घर बनाने का शुभ मुहूर्त कब है? जानें सबसे अच्छा समय

छोटा ही सही पर अपना घर लेने की चाहत हर इन्सान के भीतर होती है अगर आप भी इस चाहत को पूरी करना चाहते हैं तो आइये जानते हैं इस साल घर बनाने का शुभ मुहूर्त कब है?

घर बनाने का शुभ मुहूर्त कब है

वे लोग जो वास्तु शास्त्र पर यकीन करते हैं और घर में किसी भी महत्वपूर्ण काम को शुरू करने के लिए ज्योतिष से सलाह लेते हैं वे मानते हैं की कोई भी अच्छा काम करने से पूर्व शुभ मुहूर्त पता होना बेहद जरूरी है।

क्योंकि कई बार शुभ मुहूर्त पर किये गए वे काम भी सफल हो हो जाते हैं जिनमें लम्बे समय से बाधा आ रही थी। तो चलिए घर बनाने जैसे महत्वपूर्ण काम को आप कब और किस दिन शुरू कर सकते हैं आइये जानते हैं।

हालाँकि लेख शुरू करने से पूर्व हम आपको बता दें हम न सिर्फ आपको ज्योतिष की दृष्टि से घर बनाने का शुभ मुहूर्त बतायेंगे बल्कि धार्मिक और व्यवहारिक तौर पर आपके लिए घर बनाने का शुभ समय भी सांझा करेंगे।

आपसे निवेदन है इस लेख में कही गई प्रत्येक बात को अंत तक पढ़ें ताकि आप जीवन में सही फैसला कर सकें।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर बनाने का शुभ मुहूर्त कब है

ज्योतिषियों की मानें तो घर/भवन के निर्माण कार्य के लिए वर्ष में अप्रैल और मई का महिना अत्यंत शुभ माना जाता है। यही नहीं फाल्गुन मास की बसंत ऋतु में भी घर बनाना फलदाई होता है, इससे धन प्रप्ति के योग बनते हैं।

हालाँकि वास्तु शास्त्र में हिन्दू पंचांग में आने वाले चैत्र, ज्येष्ठ, भाद्रपद, आश्विन, पौष और माघ के महीनों में घर बनाने की मनाही की जाती है कहा जाता है ऐसे अशुभ समय में घर बनाने से घर परिवार में कई तरह की समस्याएं आती हैं।

हालाँकि घर बनाने को लेकर तमाम तरह के नियम, दिशानिर्देश हमें वास्तु शास्त्र में देखने को मिलते हैं, जैसे वास्तु शास्त्र कहता है की घर का द्वार, खिड़कियाँ इत्यादि किस दिशा में होने चाहिए किसमें नहीं?

यहाँ तक की घर में पेंट कैसा होना चाहिए? और वे सभी बातें घर से सम्बन्धित की क्या करना शुभ होता है क्या अशुभ? ये सब आपको वास्तु शास्त्र पढने पर मालूम हो जाएँगी।

बता दें ये भी देखा गया है की अक्सर घर बनाने को लेकर एक ज्योतिष की राय अक्सर दूसरे ज्योतिष से भिन्न होती है।

और चूँकि आज के समय को मॉडर्न युग कहा जाता है, इसलिए बहुत से लोग जो स्वयं को धार्मिक मानते हैं वे भी वास्तु शास्त्र में लिखित बातों की परवाह किये बिना गृह निर्माण कार्य को कर रहे हैं, और मन मुताबिक़ घर को आकार और रूप दे रहे हैं।

अतः वास्तु शास्त्र से जुडी इस सच्चाई को जानने के बाद अब हमारे लिए यह समझना जरूरी हो जाता है की हमारे लिए घर बनाने का शुभ मुहूर्त कौन सा है? हम ये कैसे जान सकते हैं?

 

घर बनाने का शुभ मुहूर्त कब है? कैसे पता करें 

अब हम आपको जो बात बताने जा रहे है उसका मान्यता से नहीं अपितु सच्चाई से सम्बन्ध है। अतः इस बात को ध्यान से समझें और फिर आप अपनी बुद्धि से बताएं की हमारी बात कितनी तर्कसंगत है, इसमें कितना दम है कितना नहीं?

देखिये, घर बनाना वाकई जिन्दगी के महत्वपूर्ण फैसलों में से एक होता है। पर ये बताइए जिस घर में आप रहने जा रहे हैं वो कैसा होना चाहिए? ये तो आपकी इच्छा और आपकी जरूरत तय करेगी न।

जिस घर को आप बनाने जा रहे हैं उस घर को बनाने के पीछे का इरादा क्या है? उस घर का उपयोग कैसे करना है? ये आप जानते हैं। तो भला इसमें दूसरा इन्सान क्या करना चाहिए क्या नहीं कैसे बता सकता है?

अगर घर बनाने के पीछे नियत ठीक है, जिस शुभ इच्छा के लिए घर बना रहे हैं उसके लिए माहौल और सारी चीज़ें ठीक हैं तो बिलकुल आप घर बनाइए।

क्योंकी देखिये अगर आप किसी ज्योतिष के पास भी जायेंगे तो वो भी आपको आपका भविष्य कैसा होगा? ये तो बता नहीं सकता? क्योंकी किसी इन्सान के पास इतनी शक्ति नहीं होती की भविष्य जान सके।

अधिक से अधिक ज्योतिष आपको कुछ संकेत दे सकता है की भविष्य कैसा हो सकता है ठीक वैसे जैसे ज्योतिष राशिफल बताते हैं।

लेकिन एक बात याद रखें की जिस तरह हम कई बार राशिफल देखकर घबरा जाते हैं, हमें लगता है कहीं कुछ आज बुरा न हो जाए क्योंकी आज मैंने देखा था की आज का दिन शुभ नही है।

ठीक इसी तरह संभव है घर बनाने से जुड़े आपके मन में कई तरह के संशय आ जाएँ, आपको लगने लगे की ये जमीन और मेरा घर बनाने का फैसला ही गलत है।

तो अगर शक की बीमारी से दूर रहना है तो हम आपसे एक ही बात कहेंगे की वास्तु शास्त्र पर या किसी इन्सान की राय पर भरोसा करने से ज्यादा जरूरी है खुद को जानना।

अगर आप जान गए हैं की जो आप काम करने जा रहे हैं उसके पीछे की नियत क्या है? आपने ईमानदारी से देख लिया की आज मेरे लिए घर बनाना कितना जरूरी है तो बिलकुल बनाइए।

और हम आपसे कहेंगे की अगर लगे की घर तो मैं महज शौक के लिए बना रहा हूँ मेरे पास पहले से ही घर है तो फिर बेहतर होगा की इस पैसे का सदुपयोग करें इस पैसे को और किसी सही काम में इस्तेमाल करें।

क्योंकी सच्चाई तो ये है की आज तक जिस घर में आप रह रहे थे वो आपको शांति नहीं दे पाया तो भला एक और नया घर कौन सा आपको सुकून से भर देगा।

तो संक्षेप में कहें तो घर बनाने का शुभ मुहूर्त यानी शुभ समय तभी होता है जब आप ईमानदारी, समझदारी से ये निर्णय लेते हैं की कब आपके लिए घर बनाना सही है।

अगर साफ साफ दिख रहा है की घर बनाना बेहद जरूरी है तो जरूरी नहीं है किसी ख़ास दिन या महीने का इन्तेजार करने की, आप निर्माण कार्य शुरू कर दीजिये।

और अगर लग रहा है की घर बनाने की कोई खास जरूरत नहीं है तो फिर अगर आप किसी पावन दिन पर भी घर बनाते हैं तो वो शुभ नहीं होगा।

धर्म के अनुसार घर बनाने का शुभ मुहूर्त कौन सा है?

देखिये एक बात साफ़ समझिएगा की धर्म और ज्योतिष दोनों अलग अलग हैं, धर्म कभी नहीं कहता की तुम किसी चीज़ को मानो और उसका पालन करो।

धर्म नहीं कहता की तुम घर बनाओ मत बनाओ, धर्म नहीं कहता तुम ज्योतिष पर, कुंडली पर और तमाम तरह की चीज़ों पर यकीन करो।

धर्म की नजर में वो प्रत्येक काम शुभ है जो तुम्हें दुःख से आजादी देता हो, क्योंकि आनन्द में जीना ही हमारा स्वभाव है।

पर अपने जीवन को देखिये क्या उसमें कहीं भी सच्चाई, शांति, और आजादी है? नहीं न, हम स्वयं को आजाद कहते हैं लेकिन भीतर ही भीतर हम कई तरह की मजबूरियों में जी रहे हैं।

तो धर्म कहता है की सब चीज़ों को छोडो तुम तो वो करो जिससे तुम अपने दुखों से मुक्ति पा सको।

और हमारी इस बात का प्रमाण ये है की हिन्दू धर्म के मूल ग्रन्थ उपनिषद और भगवद्गीता को पढने पर आप पायेंगे की वहां कहीं पर भी घर बनाने या न बनाने की बात शामिल नहीं है।

देखिये धर्म भला आपको क्यों अनुमति देगा घर बनाने की या वो क्यों कहेगा की तुम घर मत बनाओ। धर्म तो एकमात्र चीज़ कहता है की जो करो होश में करो, ईमानदारी में करो।

इसलिए नहीं की दुनिया में तुम्हें इज्जत मिलेगी, ताकि तुम शान्ति को पा सको। तो फिर वही बात अगर घर बना लेने से ही जीवन में आपके शांति और सच्चाई आएगी तो बिलकुल घर बनाना शुभ बात है।

अन्यथा कोई फायदा नहीं।

तो इस विषय पर अपनी पूरी बात कहने के बाद अगर आपके मन में किसी तरह का सवाल बाकी है तो बेझिझक इस whatsapp हेल्पलाइन नम्बर 8512820608 पर साँझा करें।

संबंधित पोस्ट पढ़ें:-

कौन से सपने सच होते हैं? कौन से नहीं? जानें सच्चाई!

जादू टोना करने वाले का नाम कैसे पता करें? 100% समाधान

क्या मेरी किस्मत में सरकारी नौकरी है? जानें सच्चाई!

 अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद घर बनाने का शुभ मुहूर्त कब है? अब आप यह भली भाँती जान गए होंगे, पोस्ट को पढ़कर मन में कोई सवाल बाकी है तो बेझिझक अपने सवालों को हेल्पलाइन नम्बर पर साँझा करें। साथ ही लेख उपयोगी साबित हुआ है तो इसे शेयर भी कर दें।

Leave a Comment