राहुल नाम के लड़के प्यार में कैसे होते हैं? जानें सच्चाई

यदि राहुल आपका एक दोस्त है, और आप उसे प्यार करने लगी हैं, लेकिन कहीं वो धोखेबाज न हो आपके प्यार के साथ खिलवाड़ न करे इसके लिए अगर आप जानना चाहती हैं की राहुल नाम के लड़के प्यार में कैसे होते हैं? तो आप सही जगह पर आ चुके हैं!

राहुल नाम के लड़के प्यार में कैसे होते हैं

क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा फार्मूला बताने जा रहे हैं जिससे आप किसी भी राहुल नाम के लड़के की प्यार की सच्चाई मिनट में पता कर सकते हैं!

इससे पहला फायदा तो ये होगा की आपको ये तो जानने में आसानी होगी ही की किस पर भरोसा किया जा सकता है, कौन सा इंसान आपके प्यार का हकदार है!

दूसरी तरफ आप प्यार में धोखे खाने जैसी घटनाओं से खुद को बचा लेंगी और कोई भी आपको  hurt करने से पहले या आपके साथ प्यार में टाइम पास करने की कोशिस नहीं करेगा!

तो चलिए जानते हैं अब हम किस फ़ॉर्मूले की बात करने जा रहे हैं!

राहुल नाम के लड़के प्यार में कैसे होते हैं? ये 10 उपाय आजमायें

देखिये राहुल हो या अभिषेक या कोई भी अन्य नाम का लड़का यदि सीधे उससे पूछेंगी आपको मुझसे प्यार है? तो ये बात तय है की कोई कभी खुद को धोखेबाज, टाइमपास नहीं बतायेगा!

उससे आप प्यार का इजहार करेंगी तो सीधे वो भी बिना सोचे समझे आपको हाँ कर देगा, या फिर वो खुद आपको पर्पोस कर सकता है और बिना अपनी समझ का इस्तेमाल किये आप उसको अपना दिल दे बैठेंगी!

तो अब सवाल है ऐसा क्या करना होगा? जिससे आप सीधे राहुल की इच्छाओं को समझ सके, उसे प्यार असल में है या फिर वो आपसे किसी और चीज़ को पाने के लिए करीब आ रहा है!

ये जानने और राहुल नाम के लड़के को परखने के लिए आपको थोडा समय निकालना होगा और नीचे दी गई एक एक बात को समझकर टेस्ट करना होगा!

#1. राहुल का व्यवहार देखें!

हालांकि राहुल नाम के लड़के  का व्यवहार आपको अच्छा लगा होगा तभी आपको उसके प्रति दिल में कुछ ख्याल आए होंगे! लेकिन इससे पहले की आप ऊपरी तौर पर किसी बात को समझें, आप को करीब से सच्चाई को जानना होगा!

लड़के के व्यवहार को समझें

हो सकता है आप जिस वर्कप्लेस में, स्कूल में साथ साथ रहते हैं वहां उसका व्यवहार कुछ और हो और पीछे कुछ और हो! क्योंकि हम खुद को दूसरों के सामने वैसा ही दिखाते हैं जैसा हम चाहते हैं!

 तो इंसान को अपना प्रेमी या करीबी बनाने से पहले आपको उसके व्यवहार को देखना होगा क्या पता ऐसा बिल्कुल ना हो जैसा आप को बाहर से दिखता हो!

#2. राहुल को अपना दोस्त बनाएं!

अब किसी के व्यवहार या फिर उसके बारे में जानना है तो आपको उससे दोस्ती करनी पड़ सकती है, तो अगर आपका मन राहुल नाम के लड़के की तरफ आकर्षित हो रहा है, तो मन को रोकिये मत आप उस लड़के से दोस्ती करने के लिए तैयार करें।

राहुल को अपना दोस्त बनायें

दोस्ती के दौरान आपको एक दूसरे की थिंकिंग, प्लानिंग को समझने में मदद मिलेगी! इस तरह जब आपको एक दूसरे के बारे में काफी कुछ जानने को मिल जाए!

और आप जान जाये की यह लड़का वास्तव में कैसा है? कौन सी चीज उसे पसंद है, किन चीजों से उसे डर लगता है, और लाइफ को लेकर उसके ख्यालात कैसे हैं तो यह जानने के बाद आगे बढ़ें!

#3. दोनों के बीच समय कहाँ खर्च हो रहा है!

अब जब दोस्ती का यह समय कुछ आगे बढ़ जाए तो इस बीच देखिए की राहुल और आप जब दोनों साथ मिलते हैं तो आपका समय पार्टी करने, मूवी देखने जैसी मौज मस्ती में बीतता है।

कहने का अर्थ है राहुल के साथ रहकर सिर्फ आपका मनोरंजन हो रहा है या फिर आपकी तरक्की भी हो रही है?

यदि आप एक दूसरे के साथ मजे ले रहे हैं, तो न तो आप लाइफ में आगे बढ़ेंगे और न ही राहुल! एक बात का ख्याल रखें सच्चा प्रेमी वही है जो दूसरे की भलाई को ही अपना उद्देश्य बनाएं, और भला तभी हो सकता है जब आपका प्रेमी व्यर्थ की बातों में उलझाने की बजाय आपको उसे सही राह दिखाएं।

पर अफ़सोस ऐसे प्रेमी लाखों में एक होते हैं जो साथ में आगे बढ़ते हैं!

#4. जानें उसके प्रेम के इरादे क्या हैं?

आमतौर पर ज्यादातर लड़के किसी लड़की से आकर्षित इसी वजह से होते हैं क्योंकि वह खूबसूरत होती है और वे उनके शरीर से खेलना चाहते हैं!

प्यार के इरादे जानें

ऐसी लड़कियां अक्सर प्यार में लड़कों से धोखा खाती हैं और बाद में कहती हैं उनका सिर्फ इसलिए किया गया! ऐसे में राहुल नाम के लड़के की मीठी मीठी बातों को प्यार समझने से पहले आपको सच्चाई जानने के लिए पता करना होगा किस वजह से आपकी तरफ आकर्षित हो रहा है

अब यह पता करना कई बार आसान होता है, उसकी बातों से, उसके इशारों से आपको ये बात पता चल जाती है की एक लड़का क्या चाहता है? पर अगर फिर भी बात सीधे तौर पर समझ न आये तो फिर आप कोई और नयी चीज़ ट्राई कर सकते हैं!

और जब आप जान जायेंगे की उसके इरादे क्या हैं तो फिर आपको उसके दूर जाने पर दुःख भी नहीं होगा! जी हाँ करके देखिये!

#5. उससे दूर जाने पर उसका आपके प्रति रवैया

कहते हैं अच्छे दोस्त और प्रेमी एक दूसरे को कभी छोड़ नहीं सकते!

उससे दूरी है जरूरी

 लेकिन हकीकत यह है कि एक दूसरे से बिछड़े बिना हम एक दूसरे की हकीकत को नहीं जान सकते, अगर कोई लड़का आपसे कहे की मैं तुम्हें भूल गया क्योंकि तुम मुझसे दूर रहने लगी थी, तो समझ जाइएगा उसने प्यार कभी किया ही नहीं था!

लेकिन आप अगर उससे 6 महीने, 1 साल तक दूर हैं और वापस आने पर आपको पता चले! अरे आज भी ये लड़का मुझे उसी तरह प्यार करता है जैसे करता था!

तो लड़के का आपके प्रति व्यवहार और नियत देखकर आप भी खुश हो जायेंगे!

#6.  आपको कुछ नया सीखने के लिए सपोर्ट करना!

हम इंसानों को जिंदगी में हर समय कुछ नया और पहले से बेहतर चाहिए होता है लेकिन वह मिलता तभी है जब हम प्रयास करते हैं।

हम सभी को सपोर्ट चाहिए

लेकिन ऐसे बेहद कम प्रेमी होते हैं जो प्यार भरी बातों के अलावा दूसरे की लाइफ में चल रही परेशानियों पर, उनके करियर में आने वाली दिक्कतों की बात करते हैं!

ऐसा इसलिए भी है क्योंकि वो जानते हैं ज्यादा मैंने समझदारी की बात की, इसके भले की बात की तो जो मैं इससे चाहता हूँ वो नही मिल पायगा! अच्छा है इसको गड्ढे में हीगिरे रहने दो!

इसलिए देखा है कई लड़के प्यार में कहते हैं तुम बस! मेरी बन जाओ तुम्हारी सब दिक्कत दूर हो जाएगी! कोई नहीं कहेगा की तुम आगे बढ़ो कुछ नया सीखो, ट्राई करो मैं तुम्हें जरूर सपोर्ट करूंगा।

#7.  दोस्ती करें, शादी नहीं!

हमें लगता है जहाँ प्यार है वहां शादी भी होनी चाहिए, पर हम यह भूल जाते हैं की  न जाने कितने लोगों की प्रेम कहानियां सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित रही हैं, तो इसका अर्थ यह तो नहीं की जहां प्रेम हो वहां शादी भी अनिवार्य है बिल्कुल नहीं यदि आपको लगता है!

 मेरे पार्टनर को शादी करनी है, या मुझे अभी शादी करने का टाइम नहीं है तो बिल्कुल आप ऐसा कर सकते हैं! एक बात याद रखें दोस्ती दो लोगों को आजादी देती है लेकिन शादी दो लोगों को नियम कानूनों को पालन करने पर बांध देती है!

#8. आपकी तरक्की के अलावा प्रेमी का कोई इरादा नहीं!

राहुल नाम के लड़के की प्यार की वास्तविकता को जानने के लिए और जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेने से बचना है तो यह जान लीजिए कि आपकी भलाई के सिवा राहुल का कोई उद्देश्य नहीं हो सकता।

प्यार में आपकी भलाई

 यहां समझना जरूरी है कि भलाई से आशय आपको खुश करने से नहीं है बल्कि आपकी लाइफ की कमजोरियों को दूर करने, अपने पैरों पर खड़े होने, आत्मनिर्भर बनने तथा लाइफ में कुछ नया करने से है! अगर यह सब वह आपको दे रहा है तो ठीक है वरना समझ जाइए प्यार नहीं कुछ और है!

#9. एक दूसरे को समय देने की मजबूरी न होना

अक्सर देखा है दोस्ती और प्यार में लोगों के लिए एक दूसरे से बातें करना मजबूरी हो जाती है किसी जरूरी काम को साइड करके भी वह एक दूसरे से फ़ालतू की बातें करते हैं!

समय देना मजबूरी नहीं होनी चाहिए राहुल नाम के लड़के प्यार में

अगर आपके रिश्ते में कोई भी कार्य मजबूरी से हो रहा है तो इस रिश्ते को आगे बढ़ाना ठीक नहीं है! जान लीजिये प्यार तो आजादी देता है!

 जिस काम से तुम्हारी जिंदगी में रोशनी आये, आप को शांति मिले, वह काम करो! लेकिन अगर आपका प्रेम आपको बातचीत करने के लिए आपको बार-बार मुझे टाइम देने की बात कहता है तो समझ लीजिए यह प्यार नहीं हो सकता!

#10. आप भी आगे बढ़ें, उसे भी आगे ले चलें!

ऊपर बताये गए बिन्दुओं को पढ़ने के बाद आप जान गये होंगे की आपके प्यार में ऐसा नहीं है! तो आपको दुखी होने की जरूरत नहीं है!

साथ में आगे बढ़ें

क्या आप खुद इस लायक नहीं बन सकते की आपको किसी के, पैसों की, सुरक्षा की सम्मान की जरूरत ही ना रहे, यदि आप ऐसे हो गये तो आप फिर आप किसी को भी सच्चा प्यार कर पाएंगे!

आप क्यों इस काबिल नहीं बन सकते? मुझे कमेंट में जरूर बताएं प्यार वही पाने के लायक है जो पहले प्यार कर सकता हैं।

समबन्धित पोस्ट जरुर पढ़ें:-

लड़की से प्यार कैसे करें? जानिए प्यार के इजहार का सही तरीका

अभिषेक नाम के लड़के प्यार में कैसे होते हैं? प्रेमी या धोकेबाज

सच्चा प्यार क्या होता है? Meaning of True Love in Hindi

सच्चे प्यार को कैसे भुलाएँ! 101% कारगार उपाय

क्या प्यार करना गलत है? या फिर जरूरी जानें सच

अंतिम शब्द

तो साथियों हमें उम्मीद है राहुल नाम के लड़के प्यार में कैसे होते हैं? यह जानकर आप जल्दबाजी में किसी भी इंसान के साथ गलत रिश्ते नहीं बनाएंगे! वरना प्यार में धोखा खाकर दुखी होने का फैसला करेंगे! उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप इसको शेयर भी करेंगे।

Leave a Comment