लव मैरिज क्यों नहीं करना चाहिए? 9 बड़ी वजह

आज की युवा पीढ़ी अपनी मर्जी से अपना लाइफ पार्टनर चुनना चाहती है, लोगों को अरेंज मैरिज की तुलना में लव मैरिज बेहतर लगती है, पर इस खास पोस्ट में जानेंगे लव मैरिज क्यों नहीं करना चाहिए? !

लव मैरिज क्यों नहीं करनी चाहिए

देखिये इस बात में कोई दो राय नहीं की अपनी ड्रीम गर्ल या बेस्ट फ्रेंड या गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड से शादी होने की ख़ुशी बेहद अधिक होती है!

पर मात्र अपनी ख़ुशी के लिए और सच्चाई और परिवार के विचारों को अनदेखा करना कितना सही है?

इसलिए लव मैरिज करनी हो या अरेंज मैरिज ये आपका चुनाव है, लेकिन जब भी आप पहले आप्शन को चुनें कुछ ख़ास बातों को ध्यान में जरुर रखें!

अन्यथा एक गलत व्यक्ति के साथ शादी के बंधन में बंधकर बाद में पछताने के सिवा कुछ हाथ नहीं आता तो आइये जानते हैं की

लव मैरिज क्यों नहीं करना चाहिए? पछतावे से बचेंगे

पश्चिमी देशों में आज भी लव मैरिज को अपनाते हैं पर भारत में स्तिथि इस विषय में सामान्य नहीं है, कई समाज में आज भी इस चलन को परिवार ही नहीं अपितु आपसे जुड़े अन्य करीबी लोग भी स्वीकार नहीं करते!

वे लोग जो समाज की मान्यताओं का आदर करते हैं, जिन्हें लगता है सही इन्सान को लाइफ पार्टनर चुनने से ज्यादा जरूरी है माता पिता के चुनाव का ख्याल रखना, ऐसे लोगों को नीचे दिए गए पॉइंट्स ध्यान से देखने चाहिए!

1. खुद से पूछें इसी इंसान से शादी क्यों?

जवानी में जब एक लड़की लड़के के दरम्यान लड़का लड़की की तरफ आकर्षित होता है तो इस आकर्षण में इतनी शक्ति होती कि इंसान किसी को जांचने परखने की भी शक्ति खो देता है।

जानें शादी की वजह- अरेंज मैरिज क्यों नहीं करना चाहिए

लव मैरिज के मामलों में यह देखा जाता है कि प्यार पूरी तरह अंधा हो जाता है।

वह नहीं जानता लड़की की आदत कैसी है? उसे क्या पसंद है? क्या बिल्कुल नहीं पसंद? कौन सी चीज है जिससे मैं इतना खुश हो रहा हूं? क्या वह सिर्फ खूबसूरत है इसलिए मैं जा रहा हूं या फिर वह वाकई एक बेहतरीन इंसान है।

अगर सिर्फ उसके सुंदर जिस्म की वजह से आप उसे प्यार करने लगे हैं, अगर आपको उसका जिस्म न मिले तो क्या आप आधा घंटा भी उसको झेल पाओगे, उसके साथ अपना कीमती समय खर्च कर पाओगे? यदि नहीं तो ऐसी लड़की से शादी बिल्कुल नहीं करनी चाहिए चाहे वह लव मैरिज ही क्यों ना हो।

इसी तरह आप एक लड़की हैं और जिस लड़के को आप चाहती हैं वो स्मार्ट है, उसके पास पैसे हैं जिसकी वजह से आप उसकी तरफ खींच रही हैं तो यह गलती भयंकर साबित हो सकती है पहले लड़की को जान लीजिए।

2. शादी में जल्दबाजी होना

ऊपर हमने जाना की बिना किसी को अच्छे से जाने पहचाने शादी नहीं करनी चाहिये। माना कि आप यह कहेंगे की लव मैरिज में तो एक दूसरे से लोग अच्छी तरह वाकिफ होते है जब लड़का लड़की एक दूसरे को डेट करते हैं तो वे आपस में मिलते हैं, लेकिन प्रायः जैसा होता है वैसा दिखता नहीं है।

शादी में जल्दबाजी

जब भी हम किसी डेट पर जाते हैं तो प्रेमी-प्रेमिका शादी से पहले एक दूसरे को अपना सिर्फ अच्छा रूप दिखाने की कोशिश करती हैं! वो हकीकत नहीं दिखाते! तुम्हें क्या अच्छा और क्या बुरा लगता है यह जानने की कोशिश करें, बिना उसकी कमियां और अच्छाई जाने कैसे आप आगे बढ़ सकते हैं, क्योंकि इनको एडजेस्ट करने की बात किए बिना आप जल्दबाजी में शादी करके पछता सकते हैं!

3. शादी के लिए क्या आप तैयार हैं?

आपकी उम्र लगभग 25 वर्ष है आपने अपने करियर की शुरुआत हाल ही में की है लेकिन आपको कोई लड़की मिल गई जिसे आप दिलों जान से चाहने लगे हैं, आप नहीं चाहते की यह लड़की मेरे अलावा किसी और की लाइफ में आये!

शादी के लिए तैयार हैं

तो आप जल्दबाजी में अपनी खराब हालत से वाकिफ होने पर भी उससे शादी करने के लिए तैयार हो जाते हैं यह लव मैरिज का सबसे बड़ा नुकसान है! इसलिए खुद से पूछें की क्या मैं इस काबिल हूं की शादी कर सकता हूं तभी आगे बढिए!

आप उसके साथ एक-दो साल गुजारिये, तब तक आप को और बेहतर समझ में आ जाएगा की हम दोनों एक दूसरे से शादी करने के लायक हैं या नहीं!

4. लव मैरिज का नाम ख़ुशी नहीं है!

अगर आपको लगता है कि अरेंज मैरिज करने वाले लोगों के बीच लड़ाई होती है तो यह बिल्कुल गलत है बल्कि वे लोग जो लव मैरिज करते हैं उनमें ये तकरार ज्यादा देखने को मिलती है!

शादी का मतलब ख़ुशी नहीं होता

शादी से पहले लोग अपने आप को उसी तरह अपने पार्टनर के आगे पेश करते हैं जैसे कि वह उन्हें दिखाना चाहते हैं! उनकी डार्क साइड क्या है? वो कितने बुरे हैं शादी के बाद पता चलता है यदि आपको लगता है कि शादी के बाद तो इन्सान सुखी होता है तो यह उम्मीद बिल्कुल छोड़ दीजिए।

5. परिवार और समाज की मान्यताओं का आदर करना!

भारतीय परिवारों में आज भी लव मैरिज को लगभग स्वीकार नहीं किया जाता, उन्हें लगता है किसी दूसरी जाति/ धर्म की लड़की से या लड़के से शादी करना हमारी परिवार के नियमों के खिलाफ है!

परिवार की मान्यताओं का आदर करना

तो यदि आपको लगता है की इंसान चाहे कैसा भी हो, परिवार की मान्यताएं मेरे लिए सबसे आगे हैं तो फिर उनके विरोध को झेलने से बचने के लिए आपको लव मैरिज नहीं करनी चाहिए। यदि आपको लगता है वह इंसान अपनी जिंदगी बनाने के काबिल है तो आप इसके बारे में बातचीत कर सकते हैं।

6. अरेंज मैरिज की सफलता के उदाहरण

अपने माता-पिता को देख लीजिए या दादा दादी को देखें, वह एक दूसरे से कैसे जुड़े हैं? अगर आप भी चाहते की आप भी बढती उम्र के बाद इसी तरह साथ रहें, एक-दूसरे का सपोर्ट करें तो लव मैरिज का पता नहीं लेकिन अरेंज मैरिज में क्योंकि आपको साफ-साफ यही कहानी दिखाई दे रही है! तो आप यदि ऐसा ही सपोर्ट अपने पार्टनर से बड़ी उम्र के बाद पाना चाहते हैं तो बिल्कुल लव मैरिज का पता नहीं अरेंज मैरिज मैं आपकी इच्छा पूरी हो सकती है।

अरेंज मैरिज की सफलता के उदाहरण

7. प्यार से गलत उम्मीदें होना

शादी से पूर्व हमें लगता है लाइफ तो सेट है बस एक बार मैं इस इन्सान से शादी कर लूं लेकिन शादी के बाद पता चलता है जो मेरी उम्मीदें थी वह तो पूरी हो ही नहीं रही!

प्यार से गलत उम्मीदें होना

शादी से पहले इंसान सोचता है यह तो मेरा ख्याल रखेगी, मुझे दोस्तों के साथ घूमने में कोई समस्या नहीं होगी, मेरी मर्जी के काम करने देगी! पर ऐसा होता नहीं है शादी के बाद उम्मीदें धडाम से टूटती है जिससे लव मैरिज या अरेंज मैरिज वाला कोई भी नहीं बच पाता।

8. अपनी योग्यता के अनुसार पार्टनर न मिलना

आप होनहार हैं, स्मार्ट हैं, काबिल हैं अच्छे पैसे कमाने की और ऊंचा कार्य करने की शक्ति रखते हैं तो जरूरी नहीं कि आपको लव मैरिज में वैसा ही पार्टनर मिले हो सकता है वह खूबसूरत हो या फिर खूबसूरत नहीं हो परंतु जो लोग में अरेंज मैरिज करते हैं वे अपने ही स्टैंडर्ड और अपनी बिरादरी या योग्यता के अनुसार एक ऐसा पार्टनर ढूंढने की कोशिश करते हैं जो उनसे मैच खाए।

पार्टनर न मिलना योग्यता के

9. शादी के बाद दबाव झेलने की क्षमता

यह बात तो जगजाहिर है की शादी के बाद एक इंसान में दबाव आ ही जाता है यह दबाव आवश्यक नहीं कि परिवार का ही हो, कई बार बड़े बुजुर्ग या पार्टनर का भी दबाव हो सकता है!

शादी के बाद दबाव अरेंज मैरिज क्यों नहीं करना चाहिए

कई बार पार्टनर की मर्जी कुछ और होती है, लेकिन आप कुछ और चाहते हैं! आपके कैरियर हेल्थ और बच्चों से जुड़े हुए गोल्स कुछ और सकते हैं और आपके पार्टनर के कुछ और इसलिए लव मैरिज में भी यह समस्या खत्म नहीं होती!

सम्बंधित पोस्ट जरुर पढ़ें

लड़की से प्यार कैसे करें? जानिए प्यार के इजहार का सही तरीका

पराई स्त्री क्यों अच्छी लगती है? जानें इसके पीछे का रहस्य

लड़के के दिल की बात कैसे जानें? ये है आसान और सरल उपाय

प्यार सच्चा है या झूठा कैसे पता करें? ये है आसान तरीका

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़कर आपको लव मैरिज क्यों नहीं करना चाहिए? इस प्रश्न का सीधा और सटीक उत्तर मिल गया होगा, आपकी इस पोस्ट से जुडी क्या राय है? कमेन्ट सेक्सन में बताएं साथ ही जानकारी को शेयर भी कर दें!

Leave a Comment