प्यार में धोखा मिलने, ब्रेकअप की घटनाएँ आजकल आम हो चुकी हैं! और धोखा होने पर जब दिल टूटता है उसका दर्द एक प्रेमी ही समझ सकता है! अतः अब यहाँ सवाल है इन्सान को सच्चे प्यार में धोखा क्यों मिलता है? जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा!
देखिये किसी भी रिश्ते में जब दो प्रेमी एक दूसरे से अलग होते हैं उसकी कोई वजह जरुर होती है, तो अगर आपको भी कभी किसी से प्रेम हुआ था।और आज उसने तुम्हें धोखा दे दिया तो आपको समझना चाहिए आखिर किन कारणों से बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड या पति पत्नी के रिश्ते में धोखा दिया जाता है!
सच्चे प्यार में धोखा क्यों मिलता है? 8 वजह जान लें!
जिस व्यक्ति को प्यार में धोखा मिला हुआ हो, सर्वप्रथम उसे धोखे की वजह जानने का प्रयास करना चाहिए! एक बार आप वजह जान गए तो आप पाएंगे उस इंसान को आपसे कभी प्यार था ही नहीं उसे आपके शरीर से या आपकी किसी अन्य चीज़ से आकर्षण था!
तो आइये जानते हैं वो कौन सी मुख्य वजह हैं जिनसे प्रेमियों को अक्सर धोखा मिलता है!
#1. उम्मीदें पूरी न होना
प्रेम के रिश्ते की शुरुवात ही आमतौर पर उम्मीदों से होती है, प्रेमी को प्रेमिका की कोई चीज़ पसंद होती है। वहीँ प्रेमिका को प्रेमी की, अब जब तक वो चीजें दोनों को एक दूसरे से मिलती है तो वो रिश्ते में बने रहते हैं।
जैसे किसी प्रेमिका को अपने प्रेमी के पैसों से प्रेम हो या शरीर से आकर्षण हो तो जब तक उसे वो मिलेगा वो रिश्ते में रहेगी। और जिस दिन उसकी इच्छा खत्म हो गयी।
उन चीजों के प्रति या फिर किसी तरह की कोई उम्मीद जो उसने अपने प्रेमी से की थी वो पूरी नहीं हो पाती है तो फिर वो एक दूसरे से अलग हो जाते हैं!
#2. प्रेमी को समय न देना
रिश्ते की शुरुवात में तो दो प्रेमी किसी तरह समय निकालकर एक दूसरे से फोन पर या मिलकर समय निकालते हैं पर जैसे जैसे देखा जाता है रिश्ता पुराना हो जाता है।
और इंसान किसी जरूरी कार्य में व्यस्त हो जाता है तो वो अपने प्रेमी के लिए समय नहीं दे पाता जिससे रिश्ते में धीरे धीरे दूरी बढ़ने लगती है और एक समय बाद वह रिश्ता खत्म हो जाता है!
#3. रिश्ते में बोरियत होना।
यह तीसरा कारण दूसरे से बिलकुल सम्बंधित है, जब रिश्ते में एक दूसरे से दूरी बढ़ने लगे। और एक दूसरे के लिए समय न हो तो समझ जाना चाहिए वो प्रेम या वो आकर्षण अब रहा नहीं रिश्ते में जो पहले था।
उदाहरण के लिए प्रेमी को किसी तरह की इच्छा थी प्रेमिका से अब उसकी वो इच्छा पूरी हो गयी है। और अब उससे बात करने का मन नहीं करता तो फिर धीरे धीरे प्रेमिका को भी इस रिश्ते में कोई जान नहीं नजर आती और फिर वह दोनों एक दूसरे से अलग होने का निर्णय लेते हैं!
#4. गैर व्यक्ति के साथ रिश्ता रखना
आपने दो प्रेमियों के साथ रहने और जीने मरने की कसमों को तो सुना ही होगा, तो बस जब दो प्रेमियों के बीच कोई तीसरा इंसान आ जाये तो फिर इससे जो घाव जो दर्द एक प्रेमी को होता है।
वो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, इसलिए फिर सच्चे प्यार में धोखा मिलता है लोगों को! क्योंकि आम लोगों के इस प्रेम में अगर कोई तीसरा मर्द या औरत दूसरे की जिन्दगी में आने लगे तो दूसरे शक्श का अपने प्यार से विश्वास उठ जाता है। और फिर वो एक दुसरे से अलग होने का निर्णय ले लेते हैं!
#5. प्रेमी से नारजगी होना
कई बार किन्हीं कारणों से एक प्रेमी दूसरे से नाराज रहता है और जब यही नाराजगी समय के साथ बनी रहती है तो फिर वह निर्णय लेते हैं एक दुसरे से अलग होने का, अतः प्यार में एक दूसरे से अलग न हो इसके लिए बेहद महत्वपूर्ण है की आपके मन में दिल में एक दुसरे के प्रति जो भी द्वेष है या नारजगी है आप दिल खोलकर अपनी बात कह दें।
#6. आपसे बेहतर कोई और मिल जाना
देखिये हर इंसान बेहतर की तलाश में रहता है फिर चाहे वह कोई वस्तु हो या इंसान उसे फर्क नहीं पड़ता, आप ही सोचिये न अगर आपको कोई बेहतर कार मिल जाये तो अपनी पुरानी कार छोड़ने का विचार मन में आएगा न, इसी तरह अगर किसी इंसान को बहुत खूबसूरत, धनी और संपन्न और प्रतिभाशाली व्यक्ति मिल जाये।
वो तो उससे दिल लगाएगा ही न, तो जिस तरह एक इन्सान अच्छे दोस्त, अच्छे लोगों की संगत में रहना पसंद करता है। उसी तरह अच्छा जीवन साथी या प्रेमी उसे मिले तो वो उसकी तरफ बढ़ जाता है।
इसलिए आपके प्रेमी या प्रेमिका के जीवन में कोई आपसे बेहतर आ जाता है तो फिर ब्रेकअप या धोखा होना सामान्य है!
#7. प्रेम न होना आपस में
हम बात तो कर रहे हैं प्रेम में धोखा होने की, पर मैं कहूँ आपके बीच कभी प्रेम हुआ ही नहीं तो? सोचिये जरा आप जिस रिश्ते को प्रेम का नाम दे रहे हैं उसकी शुरुवात किस वजह से हुई थी किस इच्छा के कारण उसने तुम्हें पसंद किया और कौन सी चीज़ थी।
उसमें जिनसे आपको उसकी तरफ आकर्षित किया एक बार जान लोगे तो समझ आएगा हम लोग प्रेम का रिश्ता बनाते समय दुसरे का शरीर देखते है, पैसा देखते है या फिर और कुक ऐसा जिसकी हमें तलाश थी! और जब वो इच्छा पूरी हो जाती है किसी की तो धोखा होना तो तय है न
#8. दूसरे के अतीत को देखकर
कई बार किसी प्रेमी को अपने साथी के पास्ट के बारे में कुछ ऐसा पता चल जाता है जो उसके लिए स्वीकार करना बहुत मुश्किल होता है, जैसे उसका किसी व्यक्ति के साथ अफेयर होना या फिर कोई और हरकत जो उस व्यक्ति को अच्छी न लगी हो।
या फिर उसका कोई ऐसा सच जो उसने छुपाया हो, उसे पता चल जाता है तो फिर उस इन्सान से दूरी बनाने के लिए वह उससे ब्रेकअप कर लेता है!
जहाँ सच्चा प्रेम है वहां धोखा नहीं हो सकता | Heading
हम लोग आमतौर पर जिसे प्रेम समझ बैठते हैं वो महज टाइमपास या एक दुसरे का इस्तेमाल करना होता है, क्योंकि इन्सान को किसी से सच्चा प्रेम हुआ है तो समझ लीजिये वह प्रेम कभी खत्म नहीं हो सकता!
सच्चा प्रेम होने का अर्थ है आपको उस व्यक्ति की भलाई से प्रेम है, दूसरे की भलाई की खातिर जब आप खुद को भी महत्व न दें वही सच्चा प्रेम है! और सच्चा प्रेम कभी भी उम्मीद नहीं रखता अपने प्रेमी से वो ये नहीं कहता की तुम मुझे छोड़ गए तो प्रेम नहीं करूँगा, या तुमने मेरी इच्छा पूरी नहीं की तो हमारा रिश्ता खत्म..
सच्चा प्रेम किसी इंसान का शरीर नहीं चाहता,उसे फर्क नहीं पड़ता कोई उसके पास रहे या न रहे और उससे प्यार करे या न करे वो दिल से प्यार करता है और बस बेवजह करता है!
नहीं, एक सच्चे प्रेमी के प्यार करने की कोई वजह नहीं होती इसलिए जितनी गहरी इच्छा शक्ति से एक प्रेमी प्रेम करता है उतना तथाकथित प्रेमी कर ही नहीं सकते! और ख़ास बात यह है की अगर कोई तीसरा इंसान सच्चे प्रेमी के प्यार में अटकलें, बाधा डालने की कोशिश करता है तो भी सच्चा प्रेमी उससे प्रेम करता है!
प्रेम का रिश्ता उन लोगों का खत्म हो जाता है जिनके बीच उम्मीदें होती है एक दुसरे को लेकर, और वे उम्मीदें पूरी नहीं होती तो वे एक दूसरे से दूर हो जाते हैं!
« प्यार में बेचैनी क्यों होती है? जानिए असली कारण या उपाय
« लड़कियों को सबसे ज्यादा क्या पसंद है? कोई नहीं बतायेगा
« अभिषेक नाम के लड़के प्यार में कैसे होते हैं? प्रेमी या धोकेबाज जानें सच्चाई
अंतिम शब्द
तो साथियों इस पोस्ट को पढने के बाद सच्चे प्यार में धोखा क्यों मिलता है? अब आप जान गए होंगे! पोस्ट पसंद आया है तो कृपया इस जानकरी को सोशल मीडिया पर शेयर करना तो बनता है!