इन्सान की ज़िन्दगी में किस्मत कब मेहरबान होगी ये सब तय करने में कुंडली का विशेष हाथ होता है, अगर आप भी यही मानते हैं और जानना चाहते हैं कुंडली से भाग्य कैसे जाने? तो ये लेख आपके लिए है।
समाज में बहुत से ऐसे उदाहरण हमने देखें हैं जहाँ गरीबी की हालत में जिन्दगी बिताने के बाद लोग एकदम से धनवान बन गए, या फिर कोई इन्सान जो किसी नौकरी को पाने के लिए सालों से संघर्ष कर रहा था उसे एक दिन अचानक नौकरी मिल गई।
इसलिए बहुत से लोग मानते हैं की जिन्दगी में गुडलक और बैडलक दोनों काम करता है, अगर आप भी अपन ग्रहों की स्तिथि के आधार पर अपना भविष्य देखना चाहते हैं तो ये लेख आपको ध्यानपूर्वक जरुर पढना चाहिए।
कुंडली से भाग्य कैसे जाने?
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो व्यक्ति की कुंडली में नौंवे घर यानी नौंवे स्थान को भाग्य स्थान के रूप में जाना जाता है, इस स्थान पर मौजूद ग्रह के अनुरूप इन्सान की किस्मत प्रभावित होती है।
उदाहरण के लिए कुंडली के नवम भाव में सूर्य ग्रह विराजमान हो तो युवावस्था में यानी 22वें वर्ष में व्यक्ति का भाग्योदय हो जाता है। वहीँ इस स्थान पर मंगल ग्रह बैठे हों तो इस स्तिथि में किस्मत 28वें वर्ष में खुलती है।
अब सवाल आता है की क्या अपनी जिन्दगी को कुंडली के भरोसे छोड़ दिया जाये या फिर अपनी खराब हालत को खुद से सुधारा जाये। क्योंकी कुंडली में ग्रह की स्तिथि कब सुधरेगी और किस्मत हमारी कब खुलेगी ये बात हम भले न जानते हों।
पर एक बात तय है की जिन्दगी जो रोज रोज ठोकर दे रही हैं, उन ठोकरों से बचने के लिए और जिन्दगी को बेहतर बनाने के लिए हम कुछ उपाय जरुर अपना सकते हैं, तो आइये जानते हैं कौन से काम करें जिससे हम अपने भाग्य का ताला खुद खोल सकते हैं।
भाग्य बदलना है तो कुंडली छोड़ें ये आजमायें?
#1. सोच का दायरा बढायें।
देखिये अधिकांश लोग जो कुंडली जैसी बातों पर यकीन करते हैं उनकी सोच बहुत सीमित होती है, उन्हें लगता है भगवान के भरोसे बैठे रहो, वही जब आशीर्वाद देंगे तभी जिन्दगी में कुछ बदलाव आएगा।
अरे भाई। अगर कृष्ण को आप भगवान मानते हैं तो भगवद्गीता में कृष्ण कह रहे हैं न की कर्म करो, फल का अधिकार तुम्हारे पास नही है।
तो उनकी बात को मानते हुए आज आपकी जिन्दगी में जो समस्या है उसे ठीक करने के लिए कोशिस तो करिए। और यकीन मानिये अगर आप प्रयास करेंगे तो चाहे वो किसी भी तरह की तकलीफ हो उसका समाधान आपको मिल जायेगा।
पर अगर आप ये सोचते रहेंगे की एक दिन ईश्वर की कृपा से सब ठीक हो जायेगा तो ऐसा बिलकुल सम्भव नहीं है, याद रखें कहीं कुंडली की दशा ठीक होने का इन्तेजार करते करते दुःख में जीते हुए मौत न आ जाये। ये बात जरुर ध्यान दें।
#2. धन की समस्या का समाधान ऐसे करें।
अधिकतर लोग जो कुंडली, ज्योतिष इत्यादि चीजों पर यकीन करते हैं ये वही लोग होते हैं जो मेहनत से ज्यादा किस्मत पर यकीन करते हैं।
और इन्सान की जिन्दगी में सबसे बड़ी प्रॉब्लम में से एक है पैसे की कमी, अगर आपको लगता है कुंडली की दशा ठीक होने के बाद ही धन सम्बन्धी समस्याओं का खात्मा होगा।
तो ऐसा नहीं है, आप प्रयास कीजिये, जितना सम्भव हो सकता है अपनी सोच का दायरा बढ़ाइए। अगर आप किसी ऐसी ही छोटी मोटी जगह काम करते हैं जहाँ ज्यादा सैलरी नहीं मिलती।
तो ये मत सोचिये की इस काम के अलावा मैं कुछ नहीं कर सकता, आज तो इन्सान के पास पैसे कमाने के बहुत सारे अवसर हैं, तो देखिये किस तरह मैं किसी अच्छे काम को करके और ज्यादा पैसे कमा सकता हूँ।
अगर आपकी समस्या धन सम्बन्धी है तो आप इस समस्या के समाधान के लिए हमसे बेफिक्र होकर whatsapp नम्बर 8512820608 पर बातचीत कर सकते हैं।
#3. मन की दशा तय करती है ग्रहों की दशा।
मन अगर गंदे विचारों से भरा हुआ हो, मन में हमेशा डर और लालच छाया रहता हो तो क्या फर्क पड़ता है कुंडली में ग्रहों की दशा अच्छी है या फिर नहीं।
लेकिन मन निर्मल है, मन में किसी तरह का डर, मजबूरी का भाव नहीं, मन आनन्दित है तो फिर भले कुंडली में राहु और केतु बैठा हुआ हो सब चुनौतियों से इन्सान निपट सकता है।
और मजेदार बात ये है की मन का हाल कैसा होगा, ये सब हमारे ऊपर निर्भर होता है, हम चाहें तो मन को निर्मल कर सकते हैं और चाहें तो इसे गंदे विचारों से भर सकते हैं।
देखिये जब आप गलत संगती में रहते हैं, गलत लोगों की बातें सुनते हैं, तो मन पर प्रभाव भी गलत पड़ता है, लेकिन वहीँ आप सही लोगों को या फिर अच्छी किताबों को, अच्छी मूवीस को देखना शुरू करते हैं।
तो उससे मन पर प्रभाव भी अच्छा पड़ता है, पर हम ऐसे लोग हैं जो मन पर ध्यान ही नहीं देते, मन गंदा हो तो हों हम वो काम जरुर करते हैं जिस काम में हमें मजा आता है।
पर एक बात याद रखें जिन्दगी को बेहतर करने के लिए मन का स्वस्थ्य होना बहुत जरूरी है, शरीर एक बार के लिए बीमार हो जाये तो ठीक हो सकता है, मन गंदा हो गया तो सारे कर्म गंदे हो जाते हैं।
पढ़ें: मन में गंदे विचार क्यों आते हैं?
#4. आपके चुनाव ही बदलेंगे आपका भाग्य।
अगर आपको लगता है कुंडली में ग्रहों के बदलने से जिन्दगी में मौजूद तकलीफों का अंत हो जायेगा, तो बैठे रहिये और इन्तेजार करिए कुंडली की दशा ठीक होने की।
जो इन्सान ऐसा सोचता है उसकी हालत ठीक उस बीमार इन्सान की तरह है जो कहता है कुंडली ठीक होगी तो दवा खुद मिल जाएगी तब तक दर्द में तडपना मेरी मजबूरी है।
अरे भाई। भूल गए क्या भगवान ने हर इन्सान को चुनाव का निर्णय लिया है, आप कैसे जी रहे हैं उसमें काफी हद तक आपका चुनाव निर्भर करता है।
अगर आप गरीब हैं तो ये बात मानिए की मैंने कुछ ऐसे काम किये जिससे मुझे घाटा हुआ है, या फिर मैंने सही समय पर मेहनत नहीं की।
जब आप अपनी गलतियों को मानेंगे तभी तो आगे आप कुछ ऐसा करने की जिम्मेदारी उठाएंगे न जिससे की आपकी गरीबी दूर हो सके।
पर हम कहते हैं हमारे हाथ में कुछ नहीं, जो करेगा ऊपर वाला करेगा। हम तो बैठे रहेंगे।
#5. हर मुश्किल का समाधान है आपके पास।
इन्सान के रूप में आपको जन्म मिला है क्या यही भगवान की बड़ी से बड़ी से कृपा आपको नहीं मिली है, अगर हाँ तो फिर क्यों सोचते हो की भगवान आयेंगे और वो हमारी तकलीफ ठीक करेंगे।
या फिर ऐसा क्यों सोचते हो की कुंडली ठीक होगी तो सब ठीक हो जाएगा। अरे भाई एक पेन लो, कागज में अपनी समस्या लिखो और फिर विचार करो किन किन तरीकों से आपकी समस्या ठीक हो सकती है।
एक बार कारण जान गए तो फिर उपाय भी मिलने लगेंगे, और फिर उन उपायों को अपनाना शुरू करो, ऐसा हों ही नहीं सकता की आप ईमानदारी से कोशिश करो और बदले में आपके कुछ हाथ न आये।
चाहे पारिवारिक रिश्ते खराब हो, चाहे पैसे की कमी, चाहे पढ़ाई न हो पा रही हो दुनिया की हर समस्या का समाधान आप कर सकते हैं, बशर्ते आपकी नियत ठीक हो तो।
#6. जीवन को समझें, किस्मत जरुर बदलेगी।
वो इन्सान जिसने स्वयं को नहीं जाना भला उसकी कुंडली में ग्रह बदलने से उसे जिन्दगी का पता चल जायेगा?
ये ठीक वैसी ही बात है जैसे कोई नहीं जानता की उसका घर कहाँ है? और वो कहे जिस दिन कुंडली में ग्रह बदलेंगे मैं अपने घर पहुँच जाऊँगा।
अरे भाई समझिये ये मन क्या है? जीवन क्यों मिला है? एक बार समझ गये तो जिन्दगी में क्या सही है? क्या करना चाहिए? इस बात का भी जवाब आपको मिल जाएगा।
क्या पता जिन्दगी में बहुत सी ऐसी बातें हों जिनमें टेंशन लेने की जरूरत बिलकुल भी नहीं और आप टेंशन लेने की सोच रहे हों।
तो बहुत कुछ हो सकता है एक बार आप जान लो ये जिन्दगी आखिर क्या चीज़ है? इस समबन्ध में ये विडियो आपके बेहद काम आएगा।
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने के बाद कुंडली से भाग्य कैसे जाने? इस प्रश्न का सीधा और स्पष्ट जवाब आपको मिल गया होगा अभी भी मन में कोई प्रश्न बाकी है? तो बेझिझक इस whatsapp number 8512820608 पर साँझा करें, साथ ही लेख को अधिक से अधिक शेयर भी कर दें। आपका एक शेयर किसी की जिन्दगी बदल सकता है।