तुलसी के पौधे की भाँती भारत में कई ऐसे पौधे हैं जिनका धार्मिक महत्व है, शमी का पौधा भी उन्हीं में से एक है। मान्यता है भगवान शिव को यह पौधा बड़ा पसंद है, अतः शिव जी की असीम कृपा पाने की इच्छा से लोग शमी का पौधा घर में कहां लगाएं?
ये सवाल इन्टरनेट पर अक्सर पूछते रहते हैं, अगर आप भी इस पौधे को घर में स्थापित कर नियमित इसके दर्शन से अपनी किस्मत और जिन्दगी दोनों को चमकाना चाहते हैं तो ये लेख आपकी जिन्दगी बदल सकता है।
क्योंकि यहाँ आपको न सिर्फ इस पौधे को घर में लगाने की सही विधि जानने को मिलेगी बल्कि इस पौधे से जुडी कुछ ऐसी अनसुनी बातें जानने को मिलेंगी जिससे आपको लाइफ को देखने का नजरिया ही बदल जायेगा।
तो सबसे पहले आइये हम इस पौधे से जुडी कुछ सामान्य जानकारियां हासिल करते हैं
शमी के पौधे के नाम
|
छिकुर, गोन्हारिया, समी, सिकांत
|
आवश्यक धूप | दैनिक रूप से धूप मिलनी चाहिए।
|
आवश्यक मिट्टी का प्रकार
|
रेतीली और दोमट मिट्टी की आवश्यकता होती है
|
मिट्टी का PH स्तर
|
हल्का अम्लीय
|
शमी के पौधे की लम्बाई/ चौड़ाई
|
15 – 20 फीट लंबाई, चौड़ाई 10 – 15 फीट।
|
शमी के पौधे की पहचान कैसे करें?
असली शमी का पौधा अक्सर घर और जंगल दोनों में पाया जा सकता है, हरे रंग के इस पौधे की छाल खुरदरी, भूरे रंग की होती है। इस पौधे में छोटे छोटे कांटे होते हैं जिसकी पत्तियां अक्सर पतली और नीचे की तरफ झुकी होती हैं।
शमी का पौधा लगाने की विधि
घर में शमी के पौधे को लगाने के दो तरीके हैं पहला आप नजदीकी नर्सरी से शमी का पौधा खरीदकर लायें और उसे आप घर में मिटटी या प्लास्टिक के गमले में खाद और मिटटी की सहायता से उगा सकते हैं, इस पूरी प्रक्रिया में यह विडियो आपकी सहायता कर सकता है।
दूसरा अगर आप बीज की सहायता से इस पौधे को उगाना चाहते हैं तो आपके पास शमी के पौधे का बीज होना चाहिए जो की नर्सरी से आसानी से मिल जाता है। इस बीज को 12 से 24 घंटे तक पानी में भोगकर रखें।
अब बीज की भ्रूण का ध्यान रखते हुए सावधानी से इस बीज की बाहरी परत को खुरचें और इस बीज को गमले में रोपकर ढक दें।
अब धीरे धीरे गमले में यह बीज अंकुरित होने लगेगा। बेहतर ग्रोथ के लिए ध्यान दें की गमला सीधी और तेज रौशनी पर होना चाहिए।
तो इस पौधे से जुडी कुछ बेसिक (मूलभूत) जानकारियां हासिल करने के बाद अब हम मुख्य प्रश्न पर चलते हैं।
शमी का पौधा किस दिन लगाना चाहिए?
देखिये शमी के पौधे को लगाने का शुभ दिन जानने से पूर्व ये समझना जरूरी हो जाता है की आखिर किस मकसद से आप इस पौधे को घर में लगाना चाहते हैं?
चूँकि लोगों को लगता है की भगवान शिव का यह प्रिय पौधा है तो इस मान्यता के साथ की घर में इस पौधे को लगाने से महाकाल का आशीर्वाद उन पर बना रहेगा। घर में जो अशांति, पैसे की कमी इत्यादि जो भी समस्या है वो सुलझ जाएगी।
अगर आपको भी कुछ ऐसा ही लगता है तो बता दें जिस तरह प्रकृति में हजारों लाखों तरह के पौधे पाए जाते हैं उसी तरह शमी का पौधा भी पाया जाता है, इस पौधे में ऐसा कुछ खास नहीं है की जिसे लगाने से आपकी जिन्दगी में चमत्कार हो जाये।
जी हाँ, हम ये बात आपको इस लिए कह रहे हैं ताकि आपको सच्चाई मालूम हो और आप अन्धविश्वास में न जी सको।
देखिए भगवान शिव की तो पूरी प्रकति ही अपनी है उनके लिए इन्सान और राक्षस दोनों बराबर हैं, जो शिव हमें प्रकृति को एकसमान देखने की सीख देते हैं वे भला किसी चीज़ को ख़ास तो किसी को बेकार क्यों बनायेंगे।
उनकी नजर में शमी का पौधा न तो ख़ास है और न ही ये पौधा बुरा है, पर चूँकि हम गलत फहमी में जीते हैं हमें लगता है शिव को ये पसंद होगा तो हम इस तरह के किसी पेड़ या पौधे को खास मान लेते हैं।
और जब हमें मालूम होता है इस तरह के पौधे से कोई लाभ हमें नहीं मिल रहा है तो हम दुखी हो जाते हैं।
पर बताइये क्या शिव ने कभी ये बात खुद कही थी की शमी के पौधे को घर में लगाओ और इससे तुम्हें लाभ होंगे? नहीं न ये बातें इन्सान ने कही है, लिखी है।
तो अंत में हम आपसे यही कहेंगे की शिव के नाम पर फालतू की बातों पर यकीन करना बंद करो। शिव मौन है, शिव आपसे कुछ नहीं कह रहे।
शमी का पौधा घर में कहां लगाएं?
शमी के पौधे को पनपने के लिए पर्याप्त धूप की आवश्यकता होती है, तो अपनी इच्छा से देखिये घर के कौन से कोने में रखकर उसकी देखभाल हो सकती है, बस उसी जगह पर उस पौधे को लगा लीजिये।
पर बहुत से लोगों को इतनी सीधी बात भी हजम नहीं होती वो कहते हैं नहीं वास्तु के अनुसार हमें शमी का पौधा लगाना चाहिए अन्यथा घर में कुछ नुकसान हो सकता है?
पर सच्चाई तो ये है की इस तरह की बातें सच्ची होती है ये कोई साबित नहीं कर पाया है, अतः हम आपको कोई भी ऐसी राय नहीं देंगे जिससे की आप अन्धविश्वासी बने अथवा किसी ऐसी बात पर यकीन करें जिसके पीछे कोई तर्क नही है।
देखिये हुआ क्या है, भारतीयों ने वास्तव में सनातन धर्म क्या है? कभी नहीं जाना न ही हमने धर्म के मूलग्रन्थ उपनिषद और भगवद्गीता को पढ़ा है इसलिए कोई भी हमें धर्म के नाम पर कुछ भी कहके डरा देता है हम डर के मारे उन बातों को मान लेते हैं।
अगर आपको लगता है लाइफ में कोई प्रॉब्लम चल रही है वो शमी के पौधे की पूजा करने से या उसे किसी ख़ास दिशा में लगाने से तकलीफ मिट जाएगी।
तो ऐसा नहीं है, जीवन की कोई भी समस्या तो तभी सुलझेगी जब आप खुद उस परेशानी का समाधान करने की कोशिश करेंगे।
शमी के पौधे के फायदे
मान्यताओं के अनुसार देखें तो शमी के पौधे को लगाने के ढेर सारे फायदे बताये जाते हैं। जैसे कहा जाता है इस पौधे को लगाने से शनिदेव महाराज खुश होते हैं, साथ ही इस पौधे को लगाने से घर में धन सम्पन्नता आती है।
और न जाने बहुत सी बातें आपको इन्टरनेट पर पढने को मिल जाएँगी। पर क्योंकि इन बातों का न तो कोई वैज्ञानिक आधार है और न ही सनातन धर्म की केन्द्रीय पुस्तक (उपनिषद) में कहीं ये बातें लिखी हुई है अतः इस बात का कोई धार्मिक आधार भी नहीं है।
देखिये हम आपको एक बार फिर से ये अवगत करा दें हमारी कामना आपकी भावनाओं को ठेस पहुचाना नहीं है, बस हम चाहते हैं की आप किसी पौधे से व्यर्थ की उम्मीद न लगायें ताकि आपको बाद में कोई दुःख न हो सके।
हालाँकि इतना जरुर है की विज्ञान जरुर इस पौधे से होने वाले लाभ की पुष्टि करें जैसे की विज्ञान ये कह सकता है की हरा पौधा लगाने से घर में शीतलता आती है, साथ में हरा पौधा आँखों के लिए अच्छा होता है?
उदाहरण के लिए मेडिकल साइंस कहता है की शमी के पौधे की छाल को पीसकर पीने से खासी में तुरंत राहत मिलती है।
तो ये बातें जरुर सम्भव है लेकिन ये कहना की पौधा लगाने से घर में अशांति दूर होगी ये बात तर्कपूर्ण नहीं लगती।
शमी का पौधा लगाने के नुकसान
देखिये मेडिकल साइंस ये कहता है की अगर इस पौधे को दवाई बनाने में उपयोग होता है तो इस पौधे की अच्छे से जांच परख करनी चाहिए अन्यथा इस पौधे से निर्मित दवाइयों का सेवन बिना देखरेख के किया जाये तो कब्ज, पेट में जलन, जैसी समस्याओं के उत्पन्न होने के आसार रहते हैं।
संबंधित पोस्ट पढ़ें:-
✔ अंधविश्वास क्या है | क्यों पढ़े लिखे लोग भी अन्धविश्वासी होते हैं?
✔ वेदांत क्या है? जीवन की सभी समस्याओं का समाधान
अंतिम शब्द
तो साथियों शमी का पौधा घर में कहां लगाएं? ये बात अब आप भली भांति जान गए होंगे। देखिये इसमें कोई दो राय नहीं की शमी का पौधा सुन्दर और आकर्षक होता है और सम्भव है इसके कुछ औषधीय लाभ भी हों लेकिन ये कहना इससे कुछ चमत्कार होंगे तो ये सम्भव नहीं है।
इस लेख को पढ़कर मन में अभी भी कोई सवाल बाकी है तो बेझिझक आप 8512820608 नम्बर पर whatsapp करें, साथ ही ;लेख उपयोगी साबित हुआ है तो इसे अधिक से अधिक शेयर भी कर दें।