शादी न करने के फायदे| 20 बड़े फायदे सिंगल लाइफ जीने के

यदि आपको लगने लगा है की आज के समय में शादी करना कोई समझदारी का काम नहीं है तो इस खास पोस्ट में हम आपको शादी न करने के फायदे बताने जा रहे हैं!

शादी न करने के फायदे

बढती महंगाई, टेंशन और घर की जिम्मेदारियों के बोझ तले एक शादीशुदा व्यक्ति की कहानी देख कर कभी कभी ख्याल जरुर आता है की लोग आखिर जीवन में शादी करते क्यों है?

अगर आप सोचते हैं बिना किसी के भी लाइफ गुजारी जा सकती है, वो भी बड़ी मौज में! या फिर आपको लगता है बिना शादी के जीवन में प्रेम, खुशियाँ, मस्ती नहीं होती और जीवन सूना हो जाता है!

तो चाहे आपके ख्यालात कैसे भी हों शादी करने या न करने से पहले आपको शादी न करने के कुछ खास फायदे जरुर पता होने चाहिए!

विषय सूची

शादी न करने के फायदे | शादी से पहले जरुर जानें

देखिये जैसा की आप जानते होंगे शादी एक तरह का बंधन है ख़ास कर भारत में तो एक बार इन्सान शादी कर लेता है तो न चाहते हुए भी सामाजिक दबाव के चलते पति पत्नी आपस में मजबूरी वश रह लेते हैं! हालाँकि विदेशों में लोगों के पास जरुर यह इच्छा होती है की एक दूसरे की मर्जी न होने पर आसानी से तलाक लेकर एक दूसरे की जिन्दगी से दूर जा सकते हैं!

पर यहाँ स्तिथियाँ ऐसी नहीं है तो किसी भी गलत इन्सान से शादी करने का नतीजा यह होता है आपको पूरी जिन्दगी यह सजा भुगतनी पड़ती है, इसलिए अगर लाइफ में कोई सही जीवनसाथी नहीं मिला तो गलत शादी करने की कोशिश बिलकुल मत कीजिएगा, चलिए जानते हैं पहला फायदा

#1. खुद के लिए समय होना!

टाइम नहीं है यार! घर वालों को भी समय देना पड़ता है, आज नहीं फिर कभी और मिलेंगे! अरे बात तो सही है पर मजबूरी है यार क्या करूं।

इस तरह की बातें सामान्य सी हो जाती है जब आपके पास बच्चे, परिवार की जिम्मेदारी होती है। सिंगल होने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपके पास न सिर्फ अपने लिए बल्कि दूसरों के लिए भी समय होता है। आपके पास यह पूरी आजादी होती है की आप अपने समय का इस्तेमाल कहाँ पर और कैसे करना चाहते हैं!

खुद के लिए समय होना

#2. कुछ नया सीखते रहना, बेहतर करते रहना!

पति हो या पत्नी दोनों शादीशुदा लोगों की जिंदगी एक ढर्रे पर चलती है, रोज सुबह उठना, वही काम करना फिर रात को सो जाना इस बीच वे कुछ नया सीख या कर नही पाते हैं, उनके पास डांस, म्यूजिक, भाषा या फिर स्पोर्टस में शामिल होने का कोई समय नहीं होता!

ऐसे में वह झट से कह देते हैं, यार समय की कमी है या फिर वे कहते हैं ये चीज़े जरूरी नहीं है इनके बिना लाइफ चलती है! लेकिन सिंगल लोगों के पास कुछ सीखने के लिए और जिंदगी में किसी भी पल कुछ बेहतर करने की पर्याप्त आजादी होती है।

#3. दोस्त बनाना

हमारे समाज में शादी के बाद एक महिला किसी पुरुष को मित्र बना नहीं सकती और पुरुष किसी महिला के साथ अकेले में बातचीत नहीं कर सकता, लेकिन सिंगल लेने का यह बड़ा फायदा है कि आप दूसरे व्यक्ति से एक इन्सान की तरह खुले में बात चीत कर सकते हैं फिर चाहे वह पुरुष हो या महिला!

आप हर उस इन्सान के करीब आ सकते हैं जिसकी संगती करके आपकी लाइफ बेहतर हो सकती है, जाहिर आप उम्र के किसी भी पड़ाव में पुरुष हो या महिला किसी को भी अपना मित्र बना सकते है। आप साथ में बिना डरे घूम सकते हैं बातें कर सकते हैं एक दूसरे की मदद कर उन्हें अपना समय दे सकते हैं।

#4. घूमने की आजादी

इस दुनिया में बहुत कुछ ऐसा है जो देखने लायक है लेकिन दुर्भाग्यवश हम भारतीय कभी भी विदेश तो क्या अपनी जिंदगी में इंडिया को ही अच्छी तरह नहीं देख पाते!

शादी न करने के फायदे घूमने की आजादी

 तो अगर आप घूमने के शौकीन हैं और अपनी लाइफ में कई जगह ट्रेवल करना चाहते हैं तो शादी करके ये काम होना मुश्किल है क्योंकि संभव है आपकी जिम्मेदारियां और माहौल आपको इस सपने को पूरा न करने दें!

 लेकिन सिंगल रहकर आप जरूर दुनिया ट्रेवल कर सकते हैं जहां भी आपको जाने का मन है चीजों को लाइफ में देखने का मन है आप सपने को हकीकत में बदल सकते हैं।

#5. खाने पीने की सुविधा

कई परिवारों में शादी के बाद खाने पीने को लेकर पति पत्नी के बीच नोकझोंक मिलती है आमतौर पर पत्नियां शराब, सिगरेट को लेकर विरोध करती है जो कि एक हद तक सही भी है लेकिन अगर आप पहले से ही होश में रहते हैं और आपको ऐसी चीजों की आदत नहीं है। 

तो आप सुबह शाम जो खाना खा सकते हैं घर पर वो रेसिपी बना सकते हैं, कोई आपको रोकने टोकने वाला नहीं है, बशर्ते वो भोजन आपकी सेहत के लिए अच्छा होना चाहिए! वे लोग जिन्हें जानवरों से प्रेम है वे vegan डाइट फॉलो करते हैं!

#6. पत्नी, बच्चों की जिम्मेदारी से मुक्ति

अरे क्या करूं! आपकी खुशियों की खातिर ही तो दिन रात इतनी मेहनत कर रहा हूँ! लेकिन अगर आप इस तरह की मजबूरियों का रोना नहीं रोना चाहते! तो आप सिंगल रहे बिना भी लाइफ अच्छे से इंजॉय कर सकते हैं, शादीशुदा जीवन के चक्कर में पड़ कर आप अपना समय और बर्बाद नहीं करना चाहते तो शादी न करने का एक बड़ा फायदा आपको मिल जाता है!

#7. माता पिता का बेहतर ख्याल रखना

ऐसे माता पिता जो बच्चों को शादी करने का आग्रह देते हैं, शादी होने के बाद उन्हीं के बच्चे अपने माता-पिता का ध्यान रख पाने में असमर्थ होते हैं!

तो अगर आपको वाकई अपने माता-पिता की केयर करनी है और आपको लगता है कि शादी किये बगैर भी मैं अपने माता पिता के लिए समय निकाल सकता हूं, उनकी जरूरत और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रख सकता हूं तो आपके पास एक और बड़ा फायदा मिल जाता है!

#8. अधिक पैसे कमाने का दबाव न होना

अरे इतनी महंगाई में इतने पैसों का क्या होगा देखा है? पड़ोस के शर्मा जी महीने के 80000 कमाते हैं जी हां इस तरह के ताने अगर आपको नहीं सुनने हैं! और हमको लगता है कि कम पैसों में भी मेरी जरूरतें अच्छे से पूरी हो रही है और मुझे किसी गलत नौकरी में नहीं पड़ना है कोई सर पर आफत नहीं बोल लेनी है तो बिल्कुल आप शादी न करने का चुनाव कर सकते हैं आपको कितना, क्यों कमाना है आप भली-भांति जानते हैं!

#9. सम्बन्ध बनाने से मुक्ति

शादी करने के बड़े कारणों में से एक होता है शारीरिक संबंध| लेकिन इस बात से इनकार नही किया जा सकता की शादी होने के बाद एक पुरुष को अपने जीवन साथी के साथ संबंध बनाने जरूरी हो जाते हैं! फिर चाहे वह उसमें आनंदित हो या ना हो उसके लिए यह मजबूरी भी बन जाता है लेकिन यदि आप सिंगल हैं तो आपके पास यह चॉइस रहती है, की किसी इंसान के साथ संबंध स्थापित करना चाहते हैं या फिर नहीं!

समबन्ध बनाने से मुक्ति

#10. दूसरों पर निर्भरता कम हो जाना

शादी होने के बाद भी एक इंसान कई तरीकों से दूसरों पर निर्भर होता है एक पति अपने दैनिक जीवन में खाना बनाने, कपड़े धुलवाने इत्यादि कई छोटी-बड़ी चीजों की जिम्मेदारी पत्नी पर डाल देता है, या देखा गया है परिवारों में पत्नियां शिक्षित होने के बाद भी पैसों के लिए पति के ऊपर निर्भर होती है! अतः यही निर्भरता आगे चलकर कई तरह की समस्याओं को जन्म देती है!

लेकिन सिंगल इंसान असल मायने में आत्मनिर्भर होना सीख जाता है, उसे अपने जीवन में आजादी इतनी प्यारी होती है की वह दूसरे की बेड़ियाँ स्वीकार नहीं करता!

#11. अनावश्यक खर्चों से बचना!

शादी होने के बाद एक पति को अनावश्यक खर्चों की प्रक्रिया से गुजरना होता है खासकर शादी के शुरुआती सालों में अपने पार्टनर के लिए जो पैसा खर्च करना पड़ता है वो सिर्फ दिखावे के लिए होता है, अगर आप अपना पैसा बर्बाद नहीं करना चाहते तो आप सिंगल रह सकते हैं!

#12. जनसंख्या नियंत्रण में सहयोग

इस पृथ्वी में इंसान को रहने के लिए पर्याप्त संसाधन चाहिए और जिस तरह दुनिया की आबादी तेजी से बढ़ रही है, संसाधन कम होते जा रहे हैं! इसलिए सरकार अक्सर जनसंख्या नियंत्रण करने का संदेश देती है अगर आप इस बात को गंभीरता से लेते है और समाज में एक संदेश पहुंचाना चाहते हैं तो सिंगल लाइफ जी कर आप इसका एक परफेक्ट एग्जांपल बन सकते हैं!

#13. पैसे को किसी सुन्दर कार्य में उपयोग करना

यदि आप सिंगल हैं तो जाहिर सी बात है आपके पास पर्याप्त पैसा और बचत भी होगी तो अगर आपको अपनी लाइफ के किसी मोड में लगता है कि मैं अपने पैसे का और सदुपयोग कर सकता हूं, तो आप किसी ऊँचे अभियान में जिससे समाज ही नहीं अपितु देश और दुनिया का कल्याण हो सकता है उसमें अपने पैसा का उपयोग कर सकते हैं और पुण्य के भागीदार बन सकते हैं।

#14. दूसरों की मदद कर पाना!

शादीशुदा व्यक्ति अक्सर जिस किसी की भी मदद करता है, उस मदद के पीछे एक स्वार्थ होता है की आज मैं इसकी मदद कर रहा हूँ, कल सम्भव है मुसीबत में यह मेरे भी काम आएगा! लेकिन आप सिंगल हैं, आत्मनिर्भर हैं, आपको लगता है किसी की मदद करना जरूरी है, तो आप बदले में कुछ ना चाहने के उद्देश्य से किसी की मदद कर सकते है यह मदद सिर्फ पैसों से ही नहीं कई बार बुद्धि या बल से भी की जा सकती है।

#15. किसी को सफाई देने की जरूरत न होना!

आप कहां गए, क्यों गए आज आपने यह क्यों नहीं किया? अगर इस तरह के सवालों से बचना है तो एक मात्र तरीका है सिंगल लाइफ जिओ! क्योंकि हर घर में आज यह देखने को मिलता है कि एक जोड़ा एक दूसरे के सर पर चढ़ा हुआ बैठा है, एक दूसरे को शक की नजरों से देखना और उनको लेकर मन में कई तरह के प्रश्न होना ये बात आम है! अगर आप इस झंझट से मुक्ति पाना चाहते हैं तो तरीका हमने बता दिया!

शादी न करने के फायदे -रोकटोक न होना

#16. बेहतर हेल्थ होना

अब चूँकि नौकरी या बिजनेस के बाद भी सिंगल लोगों के पास पर्याप्त समय होता है तो इस समय का उपयोग आप एक्सरसाइज करने, प्रॉपर हेल्थ डाइट लेने में भी जरूर कर सकते हैं! क्योंकी आप बिल्कुल नहीं जाएंगे की आप सिंगल है और पैसे की बचत करें और बाद में बीमारी के समय आपको यही पैसा अपने स्वास्थ्य पर खर्च करना पड़े आप अपनी हेल्थ के लिए उस पैसे का उपयोग करेंगे!

#17. शादी में होने वाला खर्च

हम उस दौर में जी रहे हैं जहां जिस व्यक्ति द्वारा शादी में जितना ज्यादा खर्च किया जाता है उसी की तारीफ उतनी ज्यादा की जाती है! आजकल शहरों में एक शादी में 20 से 25 लाख खर्च करना आम बात है अगर आप इस तरह के खर्चे, दिखावटी पने से बचना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सिंगल रहने का चुनाव कर सकते हैं कई लोग सालों तक घिस-घिस कर पैसा कमाते हैं और 1 दिन की शादी में सारी जमापूंजी उड़ा देते हैं? ये कहाँ की समझदारी है।

#18. जिन्दगी को ऊँचे मिशन को समर्पित कर देना!

कई लोग जो जीवन में शादी नहीं करते वो जीवन में बहुत ऊंचे काम करते हैं, एपीजे अब्दुल कलाम, स्वामी विवेकानंद और वर्तमान में नरेंद्र मोदी जैसे दुनिया में उदाहरण हुए जिन्होंने जीवन में कभी शादी नहीं की तो अगर आपको भी जीवन के किसी मोड़ में ये समझ आता है की मुझे कुछ बेहतर इस दुनिया के लिए करना है! तो बिल्कुल एक सिंगल लाइफ आपको अपने उस मिशन को आगे बढ़ने में मदद करेगी लेकिन शादीशुदा जीवन में कई तरह की रुकावट आती है।

#19. किसी से भी प्यार कर सकते हैं!

प्यार का अर्थ है किसी से बदले में कुछ पाने की उम्मीद के बिना दूसरे की भलाई करना! पर इसका मतलब यह तो नहीं की उस शक्स से शादी की जाए? लेकिन हम आम लोग प्यार का अर्थ यही समझते हैं, अगर आप सिंगल रहते हैं तो आप किसी भी पुरुष, महिला, जानवर इत्यादि जिसके प्रति भी आपके मन में भलाई है आप उसे निडर होकर प्रेम कर सकते हैं आपको कोई नहीं रोकेगा!

#20. याद रखें जरूरी नहीं है!

अंत में याद रहे शादी करना हमारे समाज की एक हजारों लाखों वर्षों पुरानी मान्यता है! लेकिन हमारे धर्म ग्रंथ विशेषकर गीता और वेदांत में यह कहीं नहीं कहा गया है की शादी करना अत्यंत जरूरी है, नहीं जीवन का लक्ष्य मुक्ति, आजादी है, शादी करना नहीं!

शादी न करने के फायदे मर्जी है जरूरी नहीं शादी न करने के फायदे

सम्बंधित पोस्ट जरुर पढ़ें:-

देर से शादी करने के नुकसान | जानकार सावधान हो जायेंगे!

प्रेम और विवाह | Chapter 8 | Sambandh Book Summary in Hindi

क्या प्यार करना गलत है? या फिर जरूरी जानें सच

प्यार सच्चा है या झूठा कैसे पता करें? ये है आसान तरीका

सच्चा प्यार करने वाले लड़के कैसे होते हैं? ऐसे पहचानें

  पराई स्त्री क्यों अच्छी लगती है? जानें इसके पीछे का रहस्य

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद यदि आपको भी लगता है की शादी न करने के फायदे बहुत सारे हैं तो हमें कमेन्ट बॉक्स में बताएं साथ ही अगर यह पोस्ट पढ़कर आपको फायदेमंद लगे तो कृपया इसे शेयर जरूर करें!

Leave a Comment