किस दिशा में पैर रखकर नहीं सोना चाहिए? पूरी सच्चाई

सदियों से हम लोग कई तरह की मान्यताओं, परम्पराओं का पालन करते आये हैं, उन्हीं में से एक मान्यता यह भी कहती है की उत्तर दिशा की तरफ सिर रखकर सोना नही चाहिए ऐसे में सवाल है की किस दिशा में पैर रखकर नहीं सोना चाहिए?

किस दिशा में पैर रखकर सोना चाहिए

आज हम जरा बारीकी से इस विषय पर चर्चा करेंगे ताकि आप बिना कोई भ्रम पाले सही फैसला ले सकें।

कोई कहता है फलानी दिशा की तरफ सोना चाहिए तो कोई कहता है ऐसा करने से शारीरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति को नुकसान होता है।

पर चूँकि सत्य दो नहीं हो सकते, इसलिए इस पोस्ट में हमने फैक्ट और लॉजिक के आधार पर आपको सही जानकारी देने की पूरी कोशिश की है।

किस दिशा में पैर रखकर नहीं सोना चाहिए?

एक व्यक्ति अपनी मर्जी तथा सहज स्वभाव से जिस दिशा में चाहे उस दिशा में सो सकता है। किसी निश्चित दिशा में सोने से न तो आपको विशेष लाभ होगा और न ही हानि होती है।

जी हाँ, उत्तर दिशा में सिर रखकर सोने से आपको नुकसान होगा यह कहना उचित नहीं होगा क्योंकी जिस तरह के अन्धविश्वास और मान्यता पृथ्वी के ध्रुवीय केंद्र से जुडी कही जाती है उसमें कोई भी तर्क नहीं है।

जी हाँ, आजकल खुद को धर्मगुरु कहने वाले तथाकथित गुरु लोग अक्सर यह दावा करके लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।

कौन सी दिशा में सिर करके सोना शुभ होता है?

देखिये व्यक्ति के सोने में कुछ विशेष बात नहीं होती, सच्चाई, शांति और समझ ही शुभ होती है। और यह सोने से नहीं आती। इसके लिए सही जीवन जीना होता है।

पर अगर आप खुद को ही इस भ्रम में डाले रहते हैं की फलानी दिशा में मुंह रहकर सोने से मेरी तरक्की होगी मेरे जीवन में धन सम्पदा आएगी और मुझे अन्य विशेष लाभ होंगे तो ऐसा नहीं है।

मान लीजिये आपको जीवन में बहुत धन अर्जित करना है, तो क्या आप विचार इस बात पर करेंगे की सोना किस दिशा में है, किस रंग की चादर और कम्बल ओड़ना है? या फिर आप यह सोचेंगे की किन-किन तरीकों से मैं कमाई कर सकता हूँ, मैं कैसे अपनी सामर्थ्य से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकता हूँ।

जाहिर है आप पैसे के बारे में विचार करेंगे और मेहनत करेंगे तो अवश्य आपके पास पर्याप्त धन होगा, पर यदि आप किस्मत के सहारे रहकर सोते रहे किसी एक निश्चित दिशा में, तो पैसा तो आपसे दूर हो ही जायेगा साथ ही जिन्दगी का जो कीमती समय मिला था उससे भी आप वंचित हो जायेंगे।

पूर्व दिशा में सिर करके सोना चाहिए या नहीं

जी बिलकुल आप पूर्व दिशा में सो सकते हैं। बहुत से लोग यकीन करते हैं की पूर्व दिशा में सोने से कुछ आर्थिक सामजिक लाभ होगा, घर में सुख शांति होगी।

पूर्व दिशा में सिर करके सोना चाहिए

साथ ही दूसरी तरफ लोग ये भी मानते हैं की इस दिशा में सोने से घर में क्लेश होगा या शरीर में किसी तरह की परेशानी आएगी। दोनों की ही मान्यताएं पूरी तरह व्यर्थ हैं।

उदाहरण के लिए आप ट्रेन में या स्टेशन पर रुके हुए हैं जहाँ पर भीड़ ज्यादा है रात का समय है और आपको रात यही गुजारनी है। तो आपको आँख लगेगी तो आप क्या ये देखेंगे मेरा सिर और पैर किस दिशा में है आप तो कहेंगे जितनी जगह मिल रही है चुपचाप थोड़ी देर सो जाता हूँ अन्यथा रात बिना सोये गुजरेगी।

इस प्रकार आपने देखा जो चीज़ आपको बहुत बड़ी लग रही थी, जिस मान्यता को आपने बहुत कीमत दी हुई थी एकदम से वह टूट गई। जिन्दगी में जब आपके पास कोई बहुत जरूरी या महत्वपूर्ण काम हो तो ये सारी मूल्यहीन बातें कोई काम की नहीं रह जाती।

उत्तर दिशा में सिर करके सोना चाहिए या नहीं

यह पूरी तरह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है, आपका बैड जिस दिशा में है जाहिर है आप उसी दिशा में सोयेंगे। देखिये उत्तर दिशा में सोने से न तो आपकी किस्मत चमक जाएगी और नहीं आपको कोई नुकसान होगा।

कई लोग सोचते हैं हमारे घरों के लड़ाई झगड़े और क्लेश का मुख्य कारण हमारे गलत तरीके से सोने का नतीजा है, और जब इन्सान के मन में यह भ्रम आ जाता है तो फिर वह फिर समाधान भी उसी दिशा में खोजता है।

आप यह नहीं कहेंगे की मैं इन्सान ही गलत हूँ, मेरी आदतें खराब है, मेरी वजह से घर में क्लेश होते हैं और अब मैं यह गलती सुधारूँगा और परिवार के साथ बेहतर सम्बन्ध बनाऊंगा।

इसकी बजाय आप अपने सोने की दिशा बदलेंगे तो बताइए क्या आपको इसका कोई लाभ हो सकता है? यही कारण है की विदेशों में लोग भारतीयों के इसी अन्धविश्वास का मजाक उड़ाते हैं और कहीं न कहीं हमारी इसी विकृत सोच की वजह से हमारे धर्म का भी अपमान होता है।

घर के मुखिया को किस दिशा में सोना चाहिए

घर के मुखिया के सोने की दिशा निर्धारित करने से पूर्व उसे आत्मज्ञानी होना जरूरी है, उसे पता होना धर्म क्या है? अन्धविश्वास क्या है? तब जाकर वह अपने और अपने परिवार के लोगों के लिए सही निर्णय ले पायेगा।

घर के मुखिया को किस दिशा में सोना चाहिए

क्योंकि जिस तरह एक गाडी की जिम्मेदारी ड्राईवर की होती है, यदि ड्राईवर ठीक नहीं है तो फिर यात्रियों का बुरा हाल होना निश्चित है।

उसी तरह घर का मुखिया यदि अंधविश्वासी है, तो क्या इसका फर्क बच्चों पर और सभी सदस्यों पर नही पड़ेगा। निश्चित रूप से पड़ेगा, असल में अधिकतर घर के मुखिया अन्धविश्वासी होते हैं वो बिना जांचे समझे किसी के भी कहने पर किसी भी बात पर अमल कर देते हैं।

कोई उन्हें कह दें की तुम्हारे परिवार में सुख शान्ति और प्रतिष्ठा तभी आएगी जब आप फलानी दिशा में सिर रखकर सोओगे।

तो वे झट से मान लेते हैं, अगर आप वाकई परिवार के लोगों का भला चाहते हैं उन्हें किसी भी अन्धविश्वास से बचाकर सही रास्ते पर ले जाना चाहते है तो ये लेख जरुर पढ़ें।

सम्बन्धित पोस्ट जरुर पढ़ें:-
अन्धविश्वास के 11 बड़े नुकसान | झेलने पड़ते हैं इंसान को अंधविश्वास क्या है? क्यों पढ़े लिखे लोग भी अन्धविश्वासी होते हैं?
अंधविश्वास को दूर करने के 6 उपाय| इनके सिवा कोई तरीका नही शिव जी के तीसरे नेत्र के रहस्य को जानकर चौंक जायेंगे!

अन्तिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढने के पश्चात आपको किस दिशा में पैर रखकर नहीं सोना चाहिए? इस बात का भली भाँती स्पष्ट उत्तर मिल गया होगा। साथ ही आशा है आप तमाम तरह के अंधविश्वासों से बचकर जीवन को सही दिशा देंगे। यदि इस लेख के प्रति आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेन्ट में बताएं साथ ही जानकारी शेयर भी कर दें।

Leave a Comment