अगर आप अनुशासित रहकर पढ़ाई में ध्यान देकर कक्षा में अच्छे अंक पाने के उद्देश्य से जानना चाहते हैं की विधार्थी को किस दिशा में सोना चाहिए? तो जवाब आपको यहाँ मिलेगा!
अक्सर वास्तु शास्त्र के नाम पर विद्यार्थियों को ज्योतिषियों और पंडितों द्वारा कई तरह की बातें बताई जाती हैं, हालाँकि अधिकांश छात्रों के लिए उन बातों को मानना और उनका पालन करना मुश्किल हो जाता है!
इसलिए छात्र अक्सर दुविधा में रहते हैं की उन्हें किन बातों को मानना चाहिए और किन बातों का विचार दिमाग से निकाल देना चाहिए! क्योंकि कई बार इन छोटे छोटे प्रश्नों की वजह से विधार्थी का कई सारा समय बर्बाद हो जाता है!
विधार्थी को किस दिशा में सोना चाहिए?
जिस दिशा में सोकर विधार्थी को पर्याप्त नींद आये, उसे गहरा आलस न हो वही दिशा उसके सोने के लिए उपयुक्त दिशा है! संक्षेप में कहें तो घर में उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम जिस भी दिशा या कमरे में विधार्थी सोने में सहज महसूस करता है उसी दिशा में उसे सोना चाहिए!
यदि आपको लगता है किसी निश्चित दिशा में सोकर आपकी पढ़ाई में तेज आएगा, आप अधिक बुद्धिमान और तेजस्वी होंगे तो माफ़ कीजियेगा ये आपके मन का एक वहम है!
क्योंकि थोड़ी सी आप जाँच पड़ताल करें तो आप पाएंगे कक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले छात्र इसलिए अधिक अंक प्राप्त नहीं करते क्योंकि वह गुरूजी के आदेश अनुसार एक निश्चित दिशा में सोते हैं!
इसके विपरीत वह ध्यानमग्न होकर अपना समय और उर्जा पढ़ाई में लगाते हैं इसलिए वह बाकी छात्रों की अपेक्षा अच्छे अंक लाने में सफलता हासिल करते हैं!
विधार्थी को किस दिशा में पैर करके नहीं सोना चाहिए?
विद्यार्थी को ऐसी किसी भी दिशा की तरफ पैर करके नहीं सोना चाहिए, जहाँ से पैर किताबों से छू सके! क्योंकि विद्या ही हमें सोचने समझने की शक्ति देती है! इसके अलावा एक विद्यार्थी अपने शयनकक्ष में किसी भी दिशा की तरफ पैर करके सो सकता है!
अगर आपको लगता है किसी विशेष दिशा की तरफ पैर करके सोने से विधार्थी का बल, बुद्धि क्षीण होता है वहीँ कुछ दिशाएँ शुभ होती है जिससे विधार्थी के IQ और ज्ञान में वृद्धि होती है तो ऐसा नहीं है!
यदि विद्धार्थी का मन साफ़ है उसके दिल में शिक्षा के प्रति सम्मान है तो फिर उसे शिक्षित होने से कोई रोक नहीं सकता!
किसी भी तरह के टोने टोटकों से एक विधार्थी पढ़ाई में सफलता हासिल नहीं करता, यदि यह सब इतना ही आसान होता तो लोग पढ़ाई में अथाह मेहनत करने के स्थान पर इस तरह की व्यर्थ बातों का अनुसरण करते!
विधार्थी को किस दिशा में सिर करके नहीं सोना चाहिए?
विधार्थी के लिए मात्र वह दिशा सोने के लिए अनुपयुक्त है जिस दिशा में सोकर मन में आलस, पढ़ाई के प्रति चिंता उत्पन्न होती हो! संक्षेप में कहें तो विधार्थी की इच्छा पर निर्भर करता है की वह किस दिशा में सोना चाहता है!
चूँकि एक विद्यार्थी का मुख्य लक्ष्य ज्ञान अर्जित करना होता है, अतः इसी लक्ष्य की प्राप्ति में चारों दिशाओं में से जो भी दिशा सहायक हो वह उसके लिए शुभ होगी!
वास्तव में दिशाएँ अशुभ या शुभ नहीं होती एक विद्यार्थी के मन में ज्ञान हासिल करने के प्रति प्रेम होना चाहिए! अगर वह प्रेम उपस्तिथ नहीं है तो कितनी भी विधियाँ और उपाय आजमाए जाए पढ़ाई में उसका मन लगना लगभग नामुमकिन है!
इसलिए दिशाओं को महत्व देने के स्थान पर हमें विद्यार्थी के मन को महत्व देना चाहिए, बतौर अभिभावक आपका बच्चा किन लोगों की बात सुनता है, किन लोगों के साथ समय बिताता है यह जानना सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी से पढ़ाई के प्रति माहौल बनता या बिगड़ता है!
एक विद्यार्थी जो ऐसे माहौल में रहता हो जहाँ सिर्फ नकरात्मक बातें होती हो, एक दूसरे की बुराई की जाती हो तो इसका सीधा प्रभाव विद्यार्थी के मन पर उस कदर पड़ेगा की वह उस विद्यार्थी से पिछड़ जायेगा जिसके आसपास सकरात्मक माहौल था!
विधार्थी को कितने घंटे सोना चाहिए?
प्रायः विद्यार्थी के लिए 6 से 8 घंटे की नींद पर्याप्त मानी जाती है, लेकिन इस बात का अँधा अनुकरण करना कितना सही है कहा नहीं जा सकता!
क्योंकि संभव है की रात्री के समय गणित के प्रश्नों को हल करने का आनन्द लेते हुए आप गहराई में चले गए, और फिर कब रात के 2 बज गये आपको मालूम ही नही हुआ!
ऐसी स्तिथि में सम्भव है आप देर से सुबह उठे, तो यह आवश्यक नहीं की निश्चित समय और घंटे की निद्रा लेनी आवश्यक है!
वास्तव में कई सारे विद्यार्थी जिनकी पढ़ाई में ख़ास रूचि नहीं होती वो अधिकांश समय अपना खेलने और सोने में व्यतीत करते हैं जबकि दूसरी तरफ कुछ विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति इतनी लगन होती है की वह घडी देखना ही भूल जाते हैं! अतः उनके सोने का समय निश्चित नहीं होता!
अंतिम शब्द
तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के पश्चात विधार्थी को किस दिशा में सोना चाहिए? अब आप खुद यह निर्धारित करने में सक्षम होंगे। अभी भी मन में पोस्ट के प्रति कोई विचार है तो कमेंट सेक्शन में बताइए, साथ ही जानकारी को शेयर भी कर दें।