शादी के बाद मांगलिक दोषों के कारण आप घर ग्रहस्थी में तनाव, व्यापार में नुकसान इत्यादि जैसी परेशानियाँ झेल रहे हैं तो इस पोस्ट में आप शादी के बाद मांगलिक दोष का उपचार जानेंगे।
कहते हैं मांगलिक दोष से निपटना शेर के मुंह से वापस आने जैसा होता है यानी की ये काम बहुत मुश्किल होता है बहुत जद्दोजहत करके किसी तरह इन्सान मांगलिक दोषों से निपट पाता है।
पर आज हम जो उपाय आपके साथ पेश करने जा रहे हैं उसे प्राप्त करने में हमें बहुत समय लगा है अतः हमारा दावा है की वैवाहिक जीवन में मांगलिक दोष को जड़ से मिटाने का ये तरीका आपके 100% काम आएगा।
बस आपसे निवेदन है की यहाँ लिखित प्रत्येक शब्द को ध्यान से पढ़ें, और इसके बावजूद अपनी समस्या के सम्बन्ध में आपका कोई प्रश्न बचता है तो ये Whatsapp number 8512820608 आपकी साहयता के लिए ही है।
शादी के बाद मांगलिक दोष का उपचार की अचूक विधि
हर परेशानी को मिटाने की प्रायः दो विधियाँ होती हैं एक पारम्परिक विधि और दूसरा कुछ नयी विधियाँ। अगर शादी के पश्चात मांगलिक दोषों को मिटाने की विधियों की बात करें तो इन विधियों में भात पूजन, मंगला गौरी की पूजा करवाना इत्यादि शामिल हैं।
इसके अलावा ज्योतिष द्वारा जातकों को तमाम तरह की अन्य विधियाँ बताई जाती हैं जिससे की वह मांगलिक दोषों को ठीक कर सके। हालाँकि आज के समय में इनमें से अधिकांश विधियाँ लोगों के काम नहीं आती और कई लोग ये भी मानते हैं की आज ज्योतिष विदया पैसे कमाने का रास्ता बन चुकी है।
तो ऐसे समय में आज हम इस परेशानी से निपटने के लिए ऐसे उपचार लेकर आये हैं जिसमें आपको न तो किसी पंडित, ज्योतिष के चक्कर लगाने हैं और न ही कहीं जाना है बस आपको मांगलिक दोषों के उपचार की इन बातों को ध्यान से समझना है।
#1. घबराएं नहीं, रोजाना बजरंगबली को याद करें।
मांगलिक दोषों से गुजरने वाला व्यक्ति अक्सर अपनी परेशानियों के कारण टेंशन और डर में जीता है अतः मांगलिक दोषों से उपचार की सबसे पहली विधि कहती है की आप घबराएं नहीं, क्योंकी हिम्मत और हौसला रखने से आप बड़ी से बड़ी परेशानी से बाहर निकल सकते हैं।
ऐसे मुश्किल समय में आपको बजरंगबली अपनी समस्या से निजात पाने में बड़ी मदद करेंगे। तो सुबह के समय और रात को सोने से पूर्व बजरंगबली को अवश्य याद करें। और जब कभी मांगलिक दोषों के कारण घर में कोई समस्या खड़ी हो जायें।
तो याद रखें अब आपकी सारी समस्याएं ठीक होने वाली हैं। तो हनुमान जी को याद करें, आप चाहें तो हनुमान चालीसा पढ़ सकते हैं या सम्भव हो तो रामायण पढना या देखना शुरू करें। ऐसा आपको हमेशा के लिए नहीं करना है लेकिन शुरू में ये विधि आपको जरूर राहत देगी।
#2. हर परेशानी से लड़ने की शक्ति देंगे बजरंग बली।
बजरंगबली वो हैं जो बड़ी से बड़ी मुश्किल को हंस कर पार कर दते हैं, तो मित्र मांगलिक दोष से जुडी जो समस्या आपको बहुत विराट लग रही है यकीन मानिए हनुमान जी की कृपा से आप इस प्रॉब्लम से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।
तो सबसे पहले जीवन को गौर कीजिये देखिये, जिन्दगी में असली प्रॉब्लम क्या है? क्या वजह है जिसके कारण आप परेशान और हताश रहते हैं वो कारण घर में अशांति होना, पत्नी या पति के साथ सम्बन्ध ठीक न होना या फिर नौकरी पेशे में बाधाएं या सफलता न आना कुछ भी हो सकता है।
तो चाहे प्रॉब्लम जो भी उसके समाधान पर गौर कीजिये आपको अवश्य अपनी प्रॉब्लम का समाधान मिल जायेगा। याद रखिये दोस्त की बजरंगबली आपके साथ हैं और उनके होते हुए आप अपने जीवन के इन छोटे मोटे दुखों से यूँ ही छुटकारा पा सकते हैं।
बस खुद पर विश्वास करिए की मैं इस प्रॉब्लम से बाहर आने का समाधान निकालकर बाहर आ जाऊंगा, जैसे ही आप परेशानी को ठीक करने की दिशा में प्रयास करते हैं तो आप पाते हैं एक दिन आपको सफलता मिल गई है।
#3. शादी के बाद मांगलिक दोष को काटने का हथियार है “ज्ञान”
मांगलिक दोष से अगर आप अपने और अपने वैवाहिक जीवन में आने वाली दिक्कतों को दूर करना चाहते हैं तो न तो ज्योतिष द्वारा बताया टोटका काम आएगा और न ही किसी मन्त्र का जाप। बस एक चीज़ जो आपके काम आ सकती है वो है सच्चाई।
जब तक आप सच नहीं जान लेंगे तब तक कभी मांगलिक दोष तो कभी और कोई दोष आपको परेशान करता रहेगा, और ये परेशानी ऐसी है जिसका जल्दी से उपचार भी नहीं किया जा सकता। क्योंकी बॉडी में कोई दिक्कत आ गई है तो डॉक्टर इसका समाधान कर सकते हैं।
पर आपका मन किस बात से भयभीत है ये तो कोई नहीं बता सकता। इसलिए मांगलिक दोष, कुंडली दोष, वास्तु दोष चाहे किसी भी तरह की परेशानी का समाधान चाहिए तो सच्चाई को तो स्वीकार करना ही पडेगा।
आपको सुनकर हैरानी होगी की मांगलिक दोष जैसा कुछ नहीं होता बस ये मन का भ्रम है। जो इस भ्रम में जीते हैं वो फिर खूब फसंते हैं और जो इन्हें नहीं मानते वो आगे बढ़ते हैं।
अगर आप भी जीवन में किसी ऐसी ही परेशानी में फंसे हुए हैं और समस्या से बाहर निकलना चाहते हैं तो आप बेझिझक इस whatsapp नम्बर 8512820608 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
पढ़ें: जादू टोना सच है क्या?
#4. सच्चाई जानकर सभी भ्रम टूटेंगे।
हम ऐसे लोग हैं जो सत्य में नहीं बल्कि लोकसत्य में जीते हैं, कोई बात असली है, सुन्दर है हम उसकी जांच पड़ताल करने की बजाय उस बात को असली मानते हैं जिस बात को सभी लोग मानते हैं। उदाहरण के लिए समाज मानता है की मांगलिक दोष होता है और इससे जिन्दगी नर्क बन जाती है।
तो फिर हमें भी लगता है हाँ भाई सब कह रहे हैं तो ये होगा और इससे निपटने के उपचार भी होंगे। पर सच्चाई तो ये है की हमारे पूजनीय धर्मग्रन्थ फिर चाहे वो भगवद्गीता हो, उपनिषद हो उनमें कहीं भी नहीं लिखा है की ऐसा कुछ होता है।
अब सम्भव है आप ये कहेंगे अरे इनमें नहीं लिखा तो क्या हुआ पुराणों में और तमाम तरह की किताबों में तो लिखा है न, पर यहाँ आपको समझना होगा की धर्म की शुद्ध व्याख्या आपको समझनी हो तो उपनिषद पढ़िए।
और ध्यान दें अगर किसी ग्रन्थ में ये लिखा हुआ है की कुंडली दोष और मांगलिक दोष वगैरा सच होते हैं तो क्या ये नहीं हो सकता किसी इन्सान से अपने स्वार्थ के लिए और लोगों को डराने के लिए ये विधियाँ इजाद की है।
अब फैसला आपके हाथ में या तो आप कृष्ण की बताई गई भगवदगीता को समझ लीजिये या फिर तमाम तरह के सौ अन्य ग्रन्थों को सच मानिए।
#5. धर्मग्रन्थों का पाठ करें।
उपर हमने जाना की हम लोग सच्चाई पर नहीं बल्कि मान्यताओं पर जीते हैं, जो हम मान लेते हैं वो ही हमारे लिए सच हो जाता है, ठीक उसी तरह विज्ञान की समझ न होने की वजह से लोगों को नहीं मालूम था की पृथ्वी गोल होती है इसलिए वो तमाम तरह की कल्पनाएँ करते थे।
ठीक वैसा ही हाल हमारा है हमने वेद नहीं पढ़ें, हमारे घर में कोई उपनिषद नहीं, हमें भगवदगीता से कोई लेना देना नहीं और जिसे अपने शीर्षतम धर्मग्रन्थ से कोई मतलब नहीं अब ऐसे इन्सान को धर्म के नाम कोई ज्योतिष या पंडित डराने आएगा।
उसके कान में सौ तरह की बातें डालकर उसके मन को गंदा करेगा तो जाहिर है उसका यकीन इन चीजों में और बढ़ जायेगा। अभी भी समय है आप धर्मग्रन्थों का पाठ कीजिये। वहीं आपको धर्म की सच्ची व्याख्या मिलेगी वहीँ से तुम्हारे भ्रम दूर होंगे।
पढ़ें: उपनिषद क्या है?
#6. परिवार को भी बताएं मांगलिक दोष का ये उपचार।
हमने अभी तक ये जाना है की सच्चाई जानकर ही इन्सान किसी तरह के उपरी दोष से मुक्ति पा सकता है। तो जो सच्चाई आपने जानी है अब समय है उसी हकीकत को दूसरों तक पहुँचाने का।
एक बार आपको ये ज्ञात हो गया की इन्सान के जीवन में सुख दुःख तो आते रहते हैं, इसलिए जो परेशानियाँ आज मेरे समक्ष खड़ी हैं अगर मैं उन मुश्किलों के समाधान के लिए सही फैसले करूं तो परेशानी दूर हो जाएगी।
मुझे किसी तरह का भ्रम पालने की जरूरत नहीं है की मेरे ऊपर मांगलिक दोष या कुछ है, बस मुझे एक ही चीज़ स्वीकार करनी है की परेशानी है और इस परेशानी को ठीक करने की जिम्मेदारी मेरी है।
जैसे ही आप ये कहते हैं तो अब आप परेशानी से मुक्ति की दिशा की तरफ बढ़ते चले जाते हैं। और यही सच्चाई जब आप परिवार के अन्य सदस्यों को बताते हैं तो आप अन्धविश्वास मुक्त जीवन की तरफ अग्रसर होते हैं।
सम्बन्धित पोस्ट पढ़ें:
✔ किचन का वास्तु दोष कैसे दूर करें? 100% कारगर उपाय
✔ मांगलिक होना शुभ है या अशुभ? जानकर चौंक जायेंगे!
✔ मांगलिक लड़के की शादी के अचूक उपाय| 100% सफलता मिलेगी!
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने शादी के बाद मांगलिक दोष का उपचार कैसे होता है? अब आप भांति समझ गए होंगे। इस लेख को पढ़कर मन में कोई सवाल बाकी है तो बेझिझक उपरोक्त whatsapp नम्बर पर सांझा करें, साथ ही लेख को शेयर भी कर दें। याद रखें आपके एक शेयर से किसी की जिन्दगी बदल सकती है।