सच्चे प्यार को कैसे भुलाएँ? 101% कारगार उपाय

कोई शख्स जो हमारे बेहद करीब रहा हो उसे अचानक भुलाना पड़ जाये तो लगता है मानो शरीर का कोई अंग हमसे छीना जा रहा हो, जी हाँ अगर आप भी इसी तकलीफ से गुजर रहे हैं तो जानिए सच्चे प्यार को कैसे भुलाएँ? कुछ आसान उपाय!

सच्चे प्यार को कैसे भुलाएँ

पर कई बार दिल को तोडना पड़ता है, जो सही है वो करना पड़ता है! अधिकतर समय हम जैसा सोचते हैं वैसा होता नहीं है, सच्चा प्यार करने वाले इस दुनिया में कुछ गिने चुने लोग होते हैं!

पर हमे लगता है हम जिसे प्रेम करते हैं वो मुझे बिना किसी मतलब के दिलो जान से प्यार करेगा! और यही गलतफहमी हमें बाद में इतना दुःख देती है की कई बार इन्सान डिप्रेशन में चला जाता है!

पर हम नहीं चाहते आप यूँ ही किसी की याद में तडपते रहें, हमारा उद्देश्य आपको सच्चा प्यार क्या है? और आकर्षण को प्यार नहीं कह सकते!

देखिये जवानी में कदम रखते ही लड़की हो या लड़का दोनों को प्रकृति एक दूसरे की तरफ खींचती है, अब जो इंसान अपनी फीलिंग्स में बह जाता है उनमे से अधिकतर लोगों का अंजाम इसी दुःख के साथ खत्म होता है की मेरे प्यार ने मेरे साथ धोखा दिया!

तो चलिए सबसे पहले समझते हैं

सच्चे प्यार में धोखा क्यों मिलता है?

जब एक जोड़ा एक दूसरे से ब्रेकअप करता है, या फिर दोनों में से कोई अचानक बिना वजह के किसी से दूर हो जाता हैं तो हमें इसे एक अनहोनी की तरह देखते हैं!

अरे! उसने मेरे साथ ऐसा कर कैसे दिया? उसने तो मुझे के ढेर सारे वादे किये थे, जरुर कुछ गलतफहमी हुई होगी, और कई बार तो इन्सान सोचता है कुछ मैंने ही गलती की होगी और वो सॉरी बोलने की भी कोशिश करता है!

पर दोस्त जब भी प्यार में धोखा मिलता है इसके पीछे कुछ खास वजह होती हैं जो की निम्नलिखित हैं!

#1. आप में कोई रूचि न होना, कई बार इन्सान के सब मतलब पूरे हो जाते हैं और उसे लगता है की अब ये मेरे कोई काम का नहीं तो वह शख्स प्यार में धोखा दे देता है!

#2. उम्मीदें पूरी न होना! हर आशिक को अपनी प्रेमिका से या प्रेमिका को प्रेमी से कुछ आशाएं होती हैं चाहे उसका ख्याल रखना हो, उसका सपोर्ट करना हो, उसे जरूरत के समय पैसे देने हो इत्यादि और जब कभी ये उम्मीदें पूरी नहीं होती तो वह दूर होने का फैसला कर देता है!

#3. एक शख्स जो अपने साथी से प्यार के वादे कर रहा हो, और यही वादे वो किसी और से करने की भनक उसके प्रेमी को मिल जाये तो वह उसे धोखेबाज इंसान से दूर होना बेहतर मानता है!

#4. किसी चीज़ के लिए जबरदस्ती करना, जी हाँ जब एक शख्स तंग हो जाता है किसी की इच्छा को पूरी करने में तो वह समझता है अब बेहतर है दूर हो जाना!

#5. एक दूसरे के लिए पर्याप्त समय नहीं होता, और जब यह दूरियां अधिक होने लगती हैं तो फिर इस बहाने से इंसान के लिए दूसरे को अलविदा कहना आसान हो जाता है!

तो साथियों बहरहाल वजह कोई भी हो, अब प्रश्न आता है!

सच्चे प्यार को कैसे भुलाएँ? 10 बेहतरीन टिप्स

1. भूलने की कोशिश न करें!

देखा है जब हम पास्ट की किसी बात को बुरी घटना को भुलाने की सोचते हैं, तो वही चीज हमारे जहन में डर के रूप में बार-बार सामने आने लगती है! इसी तरह किसी शख्स को अगर हम भुलाने की कोशिश कर रहे हैं तो बार-बार उसी का ख्याल दिमाग में आने लगता है!

सच्चे प्यार को कैसे भुलाएँ - भुलाने की कोशिश न करें

 तो इसलिए उस व्यक्ति के ख्याल आपके दिमाग में ना आए ऐसा सोचने की बिल्कुल कोशिश ना करें, क्योंकि आपकी सारी कोशिश बर्बाद जाएँगी! लेकिन बहुत सारे लोग खाली बैठे रहते हैं और सोचते हैं मेरे प्यार की कोई भी यादें मेरे दिमाग में ना आए? ऐसा नहीं हो सकता!

2. खुद को व्यस्त रखें!

 इस समस्या का असली और सबसे महत्वपूर्ण उपाय है व्यस्त रहना, जब आप खुद को खालीपन से भर देते हैं जिंदगी में कुछ जरूरी कामों में अपना समय देने लगते हैं तो फिर याद ही नहीं आती!

खुद को व्यस्त रखें

कभी देखा है आप गेम खेलते वक्त कितने डूब जाते हैं? या reels देखने में कितने busy हो जाते हैं! इसी तरह अगर प्यार में आपको किसी को भुलाना है तो एक भी मिनट आपको खाली नहीं रहना?

आप शुरुआत में गेम खेल कर ही खुद को busy रख सकते हैं लेकिन याद रखें सही चीजों में खुद को व्यस्त रखना बहुत जरूरी है!

3. समझिएगा प्यार सच्चा था नहीं

हमें लगता है प्यार तो ऐसे ही छोटी मोटी चीज है यह हर इंसान को हो जाती है पर वास्तव में सच्चाई यह नहीं है?

सच्चा प्यार नहीं था

आपको गुस्सा आ सकता है, डर लग सकता है, और ईर्ष्या हो सकती है लेकिन प्यार अचानक नहीं हो सकता जिसको हम प्यार कहते हैं वास्तव में आकर्षण होता है!

हम किसी की तरफ खींचे चले जाते हैं क्योंकि हम या तो उसकी सुंदरता से या उसके पैसे से या फिर उसकी जान पहचान की वजह से उससे बातें करते हैं!

पर प्यार तो करना पड़ता है, होता नहीं यदि वो आपसे प्यार करता तो बिना बताए आपसे दूर नहीं होता और वह कोई वजह बताता तो आपको उसे सुधारने का भी मौका जरूर देता।

4. नया शेड्यूल बनाइए

अब आप अकेले हैं, सिंगल हैं, फ्री हैं तो जो चीजें आप पहले करते थे घंटों मोबाइल पर बातें करना या फालतू की चीजों में टाइम वेस्ट करना उसको भुलाकर अब एक डायरी और पेन लें और बिल्कुल नया रूटिंग बना लें!

नया शेड्यूल बनाएं

 उस रूटीन पर चलने में आपको शुरुआत में दिक्कत आएगी, लेकिन यकीन मानिए 21 दिनों तक भी आप अपनी उस हैबिट को कंटिन्यू रखते हैं तो आसानी से आप नए शेड्यूल को फॉलो कर लेंगे!

 और कभी ऐसा भी समय आएगा अरे! क्या हुआ मुझे उस शख्स की याद ही नहीं आई!

5. सही किताबें पढ़िए!

अगर लाइफ में अपने प्रेमी से या किसी चीज़ से धोखा नहीं खाना और कई सारी गलतियों से बचना है तो किताबें आपकी सच्ची मित्र हो सकती हैं जो आपको बहुत कुछ सिखा देती हैं अब यूं तो बाजार में तरह तरह की किताबें हैं।

किताबें पढ़िए

पर यूं ही किसी किताब को उठाने से पहले आपको सही किताबों का चयन करना होगा आपकी सहायता के लिए हमने नीचे कुछ बेहतरीन पुस्तकें सांझा की हैं, जो आपको जिंदगी में प्यार से आगे बढ़ने और कुछ बेहतर करने में मदद करेंगे!

Chintan Karo, Chinta Nahin By swami vivekananda

Dar / डर (उद्धार मौन के) By Acharya Prashant

Mann Kya Hai By J. Krishnamurti

Ananda: Happiness Without Reason

6.  खुद से प्यार करना सीखें

 लोग जो प्रेम शब्द का अर्थ तक नहीं जानते वह युवा लौंडे भी कहते हैं की मुझे प्यार हो गया? आज रात को ही मुझे प्यार हो गया प्यार किसी को करने से पहले खुद से प्यार होना बहुत जरूरी है!

खुद से प्यार करें

पर यह बात हम बिल्कुल नहीं समझते, जो इंसान खुद ही लाइफ में गिरा हुआ है बेहोश है जिसे नहीं पता की दुनिया मेरे ऊपर क्यों चढ़ी रहती है वो प्यार करने के लायक कैसे हो सकता है?

 प्यार करने के काबिल वो है जो पहले खुद को प्यार करें जो इंसान खुद को प्यार कर लेता है फिर वह जिससे भी प्यार करता है, उसका प्यार बहुत बेस्ट क्वालिटी का होता है!

7. प्यार महँगी चीज़ है

 क्योंकि हम प्यार को नहीं समझते इसलिए हमें अपने प्यार से बेहद उम्मीदें होती हैं, प्यार कोई औनी पौनी चीज़ थोड़ी है जिसकी उम्मीद हर किसी से की जा सकती है, नहीं प्यार बहुत बहुत महंगी चीज है!

प्यार महंगी चीज़ है

प्यार तब हो सकता है जब आपका मन शुद्ध हो जाए अर्थात किसी से मन में कुछ पाने की कामना ना हो अपनी गलती ना होने के बाद भी दूसरे का गुस्सा सहन करने की शक्ति हो, प्यार के खातिर अपना नुकसान झेलने की शक्ति हो तब जाकर कह सकते हैं कि इंसान को प्यार हुआ ठीक है? वे लोग जो ₹2 के लिए लड़ते हैं क्या है वह किसी से प्यार कर पाएंगे।

8. फोन में सही चीजें सर्च करना!

 सोशल मीडिया और मोबाइल की वजह से ही हम आपसे बातचीत कर पा रहे हैं। और यह तय है कि मोबाइल तो आप चलाएंगे लेकिन सवाल है आप मोबाइल में क्या सर्च करते हैं, आप दर्द भरे गाने सुनते हैं? अपने एक्स बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड की सोशल मीडिया पर स्टॉकिंग करते हैं उनके बारे में अपने दोस्तों से बातचीत करते हैं!

फोन का सही इस्तेमाल करें

तो फिर जाहिर है दोस्त आप आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं? आपको दुख होगा! इसके बजाय आप फोन पर उन चीजों को सर्च करिए जिससे आपको अपनी लाइफ में आगे बढ़ने में सहायता हो! आपको डांस सीखना है तो आप डांस सर्च करिए आप कोई नयी मूवी देखना चाहते हैं, नई नई चीजें जाना चाहते वह कीजिए और कुछ नहीं तो आप स्टार्टिंग में ऐसी मूवीस देखिए जो जिंदगी में आपको आगे बढ़ने में मदद करें।

आपके लिए कुछ बेस्ट वीडियोस

कैसे पता प्यार सच्चा है?

हम लाख छुपायें प्यार मगर

सही करियर कैसे चुनें

पैसा, नाम, ताकत – कमाएँ कि नहीं?

9. करियर की तरफ ध्यान दें!

 देखिए कहा जाता है इंसान का काम ही उसकी पहचान है, तो अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में मेरे काम की वजह से लोग मुझे जाने तो कैरियर बनाने पर फोकस कीजिए, अगर आप ऑलरेडी पैसा कमा रहे हैं लाइफ में आत्मनिर्भर हैं तो आपके लिए ठीक है!

करियर पर फोकस करें| प्यार को कैसे भुलाएँ

 आपको सोचना चाहिए कैसे और बेहतर हुआ जाए? सही काम, सही लक्ष्य को कैसे पकड़ा जाए लेकिन अगर आप बेरोजगार हैं प्यार को साइड रखकर रियल लाइफ में समझिये पैसे की कीमत क्या है? पैसे कमाने पर ध्यान दें एक सही बोल चुनें

10.  सही चीजों में खुद को मशगूल कर दें!

अंतिम तरीका है खुद को सही चीज में व्यस्त रखना और कहने का अर्थ नहीं है कि नौकरी करिए और उसमें 16 घंटे डूब जाएं,  ऐसी चीज ढूंढिए जिंदगी में जो वाकई प्यार करने लायक हो!

सही चीजों में खुद को झोंक दें

 और उस काम को ही अपना प्यार बनाकर उसमें खुद को झोंक दें, हालाँकि वो बढ़िया काम आपको एक दम साफ़ साफ नहीं मिलेगा, लेकिन सोचते रहिये जो मैं काम कर रहा हूँ उससे बेहतर कार्य करने की गुंजाइश है क्या? जिसमें मैं पूरी तरह डूब सकता हूं और जो इस समाज के लिए देश के लिए अच्छा हो।

क्या प्यार करना गलत है? या फिर जरूरी

प्यार सच्चा है या झूठा कैसे पता करें? ये है आसान तरीका

सच्चा प्यार करने वाले लड़के कैसे होते हैं?

लड़की से दोस्ती कैसे करें? ये सीक्रेट तरीका कोई नहीं बताएगा!

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सच्चे प्यार को कैसे भुलाएँ? इसका उत्तर आपको मिल चुका होगा आपको यह पोस्ट कैसा लगा कृपया नीचे कमेंट सेक्शन में बताइएगा और इस जानकारी को शेयर भी करिएगा।

Leave a Comment