प्यार को बढाने के लिए क्या करना चाहिए? 100% प्रेम बढेगा!

अगर आपको लगता है आपके प्रेमी या प्रेमिका के बीच सम्बन्ध ठीक नहीं चल रहे हैं, दूरियां बढ़ रही है तो इस ख़ास पोस्ट में हम जानेंगे की प्यार बढाने के लिए क्या करना चाहिए?

प्यार बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए

देखिये प्रेम का रिश्ता कायम रखना बहुत बड़ी बात होती है, बेहद कम ऐसे जोड़े होते हैं जिनमे शादी के बाद भी प्रेम रहता है।

वरना। ज्यादातर के लिए एक साथ रहना मजबूरी सा हो जाता है, उन्हें दो पल भी अपने पार्टनर के साथ बिताना पसंद नहीं होता लेकिन कहीं रिश्ता पूरी तरह टूट न जाए। वो किसी तरह उसे निभाते हैं।

तो चाहे आपकी शादी हो चुकी हो, या फिर अभी आप सिंगल हैं किसी को अपना हमसफर या दोस्त बनाना चाहते हैं तो आप दोनों के बीच प्रेम होना बेहद जरूरी है।

और देखिये इन्सान कई बार प्यार के इजहार के लिए कई कोशिशें भी करता है, जैसे अपने प्रेमी के लिए गिफ्ट ले आना, उसे डिनर और शौपिंग करवाने ले जाना।

लेकिन ये सब चीजें करने के बाद भी आपको लगता है आपके बीच प्रेम के सम्बन्ध पनप नहीं रहे हैं जो की एक आम समस्या है।

तो हम आपको एक ऐसा फार्मूला बताने जा रहे हैं जिससे आपका प्रेम और लोगों के लिए भी मिसाल बन सकता है।

प्यार को बढाने के लिए क्या करना चाहिए?

यदि आपको लगता है हम आपको कहेंगे की प्यार बढ़ाने के लिए अपनी प्रेमिका को खुश करें, उसे कोई वस्तु उपहार में दें और अपना सारा समय उसकी यादों में या उसके साथ बिताएं।

तो ऐसा नहीं है, क्योंकि प्यार बहुत ऊँची चीज़ है वो हर किसी के नसीब में नहीं होता। याद रखें पैसे से भी आप किसी इंसान को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।

पर प्यार नहीं करवा सकते, वो आपकी तरफ आ सकता है क्योंकि आप स्मार्ट हैं, पैसे से खूब अमीर हैं लेकिन अन्दर ही अन्दर आप भी जानते हैं उसके मेरे पास आने का इरादा कुछ और है।

तो बहरहाल पैसा,ख़ुशी इत्यादि से परे चलिए हम जानते हैं की सीधा दिल में प्रेम का रिश्ता कैसे उपजाया जाए।

प्यार को बढाने के तरीके

#1. अपने प्यार की परेशानियों को समझें।

यह बात तो तय है की यदि दोनों के बीच प्रेम नहीं है तो इसकी वजह कुछ उलझन और समस्याएं भी होंगी तो उसे सुलझाने का सबसे बढ़िया तरीका है की आप अपने प्रेमी की तकलीफों को ध्यान से समझिए। जानिए कौन से वह कारण हैं जिसकी वजह से आपका प्यार आपसे रूठा रहता है?

समस्याओं को समझें

 क्या आप उससे किसी तरह की जबरदस्ती कर रहे हैं? या फिर उसकी समस्या की वजह उसका परिवार इत्यादि है, चाहे समस्या जो भी हो समझने का प्रयास करें आप चाहे तो इसके लिए उससे बातें कर सकते हैं या फिर किसी भी विधि से पता जरुर करें क्योंकि आपके प्यार को बढ़ाने का यह सबसे पहला कदम है।

#2. उसके रास्ते की तकलीफों को दूर करें।

अब यदि आपको मालूम हो गया की कौन से कारण हैं जिसकी वजह से आपके प्रेमी को तकलीफ हो रही है फिर आप उस समस्या को हटाने का प्रयास कीजिए। देखिये उसकी लाइफ में आने वाली इस प्रॉब्लम को चाहे वो पैसे की, परिवार की या करियर की हो, कैसे आप उसे सुलझा सकते हैं।

रास्ते की तकलीफें दूर करें

जैसे-जैसे आप उसकी समस्याएं दूर होती जाएँगी वैसे वैसे वह लाइफ में एक बेहतर और खुश इंसान बन पाएगी। और वाकई एक बार करके देखिये दिल से अपने प्रेमी की मदद और फिर बताइए कितना आनंद मिलता है।

#3. दिल से कुछ पाने का इरादा निकाल दें।

अगर मन में उसकी भलाई की खातिर उससे बाद में कुछ पाने का ख्याल दिमाग में है, वो चीज़ चाहे उसका पैसा हो, शरीर हो या फिर कोई और चीज़ तो फिर आपको बाद में पछताना पड़ सकता है।

अक्सर लोगों के मन में अपने प्यार से बड़ी उम्मीदें रहती हैं, कोई सोचता है मेरा प्यार मुझे बदले में जरुर वो देगा जिसे पाने के लिए मैं उसकी मदद कर रहा हूँ।

तो जनाब आप ऐसे में उसे प्यार तो नहीं कर पाएंगे साथ ही अगर आपको वो सुख भी नहीं मिला तो बड़ी तेजी से आपका दिल टूटेगा।

इसलिए जानिए कि प्यार करने का मतलब कुछ पाना नहीं होता, बस उसका भला करते रहिए जितना संभव हो सके। चाहे वो आपके पास रहे या नहीं रहे, आपको फर्क नहीं पड़ना चाहिए। क्योंकि आपने उसे प्रेम किया और प्रेम इंसान को खुली आजादी देता है उसको बांधता नहीं।

#4. सुख नहीं भलाई में ख़ुशी है।

यदि आपको लगता है की अपने प्रेमी को खुश रखना जरूरी है, उसकी खुशी के लिए दूसरे को परेशान करना भी ठीक है तो फिर आप गलतफहमी में हैं दोस्त।

प्यार बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए

 प्यार का मतलब भलाई होता है खुशी नहीं, खुश तो आप अपने प्रेमी को कोई नशा करने पर या कोई मूर्खता की हरकत करने पर भी कर सकते हैं।

लेकिन भलाई करना आपका डिसीजन होता है अगर कोई कार्य जिससे प्रेमी की लाइफ में पहले से अच्छी होती है, उसके मन साफ़ होता है, तो ऐसे काम के लिए आपको प्रेमी की तरफ से गुस्सा, गालियाँ खानी पड़े तो आपको हंसते हुए झेल लेना चाहिए।

#5. मजबूर न करें शादी के लिए।

कई लोगों के रिश्ते का आधार होता है विवाह। शादी से पहले इसलिए वे अपनी प्रेमिका को खूब खुश करते हैं ताकि वह अपनी ड्रीम गर्ल या ड्रीम बॉय से शादी कर सके।

प्यार बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए शादी के लिए मजबूर न करें

 पर प्यार करने का अर्थ जैसा हमने जाना अपनी इच्छाओं को पूरा करना नहीं होता प्यार तो किसी शख्स से हो जाए तो फिर उससे हमें क्या मिलेगा यह सोचना बिल्कुल नहीं चाहिए।

और यदि आप किसी की मदद इसलिए कर रहे हैं ताकि वह आपसे शादी करने सके और बाद में आप उसके शरीर का सुख ले सके और वह हमेशा आपकी बात सुने तो आप उसकी आजादी तो छीन ही रहे हैं साथ ही  अपनी इच्छाओं के लिए उसको मर्जी के अनुसार इस्तेमाल भी करेंगे।

#6. क्या आपको खुद से प्यार है?

देखिए ऊपर बताई गई बातें अपनाना हर किसी आशिक के बस की बात नहीं।

खुद से प्यार

मात्र केवल वही इंसान जो खुद से प्यार करता हूं जिसका दिल में प्रेम में डूबा हुआ है वही किसी की भलाई करने का जिगरा रख सकता है।

वो व्यक्ति जो खुद ही लाचार है, जिसे खुद से प्यार नहीं है वह भला दूसरे से बिना स्वार्थ के कैसे प्यार कर पाएगा? इसलिए यदि आपको दूसरे से प्यार करना है तो पहले खुद से प्यार करे।

जो इंसान जो खुद से प्यार करना जान गया। वो फिर दूसरे की मदद इसलिए नहीं करेगा ताकि मुझे कुछ मिल सके? जो खुद से प्यार करता है, उसका मन अंदर से स्वच्छ होता है, उसके भीतर कोई कपट, स्वार्थ की भावना नहीं होती।

#7. उसकी इच्छाओं को समझें ।

आपजे प्रेमी या प्रेमिका फ्यूचर को लेकर क्या प्लान है? वो जिंदगी में क्या सपने देखती है क्या उसको अमीर बनना है इसलिए ताकि खूब मजे कर सके।

इच्छाओं को समझें

 या फिर इस देश या समाज की भलाई के लिए कुछ नए और बड़े मिशन के लिए काम करना चाहती है, अगर उसका इरादा नेक है तो जरूर आगे बढ़ाने में सपोर्ट कीजिए।

ऐसा करके यकीन मानिए न सिर्फ आप अपने प्रेमी की भलाई रहे हैं बल्कि दुनिया को भी बेहतर बनाने में काम कर रहे हैं ।

#8. याद रखें प्यार होता नहीं है करना पड़ता है।

किसी ने क्या खूब कहा था की प्रेम होता नहीं करना पड़ता है। जो चीज दिल लगाने लायक है उसे दिल देना पड़ता है। यदि कोई इंसान आज बहुत सारी परेशानियों से घिरा हुआ है, वह जिंदगी में परेशान है तो उससे प्यार करके आप उसको कष्टों को दूर करके उसे एक बेहतर इंसान बना सकते है।

सही चीज़ में दिल लगाइए

लेकिन हमें लगता है कि प्यार तो जवानी में खुद ही हो जाता है, हम आकर्षण को प्यार का नाम देने की कोशिश करते हैं। देखिए प्यार, गुस्सा, नाराजगी की तरह कोई फीलिंग नहीं है प्यार का तो चुनाव किया जाता है जो चीज सही है उससे दिल लगाना पड़ता है।

प्यार से सम्बंधित पोस्ट जरुर पढ़ें

 झूठा प्यार क्या होता है? 7 निशानियां झूठे प्रेम की

सच्चा प्यार करने वाले लड़के कैसे होते हैं? ऐसे पहचानें

प्यार सच्चा है या झूठा कैसे पता करें? ये है आसान तरीका

सच्चा प्यार करने वाले लड़के कैसे होते हैं? ऐसे पहचानें

लड़कियों को सबसे ज्यादा क्या पसंद है? कोई नहीं बतायेगा

FAQ ~ प्यार बढाने से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

पति-पत्नी में प्यार बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?

एक दूसरे पर अपनी मर्जी थोपने की बजाय उन्हें एक दूसरे की भलाई हेतु एक दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ना चाहिए।

अपना प्यार पाने के लिए क्या करना चाहिए?

प्यार तो सदा से ही आपके दिल में होता है बस जिस दूसरे इंसान को आप प्यार करते हैं उसकी भलाई ही आपके प्रेम का लक्ष्य होना चाहिए।

प्यार पाने के लिए क्या करना चाहिए?

प्यार पाया नहीं जाता सच्चा प्यार करना पड़ता है, फिर भी यदि आप उस इंसान को दिल से चाहते हैं उसके हालातों को सुधारने में उसकी परेशानियों को दूर करने में उसकी मदद करके उसके दिल में अपनी जगह बना सकते हैं।

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढने के बाद की प्यार बढाने के लिए क्या करना चाहिए? अब आप अच्छी तरह समझ चुके होंगे, असल में सच्चा प्यार किसी से तभी हो सकता है जब आपको मालूम हो गया होगा की सच्चा प्यार क्या है? उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयेगा और आप इसे शेयर भी जरुर करेंगे।

Leave a Comment