शादी के बाद भी पत्नी का बॉयफ्रेंड होने पर क्या करें?

कुछ महिलाओं के मन में शादी के बाद भी किसी गैर मर्द के प्रति आकर्षण होता है, अगर ऐसी ही समस्या आप के रिश्ते में भी आप देख रहे हैं तो जानिए शादी के बाद भी पत्नी का बॉयफ्रेंड हो तो क्या करें?

शादी के बाद भी पत्नी का बॉयफ्रेंड हो तो

देखिये एक अच्छे और मजबूत रिश्ते का आधार होता है प्रेम और विश्वास लेकिन जब इन दोनों में से कोई भी एक चीज़ टूटती है तो फिर रिश्ता होते हुए भी बेजान होता है!

अगर आप चाह कर भी पत्नी के इस अवैध सम्बन्ध के बारे में उससे खुल कर बात चीत नहीं कर पा रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है की ऐसी स्तिथि में क्या करना चाहिए!

तो आपकी साहयता हेतु इस मुद्दे को हल करने के लिए हम आपके समक्ष कुछ कारगर उपाय सांझा करने जा रहे हैं जिनसे आपको इस मामले में सही फैसला लेने में आसानी होगी!

शादी के बाद भी पत्नी का बॉयफ्रेंड होने पर क्या करें?

शादी की रिश्ते की डोर बेहद नाजुक मानी गई विशेषकर आपके दिल में प्रेमी के प्रति बेहद प्रेम है तो आपके लिए इस बात को सही तरह से रखना और भी मुश्किल हो जाता है! ऐसे में कुछ विधियाँ और कारगर तरीके हैं जिन्हें समझते हुए आप एक सही निर्णय ले सकते हैं!

#1. पत्नी की बॉयफ्रेंड के प्रति आकर्षित होने की वजह  

अधिकतर मामलों में पत्नी के पति को छोड़कर किसी और को देखने की कोई ना कोई वजह जरूर होती है, यह वजह पैसा हो सकता है, किसी का आकर्षक शरीर हो सकता है किसी का अच्छा व्यवहार हो सकता है!

पत्नी के बॉयफ्रेंड की तरफ आकर्षित होने की वजह

 या फिर चाहे कोई और वजह हो अगर आपको लगता है उस वजह को दूर करने में आपको कोई परेशानी नहीं है तो आप जरूर उस वजह का पता लगाइए!

 ताकि आपकी पत्नी जिस वजह से अपने बॉयफ्रेंड की तरफ आकर्षित होती हैअगर , आप उस कमी को पूरा करने में सक्षम है तो जरूर पूरा करने में साथ दें! लेकिन अगर मामला आपकी नियंत्रण में नहीं है तो फिर आपको आगे बढ़ना होगा

#2. समझिये! इंसान को चुनने की भूल आपकी है!

याद करिए जिस इंसान को आपने अपना जीवन साथी चुना था वह आपके दरवाजे में आपके कमरे में यूं ही नहीं आ गया आपने भी कुछ निर्णय लिए होंगे तभी वह इंसान आपकी जिंदगी में आया, पत्नी के रूप में आई है!

समझिये भूल आपकी थी

 तो गलती दूसरे इंसान की बाद में है, पहले उसकी है जो आपके अंदर बैठा हुआ है जो आपकी जिन्दगी के हर फैसले लेता है जिसने यह तय किया किया था मुझे इस लड़की से शादी करनी है!

 और यदि आप अपनी गलती माने बगैर और खुद को सुधारे बगैर आप भले ही उस महिला से आज दूर हो जाएँ, कुछ समय बाद आप किसी और महिला के साथ संबंध बना लेंगे!

तो पहले जो अंदर बैठा हुआ है जो बेवकूफ है जो उसे ठीक कीजिए, क्योंकि बाहर वाले इंसान की गलती बाद में होती है!

#3. जोर अजमाइश न करें!

शादी के बाद भी पत्नी के बॉयफ्रेंड के पास जाने के लिए जोर आजमाइश बिल्कुल ना करें! क्योंकि यह तरीके पुराने हो चुके हैं अगर आप किसी पे हाथ चलाते हैं अपने पार्टनर को किसी तरीके से टॉर्चर करते हैं तो समस्या आपको झेलनी पड़ सकती है! अक्सर ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिनमें पत्नी के प्रति दुर्व्यवहार के मामलों में पति बड़ी घोर सजा भुगतनी पड़ती है तो पत्नी को स्वतंत्र छोड़ दें।

जोर आजमाइश न करें

#4. आदरपूर्वक बातचीत करें और फैसला लेने दें!

अब यदि आपको लगता है की अभी भी मामला कंट्रोल में है और आप अपनी पत्नी के साथ इस मामले को समझ कर उसे एक और मौका दे सकते हैं तो आप उनके साथ बैठिये और बिल्कुल आदर पूर्वक सम्मान के साथ उनसे बातचीत करें!

आदरपूर्वक बातचीत करें

उन्हें समझाइए की आपकी अपनी पत्नी को लेकर क्या उम्मीदें हैं? और साथ में पत्नी से भी पति को लेकर उम्मीदों को पूछिए! इन सब बातों को प्रेम पूर्वक समझाने और अंत तक उसकी बात सुनने के बाद अंत में आप फैसला उस पर छोड़ दीजिए।

#5. जीवन आगे बढ़ने का नाम है!

जी हाँ, यदि पत्नी को आपसे प्रेम होगा तो संभव है की वह आपको समझेगी! और किसी तरह आपसी बातचीत से आप इस मसले को सुलझा लेंगे! लेकिन अगर किसी स्थिति में उसे यह रिश्ता निभाना पसंद नहीं है तो जबरदस्ती उसके साथ रहकर न सिर्फ आप उसके जीवन का खिलवाड़ कर रहे हैं!

आगे बढ़ें

बल्कि अपनी जिंदगी को भी बदतर बनाते जा रहे हैं! तो उसकी खुशी और अपनी भलाई इसी में है की आप आगे बढ़ें, उससे दूर रहने में भी कोई बुराई नहीं है! अगर उसका आप दोनों में से किसी एक को भी अपना साथ पसंद नहीं है!

#6. साधारण मसलों से बचना है तो होना चाहिए जीवन का लक्ष्य!

 जिंदगी बहुत छोटी है और हम ऐसे लोग हैं जो इन्हीं छोटी-छोटी चीजों में अपनी जिंदगी गवा बैठते हैं। मान लीजिये आपको इमरजेंसी में कहीं दूर जाना है और आपको रस्ते में दौड़ते हुए थोड़ी टक्कर लग जाए, तो क्या आप उससे लड़ेंगे झगड़ेंगे!

आगे बढ़ें

 लेकिन अगर कहीं जाना नहीं और किसी ने भी कुछ आपको थोड़ा बहुत टच कर दिया तो आप लड़ने झगड़ने लग जायेंगे, कहने का अर्थ है अगर जिन्दगी में छोटी छोटी बातों में उलझने से बचना है तो कोई बड़ा कार्य कीजिये, जिंदगी में सार्थक कर्म कीजिए आपको लगेगा यह बाकी चीजें बहुत छोटी हो गई हैं!

#7. सही सम्बन्ध होने बेहद जरूरी

देखिये बात सिर्फ पत्नी की नहीं है बल्कि हम सभी लोग जाने अनजाने सभी रिश्तों में गलत चुनाव करते ही हैं! कभी हम समाज में गलत लोगों से दोस्ती करते हैं तो कभी खराब लोगों की संगती करते हैं! इसलिए सही सम्बन्ध/ रिश्ता बनाने से पहले आपका अन्दर से सही होना बेहद जरूरी है!

सही समबन्ध बेहद जरूरी

 अगर आप आगे भी किसी महिला की खूबसूरती के कारण किसी अन्य महिला से संबंध बना लेंगे तो संभव है फिर से आपको उस तरीके का दुख झेलना पड़ सकता है तो अपनी गलतियों से सीखे।

सम्बंधित पोस्ट जरुर पढ़ें:-

 प्यार होने के बाद क्या होता है? ये संकेत हैं असली प्रेमी के

पराई स्त्री क्यों अच्छी लगती है? जानें इसके पीछे का रहस्य

प्यार और शादी में 10 बड़े अंतर | जानकार चौंक जायेंगे!

शादी करने की सही उम्र क्या है? ऐसे लें फैसला

FAQ

पत्नी किसी और से प्यार करती है?

पत्नी के किसी और के साथ समबन्धों की स्तिथि में आप उससे बात चीत करें, उसकी इच्छा पूछें और तदनुसार आगे बढ़ें!

शादी के बाद किसी और से प्यार करना गलत या सही?

देखिये प्रेम से तात्पर्य किसी की भलाई से है, यदि आपके मन में किसी के कल्याण की भावना है तो प्रेम करना गलत नहीं है परन्तु यदि हवस के नाम पर प्यार करना शादी के उपरांत एक समस्या है!

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद शादी के बाद भी पत्नी का बॉयफ्रेंड हो तो क्या करें? अब आप भली-भांति जान चुके होंगे! अगर आपको इस पोस्ट से जरा मदद मिली है या आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट सेक्शन में बताएं साथ ही लेख को शेयर भी जरूर करें।

Leave a Comment