प्रेमी को आकर्षित कैसे करें | अचूक उपाय जरुर आजमायें

हर कोई चाहता है उसे ऐसा प्रेमी मिले जो दिखने में सुन्दर हो, स्मार्ट हो, और एक नेक इंसान हो इसलिए अक्सर लोग ऐसे ही व्यक्ति को पाने के लिए प्रेमी को आकर्षित कैसे करें? सर्च करते हैं।

प्रेमी को आकर्षित कैसे करें

अगर आपकी भी नजर में कोई ऐसा ही प्रेमी है जिसे आप अन्दर से बेहद चाहते हैं और उसे अपना दोस्त या जिन्दगी का हमसफर बनाने का ख्वाब देखते हैं तो यहाँ हम उस इंसान को पाने के टिप्स आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

अक्सर लोग किसी को आकर्षित करने के लिए अपने पैसों का, खूबसूरती का प्रदर्शन करते हैं, और इनसे कई बार वो किसी को इम्प्रेस करने में कामयाब भी हो जाते हैं। पर आप भी जानते हैं वो प्यार ही क्या जिसमें आप किसी के जिस्म या पैसे के लालच से किसी के प्रेमी बनें।

तो अगर आप किसी इंसान से प्यार करने लगे हैं और आप चाहते हैं वो भी आपसे बात करे, आपके बारे में सोचे तो आगे बढ़ने से पहले आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा।

प्रेमी को आकर्षित कैसे करें| 8 कारगर उपाय

#1. आकर्षित करने का प्रयास न करें।

देखा है जब हम किसी इंसान को आकर्षित करने का प्रयास करते हैं तो उसे हमारे इरादे पता चल जाते हैं, और फिर वो हमसे दूर रहने की कोशिश करता है।

आकर्षित करने का प्रयास छोड़ दें

उदाहरण के लिए जैसे एक सेल्समेन अपने सामान को बेचने के लिए अपने प्रोडक्ट की खूबियाँ बताता है, फायदे बताता है और जितना वह उस प्रोडक्ट की खूबी बताता है हम उतने ही सतर्क हो जाते हैं की कोई तो बात है जो ये हमसे छुपा रहा है।

ठीक इसी तरह अगर आप किसी इन्सान को जरूरत से ज्यादा महत्व देने लगते हैं तो फिर उसे लगने लगता है की कुछ तो विशेष है जो ये बाकी लोगों को छोड़कर मुझे ज्यादा महत्व दे रहा है।

और कई बार लोग आपकी इसी कमजोरी का गलत फायदा उठाते हैं। वो आपका इस्तेमाल करते हैं क्योंकि वो जान चुके हैं की तुम्हे उनसे प्रेम है इसलिए अब आप उनकी सारी जरूरतें पूरी करोगे। इसलिए जिस किसी से भी प्रेम है उसे आकर्षित करने का प्रयास बिलकुल न करें।

#2. जैसे हों वैसे ही रहें।

देखा है प्रेमी को आकर्षित करने के लिए लोग खुद को बाहरी तौर पर बिलकुल बदल ही देते हैं, प्रेमी के सामने आने से पहले उनके कपडे, उनकी बातें और उनके चलने का तरीका ही बदल जाता है।

जैसे हो वैसे ही रहो

जी हाँ भीतर से वो इंसान चाहे कितना ही बुरा हो और उसमे कई सारी कमियां हो लेकिन प्रेमी के सामने आते ही वो उसको अपना अच्छा वाला चेहरा ही दिखाता है।

इसलिए फिर जब ऐसे जोड़ों के बीच शादी हो जाती है तो बाद में दोनों को एक दूसरे का असली चेहरा दिखाई देता है।

जिसे देखकर दोनों चौंक जाते हैं। लेकिन आप जिस किसी से भी प्रेम करते हैं उसे आकर्षित करने के चक्कर में कुछ भी ऐसा न करें जैसे आप हैं नहीं, सिंपल रहिए जैसे आप हैं वैसे ही बने रहें। बाकी आपकी प्रेमी की इच्छा पर निर्भर करता है उसे आप पसंद हैं या नहीं।

#3. आकर्षित होने के फायदे और नुकसान जानें।

अपने प्रेमी को पाने की चाहत में हम जिस किसी को भी आकर्षित करते हैं हम यह बिलकुल नहीं सोचते की इस आकर्षण का अंजाम क्या होगा?

आकर्षित होने के फायदे

आकर्षण होने पर आप दोनों करीब आयेंगे, एक दूसरे को खुश करने की कोशिश करेंगे, दोनों मनपसन्द जगह घूमने जायेंगे। इत्यादि यही हसीं यादें आपके जहन में होंगी न जैसा की अक्सर फिल्मों में दिखाया जाता है।

पर हम बिलकुल यह सोचना भूल जाते हैं की क्या हालत होगी आपकी जब आपके प्रेमी को आपसे ज्यादा कोई और इंसान पसंद आएगा और आपके बीच ब्रेकअप हो जायेगा।

आकर्षण का बुरा अंजाम ये होगा की आपका दिल टूटेगा, आप प्रेमी की याद में, उसकी बेवफाई में पछ्तावोगे, तो कौन कहता है आकर्षण अच्छा है।

 यह बहुत बुरा है इसी कारण मन में मोह और लगाव बढ़ता है किसी इंसान के लिए और जब वो दूर जाता है तो हमें बड़ा दर्द झेलना पड़ता है।

#4. कोई इन्सान सूनापन दूर नहीं कर सकता।   

जवानी तक आते आते हम सभी के भीतर एक कशिस या एक बेचैनी सी रहती है, और हमें लगता है ये बेचैनी तभी खत्म होगी जब कोई इंसान प्रेमी के रूप में जिन्दगी में आयेगा।

सूनापन नहीं मिटता

पर अगर हकीकत यही होती तो फिर हमारे माता पिता, या आजकल के प्रेमी जोड़ों के बीच सिर्फ खुशियाँ ही खुशियाँ होती।

इसलिए यदि इस उम्र में आप किसी विपरीत लिंग के प्रति आकर्षित होते हैं, और आपको लगता है उस इंसान को पाने से ही आपको सुकून मिलेगा तो जनाब इन फ़िल्मी कहानियों से थोडा सा दूर आकर जिन्दगी की सच्चाई को समझिये।

अगर आप परेशान, उदास, और बुझे बुझे से रहते हैं तो समझिएगा किसी इंसान के करीब आकर या उससे शादी करके आपको इस समस्या का हल नहीं मिल सकता।

#5. आकर्षण गलत हरकतें करने को मजबूर करता है।

जी हाँ, खासकर इस सोशल मीडिया के दौर में तो किसी को आकर्षित करने के लिए और लोगों से तारीफें पाने के लिए लोग न जाने कैसी कैसी बेवकूफी की हरकतें करते है ये हम सभी जानते हैं।

आकर्षण करवाता है गलतियाँ

आकर्षण सिखाता है आप जो हैं नहीं, वैसा बनकर अपने प्रेमी के सामने जाओ, उन्हें अपना नकली चेहरा दिखाओ। और फिर उनसे तारीफ़ पाकर उनके दिल में जगह बनाओ।

जिस पल आप किसी को आकर्षित करने की ठान लेते हैं तो कहीं ना कहीं आप यह स्वीकार कर लेते हैं की सामने वाला इंसान मुझसे काफी बेहतर है।

 और मैं एक छोटा इंसान हूं अगर किसी तरह मैं उस बड़े इंसान की तारीफ़ पालूँ, उसे अपना दोस्त बना लूं  तो यह मेरे लिए बड़ी खुश किस्मती की बात होगी। जी हां आकर्षण की वजह से कहीं ना कहीं आप खुद को ही झूठा मान लेते हैं।

6. खुद को दूसरे की नजरों से देखना।

इस आकर्षण के खेल में यदि आप किसी इंसान को पसंद आ जाते हैं तो इससे इस बात की पुष्टि हो जाती है की आप एक अच्छे इंसान हैं। आपके अंदर एक झूठा और नकली कॉन्फिडेंस आ जाता है क्योंकि आप नहीं जानते की किस वजह से दूसरे ने मेरी तारीफ की है।

खुद को दूसरे की नजर से देखना

 बस आप मान लेते हैं की उसने मुझे अच्छा कहा है तो मैं ठीक हूं। इसी तरह अगर वह आपको बेकार बताकर आपसे दूर हो जाए तो आप मान लेते हैं कि आप सच में ही बेकार हैं और आपके अन्दर कई तरह की कमियां है।

इस तरह आप अपने जीवन को खुद की नजरों से नहीं बल्कि दूसरे के लेंस से देखते हैं और हीन भावना का शिकार होते हैं।

7. सच्चाई से दूर हो जाना

आकर्षण के इस खेल में इंसान सच्चाई से दूर हो जाता है वह यह नहीं जानता की अपने प्रेमी को वह सच्चा प्रेम करता है या नहीं या फिर वह उससे करती है की नहीं।

सच्चाई से दूर होना~प्रेमी को आकर्षित कैसे करें

और ना ही वह यह जान पाता की आकर्षण से अगर में किसी का दिल जीत भी लूं तो इससे अंत में क्या होगा? कुल मिलाकर सपनों की दुनिया में वह जीता है जैसा कि ज्यादातर लोग जीते हैं।

हर वह शख्स जो कुछ सालों पहले अपने प्यार से दूर था, और अब वह प्यार पा चुका है वह यही बताता है की मेरी जो उम्मीदें थी प्यार को लेकर वह बिल्कुल अलग थी और सच्चाई बिल्कुल अलग होती है।

8. प्यार कीजिये, आकर्षित नहीं।

किसी को प्यार करना और आकर्षित करना बहुत अलग-अलग चीजें हैं। इस दुनिया में बहुत सी चीजें हमें आकर्षित करती हैं, जब हम किसी इंसान की शक्ल, उसका अच्छा शरीर, उसकी बातें और पैसा इत्यादि देखकर हम किसी को चाहने लगते हैं। तो समझ लीजिएगा यह आकर्षण है।

प्यार कीजिये, आकर्षित नहीं

दूसरी तरफ जब इंसान को किसी से प्रेम होता है तो उसे उसकी शक्ल, हालातों से उसे फर्क नहीं पड़ता। वह यह भी नहीं सोचता की मुझे उससे क्या मिलेगा? पर क्योंकि हम अधिकतर लोग कुछ पाने के उद्देश्य से ही कैसे को अपना बनाना चाहते हैं पर इसको हम आकर्षण करेंगे प्यार नहीं।

FAQ

पुरुष को आकर्षित कैसे करें?

सच्चाई, सादगी और अपने अच्छी सोच और कर्म के आधार पर एक महिला को किसी पुरुष को आकर्षित करना चाहिए।

स्त्री को आकर्षित कैसे करें?

अपने शरीर या पैसे से नहीं अपितु अपने मन में स्त्री के प्रति भलाई की भावना रखकर आप किसी लड़की या स्त्री को आकर्षित कर सकते हैं।

सम्बंधित पोस्ट जरुर पढ़ें:-

पराई स्त्री क्यों अच्छी लगती है? जानें इसके पीछे का रहस्य

लड़की से प्यार कैसे करें? जानिए प्यार के इजहार का सही तरीका

प्यार होने के बाद क्या होता है? ये संकेत हैं असली प्रेमी के

एक अच्छे लड़के की पहचान कैसे करें? ये तरीका जरुर आजमायें

लड़के के दिल की बात कैसे जानें? ये है आसान और सरल उपाय

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढ़ने के बाद प्रेमी को आकर्षित कैसे करें इस प्रश्न का सीधा और स्पष्ट उत्तर आपको मिल चुका होगा अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इसको शेयर कर दें।

Leave a Comment