10+ प्रेमी से सच्चे प्यार के संकेत | ऐसे समझें प्रेमी के इशारे

एक उम्र के बाद हर लड़का और लड़की दोनों को लगने लगता है उन्हें एक दूसरे से प्यार होने लगा है। पर अक्सर जिसे हम प्यार कहते हैं वो शारीरिक आकर्षण और हार्मोन्स का खेल होता है। ऐसे में प्रेमी से सच्चे प्यार के संकेत? कैसे मिलते हैं आइये जरा बारीकी से समझते हैं।

सच्चे प्यार के संकेत

देखिये प्यार हलकी चीज़ नही होती इसलिए जिन्होंने भी जीवन में सच्चा प्यार किया या प्रेम को जाना उन्होंने कहा प्यार वो तो नहीं है जो हमें 14 की उम्र में होने लग जाये। उसे आप कामवासना कह सकते हैं या हारमोंस का खेल।

क्योंकी अगर प्यार यही होता तो हम जब 7 साल के थे तब क्यों नहीं हो गया था। है न, पर समाज में अधिकांश लोग जिसे प्रेम समझते हैं वो प्यार होता ही नहीं।

तो अगर आप किसी के भ्रम में आने से बचना चाहते हैं और जिनके साथ आपका प्रेम का रिश्ता है उसकी सच्चाई आप अगर जानना चाहते हैं। तो आपको इस लेख में कही गई एक एक बात को ध्यान से समझना होगा तो चलिए सबसे पहले जानते हैं आखिर

सच्चा प्यार कैसा होता है?

जब मन में किसी इंसान के प्रति किसी तरह का स्वार्थ, लोभ न हो बल्कि इन्सान का एकमात्र उद्देश्य दूसरे की भलाई हो तो मन की इस अन्तः स्तिथि को प्रेम कहकर सम्बोधित किया जाता है।

संक्षेप में कहें तो प्रेम करने के लिए मन बेहद साफ़ और निर्मल होना चाहिए। ऐसा मन जिसमें अपने प्रेमी के  प्रति किसी भी तरह का फायदा या सुख लेने की इच्छा बची न हो। बस मन हमेशा अपने प्रेमी के विषय में अच्छा ही सोचे तब जाकर कह सकते हैं किसी को सच्चा प्यार हुआ है।

लेकिन समाज में आप जिन्हें भी प्रेमी जोड़ा कहते हैं उनके बीच तो हमेशा एक दूसरे से कुछ पाने की इच्छा रहती है, प्रेमिका चाहती है प्रेमी मेरी इन उम्मीदों को पूरा करे और प्रेमी चाहता है मुझे प्रेमिका से शारीरिक सुख चाहिए।

आप खुद को ही देख लीजिये आप जिससे प्रेम करते हैं उससे आपका कहीं न कहीं कोई फायदा होता होगा चाहे छोटा ही सही। और जहाँ कहीं भी प्रेमी से कुछ पाने की इच्छा आ गई वहां से प्रेम हट जाता है।

फिर वो रिश्ता स्वार्थ का हो गया, ठीक वैसे जैसे व्यापार में होता है न की 2 किलो गेंहूँ चाहिए तो पैसे भी चुकाने पड़ेंगे। लेकिन प्यार कहता है हमें तुमसे कुछ चाहिए नहीं आप ले जाइए।

इस तरह प्यार का रिश्ता किसी से भी हो सकता है माता पिता, भाई -बहन, दोस्त इत्यादि। पर चूँकि हम तो आज तक जानते आये हैं प्यार वो जिसमें आप एक दूसरे का ख्याल रखो, एक दूसरे की उम्मीदों को पूरा करो।

पर याद रखें। प्यार को आप जिम्मेदारी नहीं कह सकते। प्यार किसी मजबूरी में नहीं हो सकता। प्यार आजाद होता है, स्वतंत्र होता है इसलिए प्यार बहुत खूबसूरत होता है। प्यार में बड़े बड़े काम हो जाते हैं पर गुलामी में, मजबूरी में हमें छोटे छोटे काम करने में भी दिक्कतें आती हैं।

प्यार को और बारीकी से समझने के लिए ये पोस्ट पढ़ें

प्रेम क्या है? और क्या नहीं

प्रेमी से सच्चे प्यार के 10 संकेत ऐसे मिलेंगे!

#1. सच्चा प्रेमी आपको सपोर्ट करेगा।

एक सच्चे प्रेमी की यह खासियत होती है की वह अपने प्यार को गहराई से समझता है, दूसरे शब्दों में कहें तो वह अपनी प्रेमिका की मुस्कान के पीछे छिपे दर्द से वाकिफ होता है।

वो देखता है की अभी आपको जिन्दगी में कौन कौन सी तकलीफें हैं, क्या वजह हैं जिसकी वजह से आपको जिन्दगी में आगे बढ़ने में और एक बेहतर इन्सान बनने से रोक रही है।

और यह समझने के बाद एक सच्चे प्यार के संकेत यह होते हैं की प्रेमी आपको अपने उस बुरे हाल में छोड़ नहीं सकता। वो कहता है की अपने प्यार की खातिर जितना मुझसे सम्भव हो सकेगा। मैं उतना करूंगा, वो आपकी हर सम्भव मदद करता है जिससे की आप जिन्दगी में आगे बढ़ सके और आपकी तरक्की हो सके।

#2. सच्चा प्रेमी आपको आपकी कमियां बतायेगा।

अब आप सोच रहे होंगे की ये क्या बात है अभी तो आपने कहा की एक सच्चा प्रेमी आपके दुखों का निवारण करता है ताकि हम खुश रह सकें। जी हाँ, बात यहीं पर खत्म नही होती।

क्योंकी अक्सर जब दो लोग प्यार के नाम पर आपस में मिलते हैं तो वो आपस में ऐसे व्यवहार करते हैं जैसे उनमें कोई कमी है ही नहीं, वो तो जिन्दगी में पहले से ही एक बढ़िया इन्सान हैं, उन्हें तरक्की करने की, जीवन में कुछ अच्छा करने की जरूरत ही नहीं है।

पर जो सच्चा प्रेमी है वो वास्तव में जानता है की हम सभी भीतर से बेचैन, असंतुष्ट होते हैं हम सभी चाहते हैं की जैसा हमारा हाल है वो बदले।

इसलिए वो सब कुछ आपकी जिन्दगी में बदलने योग्य है, जिसकी वजह से आप आलसी और कमजोर इंसान बने बैठे हैं एक सच्चा प्रेमी उन सभी चीजों को आपकी जिन्दगी से हटाने की कोशिश करने के लिए आपको बार बार अलार्म देकर कहता है देखो। तुम ये ठीक नहीं कर रहे हो इससे बेहतर है की आप ये करो।

इस तरह आपकी जिन्दगी में जो कुछ भी गलत/घटिया होता है उसे आपका प्रेमी ठीक करके आपको कमजोर इन्सान से एक निर्भय, ताकतवर इन्सान बना देता है।

#3. सच्चा प्रेमी आपको कभी नहीं छोड़ेगा।

प्यार में दो लोगों के एक दूसरे को छोड़ने की बातें अक्सर हमें सुनने को मिलती है, पर आप जानकार हैरान रहेंगे की सच्चे प्यार में ब्रेकअप, लव अफेयर जैसा कुछ भी नहीं होता। क्योंकी जहाँ सामान्य प्रेमी या झूठे प्रेमी आपस में रिश्ता इसलिए तोड़ देते हैं क्योंकी उनके विचार एक दूसरे से मेल नहीं खाते।

इसी तरह जो सच्चे प्रेमी होता हैं उसके रिश्ते में भी नोंक झोंक, लड़ाई होती है, वो भी अपनी प्रेमिका की गलत बातों का विरोध करता है। पर फिर भी वह कभी रिश्ता नहीं तोड़ते।

क्योंकी उसके मन में ये भाव नहीं होता की मुझे प्रेमिका को खुश कर देने से कोई लाभ होगा। उसका इरादा सिर्फ अपनी प्रेमिका का भला चाहना होता है फिर चाहे वो बुरा माने या भला उसे फर्क ही नही पड़ता।

इसलिए सच्चे आशिक शरीर से भले दूर हो, लेकिन उनका प्यार हमेशा मजबूत होता है।

#4. सच्चा प्रेमी आपको हमेशा सुख नहीं देगा

अगर आप ये सोचते हैं की मेरा प्रेमी मुझे सच्चा प्रेम भी करे और जैसा मेरा मन कहे वो वैसा ही व्यवहार करें, तो प्रिय पाठक ऐसा होना सम्भव नही है। एक सच्चा प्रेमी आपका मित्र होने के साथ साथ एक गुरु भी होता है वो आपके साथ समय आने पर हंसेगा भी, घूमेगा भी, आपकी बात भी सुनेगा।

पर हर समय ऐसा हो यह सम्भव नहीं हो सकता। क्योंकी जिन्होंने वास्तव में प्रेम जाना है वो जिन्दगी में कुछ ऐसा जरूरी काम करते हैं जिसकी वजह से उन्हें फ़ालतू टाइम नहीं मिल पाता।

तो अगर सच्चे आशिक को पाना है तो ये उम्मीद छोड़ दीजिये बाकी घटिया लोगों की तरह वो हर समय आपकी हाँ में हाँ मिलाएगा और आपके हिसाब से चलेगा। ऐसा ही चाहिए तो फिर किसी नौकर को रख लीजिये या फिर वही समाज में जो सच्चे प्यार के नाम पर घटिया आशिकी होती है वो कर लीजिए।

#5. सच्चे प्यार आपसे दिल खोलकर बात करेगा।

जब किसी से प्रेम होता है तो जब बातें निकलती हैं वो सीधा हृदय के केंद्र से निकलती हैं। यानी उन बातों में कोई मोल भाव नहीं होता। उसमें ये नहीं सोचना पड़ता की अगर ऐसा कहूँगा तो उस इन्सान को कैसा लगेगा? या फिर उसे कहीं मेरी बात का बुरा न लग जाए। इत्यादि।

सच्चे प्यार में एक भोलापन, निडरता होती है उसमें आपके हृदय में जो कुछ होता है आप सीधा बिना लाग लपेट के सीधी बात कह पाते हैं। मजेदार बात यह है की कई बार सच्चे प्रेमी की बातें सुनकर सामने वाले को बुरा भी लग जाता है, हालाँकि उसका कोई उद्देश्य नहीं होता। पर ऐसा हो भी जाए तो भी सच्चा प्रेमी डरता नहीं है।

#6.  सही काम सही जिन्दगी जीने के लिए प्रेरित करेगा

ये हो ही नहीं सकता आप फूलों की संगत में रहें और उनकी खुशबू आप तक न पहुंचे। ठीक उसी तरह जैसे आप धुम्रपान करने वालों के निकट रहें और आपको सिगरेट का धुंगा सूंघने को न मिल सके। इसलिए एक सच्चे प्रेमी को पा लेने के बाद आप जिस हाल में हैं वैसे रह ही नहीं पाएंगे।

आप अभी तमाम तरह के दुखों में, बन्धनों में जी रहे हैं और प्रेमी कहेगा इन्हें छोड़ों जो सही है वो करो। और जब बार बार आपका प्रेमी आपको सही फैसला लेने, जिन्दगी में सही चीजों को अपनाने के लिए कहेगा तो इन बातों के असर से आप एक सही जिन्दगी जीने की दिशा में आगे बढ़ते चले जाते हैं।

#7. सच्चा प्रेमी आपकी जिन्दगी बदल देगा।

अगर वास्तव में आपने सच्चे प्रेमी की नियत और उसके प्रेम को समझा होगा तो आप पाओगे वैसा इंसान दुनिया में ढूँढने से आपको नहीं मिल सकता।

अतः सच्चे प्रेमी के साथ रहने से, उसकी बातों से उसकी खुद की जिन्दगी से आप इतने प्रेरित हो जाते हैं की आप भी अब पुरानी और घटिया जिन्दगी को अलविदा कहके एक ऐसी जिन्दगी जीने का इरादा करते हैं जिसमें शांति है, प्रेम है, आजादी है। इसी लिए सच्चा प्रेम आपको बदल कर रख देता है ये कहावत एक दम सटीक बैठती है।

#8. सच्चे प्रेमी के साथ रहना मुश्किल होगा।

मैं बड़ा आलसी इन्सान हूँ मैं रोज 10 बजे सुबह उठता हूँ ऐसे में यदि कोई मुझसे कहे नहीं की तू जरूरत से ज्यादा सो रहा है। इस तामसिक जिन्दगी को त्यागकर सुबह 5 बजे उठकर दौड़, कसरत कर। तो क्या मैं उस इन्सान का विरोध नहीं करूँगा। बिलकुल करूंगा। क्योंकी उसने सच कह दिया है और उससे मुझे चोट लग गई है।

इसलिए वे लोग जो जिन्दगी में सच्चा प्यार ढूंढ रहे हैं या जिन्हें सच्चा प्रेमी मिल गया है वे एक बात साफ़ साफ समझ लें की सच्चा प्रेमी आपको हमेशा उन्नति करने के लिए प्रेरित करेगा। और जीवन को बदलने में कुछ बेहतर करने में और पुराना सडा गला हटाने में मेहनत लगती है।

अधिकांश लोग सही जिन्दगी के लिए लगने वाली मेहनत, वो दर्द झेल नहीं पाते परिणाम यह रहता है की सच्चे प्रेमी को ही छोड़ देते हैं। पर आप ये गलती मत कीजियेगा।

#9. सच्चा प्रेमी नुकसान भी झेलेगा।

आप ये बात तो भली भाँती जानते होंगे की जीवन में जिस किसी से ने भी ऊँचे और महान कर्म किये उन्होंने अपना ऐशो आराम, सुख सुविधाएं छोड़ी यहाँ तक की उनमें से कई लोगों ने तो अपनी जान तक गवा दी।

तो वे लोग जो चाहते हैं जीवन में किसी को सच्चा प्यार करना पर वे किसी को चंद पैसे, समय या उर्जा नहीं दे सकते तो समझ लीजिये प्रेम करना उनके बस की बात नही।

जो सच्चे आशिक होते हैं वास्तव में वे इतने निडर होते हैं की उन्हें फर्क ही नहीं पड़ता कोई उन्हें अच्छा माने या बुरा, वे दूसरे की भलाई की खातिर अपना नुकसान झेलने को भी तैयार रहते हैं। लेकिन इस तरह का प्रेमी होना या प्रेमी पाना बेहद मुश्किल होता है।

#10. प्रेम आचरण की बात नहीं होती।

हमें लगता है प्यार में तो कुछ विशेष काम होते हैं और कुछ नहीं। जैसे की कोई अगर किसी को फूल दे या किसी को कोई उपहार दे तो उसे देखते ही हमारे दिमाग में एक प्रेमी की छवि आती है। पर जैसा की हमने जाना प्यार तो आंतरिक चीज़ है, मन की स्वच्छता और निर्मलता की बात है।

बाहर से आपने क्या पहना है, कैसे आपने बातचीत की है इसका प्रेम से कोई समबन्ध नही है। प्रेम आपके कामों को नहीं आपकी नियत को देखता है।

अगर इरादा किसी की भलाई का है तो सम्भव है किसी को थप्पड़ मारना भी ठीक है, लेकिन अगर किसी से कुछ पाने का स्वार्थ है तो किसी को मिठाई देना भी प्रेम नहीं कहलायेगा।

प्रेम पर आधारित यह लेख पढ़ें:

प्रेम सीखना पढता है book summary?

प्रेमी को आकर्षित कैसे करें | अचूक उपाय जरुर आजमायें

प्यार को बढाने के लिए क्या करना चाहिए? 100% प्रेम बढेगा!

झूठा प्यार क्या होता है? 7 निशानियां झूठे प्रेम की

FAQ

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढने के बाद सच्चे प्यार के संकेत आप भली भाँती जान गए होंगे। सच्ची आशिकी बिरले ही कर पाते हैं। समाज में सच्चे प्रेमी मिलना बहुत मुश्किल होते हैं, इसलिए कहा गया की सच्चा प्यार पाने की तम्मना है तो पहले खुद सच्चे प्रेमी बन जाओ। तो साथियों इस आशा के साथ की आपके लिए यह लेख लाभकारी सिद्ध होगा इस लेख को अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

Leave a Comment