नीम के पेड़ के औषधीय फायदों से तो हर कोई परिचित है लेकिन धार्मिक दृष्टि से भी ये पेड़ बेहद महत्वपूर्ण है, आइये जानते हैं नीम का पेड़ काटना चाहिए या नहीं। जानें धर्म और क़ानून क्या कहता है?
मलेरिया, मुहांसे, फोड़े,फुंसी इत्यादि अनेक बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाला नीम न सिर्फ इन्सान के तन को स्वस्थ्य रखता है बल्कि मान्यताओं के अनुसार यह पेड़ बुरी नजर, टोने टोटके से भी घर के सदस्यों की रक्षा करता है।
इसलिए आज भी घरों के बाहर नीम का पेड़ अक्सर देखने को मिलता है, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग नीम के पेड़ को अत्यंत लाभदाई मानकर इसे रोपते हैं।
अगर आपके घर के बाहर अथवा आसपास नीम का पेड़ लगा हुआ और आप उसे काटने पर विचार कर रहे हैं तो इस लेख को आपको ध्यानपूर्वक अंत तक पढना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नीम का पेड़ काटना शुभ है या अशुभ
ज्योतिषियों के अनुसार नीम का पेड़ इन्सान को बुरी नजर, काली शक्तियों जैसी नेगेटिव एनर्जी से बचाता है, साथ ही वे लोग जिनकी कुंडली में शनि दोष है वे यदि घर के बाहर नीम का पेड़ लगायें तो जीवन में चल रही तमाम तरह की परेशानियों से मुक्ति पाई जा सकती है।
हालाँकि ज्योतिष शास्त्र में नीम के पेड़ से होने वाले विशेष लाभों को पाने के लिए सलाह दी जाती है की हमेशा सही दिशा में नीम के पेड़ को लगायें, ऐसा करने पर घर में आर्थिक तंगी दूर हो जाती है और जीवन में सुख समृद्धि बढ़ने के अवसर होते हैं।
यही नहीं वे लोग जो पितृ दोष या वास्तु दोष के कारण परेशान रहते हैं, इस तरह के दोषों का निवारण पाने में भी नीम का पेड़ अति लाभदाई माना जाता है। अतः शास्त्रों के नजरिये से देखा जाये तो नीम के पेड़ को काटना शुभ नहीं होता, जहाँ तक हो सके ऐसा करना से बचना चाहिए।
कानून के मुताबिक नीम का पेड़ काटना चाहिए या नहीं
नीम के पेड़ से मिलने वाले अनेक तरह के लाभों को देखते हुए देश के कई ऐसे जिले हैं जहाँ नीम के पेड़ को काटने पर सख्त मनाही है, यहाँ तक की कई स्थानों पर तो नीम के काटने पर जुर्माने का भी प्रावधान है।
दैनिक भास्कर की एक खबर के मुताबिक़ भारत के एक गाँव में नीम के पेड़ को काटना गाय काटने के बराबर है।
ऐसी जगहों पर यदि आप नीम के वृक्ष पर कुल्हाड़ी से प्रहार करते हैं तो न सिर्फ आपको जुर्माना रना पड़ सकता है बल्कि आपको गम्भीर सजा भुगतनी पड़ सकती है।
इसलिए अगर आप नीम का पेड़ काटने पर विचार कर रहे हैं तो एक बार अपने क्षेत्र में इससे जुड़े बनाये गए नियम कानूनों के बारे में पता अवश्य कर लें।
कानून भली भाँती जानता है की पेड़, पौधे और वन हमारी अमूल्य सम्पदा है अतः उनका संरक्षण बेहद आवश्यक है।
नीम का पेड़ काटना चाहिए या नहीं अंतिम बात
देखिये हमारी राय में नीम का पेड़ काटना या न काटना वैसे तो आपका व्यक्तिगत अधिकार है लेकिन आपको ये नही भूलना चाहिए हर भरे नीम के पेड़ को काटकर आप कितने सारे फायदों से वंचित रह जायेंगे।
पर अगर इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अगर आप पाते हैं की घर के बाहर लगे नीम के पेड़ को काटना बहुत जरूरी हो चुका है।
ऐसा न करने पर आपको कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है तो ऐसी स्तिथि में आपको उसे काट देना चाहिए।
और संभव हो तो कानून से भी इस विषय पर बातचीत कर लेनी चाहिए ताकि आपको भविष्य में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
बाकी जहाँ तक बात है ज्योतिष शास्त्र की तो देखिये नीम के पेड़ का रोपण करने से न न तो घर में बरकत आ जाती है और न ही तंगी।
अधिकांश बातें जो ज्योतिष शास्त्र में लिखी गई हैं उनको समझे बिना उनका पालन करना मूर्खता की बात है
और ये बात बहुत हास्यास्पद भी है। अतः आपको बिलकुल घबराने की जरूरत ही नहीं है की पेड़ को काटने से आपको कोई नुकसान हो जायेगा।
आप खुद सोचिये अगर मैं कहूँ की किसी पेड़ को काटने से आप करोडपति हो जायेंगे, या आपके घर में लड़ाई झगड़े हो जायेंगे तो अगर आपके अन्दर जरा भी बुद्धि होगी तो आप कहेंगे एक पेड़ का पैसों से क्या लेना देना।
आप कहेंगे तुम ये कैसी अंधविश्वासों से भरी बातें कर रहे है? है न, तो ज्योतिष शास्त्र तभी उपयोगी है जब हम समझें की वहां जितनी भी विधियाँ बताई गई हैं वो सिर्फ इसलिए बनाई गई हैं ताकि इन्सान के मन का भ्रम दूर हो सके।
पर यदि उन बातों को मानने से आप और ज्यादा अन्धविश्वासी हो जाएँ और ज्यादा भ्रम में इन्सान चला जाये तो फिर क्या फायदा।
अतः संक्षेप में कहें तो यदि बहुत जरूरी है नीम के पेड़ को काटना तो बिलकुल आप उस पेड़ को काट सकते हैं लेकिन यदि लगता है इतना भी आवश्यक नहीं है, और पेड़ को काटने की बजाय कोई और विकल्प उपलब्ध है तो आप उसे अपना सकते हैं।
संबंधित पोस्ट पढ़ें:-
✔ इच्छा पूरी करने वाला पेड़ | जो करेगा मनोकामनाएं पूरी
✔ पीपल के पत्ते से मनोकामना पूर्ण कैसे करें? 100% उपाय
✔ तुलसी माला पहनने के 7 लाभ| अवश्य जानें!
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने के बाद नीम का पेड़ काटना चाहिए या नहीं? इस प्रश्न का सीधा और सटीक उत्तर आपको मिल गया होगा!
इस लेख को पढ़कर मन में अभी भी कोई सवाल है तो whatsapp number 8512820608 पर सांझा करें, साथ ही लेख उपयोगी साबित हुआ है तो इसे शेयर भी कर दें।