लोगों का मानना है की पुरुषों की भांति महिलाओं पर जल्दी से भरोसा करना उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है, अतः बात चाहे प्यार में दिल लगाने की हो या और कोई विशेष बात हो आपको शरीफ औरतों की पहचान कैसे करें? पता होना चाहिए!
यूँ तो किसी इंसान के व्यवहार, उसकी बातों को सुनकर उसके व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है, लेकिन कई बार मामला साफ़ होता नहीं तो हमें और करीब से जानना पड़ता है!
महत्वपूर्ण जानकारी 🖐
किसी महिला की असलियत, उसके चरित्र के बारे में जानना चाहते हैं तो अपना सवाल 8512820608 पर whatsapp करें!
विशेषकर महिलाओं को समझना तो पुरुषों के लिए कई बार टेढ़ी खीर साबित होता है, वे उनकी मुसकान पर, उनकी बातों पर जल्दी से फ़िदा हो जाते हैं!
और हकीकत को एक तरफ रखते हुए भावनाओं में बहकर काम करने लगते हैं, पर ऐसा आपके साथ न हो आप जान सके की कोई महिला आपके भरोसे के लायक है या नहीं या फिर वह धोकेबाज है
शरीफ औरत कौन होती हैं?
शरीफ औरत से आशय उस महिला से है जिसे झूठ दिखावटीपन नहीं बल्कि एक सच्चा जीवन जीना पसंद है। शरीफ औरतें वह नहीं जो समाज में लोगों की इच्छाओं की मर्जी से काम करें, जो गलतियां ना करें बल्कि वास्तव में शरीफ महिला वह है जो सच जानते हुए सच के रास्ते पर चलने का साहस दिखाएं।
वह महिला जो साफ साफ यह जान जाए की मुझ में और मेरे बच्चों, प्रेमी में क्या कमियां हैं और हमें उन कमियों को कैसे सुधारना है! जो महिला परिवार में सबका मान सम्मान करे, सही कपड़े पहने और दूसरों की हां में हां मिला दे जरूरी नही वह शरीफ है!
कई बार सामाजिक दबाव के चलते भी कई महिलाएं बाहर से खुद को बिलकुल अच्छा दिखाने का प्रयास करती हैं लेकिन अन्दर ही अन्दर उन्हें ऐसा करना बिलकुल पसंद नही होता! शरीफ महिला वही है जो कुछ भी करें बस उसका मन साफ हो, उसकी नियत अपने और अपने परिवार की भलाई चाहना हो।
शरीफ औरतों की पहचान कैसे करें?
#1. शरीफ औरत को क्यों जानना चाहते हैं!
हम इंसान एक दूसरे को पढ़ने का बड़ा शौक रखते हैं और आजकल तो जो जितना जल्दी दूसरे के मन, चेहरे को पढ़ लेता है वह खुद को उतना ही होशियार समझता है तो सबसे पहले आप जानिए कि किन कारणों की वजह से आप किसी शरीफ महिला की पहचान करना चाहते हैं।
जैसे आप उसे प्यार करते हैं और उससे शादी करना चाहते हैं जानिये क्या वह महिला रिश्ता बनाने के लायक है या नहीं? या फिर कोई महत्वपूर्ण काम आपके पास है और आप उस काम की जिम्मेदारी उसे देना चाहते हैं! और वह आपको धोखा ना दे इस बात का प्रूफ लेना चाहते हैं तो चाहे वजह कोई भी हो साफ़ पता कीजिये असली वजह जानने के बाद अब आप आगे बढ़ सकते हैं!
#2. शरीफ औरत को समझने से पहले खुद का शरीफ होना जरूरी!
भला एक अंधा इंसान कैसे बता सकता है की इस धरती में कितने लोग अंधे हैं और मेरे आसपास के किसी व्यक्ति ने आज कौन से कपड़े पहनें हैं?
पर हम भी उस अंधे व्यक्ति की भांति हैं! हम हैं तो बहुत चालाक लेकिन हमें लगता है इस चालाकी को बनाए हुए हम दूसरे की ईमानदारी या धूर्तता का पता कर सकते हैं!
ऐसा नहीं हो सकता अगर आपको कोई इंसान दिखलावटी है या सच्चा ये जानना है तो आपको पहले खुद शरीफ होना पड़ेगा!
जब आप यह जान जाएंगे तो आपको फिर उसे पूछने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी की तू शरीफ है तेरे पर भरोसा किया जा सकता है या नहीं? आप बस एक बार खुद सीधे हो जाइए आपको पता चल जाएगा कौन कितना टेढ़ा है क्योंकि आप खुद टेढ़े हुए दूसरे की सीधे नहीं जान सकते!
#3. औरत को टेस्ट करना छोड़ दें!
वास्तव में जब आप खुद सीधे हो जाते हैं तो आप दूसरे कितना टेढ़ा हैं यह पता करना छोड़ देते हैं? आपको ऑटोमेटिकली यह पता लगने लग जाता ही कि यह इंसान सीधा है या फिर टेढ़ा बनने की कोशिश कर रहा है!
आपको फिर टेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती की किसी महिला पर मैं एक्सपेरिमेंट करूं या ना करूं आपको सच्चाई जानने के लिए ज्यादा हाथ पैर नहीं मारने पढ़ते! आपके लिए सच जानना बहुत आसान हो जाता है!
#4. जीवन की ड़ोर दूसरे के हाथों में न दें!
कई लोग सोचते हैं की किसी शरीफ औरतों की पहचान करके उसके भोलेपन का फायदा मैं उठा सकूं पर ऐसा करना उसके साथ तो गलत है ही आपके लिए भी घातक साबित हो सकता है!
क्योंकि आप कोई बड़ी जिम्मेदारी किसी और और को देने की कोशिश करेंगे तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है, कोशिश करें खुद ही मामलों को सुलझाएं ताकि आने वाली किसी बड़ी समस्या से बच सकें।
बेहद सोच समझकर, नापतोल करके कोई फैसला किसी के हाथों के रखना पड़ता है यूं ही नहीं किसी महिला या पुरुष को अपने जीवन का कमांडो बना देना होता है
#5. जीवन बताता है सच्चाई
वास्तव में कोई महिला कितनी सादगी और सच्चाई भरा जीवनी जीती है इसको जानने के लिए आपको दौड़-धूप नहीं करनी बस उसके वर्तमान जीवन को देख लीजिये!
यदि उसके छोटे-छोटे कामों में आपको ईमानदारी दिखती है और लगन दिखती है तो इस बात की बड़ी संभावना है कि आप उसे कुछ और थोड़ी बड़ी जिम्मेदारी भी देंगे तो उससे वह मुंह नहीं चुरायेगी, वही कुछ महिलाएं छोटी-छोटी बातों पर ही झूठ बोल देती हैं बेईमानी करती हैं तो ऐसी महिलाओं को शरीफ बिल्कुल नहीं कहा जा सकता
#6. शरीफ औरते गलतियाँ स्वीकार करती हैं!
महिला और पुरुष दोनों ही गलतियां करते हैं यह बात पूरी तरह एक फैक्ट है लेकिन हमें लगता है शरीफ औरतें दूसरों के कहने का आदर करती हैं, वह भला गलतियां कैसे करेंगी! जी नहीं ऐसा नहीं है असल शरीफ महिला तो वह है जो जीवन में जो कुछ भी सही है वह करें और उसको करने में यदि उससे गलती हो जाए तो वह माने और उस गलती को सुधारने के लिए प्रयत्न करे!
#7. शरीफ औरतें झूठ बोलने से परहेज करती हैं!
जी हां किसी औरत या पुरुष के बारे में जानना हो तो इंसान कितना सच्चा है या झूठा है यह पता कर लीजिए! इसी तरह जो शरीफ औरतें होती हैं वह थोड़ा सा निडर स्वभाव की होती हैं वह घर के मामलों या पति बच्चों के मामले में झूठ बोलने से कतराती हैं क्योंकि ऐसा करके हो जानती हैं कि वह या तो खुद का नुकसान करेंगे या फिर वह जिससे प्रेम करते हैं झूठ बोल कर उनका ही नुकसान होगा!
FAQ~ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
जो छोटे-छोटे जरुरी कार्यों से जी चुराए, जो झूठ, कपट और लालच के आगे झुक जाती हो यह एक चालू महिला की मुख्य पहचान होती है।
वह महिला जो छोटे-छोटे वादों को पूरा ना कर सके, जिसे प्यार में प्रेमी की भलाई से ज्यादा खुद का स्वार्थ, इच्छाएं ज्यादा पसंद हो ऐसी महिलाएं बेवफा कहलाती हैं।
अच्छी स्त्री सदैव स्वयं का और परिवार के अन्य सदस्यों की उन्नति का कार्य करेगी, वह परिवार को खुश रखने से ज्यादा उन्हें एक सच्चा जीवन जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगी!
सम्बंधित पोस्ट जरुर पढ़ें:-
✔ लड़कियों को सबसे ज्यादा क्या पसंद है? कोई नहीं बतायेगा
✔ पराई स्त्री क्यों अच्छी लगती है? जानें इसके पीछे का रहस्य
✔ क्या प्यार करना गलत है? या फिर जरूरी जानें सच
✔ प्यार सच्चा है या झूठा कैसे पता करें? ये है आसान तरीका
अंतिम शब्द
तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद शरीफ औरतों की पहचान कैसे करें? इस विषय पर पूर्ण जानकारी अब आपको मिल चुकी होगी अगर यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया इसको सांझा करना बिल्कुल मत भूलियेगा।