मनी प्लांट किस दिन लगाना चाहिए? शुभ मुहूर्त जानें!

घर में मनी प्लांट का होना धन प्राप्ति का सूचक होता है, लेकिन इस पौधे को घर की किस दिशा में और इसे कैसे स्थापित करें जानना जरुरी है, ऐसे में आज हम मनी प्लांट किस दिन लगाना चाहिए? बताने जा रहे हैं।

मनी प्लांट किस दिन लगायें

बचपन से ही घरों में हम मनी प्लांट से होने वाले फायदों के बारे में सुनते आ रहे हैं, यही नहीं रोज सुबह मनी प्लांट को पानी देना, उसकी देखभाल होते देख लोगों के मन में कुछ सवाल खड़े होते हैं।

तो आज हम मनी प्लांट के पौधे से जुडी पुरानी मान्यताओं को तो जानेंगे ही साथ ही हम कुछ ऐसे मिथकों का पर्दाफाश करेंगे जो सच हैं नहीं पर लोगों को लगता है ये बातें सच हैं।

यकीन मानिए आपकी जिन्दगी में आज तक का यह सबसे ख़ास लेख होने वाला है जिससे आपकी आंखें खुल सकती हैं, आपसे निवेदन है लेख का पूरा लाभ लेने के लिए इसे अंत तक जरुर पढ़ें।

मनी प्लांट किस दिन लगाना चाहिए ?

वास्तु शास्त्र के ज्ञाताओं के अनुसार शुक्रवार का दिन धन की देवी माँ लक्ष्मी का होता है, अतः इस विशेष दिन पर घर के मुख्य दरवाजे के दायीं तरफ एक गमले में मनी प्लांट लगाने और दैनिक रूप से उसकी देखभाल करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है।

मनी प्लांट किस दिशा में लगायें

और ऐसे घरों में कभी भी धन के कारण उत्पन्न परेशानियाँ नहीं आती, सभी काम सफल होते हैं और समाज में मान सम्मान में वृद्धि होती है।

तो यह तो थी पारम्परिक मान्यता हालांकि इससे पहले की हम किसी भी बात या मान्यता पर विश्वास करके उस पर चलना शुरू करें एक समझदार इन्सान की निशानी होती है की वो पहले उस मान्यता के पीछे की वजह को जानें।

और फिर उसका पालन करें। ठीक वैसे जैसे होली का त्योहार पारम्परिक रूप से हम मनाते आ रहे हैं, पर यह त्यौहार क्यों मनाया जाता है? यह त्यौहार हमें क्या संदेश देता है? हम ये बात जानते हैं।

पर अगर हम पूछें की मनी प्लांट का पौधा क्यों खास है? क्या वजह है की लोग इसे बाकी पौधों की तुलना में ज्यादा पसंद करते हैं? इसके पीछे की कहानी क्या है?

तो सम्भव है आपकी तरह और लोगों के पास इसका कोई जवाब न हो। तो आइये इससे जुडी एक कहानी जानते हैं ताकि आपको इस पौधे की हकीकत मालूम हो सके।

मनी प्लांट की चमत्कारिक कहानी| सुनकर चौंक जायेंगे। 

बात है उन दिनों की जब ताइवान में रहने वाले एक किसान की आर्थिक स्तिथि बिगड़ी हुई थी, एक लम्बे समय से अकारण बारिश और कुछ कारणों से उसे अच्छी फसल न उगने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

एक दिन अचानक जब किसान खेतों से निकल रहा था तो उसे एक पौधा खेत में दिखाई दिया जिसका आकार और डिजाइन बाकी अन्य पौधों की तुलना में अलग था। किसान उस पौधे को अपने घर ले आया।

और अपने घर के बाहर छोटे से गमले में उसे स्थापित कर दिया, जैसे जैसे यह पौधा आकार में बड़ा हो रहा था किसान भी तरक्की करते जा रहा था, उसकी फसलें अच्छी होने लगी थी और इससे उसे खूब मुनाफा भी हो रहा था।

देखते ही देखते कुछ ही वर्षों में वो एक सफल व्यवसायी बन गया। और जब एक दिन लोगों की नजर उसके घर के बाहर रखे इस पौधे पर पड़ी तो उन्होंने इस सामान्य पौधे को मनी प्लांट यानी पैसे वाला पौधा कहकर संबोधित किया।

इसके बाद धीरे धीरे दुनिया के अनेक देशों में मनी प्लांट नामक यह पौधा खूब इस्तेमाल किया गया और आज भी घरों में इसका खूब प्रयोग होता है।

मनी प्लांट से होने वाले चमत्कार की सच्चाई 

उपरोक्त कहानी को पढ़कर आपको मालूम हो गया होगा की वास्तव में मनी प्लांट खास नहीं है, बल्कि उस पौधे को ख़ास मानने वाले लोग ख़ास हैं क्योंकी असल में जैसे बाकी अन्य पौधे होते हैं, उसी तरह वह भी है।

पर चूँकि लोगों के मन में यह बात बैठ गई है की इस पौधे को घर में लगाने से धन की प्राप्ति होती है इसलिये आज सभी घरों में यह खूब दिखाई देता है।

अतः हकीकत ये है की लोग अगर इस पौधे को ख़ास मानना बंद कर दें तो जैसे बाकी अन्य पौधे होते हैं वैसे ही इस पौधे की हालत भी हो जाएगी।

देखिये फैक्ट ये है की ठीक वैसे जैसे ये साबित हो चुका है की ऑक्सीजन साँस लेने के लिए जरूरी है, इसी प्रकार आज तक कोई भी ऐसी रीसर्च नहीं हुई जो ये साबित कर सके की मनी प्लांट लगाने से पैसे की प्राप्ति होती है।

खुद ही सोचिये अगर मैं पैसे न कमाऊं और घर में मनी प्लांट लगा लूं तो क्या मेरे घर में पैसे आयेंगे नहीं न, उसके लिए तो मुझे मेहनत करनी होगी न।

पर ये बात बहुत से लोगों को समझ ही नहीं आती। बल्कि उन्हें ऐसा समझाओ तो वो बुरा मान जाते हैं अब आप सोच लीजिये की आपको क्या करना है? क्या नहीं। हमने अपनी बात कह दी है?

मनी प्लांट चोरी करके लगाना चाहिए?

भाई किसी चीज़ को ईमानदारी से लगायें या फिर चोरी करके जो चीज़ तुम्हें जो नहीं दे सकती उससे वैसी उम्मीद क्यों रखना। आप चाहे मनी प्लांट खरीदकर लगायें या फिर किसी के घर से चुराकर लायें। वो पैसा आपको नहीं दे सकता।

बात इतनी सी है। आप दुनिया में मेहनत करोगे, काम धंधा करोगे तो भाई पैसे वैसे भी मिल जाएँगे। दुनिया में पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नहीं, पर अगर आप ये सोचोगे की मनी प्लांट लगाने से आपके घर में ढेर सारा पैसा आने लग जायेगा तो ये बात ठीक नहीं है।

ज्यादा पैसा कमाने के लिए भी आपको उस रास्ते पर चलकर प्रयास और मेहनत करनी होगी जहाँ से पैसे आते हैं, अन्यथा आप कितनी कोशिश आकर लें आपको कोई लाभ नहीं होगा।

मनी प्लांट को धूप में रखना चाहिए या नहीं?

घर के बाहर कडक धूप में मनी प्लांट को रखने से उसके सूखने की सम्भावना बढ़ सकती है, वो मुरझा सकता है अतः यह सलाह दी जाती है की उसे हमेशा घर के अंदर रखते हुए उसकी देखभाल करने की सलाह दी जाती है।

हालाँकि वे लोग जो सोचते हैं की बाहर मनी प्लांट रखना शुभ होगा की नहीं ऐसे लोगों को बता दें मनी प्लांट न तो किसी की किस्मत चमका सकता है और न ही इससे किसी को कोई नुकसान हो सकता है? ये एक पौधा है उसे पौधे की तरह इस्तेमाल करना चाहिए।

मनी प्लांट कब और कहाँ लगाना चाहिए ?

आप अपने घर के आकार, अपनी पसंद के अनुरूप कहीं पर भी मनी प्लांट स्थापित कर सकते हैं, बस इस बात का ध्यान रखें जिस भी दिशा में आप मनी प्लांट लगायें वहां से उसका पर्याप्त ख्याल रखा जा सके।

हालाँकि अगर आपको ये लगता है की मनी प्लांट किसी विशेष दिशा या जगह पर लगाने से घर में बरकत आती है, पैसा बरसता है तो ऐसा नही है ये सिर्फ आपकी मान्यता है पैसा तो आपको उतना ही मिलेगा जितना आप प्रयास करेंगे।

हाँ हो सकता है कभी संयोग से आपको बहुत सारा पैसा मिल जाये, पर ये कहना की किसी विशेष दिशा में मनी प्लान्ट को लगाने से ख़ूब पैसे मिलते हैं इस बात का कोई भी प्रूफ आज तक सामने नहीं आया है अतः हम ये फैसला आप पर छोड़ते हैं की आपको मनी प्लांट कहाँ और कैसे लगाना है?

मनी प्लांट के नुकसान 

देखिये मनी प्लांट से स्वास्थ्य पर कोई कुप्रभाव नहीं पड़ता, इस पौधे की कलियाँ सुन्दर और खिली खिली होती हैं इसे घर में लगाने के प्रायः कोई नुकसान नही होते। आज तक ऐसे मामले नहीं आये हैं जहाँ पर ये बात साबित होती है की इसे लगाने से किसी को कोई हानि हुई हो।

हालाँकि अगर आप वास्तु शास्त्र के अनुसार इस सवाल का जवाब पाना चाहते हैं तो देखिये इन्टरनेट पर बहुत सी ऐसी जानी मानी साइट्स मिल जाएँगी जो आपको कहेंगी की फलानी दिशा में मनी प्लांट लगाना अशुभ होता है, घर में गरीबी आती है और न जाने क्या क्या?

पर चूँकि हमने आपको इस लेख में पहले ही ये साबित कर दिया है की ऐसी बातों का कोई प्रूफ नहीं आया है अतः हम आपको इस विषय पर कोई राय नहीं देंगे।

एक समझदार इन्सान होने के नाते आप भली भाँती जानते होंगे की ये पौधा महज एक पौधा है इसे जादुई या चमत्कारी मानकर इसकी पूजा करने से, इसकी तरफ ज्यादा ध्यान देने आपकी जिन्दगी बेहतर नही होगी।

अगर आपकी लाइफ में किसी तरह की कोई प्रॉब्लम चल रही है तो उस परेशानी को समझते हुए उसका समाधान तो आप ही कर सकते हैं? कोई विशेष इन्सान आपकी मदद नहीं कर सकता, जब तक आप खुद की मदद नहीं करना चाहते।

संबंधित पोस्ट पढ़ें:-

अन्धविश्वास के 11 बड़े नुकसान | झेलने पड़ते हैं इंसान को

अंतिम शब्द

तो साथियों आज हमने जाना की मनी प्लांट किस दिन लगाना चाहिए? इस लेख को पढ़कर मन में अभी भी कोई प्रश्न बाकी है तो बेझिझक इस हेल्पलाइन नम्बर 8512820608 पर whatsapp करें, साथ ही लेख को अधिक से अधिक शेयर करना मत भूलियेगा।

Leave a Comment