अगर मांगलिक होने के कारण आप अपने मनपसन्द साथी से विवाह नहीं कर पा रहे हैं, तो घबराइये मत। खुशखबरी यह है की आज हम आपको मांगलिक लड़के की शादी के सीक्रेट उपाय बताने जा रहे हैं।
मांगलिक लड़के के लिए लड़की ढूंढना भारतीय समाज में कितना मुश्किल है इस बात से हम भली भाँती वाकिफ हैं। कुंडली में मांगलिक दोष इंसान को कई तरह की मुसीबतों से घेर देता है।
ज्योतिषियों के मुताबिक ऐसे लोग शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ्य होने या आर्थिक रूप से सम्पन्न होने के बाद भी विवाह के योग्य नहीं हो पाते हैं।
जिन जातकों की कुंडली में मंगल दोष होता है उनके पार्टनर का मांगलिक होना जरूरी होता है, ऐसे लोग यदि किसी गैर मांगलिक पुरुष/महिला के साथ शादी करते हैं तो इस कृत्य को खतरे की घंटी माना जाता है क्योंकी शादी के बाद लड़ाइयाँ होने की बहुत सम्भावना होती है।
मांगलिक लड़के की शादी के कारगर उपाय | जरुर आजमायें!
मांगलिक लड़के की शादी के लिए आपको यूँ तो विभिन्न उपाय इन्टरनेट पर प्राप्त हो जायेंगे, उन उपायों में आपको बताया जायेगा की फलानी विधि को रोजाना अपनाएँ तो कुंडली से धीर धीरे मंगल दोष खत्म होगा तो वहीँ कुछ लोग ये भी सुझाव देते हैं की मांगलिक लड़के को 28 साल के बाद शादी करनी चाहिए।
पर आज हम जो विधि जो सीक्रेट बताने जा रहे हैं उससे आप किसी भी उम्र में किसी भी लड़की के साथ शादी कर सकते हैं, फिर चाहे वो आपकी गर्लफ्रेंड क्यों न हो। तो बतौर मांगलिक अपना विवाह सम्पन्न करने का तरीका क्या है? आइये विस्तार से समझते हैं।
#1. मांगलिक दोष को लेकर भ्रम मिटायें।
अगर आपको लगता है मांगलिक होना बुरा है, अशुभ है तो ये ख्याल दिमाग से निकाल दीजिये। क्योंकी मंगल का अर्थ होता है शुभ, अतः मांगलिक होना कोई बुरी बात नहीं है।
लेकिन जब हम समाज की गलत बातों को हकीकत मान लेते हैं तो फिर जीवन में उलटे पुल्टे फैसले लेने की संभावना बढ़ जाती है। उदाहरण के लिए कोई इन्सान स्वस्थ्य है लेकिन कई सारे लोग उसे बार बार पागल कहें तो उसे लगने लगेगा हाँ यार मैं सच में पागल हूँ।
ठीक वैसी हालत आपकी है आपने लोगों के मुंह से, ज्योतिषियों से ये ये सुन लिया है की मांगलिक होना ठीक नहीं है, मांगलिक व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में समस्या आती है तो इसी बात को आप हकीकत मानकर जी रहे हैं।
बल्कि सच्चाई तो ये है की कई सारे लोग जो लव मैरिज करते हैं बिना कुंडली मिलाये वो आज सफल जिन्दगी जी रहे हैं तो जो सही है वो काम कीजिये ये नहीं की किसी की फ़ालतू की बातों को हकीकत मान लें।
#2. कुंडली मिलान से अधिक जरूरी है दिलों का मिलना।
हम ऐसे समाज में रहते हैं जहाँ वर वधु की कमियों और उन कमियों को सुधारने से ज्यादा ध्यान कुंडली के मिलान पर दिया जाता है।
अरे भाई। साथ में कुंडली को रहना है या फिर वर वधु को, तो दोनों को शादी से पहले अपने बारे में ज्यादा बात करनी चाहिए या कुंडली की?
दो लोग जो शादी करने जा रहे हैं वो खुलकर बात करें बताएं की उनकी कमजोरियां, ताकत क्या है? उन्हें क्या अच्छा क्या बुरा लगता है? इस तरह जब वो बात चीत करें और उन्हें लगे की हम दोनों साथ में जीवन बिता सकते हैं।
तो ऐसी शादी करने में भला क्या बुराई हो सकती है? बल्कि ये तो सही तरीका है न शादी करने का, पर अफ़सोस दुर्भाग्य से अधिकतर शादियाँ मात्र कुंडली मिलान के आधार पर हो जाती हैं, और बाद में फिर वो लड़ते हैं।
#3. प्रेम है तो शादी कर सकते हैं।
दो लोग चाहे वो बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड हो, दोस्त हो, या फिर अनजान लोग हों अगर दोनों की नियत ठीक है, दोनों का इरादा अपने पार्टनर से किसी तरह की मदद या सुरक्षा लेने का नहीं है बल्कि वो साथ में इसीलिए रहना चाहते हैं क्योंकी वे अच्छे मित्र हैं और दोनों एक दूसरे का भला चाहते हैं।
तो ऐसी हालत में शादी करना बेहद शुभ बात है, पर आप समाज में होने वाली शादियों पर गौर करें तो कभी उन शादियों का आधार पैसा होता है तो कभी किसी तरह की सुरक्षा की चाह।
यही कारण है की जब उन्हें अपने पार्टनर से वो नहीं मिलता जिस चीज़ की उम्मीद उन्होंने शादी से पहले की होती है तो फिर उनके रिश्ते में अनबन होनी शुरू हो जाती है। तो बात इतनी सी है आप मांगलिक हो या नहीं इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता।
अगर आपकी जिन्दगी में कोई लड़की ऐसी है जिससे आपकी मित्रता है, जिसके साथ आपको लगता है जिन्दगी जी जा सकती है और उसे भी आपका साथ पसंद है तो आप उससे शादी कर सकते हैं, इसमें कोई बुराई नहीं।
#4. वैवाहिक जीवन में समस्याएँ आना आम बात है।
एक बात याद रखें जब भी आप कोई प्रिय वस्तु खरीदते हैं फिर चाहे वो कुछ भी हो आप ये सोचते हैं की इसे खरीदने के बाद क्या क्या समस्याएं आएँगी? नहीं न, ठीक इसी तरह ये सोचना की मैं मांगलिक हूँ और इस कारण मुझे आगे चलकर दिक्कतें आएँगी।
क्या ये सोचना ठीक है? जी नहीं, क्योंकी ये तय है चाहे आप मांगलिक हो या फिर आपकी कुंडली में सब ठीक हो पर इसके बावजूद आपके रिश्ते में थोड़ी तो अनबन कभी न कभी होने की सम्भावना तो जरुर है।
ठीक वैसे जब हम हम परिवार के साथ रहते हैं तो कभी न कभी छोटी बात में ही मनमुटाव हो जाता है न, पर क्या ऐसा होता हुए भी आप अपने घर को छोड़ देते हैं?
नहीं न तो ठीक इसी तरह जिस इन्सान से शादी करने जा रहे हैं मन में ये ख्याल जरुर होना चाहिए की कभी कभी क्लेश होने की संभावना बनी रहेगी। हालाँकि ऐसा न हो इसके लिए जरूरी आप सावधान रह सकते हैं।
#5. सिर्फ कुंडली देखकर शादी करना ठीक नहीं।
भले आज हमें जीवन में कई सारी सुख सुविधाएँ क्यों न मिल गई हो, पर सोच हमारी आज भी छोटी है या कहें की गंदी है। उसका सबूत ये है की जिस तरह एक जानवर को खूंटे से बाँध दिया जाता है।
उसी तरह भारतीय परिवारों में लड़के या लड़की को किसी के खूंटे से बांधकर शादी करा दी जाती है। शादी के लिए दोनों के बीच प्रेम है या नहीं ये नहीं देखा जाता।
बस कुंडली मिलान किया और पता चला सब ठीक है तो चट मंगनी पट ब्याह भी हो जाता है। पर जिस इन्सान के साथ जिन्दगी बिताने का फैसला ले रहे हैं शादी को लेकर उसकी क्या सोच है? उसे लड़के से क्या चाहिए? और लड़के को उससे क्या उम्मीदें हैं?
ये सब बातें करना, शादी से पहले एक दूसरे के साथ समय बिताना और अंततः शादी का निर्णय लेना जरूरी नहीं है क्या? पर चूँकि हम इस बात को जरूरी नही समझते अतः हम पाते हैं की कुंडली मिल जाती है लेकिन शादी के बाद सोच न मिल पाने के कारण झगडे होते हैं।
#6. मांगलिक दोष के बाद भी शादी को बनाएं सफल।
कुंडली में दोष भरे पड़े हैं इसके बाद भी आपने शादी कर ली है तो घबराने की बात नहीं है। अब यदि शादीशुदा जीवन खुशहाल बनाना है तो एक ही मूलमंत्र है अपने पार्टनर के साथ दोस्ती कर लेना।
देखा है जब दो लोगों के बीच सच्ची मित्रता होती है तो जिन्दगी में चाहे कितनी भी परेशानी क्यों न आ जाये, फिर भी वो एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते, भले ही शरीर से उन्हें एक दूसरे से अलग होना पड़े पर हमेशा उनके मन में एक दूसरे की भलाई का भाव रहता है।
तो इसी तरह जब आप अपने पार्टनर को भी सच्चा दोस्त मान लेते हैं उसके साथ हर बात, हर परेशानी शेयर करते हैं तो धीरे धीरे जो तकलीफें आम वैवाहिक जीवन में हमें दिखाई देती है, जहाँ पति पत्नी चंद रुपयों के लिए लड़ जाते हैं।
वैसा व्यवहार दो मित्र शादीशुदा लोगों के बीच नहीं दिखाई देता। तो चाहे आप मांगलिक हो या न हो शादी शुदा जीवन अच्छे से निभाना है तो मित्रता ही काम आ सकती है।
सबंधित पोस्ट पढ़ें:-
✔ मांगलिक दोष की काट जानकर चौंक जायेंगे
अंतिम शब्द
तो साथियों इस पोस्ट को पढने के बाद हमें आशा है मांगलिक लड़के की शादी के उपाय जानकर अब आप सही पार्टनर चुनकर फ़ालतू की बातों में यकीन करने से बचेंगे।
अगर आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न बाकी है तो बेझिझक आप 8512820608 इस whatsapp नम्बर पर अपने सवालों को साँझा कर सकते हैं, साथ ही लेख उपयोगी साबित हुआ है तो इसे शेयर भी कर दें।