क्रासुला का पौधा कहां लगाएं? जानें कैसे होगा चमत्कार!

घरों में कुछ पौधों का होना बेहद शुभ, लक्की माना जाता है, आप मनी प्लांट को ही ले लीजिये। जिसके बारे में हम सभी जानते हैं और आज हम एक ऐसे ही खास पौधे क्रासुला की बात करेंगे और जानेंगे क्रासुला का पौधा कहां लगाएं?

क्रासुला का पौधा कहां लगाएं

दिखने में सुन्दर, हल्के पीले और हरे रंग का यह आकर्षक पौधा लोगों के घरों में खूब देखने को मिलता है इस पौधे की पत्तियां रबड़ की भाँती कठोर होती हैं जिन्हें छूने से कोई खतरा नहीं होता।

बहुत से लोग धन प्राप्ति की इच्छा के साथ इस पौधे को घर में लगाते हैं,मान्यता है इस पौधे को घर में धन सम्पन्नता आती है और घर परिवार में सदस्यों को कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता।

तो अगर आप भी इसी विश्वास के साथ क्रासुला के पौधे को घर में सही दिशा में आरोपित करना चाहते हैं तो आज हम क्रासुला के पौधे का सीक्रेट शेयर करने जा रहे हैं जो आपकी जिन्दगी को सही दिशा में लेने में मददगार साबित होगा। अतः लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

क्रासुला का पौधा कैसे लगायें?

क्रासुला के पौधे को कुबेर का प्लांट, लक्की प्लान्ट कहा जाता है।

मनी प्लांट की भाँती क्रासुला के पौधे को घर के अन्दर ही मिटटी अथवा प्लास्टिक के गमले में आरोपित किया जा सकता है, प्रायः यह पौधा नर्सरी में अथवा अमेजन, फ्लिप्कार्ट जैसी ऑनलाइन वेबसाइट में मिल जाता है।

नियमित रूप से कुछ हफ्तों तक इस पौधे को पानी देने से यह फैलने लगता है और कुछ ही समय में खिलखिला पौधा गमले में दिखाई देता है। ध्यान दें इस पौधे को देखभाल के दौरान इसपर धूप न पड़ने दें।

कम जगह घेरने की वजह से इस पौधे को घर में एक छोटे से गमले में लगाया जा सकता है, ध्यान दें इस पौधे को आवश्यकता से अधिक पानी देने से बचें। एक बार पानी सूख जाए तभी दुबारा इसमें पानी डालें।

 

क्रासुला का पौधा किस दिन लगाना चाहिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार क्रासुला के शुभ पौधे को आप घर में किसी भी दिन लगा सकते हैं, लेकिन जब भी आप इसे घर में स्थान दें तो ध्यान रखें ये आपके मेन गेट की दाईं दिशा में होना चाहिए। वे लोग जो इस पौधे को उत्तर या दक्षिण दिशा में रखते हैं उन्हें कई तरह के नुकसान देखने को मिल सकते हैं।

तो ये तो रही क्रासुला के पौधे से जुडी मान्यता इस विषय पर हम आपसे कहेंगे की दिखने में ये तो ये पौधा सुन्दर है ही लेकिन इस पौधे से किसी भी तरह की उम्मीद रखना बेकार है। अर्थात ये सोचना की इस पौधे को घर में लगाने से मैं धनवान बन जाऊँगा।

ये सोचना तो व्यर्थ है, देखिये धनवान आप बिलकुल बन जायेंगे पर ऐसी बातें सोचने से नहीं बल्कि जब आप मेहनत करेंगे किसी नौकरी या व्यापार में अपना समय देंगे तो निश्चित रूप से आपको धन की प्राप्ति होगी।

पर बहुत से लोग किसी की बातों को सुनते हैं और इस तरह की बातों पर यकीन करते हैं और जब उनकी उम्मीद पूरी नहीं होती तो दुखी होते हैं, पर बताइए क्या इसमें गलती उस पौधे की है? नहीं न, पौधा बेचारा तो पौधा है।

वो थोड़ी कह रहा है की मुझे घर पर लगाओ मैं तुम्हारी जिन्दगी में सभी आर्थिक कष्ट मिटा दूंगा। पर हम लोग ऐसे ही हैं हम लोगों की बातों को सुनते हैं, और उन फ़ालतू की बातों पर यकीन करते हैं और फिर सोचते हैं हमारी जिन्दगी में कुछ अच्छा होगा।

 

क्रासुला के चमत्कारी उपाय

इन्टरनेट पर अनेक विद्वान् हैं जो कहते हैं की घर में क्रासुला के पौधे को लगाने से घर में पैसे की तंगी समाप्त होती है, साथ ही घर में हो रहे लड़ाई झगड़े, मतभेद खत्म होते हैं, यही नहीं कुछ ये भी कहते हैं की घर में जितनी भी नेगेटिव वाइब्स यानी नकरात्मक उर्जा है वो सब इस पौधे को लगाने से खत्म हो जाती है।

और मजेदार बात यह है की इन बातों को सुनकर लोगों को यकीन हो जाता है और वे अपने घर में इस तरह के पौधों को लगाकर यह सोचने लगते हैं की अब तो जिन्दगी में सारी टेंशन दूर हो जाएँगी। पर अफसोस आज तक कितने लोगों को ऐसा करके लाभ हुआ है इस बात की कोई रिपोर्ट नहीं आई है।

शहरों में चले जाइए वहां तो अनेक लोगों के घरों में ये पौधा देखने को मिलेगा तो क्या ऐसा करने वाले सभी अमीर हो गए? नहीं न तो इन बातों को न तो विज्ञान मानता और न ही सनातन धर्म

तो इन फ़ालतू की मान्यताओं पर यकीन करने की बजाय हम आपसे यही कहेंगे की आपकी जिन्दगी में जो दिक्कतें उससे समाधान पाने का चमत्कार यदि आप अपनी जिन्दगी में देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको खुद ही प्रयास करना होगा।

अगर दिख रहा है की घर में आये दिन क्लेश होते हैं तो क्रासुला के पौधे को पूजने से कोई लाभ नहीं होगा, वजह जानिए लड़ाई की और फिर उस लड़ाई को खत्म करने की दिशा में काम कीजिये।

इसी तरह दिख रहा है लोग घर में अक्सर बेचैन, उदास रहते हैं तो जानिए किन लोगों की बातें सुनते हैं, किस माहौल में रहते हैं, जैसी संगती वैसा माहौल। तो सही माहौल में जाने में उनकी मदद करिये।

इस तरह आप जिन्दगी की हर छोटी बड़ी परेशानी का समाधान पा सकते हैं।

क्रासुला के पौधे के फायदे 

देखिये निश्चित रूप से जिस तरह अन्य पौधों के कुछ गुण, अवगुण होते हैं जाहिर है इस पौधे के भी होंगे इस बात में कोई संदेह नहीं है। पर अक्सर अधिकतर लोग इस पौधे के फायदे इसीलिए जानने की कोशिश में रहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है यह पौधा विशेष है।

और इस पौधे को यदि हम अपने घर पर लगा दें तो इससे धन की वर्षा होगी, जिन्दगी में सुकून और शांति और जीवन खुशहाली से भर जाएगी। और जो हम बात कह रहे हैं ये बात बड़ी बड़ी जानी मानी वेबसाइट कहती हैं।

देश के बड़े बड़े मीडिया चैनल इन बातों को हाईलाइट करते हैं, हालाँकि सच तो ये है की आज तक कोई ऐसी साइंस ने रिसर्च नही की है जो ये साबित कर सके की वाकई क्रासुला के पौधे में ऐसे चमत्कारिक गुण होते हैं जिसे घर में लगाने से इन्सान की जिन्दगी पलट जाती है।

क्रासुला के नुकसान

आपको बहुत से लोग ये कहते मिल जायेंगे की क्रासुला के पौधे को यदि ठीक दिशा में न लगाया जाए यानि इसे दाईं तरफ लगाने की बजाय आपने घर में बाईं या किसी अन्य दिशा में रख दिया जाए तो इससे क्रासुला के पौधे का बुरा प्रभाव आपकी जिन्दगी पर पड़ेगा।

आपको अकारण कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। हालांकि ये बातें सुनने में जहाँ अजीब लगती हैं उतनी ही खौफनाक भी हैं। सोचिये हम देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं हम चाहते हैं हमारा देश तरक्की करे।

पर क्या ऐसी सोच के साथ हम जिन्दगी में कुछ बेहतर कर सकते हैं, ये तो विज्ञान का तो मजाक है ही साथ में इससे धर्म के साथ भी खिलवाड़ होता है। क्योंकी कहीं न कहीं जब हम ये कहते हैं की किसी पौधे को लगाने से भगवान की कृपा होती है।

तो हम कही न कहीं खुद को और लोगों को ये कह रहे हैं की सच्ची जिन्दगी मत जीने के लिए मेहनत क्यों करनी है बस घर में मनी प्लांट लगा लो या फिर क्रासुला का पौधा लगा लो इसी से जिन्दगी चमक जायेगी।

बताइए कितनी अजीब बात है न धर्म हमें सही मार्ग पर चलना सिखाता है पर हम धर्म के नाम पर इस तरह  की बातें करते हैं तो जो धर्म हमारे जीवन जीने का सहारा हो सकता था उस सहारे से भी हम पिछड़ जाते हैं।

 

संबंधित पोस्ट पढ़ें:-

अंधविश्वास क्या है | क्यों पढ़े लिखे लोग भी अन्धविश्वासी होते हैं?

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद क्रासुला का पौधा कहां लगाएं? सीक्रेट आपको मालूम हो गया होगा। इसको जानने के बाद अगर मन में अभी भी कोई सवाल बाकी है तो बेझिझक 8512820608 नम्बर पर whatsapp करें, साथ ही लेख फायदेमंद साबित हुआ है तो इसे शेयर भी कर दें।

क्रसुला के पौधे को घर के अंदर लगाए या बाहर

क्रासुला के पौधे को घर के भीतर अथवा बाहर आप जहाँ उसकी देखभाल कर सकते हैं वहां पर उस पौधे को लगा सकते हैं।

Leave a Comment