आज पढ़ाई में मेहनत करके कल पैसों से और अन्य दबाओं से मुक्ति पाना चाहता है, इसी तरह कोई शारीरिक सुख पाकर अपने तनाव से मुक्ति पाना चाहता है।

तो कारण भले चाहे कुछ भी हो, पर मुक्ति हम सभी को चाहिए। इसलिए अगर आपका साथी ऐसा है जो आपको आपकी परेशानियों से मुक्ति दिलाने में सहायता कर रहा है तो बहुत शुभ बात है।

लेकिन अगर साथी ऐसा है जो आपको और ज्यादा मजबूरी में डाल दे रहा है तो जान लीजिये वो ठीक नहीं है।

उदाहरण के लिए साथी आपका ऐसा है जो कहे की तुम पढ़ाई करो, तुम कोई ऊँचा काम करो जिन्दगी में मैं तुम्हें सपोर्ट करुँगी तो समझ लेना वो सच्चा साथी है।

लेकिन कोई मिल गया है जिसे आपकी जिन्दगी से कुछ लेना देना नहीं उसे तो आपके पैसे चाहिए और जो आपको कहे की तुम मेरे से रोजाना 4 घंटे बात करो, तो भगवान बचाए ऐसे साथी से।

पढ़ें: शादी से पहले पूछे जाने वाले प्रश्न

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद मांगलिक लड़के की शादी नॉन मांगलिक से कैसे होती है? इस प्रश्न का सीधा और सच्चा जवाब आपको इस लेख में मिल गया होगा। अभी भी लेख को पढ़कर मन में कोई प्रश्न है तो बेझिझक आप 8512820608 इस whatsapp नम्बर पर सांझा कर सकते हैं, साथ ही लेख को शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here