लड़की मांगलिक है या नहीं कैसे पता करें? आखिर मांगलिक लड़की की पहचान क्या है? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस ख़ास लेख में आप मांगलिक कन्या का पता लगाने का आसान तरीका जानेंगे।
जैसा की आप भली भांति परिचित होंगे की हिन्दू धर्म में मांगलिक वर या वधु का विवाह होना थोडा मुश्किल होता है चूँकि इनकी राशि में मंगल ग्रह भारी होने की वजह से वैवाहिक जीवन में अनेक विपत्तियाँ आने की संभावना होती है।
ऐसे में वे अविवाहित लड़कियां जो शादी करने का मन बना रही हैं, अगर उनकी कुंडली में मंगल दोष है तो इसे वो कैसे जान सकते हैं और कैसे इस समस्या से निपट सकते हैं, आज हम इस लेख में इन दोनों ही प्रश्नों का जवाब पाने जा रहे हैं।
आपसे निवेदन है लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें, और अंत में मन में आये प्रश्नों को आप 8512820608 इस whatsapp नम्बर पर सांझा कर सकते हैं।
मांगलिक लड़की की पहचान
लड़की मांगलिक है अथवा नहीं यह बात जानने के दो तरीके हैं पहला लड़की की कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्तिथि की देखकर आप यह जान सकते हैं। यदि कन्या की जन्म कुंडली में 1, 4, 7, 8 तथा बारहवें स्थान पर मंगल विराजमान रहता है तो ज्योतिषियों के मुताबिक़ यह कन्या मांगलिक होती है।
हालाँकि यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है की हमेशा लड़की या लड़के का मांगलिक होना अशुभ नहीं होता है, कई बार जातक की कुंडली में मंगल मजबूत होता है तो इससे जीवन में सकरात्मक प्रभाव देखेने को मिलते हैं।
इसलिए किसी भी लड़की को मांगलिक घोषित करके उसे जीवनसाथी न बनाने का फैसला लेने से पहले आपको ये ख़ास बातें जरुर ध्यान में रखनी चाहिए, अन्यथा आपको बाद में बड़ा दुःख झेलना पड़ सकता है।
#1. मांगलिक लड़की से बातचीत करें।
लड़की मांगलिक हो या उसकी जन्म कुंडली में सब कुछ सही स्थान पर हो इससे ये सुनिश्चित नहीं हो जाता वो इन्सान आपके लिए ठीक है या नहीं? क्योंकी शादी का अर्थ है ताउम्र साथ रहना, और दो लोग आपस में साथ रहे इसके लिए केवल कुंडली देखना कहाँ तक उचित हो सकता है?
इसलिए चाहे कुंडली में उसके मांगलिक दोष हो या न हो सबसे जरूरी है की उस इन्सान को आप करीब से जानें, समझें और फिर जो फैसला आप लेंगे अच्छा ही हरेगा। और उस लड़की को जानने और एक अच्छा साथी अपने लिये चुनने की शुरुवात होती है बातचीत से।
जब आप लड़की से खुलकर बात करना शुरू करेंगे, जब आप और वह दोनों अपनी खूबियाँ और कमियां एक दूसरे के साथ साँझा करेंगे तो इस तरह आप जीवन में एक बेहतर साथी को चुन पायेंगे।
#2. मांगलिक लड़की की कुंडली नहीं बल्कि जीवन देखिए।
जिस लड़की से आप शादी करने का मन बना रहे हैं एक सवाल जो आपको खुद से जरुर करना चाहिए की मैं कहाँ पर खड़ा हूँ, और साथ ही जिस इन्सान को मैं अपना हमसफर बनाना चाहता हूँ उसका जीवन कैसा है?
देखिये समाज में दो तरह की लड़कियां होती हैं, एक वो जो खुद को शिक्षित करना, बेहतर इन्सान बनाना और जीवन में कोई ऊँचा काम करने का सपना देखती हैं। और आमतौर पर ऐसी लड़कियों को ढूंढना थोडा मुश्किल होता है।
दूसरी तरफ ज्यादातर लड़कियां ऐसी हैं जिनका मन न तो पढ़ाई में होता है और न ही वे पढ़ाई के अलावा नौकरी इत्यादि करने में रुचि रखती हैं अर्थात उन्हें खुद को बेहतर बनाने से कोई मतलब नहीं होता उनका अधिकतम उद्देश्य अच्छे पैसे कमाने वाले लड़के से शादी करना होता है।
तो अब आप जिस लड़की को चुनने जा रहे हैं वो मांगलिक है या नहीं इस आधार पर चुनाव मत कीजिये बल्कि देखिये की लड़की का जीवन कैसा है?
#3. आपको कैसी लड़की चाहिए?
अब चूँकि जिन्दगी भर का साथ आपको चाहिए तो आपको स्वयं से भी ये पूछना पड़ेगा की तुम्हें किस तरह की लड़की से शादी करनी है? आपको अपने पार्टनर से किस तरह की उम्मीदें हैं।
उदाहरण के लिए आपको लगता है लड़की ऐसी हो जो शादी के बाद नौकरी करे, या लड़की ऐसी हो जो सिर्फ घर के कामकाजों तक ही सीमित रहे।
और भलाई इसी में है की जब भी आप किसी लड़की से मिलें तो आप अपनी उम्मीदों को उसके सामने रख दीजिये, और उसे लगेगा की इन उम्मीदों पर मैं खरा उतर सकती हूँ।
तो आपस में बात बन जाएगी पर अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर आप आगे बढिए, पर हमेशा ये बात ध्यान रखें की कहीं मैं अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए कहीं किसी से कोई गलत उम्मीद तो नहीं कर रहा हूँ।
इन्सान चाहे लड़का हो या लड़की हर किसी की ख्वाहिश होती है आजादी से भरा जीवन जीने की, और वो मुक्ति अगर दोनों में से किसी को नहीं मिल पाती तो फिर वो विरोध करते हैं।
#4. साथी को बेहतर बनाने की सोच है।
आप जिस इन्सान के साथ रह रहे हैं उसे अगर आप बेहतर देखना चाहते हैं, उसे समाज के आम लोगों से हटकर कुछ ऊँचा और बेहतर बनाना चाहते हैं तो फिर बढ़िया है उससे शादी कर लो या मित्रता कर लो।
पर अगर सोच ऐसी ख़ास नहीं है बस कोई लड़की चाहिए जिससे शारीरिक सुख मिल जाये साथ ही जो एक नौकर की भाँती घर के सदस्यों का ख्याल रखें तो फिर आपने उस लड़की की जिन्दगी के साथ एक तरह से अन्याय कर दिया।
ध्यान रखिये धर्म कहता है दुखों से मुक्ति ही इन्सान का धर्म है, तो अगर उसके जीवन में जो तकलीफें हैं उनसे निपटने में, उसे पहले से एक बेहतरीन इन्सान बनाने में आप मदद कर सकते हैं तो बिलकुल शादी करिए।
वरना तो बहुत से लोग शारीरिक सुख की पूर्ती के लिए शादी कर लेते हैं, पर आपका उद्देश्य और कर्म बस ये न रहे हमें आपसे यही उम्मीद है।
#5. लड़की के साथ मित्रता जरूरी।
लड़की मांगलिक है या नहीं ये पता करना तो छोटी सी बात है, सबसे जरूरी है आपस में मित्रता होना। कभी सोचा है की शादी के बाद पति-पत्नी में अक्सर झगड़े क्यों होते हैं।
क्यों पति या पत्नी चाहके भी अपने दिल की बात अपने पार्टनर के साथ सांझा नहीं कर पाते, और वही दिल की बात अपने मित्र के साथ आसानी से शेयर कर देते हैं।
कारण साफ़ है मित्रता का अभाव, जब रिश्ते में किसी तरह की ईमानदारी, भलाई की सोच नहीं होती तो फिर इन्सान एक छत के नीचे रहते हुए भी एक दूसरे से बहुत दूर हो जाता है।
तो शादी से पूर्व और बाद में भी जरूरी है मित्रता, ये मित्रता रहेगी तो फिर सब सम्भव है, गरीबी के दिन भी आप आसानी से गुजार लोगे और अमीरी में भी बिना घमंड के दिन गुजार लोगे।
लेकिन मित्रता नहीं है एक दूसरे की बेहतरी की कोई कामना नहीं है तो फिर बेकार है किसी के साथ रहना।
#6. शादी के लिए लव मैरिज का विकल्प उपलब्ध होता है।
अब सब कुछ जानने के बाद जिन्दगी के किसी मोड़ में या अभी आपको कोई ऐसा ही पार्टनर मिल गया है जिससे शादी की जा सकती है तो ज्यादा सोचिये मत अब आप शादी कर सकते हैं।
जी हाँ, इससे फर्क नहीं पड़ता की कुंडली में उसके दोष है या नहीं, देखिये एक बात समझना जिन लोगों की जन्म कुंडली में सब कुछ ओके है, ऐसे लोग भी शादी के बाद झगड़ते हैं।
क्योंकी उन्होंने समझा ही नहीं की किसी रिश्ते को निभाने के लिए कुंडली मिलने से ज्यादा प्रेम का होना ज्यादा जरूरी होता है।
तो उन भ्रमों को मन से मिटा दीजिये की शादी के बाद कुछ बुरा हो जायेगा, दुनिया में ही नहीं स्वयं भारत में लव मैरिज के अनेक उदाहरण मौजूद हैं तो तुम क्यों घबरा रहे हो भाई।
#7. अच्छे जीवनसाथी का चुनाव करें न की कुंडली को देखें।
एक बात और कहेंगे कुंडली अगर आप 1 बार देख रहे हैं, तो शादी के लिए साथी का फैसला सौ बार सोचकर करिए। क्योंकी ये फैसला ऐसा है जो लोगों की जिन्दगी तबाह और बिगाड़ दोनों सकता है।
क्योंकी साथी ऐसा मिल गया जिसका उद्देश्य सिर्फ अपने स्वार्थों की पूरी करना, स्वयं की सुरक्षा करना है और उसके मन में आपकी बेहतरी और भलाई की कोई कामना नहीं है।
तो फिर आपने अपने बेडरूम में किसी ऐसे इन्सान को घुसा दिया है जो आपको तबाह कर देगा। पर हाँ कोई मिल जाये जो वाकई आपको लगातर सुधरने और सफलता पाने के लिए प्रेरित करता है तो फिर उसका साथ मत छोडिये भले उससे शादी करो या न करो।
सम्बन्धित पोस्ट
पढ़ें: वेदांत क्या है? जिसमें है सारी समस्याओं का समाधान।
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने के बाद मांगलिक लड़की की पहचान करने और उससे विवाह करने का तरीका भी हम इस लेख में भली भाँती जान गये हैं, इस लेख को पढ़कर मन में कोई सवाल बाकी है तो 8512820608 पर whatsapp करें साथ ही जानकारी पसंद आये तो इसे शेयर भी कर दें। याद रखें आपका एक शेयर किसी की जिन्दगी बदल सकता है।