शनि को तुरंत खुश करने के उपाय | 100% अचूक उपाय

कुंडली में शनि दोष इन्सान की जिन्दगी को डर और परेशानियों से भर देता है, अतः इस समस्या से जूझने के लिए समय रहते सही उपाय बहुत जरूरी है, आइये इस लेख में शनि को तुरंत खुश करने के उपाय जानते हैं।

शनि को खुश करने के उपाय

देखिये, कुंडली में शनि की भूमिका दो प्रकार से महत्वपूर्ण रहती है। पहला जब कुंडली में शनि की स्तिथि ठीक रहती है तो मान्यता है की इन्सान पहले से अधिक समझदार हो जाता है और जिन्दगी में सही फैसले लेता है। उसके जीवन में सुख, शांति समृद्धि आती है।

दूसरी तरफ अगर शनि की दशा कुंडली में ठीक नहीं है तो इन्सान के जीवन में मानो भूचाल आ जाता है उसको धन की हानि, विभिन्न क्षेत्रों में असफलताओं का सामना करना पड़ता है जिससे व्यक्ति हर समय टेंशन में रहता है

अगर आप भी इस स्तिथि से गुजर रहे हैं और इसे जल्दी से जल्दी सुधारना चाहते हैं तो नीचे कुछ महत्वपूर्ण उपाय सांझा किये गए हैं जो आपको जरुर आजमाने चाहिए।

शनि को तुरंत खुश करने के उपाय | अचूक टोटके 

जनमानस यानी आम लोगों के बीच शनि को खुश करने के लिए जो टोटका अपनाया जाता है उसमें काले रंग की वस्तुओं का अत्यधिक उपयोग किया जाता है जैसे शनिवार के दिन काले चप्पलों का दान करना, काली उड़द, काले छाता का प्रयोग करना।

पर आज हम आपको जिन टोटकों से परिचित करवाने जा रहे हैं वे टोटके आपको इन्टरनेट पर शायद कहीं नहीं मिलेंगे पर इनसे आपकी आर्थिक, मानसिक और जीवन में घटने वाली हर तरह की समस्या दूर हो जाएगी। और भविष्य में शनि देव का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहेगा।

तो इस आशा के साथ की आप लेख को ध्यान से पढेंगे और बातों को जीवन में अपनाकर लाभ पाएंगे। आइये उन सभी उपायों पर गौर करते हैं।

#1. शनिदेव की कृपा चाहिए तो तुरंत करें ये काम।

शनि दोष से मुक्ति के लिए पहला और सबसे जरूरी कदम है अपनी तकलीफों को ध्यानपूर्वक समझना। बहुत से लोग अपनी जिन्दगी में आती परेशानियों को देखकर जल्दी से शनि के प्रभाव को खत्म करने का उपाय ढूँढने लगते हैं।

पर अगर वाकई आपको अपनी परेशानी का जड़ से समाधान करना है तो किसी भी तरह के टोटके या विधि को अपनाने से पहले आप जिन कष्टों से गुजर रहे हैं उनकी एक सूची बनाइए। जो भी प्रॉब्लम आपकी जिन्दगी में इन दिनों चल रही है उसको एक पेपर पर लिख लीजिये।

वो परेशानी कुछ भी हो सकती है जैसे धन की कमी होना, घर में क्लेश और माहौल का बिगड़ना या फिर किसी की लगातार तबियत रहना इत्यादि।

तो हर वह परेशानी को नोट कर लीजिये जो आपको लगता है शनि दोष के कारण उत्पन्न हो रही है।

#2. शनिदेव का नाम लेने से डर दूर हो जायेगा।

अब आपका अगला कदम है शनिदेव को खुश करके अपनी समस्या को खत्म करना। तो इसके लिए शनि को तुंरत खुश करने का अगला उपाय है शनि देव का नाम लेना।

सच्चे मन से शनिदेव भगवान को याद करें और जो भी परेशानी जीवन में आपके खड़ी है। आँख बंद करके शनिदेव भगवान से से कहें की

“हे शनि महाराज आपको प्रणाम, मेरे जीवन में जितने भी दुःख हैं उनसे मुझे बाहर निकलने की शक्ति देना”

ये प्रार्थना करने के बाद अब धैर्य रखें क्योंकी अब जिन्दगी में सब कुछ ठीक होने वाला है, और आगे बताये गए उपायों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उनका पालन करें।

#3. शनिदेव देंगे समस्या से निपटने की शक्ति।

ये शनिदेव का चमत्कार कहें या कुछ और की शनिदेव का नाम लेने से आपके अन्दर इतनी शक्ति आ जाती है की हर तरह की समस्या खत्म हो सकती है।

हालाँकि ध्यान दें हमारे कहने का ये मतलब नहीं है की आप आँख बंद करेंगे और तकलीफें छू मंतर हो जाएँगी।

जी नहीं बल्कि एक बार आप समझ गये की असली परेशानी कहाँ है तो फिर अब आप परेशानी से मुक्ति के लिए उपाय खुद बना लेंगे। उदाहरण के लिए आपको लग रहा है शनि दोष के कारण मुझे धन की समस्या हो रही है। मुझे नौकरी व्यापार में घाटा हो रहा है या फिर मेरे पैसे कहाँ जा रहे हैं? मुझे मालूम नही हो रहा है।

तो ऐसी स्तिथि में शनिदेव का नाम लेने के बाद गौर से देखिये आपका पैसा किन किन जगहों पर खर्च हो रहा है? व्यापार में घाटा हो रहा है तो देखिये क्या गलती है? और उसे कैसे सुधारा जा सकता है।

तो बस इस तरह आप किसी तरह का ख़ास टोटका किये बिना जीवन में शनि दोष के कारण उत्पन्न किसी भी परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं।

#4. कुंडली में शनि का होना बेहद जरूरी।

हमें लगता है कुंडली में शनि का होना अशुभ होता है, पर अगर आप जरा भी ईमानदारी से देखेंगे तो आपने आज तक जीवन में जितनी भी तरक्की की है वो सब अपनी गलतियो से सीखने के कारण ही तो सम्भव हो पाया है न।

अगर इन्सान के जीवन में तकलीफ न आये तो इन्सान भगवान को भी याद क्यों करेगा। वो कहेगा मैं सुखी हूँ मुझे क्या जरूरत भगवान को याद करने की, भगवान को तो लोग अक्सर मुसीबत में ही याद करते हैं न।

तो अगर आप पाते हैं की जीवन में बहुत सी तकलीफें हैं और ये सब शनि दोष के कारण हो रहा है तो घबराइये मत। क्योंकी बुरा समय इन्सान को बहुत कुछ सिखाकर जाता है तो इस समय को अनमोल मानकर आगे बढिए।

#5. शनि देव को खुश करने का मंत्र।

अगर चाहते हैं जीवन में शनिदेव का आशीर्वाद सदा बना रहे और कुंडली में शनि की स्तिथि ठीक बनी रहे तो इसके लिए बिलकुल जरूरी नहीं है की आप रोजाना शनिदेव की पूजा करें।

आप शनिदेव के मर्म को समझ जाएँ, शनिदेव जो संदेश देना चाहते हैं उसे जीवन में उतार लें आप कुंडली में सभी तरह के दोषों से मुक्त हो जायेंगे।

शनिदेव कर्मफलदाता हैं, अर्थात जो इन्सान जैसा कर्म करेगा शनिदेव महाराज उसे उसी के अनुरूप फल देते हैं, इसलिए शनिदेव की कृपा पाने के लिए बेहद जरूरी है की हम सही कर्म करें ताकि हमें सही फल सके।

अगर आपकी नियत साफ़ है, इरादा सच्चा है तो इस मन से आप जो भी कर्म करोगे अच्छा ही होगा। तो इस तरह शनिदेव महाराज चाहते हैं की हर इंसान अच्छे कर्म करें और अपने बन्धनों से मुक्ति पायें।

पढ़ें: कर्म क्या है?

✔  जिन्दगी में कौन सा काम करें?

#6. शनिदेव से जुडी व्यर्थ मान्यताओं को छोडिये।

यह कहना गलत नहीं होगा की हमने न्यायप्रिय देवता शनिदेव के नाम पर जितनी फ़ालतू की मान्यताएं बनाई हुई हैं उनके कारण हमने अपना ही नुकसान किया है

शनिदेव हमें संदेश देते हैं अच्छे कर्म करके अपने जीवन को सार्थक बनाने का, पर आज हम समाज में देखते हैं लोग अपने कर्म, अपने जीवन में सुधार लाने की बजाय सौ फ़ालतू की चीजों को करने में जुटे हुए हैं।

कोई शनिदेव को खुश करने के लिए नींबू मिर्च टांग रहा है तो कोई शनिदेव को काले वस्त्र अर्पित कर रहा है, अरे भाई। ऐसे कृत्यों को करके शनिदेव खुश नहीं होंगे।

अगर चाहते हैं आप यदि कुंडली में शनि की दशा हमेशा ठीक रहे और आपका जीवन स्वस्थ्य चंगा रहे तो सही कर्म करके ही यह सम्भव हो सकता है।

अन्यथा आप कुंडली दोष को ठीक करने के लिए या शनिदेव को खुश करने की कितनी विधियाँ क्यों न कर लो अगर आपका मन ठीक नहीं होगा, कर्म ठीक नहीं होंगे तो आपको मुसीबत से कोई नहीं बचा सकता।

मन क्या है?

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद शनि को तुरंत खुश करने के उपाय अब आप भली भाँती समझ गये होंगे, इस लेख को पढ़कर मन में कोई सवाल है तो बेझिझक 8512820608 इस whatsapp नम्बर पर शेयर करें, साथ ही लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ है तो इसे अधिक से अधिक शेयर करना तो बनता है। याद रखें आपका एक शेयर किसी की जिन्दगी बदल सकता है।

Leave a Comment