राशि के अनुसार नौकरी पाने के सरल उपाय| 100% सच्चाई!

माना जाता है इन्सान की कुंडली के ग्रह उसकी नौकरी अथवा व्यापार की हालत सुधारने में अहम भूमिका निभाते हैं, अगर आपको मनचाही नौकरी पानी है तो यहाँ बताये गये राशि के अनुसार नौकरी पाने के सरल उपाय? जरुर आजमायें।

राशि के अनुसार नौकरी पाने के उपाय

देखिये आज के समय में मनपसन्द नौकरी पाना किसी बड़ी लड़ाई को जीतने से कम नही है, इसलिए मजबूरी में इन्सान को मन मारकर नौकरी करनी पड़ती है, लेकिन यदि आप किसी सरकारी पद या अच्छी तनख्वाह वाली प्राइवेट नौकरी करने का ख्वाब देख रहे हैं

पर कई कोशिशें करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पा रही है, अतः अब आप ज्योतिष शास्त्र की मदद से जल्द से जल्द अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं तो इस लेख में आपको राशि के अनुसार नौकरी पाने के उपाय जरुर पढने चाहिए।

राशि के अनुसार नौकरी पाने के सरल उपाय? 

नौकरी के क्षेत्र में मिल रही किसी तरह की असफलता के विषय में ज्योतिष शास्त्र कहता है की जब इन्सान की कुंडली में ग्रह ठीक दशा में नहीं होते, फलस्वरूप कुंडली में उत्पन्न दोष के कारण उसे नौकरी में तमाम तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है।

अगर समय रहते उन दोषों के निवारण के लिये सही उपाय आजमाए जाए तो समस्या का समाधान जल्द ही हो सकता है, अन्यथा इन्सान को तमाम तरह की ठोकरें खाने के बावजूद अच्छी नौकरी नहीं मिलती जिससे जीवन में आर्थिक समस्या बनी रहती है।

तो ये कहता है ज्योतिष शास्त्र, अब हम जानते हैं उन प्रमुख उपायों को जिनका पालन करके किसी भी राशि का व्यक्ति मनचाही नौकरी पाने के लिए अग्रसर हो सकता है।

लेख के अंत में हमने सीक्रेट बात साँझा की है, उसे समझे बिना आपको नौकरी पाने में तमाम तरह की बाधाएं आ सकती हैं, अतः वो सच जरुर जानें, इसके बाद आपका कोई प्रश्न हो तो 8512820608 नम्बर पर whatsapp करें।

#1.  मेष राशि के जातक ऐसे पायें नौकरी।

मेष राशि के सभी जातक लड़के और लड़कियों पर भगवान शिव का आशीर्वाद रहता है, तीव्र बुद्धि इन्हें जन्म के साथ ही मिली होती है अतः ऐसे जातको के लिए अमूमन नौकरी पाना सरल रहता है। आमतौर पर मेष राशि के लोग बड़े बड़े प्रशासनिक पद पर भी देखे जाते हैं।

अतः वे लोग जो मेष राशी से हैं उन्हें एक मूलमंत्र देना चाहेंगे की आपकी किस्मत में नौकरी पक्की है, बस आप जिस क्षेत्र में नौकरी पाना चाहते हैं थोडा समझदारी और धैर्य के साथ निरन्तर उस दिशा में मेहनत जारी रखनी है।

पढ़ें: जिन्दगी में सही काम कौन सा करें?

#2. वृषभ राशि के जातकों को इस तरह मिलेगी मनचाही नौकरी।

वृषभ राशि के लोग बुद्धि से शांत स्वभाव के होते हैं, ऐसे लोग धैर्यवान होते हैं जो बस किसी मौके की तलाश में रहते हैं जैसे ही उन्हें अवसर मिलता है वो उस मौके को भुना देते हैं। तो वृषभ राशि के लोगों को किसी तरह का कोई टोटका करने की जरूरत नहीं है।

बस उन्हें जिन्दगी में हमेशा काम का चुनाव करते समय सावधान रहना चाहिए, कोई भी ऐसे काम को करने से उन्हें बचना चाहिए जिससे किसी का अहित हो, किसी बेजुबान जानवर को किसी तरह का नुकसान न पहुँच सके।

#3. सिंह राशी के जातकों के लिए बेहतरीन उपाय।

नाम से ही मालूम होता है इस राशी के लोग जीवन में कुछ ऊँचा काम करने की काबिलियत रखते हैं, इसलिए वे लोग जिनकी सिंह राशि है ऐसे लोगों को किसी भी ऐरे गैरे काम को करने से बचना चाहिए। उन्हें उन कामों पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे सामजिक कल्याण होता है।

#4. कन्या राशि के लोग ऐसे पाएंगे मनचाही नौकरी।

नौकरी पाना कन्या राशि के लोगों के लिए इसलिए मुश्किल इसीलिए होता है क्योंकी उन्हें आत्मज्ञान नहीं होता। इस वजह से यदि उन्हें नौकरी मिल भी जाती है तो उस काम में उनका मन नहीं लगता, पर जो लोग आत्मज्ञानी होते हैं वो जीवन में एक सही और ऊँचे काम का चयन करते हैं।

पढ़ें: आत्मज्ञान क्या है?

#5. मिथुन राशि

इस राशि के लोगों को प्रायः धन की कोई कमी नहीं होती क्योंकी ऐसे लोग सदा दूसरों की मदद करने के लिए आतुर रहते हैं, इसलिए इनके पास जितना ज्ञान है वे दूसरों के साथ बांटते हैं और हमेशा दूसरे का कल्याण करने की सोचते हैं।

तो अगर मिथुन राशि के किसी व्यक्ति को नौकरी नहीं मिल रही है तो जरुर उसे अपनी जिन्दगी को गौर से देखना चाहिए और जहाँ गलती हो रही है उस गलती को सुधारना चाहिए।

#6. तुला राशि

तुला राशी के जातकों को नौकरी न मिलने की स्तिथि में घबराना नहीं चाहिए, क्योंकी ये स्तिथि बताती है की आने वाले समय में आप और अच्छी नौकरी पाने के हकदार हो सकते हैं। अध्यात्मिक क्षेत्र में प्रगति करके आप और जल्दी किसी बेहतर नौकरी को पा सकते हैं।

पढ़ें: अध्यात्म क्या है?

#7. कर्क राशि

कर्क राशी के जातकों पर शनिदेव भगवान की विशेष कृपा रहती है, शनि महाराज चूँकि न्याय के देवता हैं अतः वे लोग जो जिन्दगी में सच्चाई का साथ देते हैं, उन्हें नौकरी मिलने में कोई दिक्कतें नहीं आती। वहीँ वे लोग जो अक्सर डर और लालच के कारण झूठ का साथ दे देते हैं उन्हें बड़ी तकलीफ झेलनी पड़ती है।

#8. वृश्चिक राशि।

इस राशि के लोगों के अंदर टेलेंट और मेहनत करने की शक्ति कूट कूट कर भरी होती है, पर अपनी इस शक्ति को नजरंदाज करने की वजह से जीवन में वो मुकाम हासिल नहीं कर पाते जिसके वे हकदार होते हैं तो जीवन क्या है? क्यों मिला है यह जानकर आप जिन्दगी में सही दिशा की तरफ आगे बढ़ सकते हैं।

#9. धनु राशि के लिए नौकरी के उपाय!

धनु राशि के सभी पुरुष और स्त्रियों की कुंडली में नौकरी पाने, आत्मनिर्भर बनने के पूरे पूरे योग होते हैं, लेकिन कुछ गलतियों के कारण ये लोग नौकरी पाने में असमर्थ होते हैं। आलस के कारण, भय के कारण ये लोग जिन्दगी में अच्छी नौकरी पाने से वंचित हो जाते हैं।

राशि के अनुसार नौकरी पाने का सच और एकमात्र तरीका?  

ऊपर अब तक हमने राशि के अनुसार नौकरी पाने के विभिन्न सुझाव पढ़े, यही नहीं आप गूगल और Youtube  पर जाएँ तो वहां आपको और भी तरह के उपाय देखने को मिलेंगे।

पर एक सीक्रेट बात ये है की ये सारे उपाय और सारी विधियाँ असल में सच है ही नहीं, वास्तव में दुनिया में कुंडली, जादू टोना जैसी चीज़ें होती ही नहीं।

और हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकी हमने ऐसे कई लोगों को देखा है जो सनातन धर्म की समझ रखते हैं, लेकिन वो कुंडली, भूत प्रेत और जादू टोना जैसी चीजों को मानते ही नहीं।

और कमाल की बात ये है की इन चीज़ों को पाए बिना भी वे नौकरी कर रहे हैं, और हम नहीं कह रहे हैं की नौकरी पाना ही सबकुछ है और जिसने नौकरी पा ली जिन्दगी में वो आनन्द से भर जाता है।

जी नहीं, न तो हम ये कह रहे की नौकरी बुरी है न अच्छी है हम ये कह रहे हैं की ये भ्रम पालना बुरा है की इन्सान की नौकरी किसी राशि से लगती है।

जी नहीं, आप जिस भी दिशा में नौकरी पाना चाहते हैं, उस दिशा में मेहनत कीजिये, और देखिये जहाँ आप नौकरी करना चाहते हैं वहां नौकरी पाने की कितनी संभावना है।

अगर लगता है उस क्षेत्र में आपका चयन हो जायेगा तो बिलकुल प्रयास करें, और बात रही कोई भी नौकरी की तो इतनी बड़ी दुनिया है जरा भी हाथ पैर मारेंगे तो बताइए आपको नौकरी नहीं मिल जाएगी जिससे आपको अपनी जरूरतें पूरी करने में सहायता होगी।

मिल जाएगी न, पर हम ये बात जानते ही नहीं, हमें लगता है हमें हाथ पैर मारने की क्या जरूरत हम बैठे रहेंगे और नौकरी किस्मत में चलकर खुद आएगी।

अगर आपका इस समबंध में कोई तर्क है तो आप उपरोक्त whatsapp नम्बर पर बातचीत कर सकते हैं, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

देखिये हमारा मकसद आपको किसी भ्रम में डालना नहीं है, हम भी चाहते तो आपको बता देते फलाने पेड़ के नीचे दिया जलाकर या हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपको नौकरी मिल जाएगी।

देखिये ऐसा नहीं होता, क्या आप खाना खाने के लिए कोई टोटका करते हैं? नहीं न, खाना सामने है चुपचाप खा लेते हैं इसी तरह नौकरी है भाई! माना की पाना आसान नहीं है पर अगर आप मेहनत करने को तैयार हैं तो कोई न कोई नौकरी न मिले ऐसा नही हो सकता।

संबंधित पोस्ट पढ़ें:-

काम धंधे में मन नहीं लगता? तो आजमायें अचूक उपाय

नौकरी में आ रही बाधाएं दूर करने के 100% उपाय

 नौकरी पाने के लिए हनुमान जी के 100% अचूक उपाय

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद राशि के अनुसार नौकरी पाने के सरल उपाय आप भली भाँती जान गये होंगे, इस लेख को पढ़कर जीवन में स्पष्टता मिली है, जीवन के कुछ भ्रम मिटे हैं तो कृपया इस लेख को शेयर करके अन्य लोगों को भी जीवन को समझने में मदद करें।

Leave a Comment