अच्छे दिन लाने के उपाय| 100% कारगर जरुर आजमायें!

सुखी जीवन की कामना सभी को होती है, लेकिन अक्सर घर में अशांति, पैसे की तंगी जैसी समस्याएं सुखी जीवन के लिए बाधा बनती है। पर आज हम आपको अच्छे दिन लाने के उपाय बतायेंगे जिससे बुरे समय की छुट्टी हो जाएगी।

अच्छे दिन लाने के उपाय

जी हाँ, अच्छे दिन आने वाले हैं ये Tagline एक राजनितिक पार्टी की आपने जरुर सुनी होगी। पर ये आप भली भाँती जानते हैं की कुछ भी अच्छा होने के लिए कुछ बेहतर करना पड़ता है।

यूँ ही शुभ समय किसी का नहीं आ जाता।

पर अगर रास्ता मालूम हो तो उसपे चलना सरल हो जाता है इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे अचूक उपाय बतायेंगे जिससे निश्चित ही आपके जीवन में बदलाव आएगा और अच्छे दिनों की कामना आपकी अवश्य पूर्ण होगी।

Disclaimer: लेख में दी गई बातों से जीवन में बदलाव आये। इसके लिए लेख को अंत तक पढना बेहद जरूरी है।

अच्छे दिन लाने के 10 कारगर उपाय

हर इन्सान के मन में अच्छे दिन की परिभाषा अलग अलग होती है, किसी के लिए पढ़ाई, स्वास्थ्य और अन्य जरूरतें पूरी करना ही अच्छे दिन का सूचक है।

तो किसी की नजर में बहुत सारा पैसा, इज्जत पा लेना ही अच्छे दिन का सूचक होता है।

हालाँकि चाहे अच्छे दिन की परिभाषा आपकी नजर में कुछ भी हो, कुछ चीज़ें हैं जो सभी को चाहिए होती हैं। जैसे जीवन में पैसा, मन में शान्ति सभी को चाहिए होती है।

अतः इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम उन बिन्दुओं की चर्चा करेंगे जो हर इन्सान की जिन्दगी में जरूरी हैं।

#1. किसी भी परेशानी का खात्मा होगा इस उपाय से।

अच्छे दिन लाने के लिए चाहे आप किसी भी उपाय को आजमायें, आपको मुख्य समस्या का पता होना बेहद जरूरी है। ठीक वैसे जैसे डॉक्टर बिना बीमारी का पता किये इलाज नहीं कर सकता।

उसी तरह जब तक व्यक्ति को अपनी असल समस्या मालूम नहीं होगी तब तक कुछ भी करना उचित नहीं होगा।

तो ईमानदारी से स्वयं से खुद को पूछिये क्या वजह है जिसके कारण आपकी लाइफ ठीक नहीं चल रही है।

एक बार आप जान गए तो फिर उस समस्या पर काम करना आसान हो जायेगा।

#2. तुरंत धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय।

मान लेते हैं पैसे की कमी के कारण आपकी लाइफ में तमाम तरह की दिक्कतें आ रही हैं तो ऐसी स्तिथि में हम आपको ये नही कहेंगे की आप शनिवार के दिन ये टोटका करें या फिर किसी चिड़िया को दाने खिलाएं तो आपकी परेशानी ठीक हो जाएगी।

तुरंत धन प्राप्ति के लिए ये करें

बल्कि हम आपसे ये कहेंगे की अगर पैसे की कमी है तो तुरंत बाहर निकलिए कोई छोटी सी ही सही नौकरी पकडिये, अपना कोई धंधा शुरू कीजिये।

अर्थात अगर आप मेहनत करने के लिए तैयार हैं तो आपको इतना पैसा आराम से मिल जायेगा जिससे की आपकी जरूरतें पूरी हो जाये।

और आप एक अच्छी जिन्दगी जीने की दिशा में आगे बढ़ सके।

#3. घर में सुख शांति लाने के लिए अपनायें ये उपाय।

आमतौर पर अच्छे दिन लाने का अर्थ यही होता है की इन्सान के जीवन में पर्याप्त पैसा हो, मान सम्मान हो और घर में शान्ति हो। तो अगर आप पाते हैं सब ठीक है लेकिन जीवन में शान्ति नहीं है।

घर परिवार में अशांति के कारण अगर आप अपनी जिन्दगी से परेशान हैं तो ऐसी स्तिथि में घबराने की बजाय सबसे पहले परेशानी का कारण पता करिए? कौन सी वजह है जिससे आपके घर में अशांति होती है।

एक बार आप ये जान गए तो फिर उस परेशानी को मिटाकर घर में सुख शान्ति ला सकते हैं।

#4. रोजाना कुछ नया सीखें।

कहते हैं बहता पानी निर्मला, इसी तरह जो इन्सान जीवन में आगे बढ़ना चाहता है बेहतर होना चाहता है उसे सदैव चलते रहना चाहिए।

कोई नयी आदत सीखें

वो इन्सान जो कुछ नया नहीं जानता, नया नहीं करता ऐसे इन्सान की जिन्दगी बोरियत से भर जाती है।

भले ऐसे व्यक्ति के पास रुपया पैसा कितना भी हो अगर वो अपने समय, अपने धन का इस्तेमाल करके जीवन में आगे नहीं बढ़ रहा है तो फिर सब चीज़ें व्यर्थ हैं।

तो जीवन के जिस भी क्षेत्र में आप करियर बनाना चाहते हैं, जो भी काम आप करना चाहते हैं।

उससे सम्बन्धित कुछ नया सीखते रहें, जानते रहें एक दिन आप उस काम को करने के बेहद करीब खड़े होंगे।

#5. स्वास्थ्य बेहतर बनाएं।

बिना अच्छे स्वास्थ्य के अच्छे दिन नहीं लाये जा सकते। क्योंकि कहते हैं स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, तो अगर आप अपनी जिन्दगी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो अपनी और अपने चाहने वालों की सेहत पर ध्यान दिजीये।

कोई स्पोर्ट्स खेलिए, रनिंग करिए, चाहे उम्र कितनी भी हो कुछ ऐसा जरुर करें जिससे की आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे। अगर कोई बुरी आदत है जिससे आपको हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती हैं तो उसे छोडिये।

इसी मूल मन्त्र को आप ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ते हैं तो आपको कोई समस्या नहीं आयेगी।

#6. नयी आदत को अपनाने में लगता है समय।

अब तक हमने स्वास्थ्य, धन, ज्ञान अनेक टॉपिक्स पर बात कर ली है। और सम्भव है किसी भी बात को अगर आप अपने जीवन में अमल में लाने का प्रयास करेंगे तो जाहिर सी बात है आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

उदाहरण के लिए आप किसी नयी किताब को पढने का मन बनाते हैं तो जाहिर सी बात है आपका उस किताब को पढने का मन न करें और आपको नींद आने लग जाये।

इसी तरह आप कसरत करने का मन बनाते हैं तो सम्भव है शरीर आपका विरोध करे।

तो आपको ऐसे समय में याद रखना होगा की किसी भी अच्छे काम को करने में अभ्यास और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है।

#7. सही संगती का चुनाव करें।

हम जिन लोगों को देखते हैं, जिनकी बातें सुनते हैं, जैसे माहौल में रहते हैं हम वैसे ही बन जाते हैं। इसलिए अच्छे दिन लाने हैं तो अच्छी किताबों के, अच्छे लोगों के सम्पर्क में आइये।

दिन भर में देखिये आप किन लोगों के साथ समय बिताते हैं और फिर देखिये उनके साथ रहकर आपके मन में कैसे विचार आते हैं।

पर हम सोचते हैं बस रुपया पैसा कमा लेने से अच्छे दिन आ जाते हैं जी नहीं बहुत से लोग जो गलत माहौल में रहते हैं, गलत लोगों को फॉलो करते हैं ऐसे लोग अपने पैसे का भी गलत इस्तेमाल करते हैं।

तो ध्यान से देखिये अपनी लाइफ को टीवी में क्या देख रहा हूँ? कैसे दोस्तों के साथ बैठा हूँ? मोबाइल पर क्या देख रहा हूँ? याद रखें जिसको देखोगे उसी के जैसा बन जाओगे।

#8. संसार की हकीकत को समझें।

अब एक बार जब आपकी हेल्थ बेहतर हो गई, जीवन में अशांति गायब हो गई कुल मिलाकर आपका जीवन पहले से बेहतर हो जाता है तो ऐसी स्तिथि में अब समय है आगे बढ़ने का और सच्चाई को जानने को।

अब आपको लगे मैं किस सच की बात कर रहा हूँ? तो देखिये जीवन का सच। हम ऐसे लोग हैं जिन्हें लगता है हमें सब पता है।

पर कभी सोचा है आपको अगर सब पता होता तो फिर आप जिन्दगी से धोखे क्यों खाते? क्यों आपको दुःख मिलता।

कहीं न कहीं जीवन में अगर किसी इंसान के दुख है तो ये दर्शाता है की वो सच्चाई से दूर है, उसने ऐसी चीज़ों पर भरोसा कर लिया है जो भरोसे के लायक ही नहीं है।

पढ़ें: सत्य क्या है?

#9. जीने का उद्देश्य जानें।

आपको क्या लगता है ये जिन्दगी हमें क्यों मिली होगी? पेट भरने, सोने और मजे मारने के लिए। अगर आप ऐसा सोचते हैं तो आप बड़ी गलतफहमी में जी रहे हैं क्योंकि ज्ञानियों, संतों के पास जायेंगे।

जीने का उद्देश्य खोजें

और थोडा सा अपने जीवन के अनुभवों को देखेंगे तो मालूम होगा की इन्सान का पेट भरा हो, भरपूर उसे नींद मिल भी रही हो तब भी मन शांत कहाँ रहता है, मन में तो एक उधेड़बुन बनी रहती है।

जो दर्शाता है की मन कुछ और चाहता है। मन जीते जी किसी ऐसी चीज़ पर लगना चाहता है जो उसको भर दे।

जब आप ये बात जान लेते हैं की जीवन का उद्देश्य क्या है? तो आप जान लेते हैं की जीवन में क्या करना चाहिए क्या नहीं।

#10. जन्म को सार्थक करें।

ज्ञान तभी फायदेमंद है जब वो हमारे काम आये, उसे हम जीवन में लागू करें। पर बहुत से लोग मुंह से बड़ी बड़ी बातें करेंगे लेकिन उनकी जिन्दगी में झाँक कर देखिये वहां आपको डर, लालच और तमाम तरह की चीज़ें मिलेंगी।

वो कहेंगे लालच बुरी बात है लेकिन उनके हर काम के पीछे कुछ पाने की ख्वाहिश रहती है। तो इसी बात से आप ये भी जान गए होंगे की क्यों दुनिया में बहुत कम ऐसे लोग हैं जो अपने फायदे से आगे लोगों की भलाई देखते हैं।

जब जीवन के प्रति आपका नजरिया इस तरह का हो जाता है तो अब आप कुछ ऐसा करते हैं जिससे समाज का, प्रकृति का भला होता है और जाहिर है जो दूसरों की भलाई में लगा है उसके अपने दिन तो अच्छे होंगे ही।

पढ़ें: जिन्दगी में क्या करना चाहिए? जीवन में करने योग्य क्या है?

संबंधित पोस्ट पढ़ें:-

नौकरी पाने के लिए हनुमान जी के 100% अचूक उपाय

 

नाम के अनुसार नौकरी पाने के 100% कारगर उपाय

 

नौकरी में आ रही बाधाएं दूर करने के 100% उपाय 

 

नया काम शुरू करने का शुभ दिन जानें सच्चाई! 

 

 

 अच्छे दिन लाने के उपायों से जुडी अंतिम बात

तो साथियों अगर आपने इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ा होगा तो आपने पाया होगा की लेख की शुरुवात में हमने इन्सान के जीवन में चल रही समस्याओं की बात की।

और फिर धीरे धीरे हमने जाना कैसे इन्सान अपने जीवन को बेहतर बनाने के बाद दुनिया को बेहतर करने में योगदान दे सकता है।

निश्चित रूप से हर इन्सान के सोचने समझने की शक्ति अलग होती है, पर अगर इरादा नेक है तो उसका जीवन बेहतर अवश्य होता है। इसी सोच के साथ हम आपसे कहेंगे की अच्छे दिन लाने के उपाय के सम्बन्ध में मन में आपके कोई प्रश्न बाकी है?

कोई सवाल आप हमसे करना चाहते हैं तो बेझिझक आप इस हेल्पलाइन whatsapp नम्बर 8512820608 पर अपने सवालों को शेयर कर सकते हैं, साथ ही लेख को अधिक से अधिक शेयर भी कर दें।

Leave a Comment