पति-पत्नी को किस दिशा में सोना चाहिये? सुख शांति के उपाय

बेडरूम सिर्फ सोने की जगह नहीं होती, ये वो ख़ास स्थान होता है जहाँ पति-पत्नी अपने दिल की बातें एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं। इसी बात को समझते हुए कई लोग पति-पत्नी को किस दिशा में सोना चाहिये? ये सवाल पूछते हैं।

पति-पत्नी को किस दिशा में सोना चाहिये?

और कई लोग अपने इस सवाल का जवाब वास्तु शास्त्र में खोजते हैं, उन्हें लगता है मेरी परेशानियां फलानी विधि या उपाय को अपनाकर ठीक हो जाएँगी।

पर अगर आप वाकई चाहते हैं आप दोनों पति पत्नी के बीच प्यार बढे जिससे घर में बच्चों की और अन्य सदस्यों की भी भलाई हो।

निश्चित रूप से अगर आप इस आर्टिकल को ध्यान से समझते हैं तो आपकी कई सारी उलझनें खत्म होंगी और आप एक सही फैसला ले सकेंगे!

पति-पत्नी को किस दिशा में सोना चाहिये?

पति पत्नी को आपसी सहमती और सहज स्वभाव के अनुसार किसी भी दिशा में सोना चाहिए। यदि आप सोचते हैं किसी विशेष दिशा में सोने से आपको लाभ या हानि होगी तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है।

अगर आपके जीवन में कोई तकलीफ है और आप सोच रहे हैं उसका समाधान हम दोनों के सोने की दिशा पर निर्भर करता है। तो भाई! बड़ी गलत फहमी में आप जी रहे हैं।

क्योंकि आपकी इस मान्यता को न तो विज्ञान सच मानता है और न ही भगवदगीता, उपनिषद जैसे हिन्दू धर्म के सर्वोच्च ग्रन्थ इस बात को स्वीकार करते।

तो धर्म और विज्ञान दोनों ही इस बात को नहीं स्वीकार करते! अब सुनिए आगे कुछ ख़ास सच्चाई जिससे आपकी समस्या सोने की दिशा बदलने से नहीं बल्कि ये बात समझने से हल होगी।

मान लीजिये एक शादीशुदा प्रेमी जोड़ा है जिसमें से पत्नी के मन में पैसों के प्रति बड़ा लगाव और लालच है।

जबकि उसके पति के लिए पैसा बचाने से ज्यादा उसे सही जगह खर्च करना मायने रखता है, तो ऐसी स्तिथि में जाहिर है दोनों के बीच तनाव रहेगा।

पत्नी कहेगी पैसे बचाओ जबकि पति कहेगा नहीं पैसे को खर्च करना है अब ऐसी स्तिथि में सोने की दिशा बदलने से या बैडरूम की चादर बदलने से कोई लाभ होगा नहीं न?

समस्या तो तभी सुलझेगी जब पति या पत्नी में से कोई एक अपनी आदत बदलने को तैयार रहेंगे।

अगर दोनों के मन में पैसे के प्रति भाव नहीं बदले तो फिर ये तकरार चलती रहेगी।

इसी तरह आप दोनों पार्टनर के बीच अक्सर घर में विवाद चलता रहता है तो आप समस्या की मूल वजह देखिये, और जानिये असली समस्या कहाँ पर है।

जब आप मूल समस्या को खत्म कर देंगे तो फिर आपको टोटके अपनाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

पति-पत्नी का कमरा किस दिशा में होना चाहिए?

घर के नक़्शे के अनुरूप पति पत्नी का कमरा जिस दिशा में है उसी दिशा में उन्हें सोना चाहिए।

बेडरूम की सही दिशा

क्योंकि कमरा बदल लेने से, जीवन में चमत्कार नहीं होने वाला! ऐसी सोच रखकर आप और ज्यादा अन्धविश्वासी हो जायेंगे।

कई बार हमारा मन किसी विशेष स्थान, वस्तु से या किसी बात से बेहद डरा हुआ रहता है।

और उसी डर का असर जीवन में इतना होता है की हम तरह तरह के उपाय, टोटके आजमाने लगते हैं, और कई लोग आपके भयभीत मन को शांत करने के लिए कई तरह की विधियाँ बताते हैं।

कोई कहता है कमरा बदल लो, तो कोई कुछ कहता है! पर अगर आप थोड़ी सी हिम्मत रखें और समझें सारा खेल मन का है।

अगर मन डरा हुआ, आशंकित है तो फिर आप कोई भी विधि अपना लें कोई काम नहीं आयेगी। लेकिन मन अगर निडर हो गया तो फिर कोई टोटका, कोई उपाय नहीं अपनाएंगे।

पत्नी को पति के किधर सोना चाहिए?

पत्नी अपनी इच्छा और सहजता के अनुरूप दायें या बायें किसी भी दिशा में सो सकती है। वे लोग जो मानते हैं फलानी दिशा में सोना अशुभ होता है तो ऐसा बिलकुल नहीं है।

पत्नी को पति के किधर सोना चाहिए

इस तरह की बातें दिमाग में जहर की तरह होती हैं, ये बातें इन्सान को गहरे अन्धविश्वास में डालती हैं क्योंकि एक बार जो ये मानने लग गया की किसी ख़ास दिशा में सोना शुभ होता है!

अब उसे ये भी मानना होगा की किसी दिशा में सोने से इन्सान को बहुत नुकसान होता है!

तो साथियों ये जानने के बाद अब आप जान गए होंगे की किस दिशा में सोना चाहिए, किस दिशा में बैठना चाहिए ये सब बातें कितनी छोटी हैं!

जैसे किसी बिल्डिंग में आग लगी हुई है। या किसी इन्सान को कैंसर हो रखा हो और वह बिल्डिंग से बाहर आने या अपनी बीमारी का उपचार करने की बजाय यह सोचने में लगा है की किस दिशा में सोने से मुझे फायदा होगा।

देखिये जिन्दगी अनमोल है न पत्नी को और न ही पति को छोटी छोटी बातों में उलझकर इसे बिताना चाहिए, जो लोग जिन्दगी में कुछ बेहतरीन और ऊँचा लक्ष्य खोज लेते हैं फिर उनके लिए ये बातें बहुत छोटी होने लगती हैं।

बेडरूम में पलंग किस दिशा में होना चाहिए?

पति-पत्नी को किस दिशा में सोना चाहिये? बेडरूम में पलंग की दिशा क्या होगी ये पूरी तरह व्यक्तिगत फैसला है।

ठीक वैसे जैसे किसी इन्सान को कौन से कपडे, कौन सा भोजन पसंद है? ये उसकी अपनी चॉइस होती है।

उसी तरह कपल्स के बेड की दिशा उत्तर, पूर्व, दक्षिण या पश्चिम किस दिशा में होगी ये फैसला उसके सिवा कोई दूजा नहीं ले सकता।

पर चूँकि इन्टरनेट पर ऐसे ज्ञानियों की भरमार हैं जो कहेंगे की किसी ख़ास दिशा में पलंग को लगाने से जीवन में सुख शांति, समृद्धि आती है और गलत दिशा में लगाने से जीवन में परेशानियां आती हैं।

जब भी आप इस तरह की बात किसी के मुख से सुनें या पढ़ें तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए आपको उनसे पूछना चाहिए की आप जो ये बात पूछ रहे हैं इसके पीछे कोई तर्क है? फैक्ट है? कही पर ये बात प्रूफ हुई है?

अगर नहीं हुई है तो ऐसी बातें कहने का कोई अधिकार आपको नहीं है। पर चूँकि हम नासमझ होते हैं इसलिए हमें कोई भी कुछ भी कह देता है हम चुपचाप उसे मान लेते हैं।

और इसी बात का फायदा उठाकर हम भी आपको कुछ भी कह सकते थे, यहाँ वहां से पढ़कर अथवा सुनकर अपनी बात कह सकते थे पर चूँकि सही बात पहुंचाना हमारा धर्म है इसलिए हमने आप तक सच्चाई पहुंचाई है।

पति पत्नी के बेडरूम में कौन सा चित्र लगाना चाहिए?

देखिये हर वो चित्र जिससे आपका मन साफ़ हो, मन में अच्छे विचार आते हैं आपको उस चित्र को अपने बेडरूम में स्थापित करना चाहिए। वो चित्र आपके किसी प्रियजन का हो सकता है, महापुरुष का हो सकता है।

पति पत्नी के बेडरूम में कौन सा चित्र लगायें

जिस इन्सान की तस्वीर आपके मन को शांत कर देती है, जिसे देखने भर से मन सही दिशा में जाता हो आपको वो तस्वीर अपने बेडरूम में जरुर लगानी चाहिए।

ताकि सोने से पूर्व और उठने के बाद उस तस्वीर को देखकर मन पर अच्छा प्रभाव पड़े।

वास्तु के अनुसार बेडरूम किस दिशा में होना चाहिए?

हम उलझे हुए लोग हैं, हम स्वयं से कभी नहीं पूछते की हमारी जिन्दगी की क्या दिशा होनी चाहिए? मेरी जिन्दगी कैसी चल रही है? क्या वजह है जिससे मेरी जिन्दगी में दुःख है, बेचैनी है?

हम कभी इस बात का सच नहीं जानना चाहते। पर बेडरूम और सारी चीज़ें कहाँ होनी चाहिए इस बात को लेकर बड़ा चिंतित रहते हैं।

ये ठीक वैसी ही बात है जैसे किसी के अपने घर, परिवार के लोगों के साथ रिश्ते खराब हैं, अब बताइए इस व्यक्ति को पहले खुद ठीक होना चाहिए और परिवार के साथ रिश्ता अच्छा बनाना चाहिए।

या फिर इसको अपनी पलंग बदलनी चाहिए? पर चूँकि हम नासमझ होते हैं, हमें बिलकुल नहीं मालूम हमारे लिए क्या सही है? क्या गलत है?

इसलिए हम इस तरह के सवाल पूछकर खुद को ही धोखे में डालते हैं। बात कडवी है, पर सच्ची है।

बेडरूम में क्या नहीं रखना चाहिए? 

कोई वस्तु, कोई चित्र, कोई अन्य आइटम जिसे देखने से, जिसके सामने रहने से मन बुरे विचारों से भर जाता है, मन अशांत, बेचैन हो जाता है उस चीज को बेडरूम से हटाना चाहिए।

अब आप देख लीजिये क्या है वो चीज, वो किसी इन्सान का फोटो हो सकता है, वो टीवी हो सकती है जिसमें फ़ालतू की चीज़ें देखने से आपको नींद नहीं आती और फिर चिडचिडापन होता है।

वो चीज कुछ भी हो सकती है, अब आप ईमानदारी से ये उस चीज का पता लगाइए और फिर उस चीज को बेडरूम से बाहर निकाल दीजिये।

इस विषय में भला कोई बाहरी व्यक्ति, कोई व्यक्ति ज्ञानी व्यक्ति आपको क्या सलाह दे सकता है।

पति पत्नी के लिए सोने की सही दिशा

देखिये प्रकृति ने हमारे शरीर को कुछ इस तरह बनाया हुआ है की अगर हम गलत तरीके से कोई भी काम लम्बे समय तक करेंगे उससे हमें पीड़ा होगी, दर्द होगा।

पति पत्नी के लिए सोने की सही दिशा

ठीक वैसे जैसे अगर हम रात को सही तरह से न सोयें तो गर्दन में या पैरों में दर्द होता है न।

उसी तरह विवाहित जोड़े ये बात भली भाँती जानते हैं की सोने के लिए कौन सी दिशा परफेक्ट होगी उन्हें ये बताने की आवश्यकता नहीं है की कौन सी दिशा सोने के लिए उत्तम है।

पर कोई व्यक्ति जो खुद को ज्ञानी समझता है और कहता है की ख़ास दिशा में सोने से प्यार बढ़ता है तो समझ लीजिये बड़ा मूर्ख है।

अपने रिश्ते में प्रेम, सौहार्द बढाने के लिए रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए व्यक्ति को मन साफ़ करना पड़ता है। लालच, क्रोध पर काबू करना पड़ता है, अपने से ज्यादा महत्व दूसरें को देना पड़ता है।

दूसरे की भलाई के लिए अपने आप को भी कई बार कष्ट देना पड़ता है, पर वे लोग जो इतनी सी बात समझते नहीं है, वे लोग फिर गलत दिशा में आगे बढ़ते हैं।

वास्तु के अनुसार पति पत्नी के बेड की दिशा 

बेड की दिशा और दशा क्या होनी चाहिए वास्तु शास्त्र को पढने पर आप भली भाँती जान जायेंगे। वहां सोने से लेकर घर में किस तरह क्या होना चाहिए? इस विषय पर कई सारी बातें लिखी हुई हैं।

पर इससे पहले की आप वास्तु शास्त्र में लिखी किसी बात को सच्चाई मानकर जीवन में लागू करें।

आपको फिर वही बात याद करायेंगे की क्या बेड/पलंग बदलने से जीवन में शान्ति, सुकून मिलेगा या फिर उन चीजों को ठीक करने से मिलेगा जिसकी वजह से आज परेशान हैं।

उदाहरण के लिए मैं बेरोजगार हूँ, मुझे पैसे की सख्त जरूरत है तो बताइए क्या मेरी ये परेशानी नौकरी करके खत्म होगी या फिर अपने बेड की दिशा को चेंज करके।

पर हम ये छोटी सी बात बिलकुल नहीं जानते, हम नहीं समझते की क्या सही है और क्या गलत और हम बस किसी भी काम को कर डालते हैं।

बेडरूम का प्रवेश द्वार

बेडरूम का प्रवेश द्वार आप अपनी सुविधा के अनुरूप, मन की इच्छा के अनुसार किसी भी दिशा में बना लीजिये कोई फर्क नहीं पड़ता।

बेडरूम का प्रवेश द्वार

बल्कि फर्क तो इस बात से पड़ता है जिन्दगी में सही काम किया की नहीं, अपना जीवन सही दिशा में लगाया की नही।

अगर सच्चाई के साथ, ईमानदारी के साथ जीने की बजाए आपने झूठ में, डर में, लालच में अपना जीवन जिया है तो फिर चाहे बेडरूम का प्रवेश द्वार या घर का प्रवेश द्वार किसी भी दिशा में हो क्या फर्क पड़ता है?

वास्तु के अनुसार बेडरूम का रंग

बेडरूम का रंग रूप क्या होगा? ये चॉइस आपकी है। आपका घर है, आपका कमरा है आप जैसा चाहें वैसा कर सकते हैं, बस एक बात का ध्यान रखें जिन्दगी सही जियें।

सही चीज़ों को जीवन में स्थान दें, सही काम करें। फिर घर की बाकी चीज़ें आपके लिए कोई ख़ास महत्व की होंगी नहीं।

समस्या ये है की जीवन में जब हमारे पास कुछ ढंग का करने को नहीं होता, हम नहीं जानते जीवन में सही काम क्या है?

तो फिर हम यूँ ही किसी भी चीज को बड़ा महत्व देने लगते हैं। सोचिये एक सैनिक जो सीमा पर खड़ा है जिसने अपना जीवन किसी ऊँचे काम को समर्पित किया है।

बताइये क्या उसे ये बात याद आएगी की बेडरूम का रंग क्या होना चहिये? बेड किस दिशा में होनी चाहिए?

नहीं न, ठीक इसी तरह जीवन में जब हमारे कोई ऊँचा कार्य होगा तो फिर बाकी सारी चीज़ें पीछे छूट जायेंगी।

सम्बंधित पोस्ट जरुर पढ़ें:-
अन्धविश्वास के 11 बड़े नुकसान | झेलने पड़ते हैं इंसान कोअंधविश्वास क्या है? क्यों पढ़े लिखे लोग भी अन्धविश्वासी होते हैं?
इच्छा पूरी करने वाला पेड़ | जो करेगा मनोकामनाएं पूरी  शिव जी के तीसरे नेत्र के रहस्य को जानकर चौंक जायेंगे!
अंतिम शब्द 

तो साथियों इस लेख को पढने के पश्चात पति-पत्नी को किस दिशा में सोना चाहिये? अब आप भली भाँती समझ ही गए होंगे साथ ही आपको ये भी मालूम हो गया होगा की जिन्दगी ये बातें कितनी गैर जरूरी है और छोटी हो जाती हैं।

अगर इस लेख को पढ़कर आपके जीवन में स्पष्टता आई है तो निश्चित रूप से इस आर्टिकल को आपको सोशल मीडिया में शेयर कर अन्धविश्वास मुक्त भारत की पहल को आगे बढाने में योगदान देकर दूसरों के जीवन में रौशनी की किरण डालनी चाहिए।

Leave a Comment