मांगलिक होने के 8 फायदे जानकर जिन्दगी बदल जायेगी!

हिन्दू धर्म में इन्सान का कुंडली से मांगलिक होना किसी बड़ी समस्या से कम नहीं माना जाता, पर मांगलिक व्यक्ति से जुडी परेशानियों को साइड करके आज हम मांगलिक होने के फायदे और नुकसान दोनों को देखेंगे।

मांगलिक होने के फायदे

जी हां, अक्सर लोगों में ये धारणा रहती है की मांगलिक लड़का या लड़की दोनों को विवाह सम्पन्न करने में बड़ी दिक्कतें आती हैं हालांकि कई सारे ऐसे फायदे भी हैं जो किसी गैर मांगलिक इन्सान को नहीं मिल सकते।

जी हाँ, धन सम्पत्ति जैसे अनेक क्षेत्रों में मांगलिक व्यक्ति के पास लाभ कमाने के बड़े अवसर होते हैं, तो अगर आप एक मांगलिक हैं और आपको लगता है मेरी कुंडली में तो परेशानियां भरी हुई है और मैं चाहकर भी उनसे नहीं निकल सकता।

तो मित्र आप गलत हैं, आज हम आपको मांगलिक होने के ऐसे अनूठे फायदे बता सकते हैं, जिससे की आप अपनी हर समस्या का समाधान निकाल सकते हैं।

यहाँ तक की विवाह में होने वाली परेशानी को दूर करके अपना मनपंसद साथी चुनने का भी सीक्रेट आपके साथ शेयर करेंगे बस आपसे निवेदन हैं आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

मांगलिक होने के 8 फायदे| जरुर जानिये

क्या आप जानते हैं मांगलिक होने के एक नहीं बल्कि ढेरों फायदे हैं, कुछ भी दुनिया में ऐसा काम नहीं है जो मांगलिक व्यक्ति चाहे तो नहीं कर सकता, मांगलिक होना असल में एक विशेष बात है अतः आपकी कुंडली में अगर मंगल ग्रह भारी है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

आइये जानते हैं मांगलिक होने पर आपको किस तरह के लाभ मिलते हैं और यदि जीवन में शादी, शिक्षा, रोजगार किसी भी क्षेत्र में आप असफलता का सामना कर रहे हैं तो आप उसे फायदे में किस तरह तब्दील कर सकते हैं।

#1. मंगल का अर्थ है शुभ होना।

दुर्भाग्य से अधिकतर लोग मांगलिक होने का अर्थ भी नहीं जानते परन्तु जैसे ही ज्योतिष उन्हें बताते हैं की उनकी कुंडली में मंगल ग्रह विराजमान है तो उनके पैरों से जमीन खिसक जाती है। परन्तु इससे पहले की जातक घबराएं उन्हें बता दें मंगल का शाब्दिक अर्थ है शुभ।

और ग्रह में मंगल की कृपा से आपके जीवन में अनेक ऐसे काम हो सकते हैं जो किसी गैर मांगलिक व्यक्ति के नही हो सकते। तो इस बात को सकरात्मक तरीके से लें और समझें की मंगल ग्रह के होने में कोई बुराई नहीं है, बुरा तब है जब हम ये मानते हैं की मांगलिक लोगों के साथ बुरा होता है।

और एक बार जिस व्यक्ति ने ये फ़ालतू की बात को दिमाग में बिठा लिया अब चाहे भी तो उसका अच्छा कैसे हो सकता है, तो चिंता न करें सब ठीक होगा।

#2.  मांगलिक व्यक्ति होशियार होते हैं।

मांगलिक व्यक्ति प्रतिभा और बुद्धि के धनी होते हैं, अतः बड़ी से बड़ी समस्या से निपटना उनके लिए आसान रहता है। आम लोग जहाँ छोटी सी परेशानी को देखकर टूट जाते हैं मांगलिक लोग अपनी बुद्धि से किसी भी बड़ी चुनौती से लोहा लेने में सक्षम होते हैं।

और हमें पूरा यकीन आप मांगलिक हैं तो ईश्वर द्वारा दी गई इस बुद्धि का प्रयोग करके आप अपने जीवन के सभी बन्धनों, परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। बशर्ते आपको ये स्वीकार करना होगा की मैं काबिल हूँ,मैं अपनी तकलीफों से खुद लड़ सकता हूँ।

#3. मांगलिक जातक मुक्ति की खोज में रहते हैं।

हर कोई एक निडर, आजाद और मुक्त जीवन जीना चाहता है पर समय के साथ जिम्मेदारियां इतनी बढ़ जाती हैं की इंसान मजबूरी में जीने को ही अपनी सच्चाई मान लेता है वो कहता है अब तो जीवन बदलने से रहा हम चाकर भी अपनी परेशानियों से मुक्त नहीं हो सके।

पर आपको जानकर हर्ष होगा की मांगलिक लोगों में मुक्ति की चाहत आम इन्सान की अपेक्षा कहीं अधिक होती है। वो साहसी होते हैं वे जल्दी से समझौता नहीं कर लेते वे कहते हैं भले ही दर्द होगा, तकलीफ होगी पर मैं अपने बन्धनों को तोड़कर सच्चाई से, प्रेम से जीवन जियूँगा।

#4. मांगलिक व्यक्ति सच्चाई के प्रेमी होते हैं।

ये तो हर कोई कह देता है की सच्चाई मुझे बड़ी प्यारी है, पर कोई बिरले ही होते हैं जो सच को जानना, सच में जीना पसंद करते हैं। और मांगलिक व्यक्ति के मन में सच्चाई को लेकर जो ये प्रेम होता है वो आमतौर पर बहुत अधिक होता है।

वो कहते हैं भले मुझे कष्ट सहने पड़े पर झूठ में, गलत चीजों पर भरोसा करते हुए मैं जिन्दगी नहीं जी सकता। अतः सच्चाई को पाने के लिए वे अक्सर किताबों की, संतों की संगती करते हैं ताकि जीवन का सच पता करके वो अपनी परेशानियों को मिटा सके।

पढ़ें: जीवन का अंतिम उद्देश्य क्या है?

#5. धन सम्रद्धि इज्जत पाना आसान होता है।

ज्योतिष शाश्त्र स्वयं इस बात को कहता है की मंगल गृह कुंडली में सही स्थान पर हो तो मांगलिक व्यक्ति के जीवन में रूपये पैसे की कोई कमी नहीं होती, इसी बात से आप ये जान सकते हैं की एक मांगलिक व्यक्ति के लिए दुनिया में रूपये पैसे, इज्जत कमाना कोई बड़ी बात नहीं होती।

वो जान लेता है की अगर वो मेहनत करे तो दुनिया के सभी तरह की सुख सुविधाओं को पा सकता है, हालाँकि ये बात अलग है की उसे अय्यासी करना पसंद नहीं होता पर ये बात भी उसे भली भाँती मालूम होती है की धन सम्पत्ति, वैभव जिसके पीछे दुनिया भागती है उसे मेहनत के दम पर पाया जा सकता है।

#6. शरीर से स्वस्थ्य होते हैं।

आमतौर मांगलिक लोग शरीर से फिट रहते हैं, अतः कई लोग जो बेवजह बीमार हो जाते हैं, अस्वस्थ्य रहते हैं उनकी तुलना में मांगलिक व्यक्ति अधिक स्वस्थ्य दिखाई देते हैं।

हालांकि हमारे यहाँ कहने का यह अर्थ बिलकुल नहीं है की मांगलिक लोगों की बॉडी में कोई जादुई शक्ति होती है, जी नहीं बस कहने से आशय है की शरीर में तब तक समस्याएं नहीं आती जब तक की खानपान और जीवनशैली में कोई गलती न कर दें।

#7. मांगलिक व्यक्ति साहसी होते हैं।

ईश्वर भली भाँती जानते हैं की मांगलिक लोगों को लेकर समाज में कितनी बातें बनाई जाती हैं और उससे मांगलिक लोगों के मन पर क्या प्रभाव पड़ता है, इसलिए यही कारण है की व्यर्थ की बातों से दूर होने का जज्बा उनके भीतर स्वयं ही आ जाता है।

आप पाएंगे की जहाँ आम लोग छोटी सी बातों में चिढ जाते हैं या फिर छोटी सी परेशानी को देखकर भी घबरा जाते हैं वहीँ मांगलिक व्यक्ति साहसी गुण के कारण बड़ी से बड़ी दिक्कत से जूझने और उसका हल निकालने के लिए तत्पर रहते हैं।

#8. मांगलिक व्यक्ति चुन सकते हैं अच्छा साथी।

कौन कहता है की मांगलिक व्यक्ति को सर्वगुण सपन्न साथी नहीं मिल सकता, बिलकुल मिलता है। बस एक शर्त है मांगलिक लोगों के लिए और वे ये है की अगर उन्हें सीता जैसी पत्नी चाहिए तो फिर उनका चरित्र राम जैसा होना चाहिए।

यानी बाकी लोगों को हो सकता है की बिना कुछ किये अच्छा जीवन साथी मिल जाए, और उसकी उन्हें कदर न हो। पर मांगलिक लोग जानते हैं की अच्छा साथी पाने के लिए जीवन में जरूरी है आपका अच्छा होना, आप अच्छे हैं तो साथी भी आपको अच्छा ही मिलेगा।

तो बिलकुल ये बात दिमाग से निकाल दीजिये की मांगलिक हूँ अच्छी पत्नी या पति कैसे मिलेगा, बस आप स्वयं बेहतर हो जाइए, आपको बेहतर साथी जरुर मिलेगा।

पढ़ें: मांगलिक होना शुभ है या अशुभ? जानकर चौंक जायेंगे!

मांगलिक होने के भयंकर नुकसान

मांगलिक होने के ढेरों फायदों को जानने के बाद आपका काम निश्चिंत होकर मजे मारना नहीं है, बल्कि सच्चाई जानने के बाद अब आपके लिए सावधान रहना जरूरी हो जाता है, क्योंकी समाज में तो मांगलिक होना किसी अपराध से कम नहीं होता।

भले ही मांगलिक होना या न होना आपका चयन नहीं है, पर फिर भी आपको मांगलिक होने के इन नुकसानों पर अवश्य ध्यान देना चाहिए।

#1. मन में शंकाएं होती हैं।

मांगलिक इन्सान को लेकर तरह तरह की बातें सुनने को मिलती है, कोई कहता है इनका विवाह होना अत्यंत मुश्किल होता है तो कोई कहता है कुंडली में मंगल ग्रह होने के कारण इन्हें बेवजह गुस्सा आता है और इनके व्यवहार में उग्रता आ जाती है।

इस तरह की जब बातें एक मांगलिक सुनता है तो उसे अपने उपर शक होने लगता है वो सोचता है भगवान ने मुझे इतनी परेशानियाँ क्यों दी? एक स्वस्थ्य और जवान इन्सान जो शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होता है उसका मन इस तरह की नकरात्मक बातें सुनकर विचलित हो जाता है।

#2. गलत चुनाव करते हैं।

मन भ्रष्ट होगा यानी मन में सौ तरह की फालतू की बातें घूमेंगी तो भला इन्सान जिन्दगी में कोई ढंग का काम कैसे कर सकता है?

क्योंकी जीवन में सही फैसले इन्सान ले सके, इसके लिए जरूरी होता है दिमाग में अच्छे विचारों का होना। जो इन्सान शक के साए में जी रहा है जिसे हर पल अनहोनी का डर है।

अब ऐसा इन्सान जीवन के निर्णयों को भी इसी शक के आधार पर लेता है। पर जीवन में शांति आई, मुक्ति मिले इसके लिए जरूरी है न सही चुनाव करना, पर जिसने भ्रम और डर से गलत चीजों को, गलत लोगों को, गलत माहौल को चुन लिया है अब भला उसे शांति कैसे मिल सकती है।

#3. मानसिक तनाव का सामना करते हैं

हमारे समाज में मांगलिक व्यक्ति को लेकर लोगों की सोच अच्छी नहीं है, इसके बजाय जो व्यक्ति मांगलिक है उसे हौसला देने के, उसे ये बताने के की तुझे जिन्दगी में सब कुछ बेहतर मिलेगा।

पर जब उसकी शादी में व्यवधान आता है, या फिर जब उसे नौकरी से चिढ उठती है और वो उसे छोड़कर कोई ढंग की नौकरी करने की कोशिश करता है तो परिवार और ये समाज उसे लगातार यही बताता है की तेरे जीवन की सारी समस्याएं इसलिए मौजूद हैं क्योंकी तू मांगलिक है।

अतः एक स्ट्रेस भरा जीवन बिताने पर इन्सान मजबूर हो जाता है। हालांकि समझदार व्यक्ति को तो लोगों की फालतू की बातों से फर्क नहीं पड़ेगा पर जो लोग मांगलिक,कुंडली इत्यादि पर गहराई से यकीन करते हैं वे लोग फिर बड़ा दुःख झेलते हैं।

#4. मांगलिक परेशानी का कारण नहीं ढूंढ पाते।

एक मांगलिक व्यक्ति के जीवन में यह आवश्यक नहीं की हर बार समस्या शादी की ही उत्पन्न हो, कई बार उसे पढ़ाई में या नौकरी के क्षेत्र में सफलता नहीं मिलती तो इससे पहले की वो विचार करे की आखिर गलती कहाँ हो रही है और मैं उसे कैसे सुधार सकता हूँ?

प्रायः उसे लोग ये कहते हैं की तू मांगलिक है न, इसलिए ये परेशानी आ रही है। चूँकि समाज में मांगलिक लोगों से जुडी नेगेटिव बातें ही सुनने को मिलती है अतः फिर मांगलिक जातक अपने जीवन की किसी भी समस्या का असली कारण और निवारण नहीं कर पाते हैं।

सम्बन्धित पोस्ट पढ़ें:-

वास्तु दोष कैसे दूर करें? सभी तरह के दोषों से मुक्ति पायें!

राहु केतु की शांति के अचूक उपाय | जरुर आजमायें!

भगवान शिव को प्रसन्न कैसे करें? जानें सच्चाई!

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद मांगलिक होने के फायदे और साथ साथ नुकसान कौन से हैं? आप भली भाँती समझ गए होंगे, हमें आशा है लेख को पढ़कर जीवन को देखने का नया नजरिया मिला होगा। साथ ही लेख उपयोगी साबित हुआ है तो कृपया इसे शेयर करें। याद रखें आपका एक शेयर किसी की जिन्दगी बदल सकता है।

Leave a Comment