हथेली में खुजली होना शुभ है या अशुभ| जानें सच्चाई!

कई बार हाथों में अचानक खुजली होने लग जाती है, और ऐसा होने पर लोगों द्वारा तरह तरह की बातें कही जाती है ऐसे में सवाल आता है की क्या हथेली में खुजली होना शुभ है या अशुभ? चलिए इस पोस्ट में सच्चाई जानते हैं।

हथेली में खुजली होना शुभ

 

देखिये ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन्सान की जिन्दगी में क्या कुछ होने वाला है इस बात का पता लगाया जा सकता है बस इसके लिए आपको थोडा ज्योतिष शास्त्र का ज्ञान होना चाहिये।

इसलिए आज हम देखेंगे की क्या ज्योतिष हथेलियों पर होने वाली खुजली को शुभ मानते हैं? या फिर यह किसी अनहोनी के संकेत हैं? साथ ही हम यह भी समझेंगे अक्सर हाथ में खुजली क्यों होती है और ऐसा होने पर आपको क्या करना चाहिए।

तो इससे पहले की आप हथेली में होने वाली खुजली के बारे में घबराने लगें आपके लिए कुछ बातों को समझना बेहद जरूरी हो जाता है।

हथेली में खुजली क्यों होती है? जानें क्या कहता है विज्ञान

हाथों में खुजली होने की इस घटना को सबसे पहले हम विज्ञान की दृष्टि से देखते हैं और समझते हैं आखिर किन परिस्तिथियों में इन्सान की हाथों में खुजली होती है और इसके क्या प्रभाव पड़ते हैं।

#1. शरीर में ब्लड सही तरह से सर्कुलेट न होने की स्तिथि में हाथों की हथेलियों में खुजली का होना एक सबसे सामान्य लक्षणों में से एक है।

#2. मधुमेह के पीड़ितों की भी हथेलियों में अक्सर खुजली की संभावना बनी रहती है।

#3. कई बार स्किन ऐलेर्जी की शिकायत के कारण भी हथेलियों में अचानक खुजली होने लगती है। ऐसे में तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेना जरूरी हो जाता है।

#4. इसके साथ साथ महिलायें जब गर्भावस्था में होती है तो इस दौरान हाथों में खुजली होना आम बात हो जाती है अतः विवाहित महिलाओं को डॉक्टर से जांच करवा लेनी चाहिए।

#5. शरीर में बैक्टीरिया फैलने से एक्जिमा नामक बीमारी जन्म लेती है जिससे अचानक हथेली में खुजली की समस्या बढ़ जाती है।

तो यह कुछ प्रमुख कारण हैं जिनकी वजह से हथेलियों में खुजली की शिकायत जन्म लेती है, अगर परेशानी पिछले कुछ समय से बढ़ रही है तो किसी डॉक्टर की सलाह लेनी बेहद जरूरी हो जाती है।

पर अगर ऐसा नहीं है और अचानक से ही आपको खुजली होने लगी है तो फिर इसके शास्त्रीय पहलू पर भी नजर डालनी चाहिए ताकि आप सौ तरह की फालतू की बातों से बच सकें और सही फैसला कर सकें।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हथेली में खुजली होना शुभ है या अशुभ

देखिये ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हथेलियों में खुजली से महिला और पुरुष दोनों के जीवन में अलग अलग प्रभाव पड़ते हैं, महिलाओं के लिए बाएं हाथ में खुजली होना शुभ माना जाता है तो वहीं पुरुषों के दायें हाथ में खुजली होना अच्छे संकेत देता है।

बता दें हथेलियों में खुजली का सीधा सम्बन्ध धन प्राप्ति से होता है, चूँकि हाथों से ही हम पैसा गिनते हैं अतः प्राचीन समय से ही लोगों में ये धारणा रही है की जब भी इस तरह की घटनाएँ होती है तो उससे घर में बरकत आती है।

हालाँकि अब ये सवाल आता है की दायाँ या बायाँ किस हाथ में खुजली होना श्रेष्ठ है, आइये इसे समझने के लिए बारीकी से जानते हैं।

बाएं हाथ की हथेली में खुजली होने के अर्थ

शकुन शास्त्र के मुताबिक अगर आप पुरुष हैं तो बाएं हाथ में खुजली होना अशुभ है, जब भी ऐसा हो तो पुरुषों को थोडा सावधान हो जाना चाहिए क्योंकी ऐसा होने पर माना जाता है धन की हानि होने के आसार होते हैं।

दूसरी ओर महिलाओं के लिए बाएं हाथ में खुजली होने का मतलब है की उनके हाथों में अब धन आने वाला है, अतः महीने के अंत में किसी महिला के हाथों में भारी नोटों की गड्डी आने से पहले यदि उसके बाएं हाथ में खुजली होने लगे तो उसमें चौंकने की कोई बात नहीं।

दायें हाथ में खुजली होना शुभ है या अशुभ

पुरुषों के लिए दायें हाथ में खुजली होना किसी बड़ी ख़ुशी मिलने से कम नहीं होता, माना जाता है अचानक किसी लड़के, पुरुष के दाहिने हाथ में खुजली होने लगे तो उसकी जिन्दगी में अब पैसा आने वाला है जिससे आर्थिक समस्याएं दूर होंगी और वह खुशहाल नजर आयेया।

जबकि महिलाओं के लिए दाहिने हाथ में खुजली होना बहुत शुभ लक्षण तो नहीं है, लेकिन ऐसी स्तिथि में घबराने से कही बेहतर है की महिलायें अपने पास मौजूद धन को सावधानीपूर्वक खर्च करें।

उदाहरण के लिए ऐसे समय में किसी भी गैर आवश्यक वस्तु को खरीदने से बचना चाहिए।

ताकि बाद में किसी तरह का नुकसान न हो सके।

हथेली में खुजली होना शुभ है या अशुभ

तो अब तक हमने समझा की हथेली में खुजली के विषय पर विज्ञान की क्या राय है और हमारे प्रचलित शास्त्रों में इस बात को लेकर क्या कहा गया है।

अब प्रमुख सवाल आता है एक समझदार इन्सान होने के नाते आपको जिन्दगी में क्या करना चाहिए

देखिये जब कभी ऐसा हो तो न तो आपको बहुत खुश होना चाहिए और न ही घबराना चाहिए फिर चाहे किसी भी हाथ में खुजली हो, आपको बस सावधान हो जाना चाहिए।

आपको कोई भी ऐसा फैसला करने से पहले सोचना चाहिए जिससे की धन का नुकसान हो जाये।

उदाहरण के लिए आप कोई बिजनेस शुरू करने जा रहे थे तो हाथों में खुजली होने के बाद यदि आपको लग रहा है।

जल्दी ही पैसा आने वाला है और आपने हड़बड़ी में बिजनेस शुरू कर दिया तो सम्भव है बाद में आपको इसका नुकसान भी देखने को मिले।

हम आपको ये नहीं कह रहे हैं की व्यापार न करें बस हम आपको ये सलाह देंगे की हाथों में खुजली के आधार पर आप कोई फैसला न लें।

क्योंकी व्यापार चलता है बुद्धि से और मेहनत से और वे लोग जो भावुक हो जाते हैं जो ऐसी चीजों पर यकीन करते हैं वो फिर अक्सर गलत फैसले लेकर दुखी होते हैं।

तो अपनी समझ से, अपने विवेक से आपको जो ठीक लगता है वो करें, हाथों में खुजली होने से वाकई आज तक कितने लोगों को धन मिला है?

इस बात का कोई सबूत नहीं है, अतः हम आपको इन बातों पर यकीन करने की बजाय एक समझदार, विवेकपूर्ण इंसान बनने की सलाह देते हैं।

समबंधित पोस्ट पढ़ें:- 

हाथ देखकर भविष्य कैसे जाने? जानें सच्चाई!

नाम के अनुसार नौकरी पाने के 100% कारगर उपाय

   कुंडली से भाग्य कैसे जाने? जानें अनोखा तरीका!

 अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद हथेली में खुजली होना शुभ है या अशुभ इस बात का उत्तर भली भाँती आप जान गये होंगे, अभी भी मन में कोई सवाल बाकी है तो सीधा इस whatsapp नम्बर 8512820608 पर साँझा करें, साथ ही लेख को अधिक से अधिक शेयर भी कर दें।

Leave a Comment