प्यार में पूछे जाने वाले 10 सबसे जरूरी सवाल | जानें कौन से हैं?

कहते हैं प्यार में गहरी शक्ति होती है जो इंसान को अन्दर ही अन्दर पूरा बदल कर रख देती है, इसलिए अगर आपको भी लगता है आप प्रेमी हैं तो आपको मालूम होना चाहिए की प्यार में पूछे जाने वाले सवाल कौन से हैं?

प्यार में पूछे जाने वाले सवाल

हम जिस तरह के प्यार के रिश्ते बनाते हैं, इतिहास गवाह है उन रिश्तों में से कई ने अपने प्रेमी की जिन्दगी को बनाया है, और वहीँ कुछ ने दूसरे का दम घोंटकर उनका जीवन बर्बाद किया है।

तो आपके और आपके प्रेमी के बीच प्यार का रिश्ता सच्चा है या फिर यह रिश्ता झूठ और लालच की बुनियाद में खड़ा हुआ है ये आप तभी समझ पाएंगे जब आप जानेंगे की एक असली प्रेमी कौन होता है?

अगर आपको ये परखना है तो बस ईमानदारी से कुछ सवाल इंसान को खुद से और उस शख्स से पूछने चाहिए जिसके लिए उसके मन में प्रेम है।

तो आइये जानते हैं प्यार में पूछे जाने वाले सवाल देखते हैं, अर्थात प्रेम में होने पर व्यक्ति को खुद से और अपने आशिक से कौन कौन से प्रश्न पूछने चाहिए।

प्यार में पूछे जाने वाले सवाल कौन से हैं?

अगर हम टीवी, फिल्मों में दिखाई देनी वाली लव स्टोरी को थोडा साइड रखकर असल जिन्दगी में होने वाले प्रेम को देखें तो आप पाएंगे जैसी कल्पना प्रेम को लेकर हमारे दिमाग में होती है वास्तविक जीवन ऐसा होता नहीं है।

प्यार में अक्सर जब युवा जोड़ा आपस में मिलता है तो दोनों एक दूसरे से अपना स्वार्थ पूरा करने की कोशिस करते हैं और जैसे ही हवस, पैसा या किसी और चीज़ का स्वार्थ पूरा होता है तो दोनों के बीच एक दूसरे के प्रति लगाव कम होता जाता है।

और शादी के बाद तो ये प्रेम लगभग खत्म सा हो जाता है, फिर जिम्मेदारी के नाम पर यह रिश्ता जैसे तैसे आगे बढ़ता है। अतः आपको बाकी लोगों की तरह इस दल दल से गुजरना न पड़े इसके लिए आपको कुछ ख़ास बातें अपनी प्रेमी से पूछनी चाहिए।

#1. हमें प्यार क्यों है?

आप इस बात से सहमत होंगे की इंसान के प्रेम का आधार सच्चाई, भलाई और विश्वास होना चाहिए पर कभी आपने यह जानने की कोशिश की है जिस व्यक्ति का साथ मुझे पसंद है जिसे मैं प्रेम करता हूं हमारे बीच प्रेम होने की क्या वजह है।

प्यार की वजह जानें

बतौर पुरुष आप किस वजह से अपनी प्रेमिका के प्रति आकर्षित हुए हैं? क्या यह कारण प्रेमिका के चेहरे की सुंदरता उसके व्यक्तित्व या उसके व्यवहार से है। और यदि आप महिला हैं तो आपके पुरुष साथी के सुडौल शरीर, पैसे या वो आपकी किसी और तरह की इच्छा को पूरा करने का साधन है।

देखिए वजह जानना बहुत आवश्यक है क्योंकि आपकी प्रेम की वास्तविकता का पता लगने के लिए इस प्रश्न का जवाब होना आपके पास जरूरी है, तभी आप पता कर पाएंगे की किसी इंसान के साथ मेरा दिल का रिश्ता है या फिर मैं इससे बस अपना मतलब पूरा करना चाहता हूं।

#2. इस प्यार की उम्मीदें क्या है?

अब यदि आप यह तो जान चुके हैं की आप किसी कारणवश या फिर निस्वार्थ प्रेम करते हैं, लेकिन आपको नहीं पता की दूसरे के दिल में आप के प्रति क्या है? क्या वह बिना कुछ पाने की वजह से प्यार करता है या फिर उसके मन में कुछ पाने का लालच है, चाहे सुरक्षा है या किसी तरह का सम्मान इत्यादि।

प्यार की आपसे उम्मीदें

तो यह पता करने के लिए आपको बस यह जानना है कि उस इंसान की आप को लेकर क्या उम्मीदें हैं, आप उससे बातचीत कीजिए उसके साथ समय कीजिये, डेटिंग के इन पलों में आप जान जाएंगे वह इंसान आखिर आपसे चाहता क्या है।

जब आप यह जान जाते हैं की हम दोनों एक दूसरे से क्या चाहते हैं तो फिर आपको यह भी पता लगने लग जाता है की आपका रिश्ता कितनी दूर तक जाएगा। बिना यह जाने अगर आप आंख बंद करके प्रेम या शादी कर लेते हैं तो फिर बड़ा धोखा खाना पड़ सकता है।

#3. प्यार के काबिल हूँ या मांग रहा हूँ।

प्लीज प्लीज थोड़ा सा मुझे भी प्यार कर लो ना….. ज्यादा नहीं बस आधा लीटर। जी हाँ सुनने में ही बात बड़ी अजीब लगती है ना। लेकिन जब कोई हमें आकर्षित कर जाता है तो हम चाहते हैं वह झूठा ही सही लेकिन हमें पसंद कर ले।

क्या आप प्यार के काबिल हैं

अगर आप की भी हालत ऐसी है या फिर आप जिसको प्रेम करते हैं उसे किसी तरह मनाना पड़ रहा है आपसे दोस्ती करने के लिए तो फिर यह रिश्ता प्रेम का तो बिल्कुल नहीं हो सकता। क्योंकि प्यार के काबिल बना जाता है आप किसी से जबरदस्ती या किसी से मोल भाव करके उसे प्यार करने के लिए मना नहीं सकते।

#4. प्यार करके दोनों का जीवन कैसा हुआ है?

यदि आपके बीच प्यार का यह सफर लंबे समय से है तो इसे आप प्यार का नाम तभी दीजिएगा जब आपकी जिंदगी में कुछ बदलाव हुआ हो। अगर प्रेमी के आने से जीवन में शांति आई है, कुछ दिमाग में जो बोझ था वह हल्का हुआ है और जीवन में सच्चाई और स्पष्टता आई तो फिर जाहिर सी बात है जिस इंसान के साथ आप प्रेम में है वह बहुत अच्छा इंसान है।

प्यार का जीवन पर प्रभाव

पर अगर जिंदगी में जो पहले बची कुछि शांति थी वह भी अब चली गई है तो जाहिर है यह प्यार तो बिल्कुल नहीं हो सकता क्योंकि जो इंसान प्यार में होता है एक दूसरे की भलाई की खातिर वह खुशी के लिए कुछ भी कर लेते हैं।

 अगर आप बस इसीलिए एक दूसरे के साथ हैं ताकि एक दूसरे को खुश कर सके तो फिर यह प्यार नहीं गुड्डा गुड़िया वाला खेल है।

#5. प्यार ने आजादी दी है या निर्भरता?

हम अक्सर सुनते हैं की प्यार में इंसान आजाद होता है इसलिए प्यार बड़ी खूबसूरत चीज है। पर ज्यादातर प्रेमी जोड़ों के रिश्ते को आप देखेंगे वहां एक दूसरे को कंट्रोल करने की कोशिश ज्यादा की जाती है। और आलम यह रहता है की दूसरा मुझसे दूर कहीं न भाग ना जाए इसलिए उसे खुद पर निर्भर कर दिया जाता है।

प्यार ने दी है आजादी या निर्भरता

लेकिन प्यार सदा आप को आजादी देगा आपको और वह हर वह काम आपको सिखाएगा जिससे आपको किसी पर निर्भर ना होना पड़े। आप कुछ भी करें प्यार आपको एक करने की इजाजत देगा लेकिन हमारे प्रेम के रिश्ते मतलब से भरे होते हैं इसलिए वह दूसरे को आजाद करने से ज्यादा बांधना बेहतर समझते हैं। देखिए आपके प्रेम के रिश्ते में आजादी है या फिर बंधन?

#6. प्यार का उद्देश्य क्या होता है?

प्रकृति ने हम इंसानों को इस तरह बनाया है की निश्चित उम्र में एक महिला पुरुष की तरफ और पुरुष महिला की तरफ आकर्षित होता है, और हमें लगता है यही तो प्रेम होता है ना, लेकिन हम भूल जाते हैं इस प्राकृतिक क्रिया को प्रेम नहीं कहते हैं।

प्यार का उद्देश्य

 प्यार तो एक समझ है एक विचार है और मन की शुद्धता है, जब आपका मन इतना शुद्ध हो जाए की आपके मन में सिर्फ भला करने के ही विचार आए तो फिर समझ जाइए यह प्रेम है। और इस तरह प्रेम का एक मात्र मकसद दूसरे का आंतरिक विकास, दूसरे का कल्याण होता है।

देखिये आपके मन में अपने प्रेमी को लेकर क्या भलाई है या फिर अंदर ही अंदर उससे कुछ चाहने की फिराक है?

#7. क्या उसे बगैर शादी के भी प्रेम करूँगा?

वे लोग जो अपनी प्रेमिका या प्रेमी के किसी और से शादी करने पर रोने लगते हैं या फिर एक दूसरे को अपने साथ शादी करने के लिए मजबूर करते हैं। मैं कहता हूं यह प्रेम नहीं था यह रिश्ता तो बस ऐसा रिश्ता तो एक दूसरे का मतलब पूरा करने का हो सकता है।

शादी के बिना उससे प्रेम

क्योंकि शादी एक समझौता या हस्ताक्षर होता इस बात का की भी तुम जिंदगी भर मेरे साथ रहोगे मेरी बातों का पालन करोगे। दूसरी तरफ प्यार तो आजादी देता है इसलिए वह किसी भी ऐसे समझौते पर साइन नहीं करेगा जिसमें किसी को बंधन में डाला जाए।

#8. बिना मतलब के प्रेम कर सकते हो?

लाखों में एक इंसान होता है जो किसी से निस्वार्थ प्यार कर पाता है। इसलिए, क्योंकि हम किसी से भी प्यार करते हैं ना तो उसमें कोई मतलब जरूर छुपा होता है चाहे वह स्वार्थ शारीरिक सुख का हो, धन संपत्ति का हो, मान सम्मान, पारिवारिक हो लेकिन होता जरूर है।

बेमतलब प्रेम होना

लेकिन जब इंसान का दिल ऐसा हो जाए जो अपने प्रेमी से कुछ पाने की उम्मीद तो क्या उसकी भलाई के लिए सब कुछ त्यागने को भी तैयार हो तो समझिएगा आपको प्यार हो गया। अब इंसान चाहे मेरा अच्छा करें या बुरा करे अगर आप तब भी उससे प्रेम करेंगे तो समझ जाइएगा यह एक वास्तविक प्रेम है।

#9. प्यार करिए डंके की चोट पर

अक्सर आज के युवा जोड़े प्यार में धोखा खाने की वजह से टूट जाते हैं और रोते हैं कि अब हम किसी से प्यार नहीं करेंगे पर वास्तव में धोखा उन्हें प्यार नहीं देता उनकी बेवजह की उम्मीदें थी जो वह अपने प्यार से लगाए बैठते हैं, वह भरोसा जो वह अपने प्रेमी से कर लेते हैं वहीँ उनकी गलती हो जाती है।

डंके की चोट पर प्रेम कीजिये

प्यार तो डंके की चोट पर किया जाता है अगर प्रेमी आप से नफरत भी करें तो भी आप कहते हैं कोई बात नहीं वह तुम्हारा मामला है। तुम हमसे नफरत करो, हमारे लिए तो आपके लिए एक ही चीज़ है मन में, प्यार और जब इंसान को इस तरह की आशिकी होती है उसे प्यार करने से कोई रोक नहीं पाता क्योंकि आपको उसकी कमजोरी मालूम है।

#10. प्यार सिर्फ इंसान से नहीं काम से भी होता है।

अधिकांश लोगों को लगता है की कोई ऐसा इन्सान होना भी तो चाहिए ना जिससे प्यार किया जाए तो इसका जवाब है कि दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो प्रेम के पात्र हैं। अगर आपको इस तरह के लोगों में दिलचस्पी नहीं है और आप अपना दिल बाकी मतलबी लोगों पर नहीं लगाना चाहते।

प्यार इन्सान से जरूरी नहीं

 तो दुनिया में कई ऐसे नेक काम हैं, जिन पर अगर आप अपना समय ऊर्जा पैसा खर्च करते हैं तो बिना कोई फल पाने की आशा के उस कार्य को करते हैं तो यकीन मानिए फिर कभी आपको किसी इंसान पर दिल लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपका कार्य के प्रति प्रेम आपकी जिंदगी बना देगा।

सम्बंधित पोस्ट जरुर पढ़ें:-

लड़की से प्यार कैसे करें? जानिए प्यार के इजहार का सही तरीका

अभिषेक नाम के लड़के प्यार में कैसे होते हैं? प्रेमी या धोकेबाज 

एक अच्छे लड़के की पहचान कैसे करें? ये तरीका जरुर आजमायें

शादी से पहले पूछे जाने वाले प्रश्न | ये 10 सवाल जरुर पूछें हमसफर से

प्यार को बढाने के लिए क्या करना चाहिए? 100% प्रेम बढेगा!

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद प्यार में पूछे जाने वाले सवाल कौन से हैं? इससे सटीक और स्पष्ट उत्तर आपको प्राप्त हो गया होगा, इस संबंध में कोई विचार है या सुझाव है तो बेझिझक कमेंट सेक्शन में अपने सवालों और सूचनाओं को आप सांझा कर सकते हैं।

Leave a Comment