सरकारी नौकरी पाने की चाहत सभी में होती है, लेकिन बहुत कम लोगों की यह इच्छा पूरी होती है। और आपकी यह चाहत पूरी होगी या नहीं आप सरकारी नौकरी लगने के लक्षण देखकर जान सकते हैं।
जी हाँ, कोई भी इन्सान जो किसी सरकारी पद को पाने की तैयारी कर रहा है वो चयनित होगा अथवा नहीं इस बात के संकेत परीक्षा के कुछ दिन पहले ही देखने को मिल जाते हैं।
यही कारण है की बहुत से लोग किसी के करियर का अनुमान पहले ही लगा लेते हैं, उदाहरण के लिए कोई आर्मी में भर्ती होना चाहता है तो उसकी प्रैक्टिस को देखकर कई लोग ये बात साफ कर देते हैं की वो इन्सान भर्ती होगा की नहीं
तो असल में उनकी बात सच होती भी है, यही नहीं अगर ज्योतिष विद्या की दृष्टि से देखा जाए तो इन्सान की जन्म कुंडली के आधार पर भी ये मालूम किया जा सकता है की किस व्यक्ति की किस क्षेत्र में नौकरी लगने वाली है।
सरकारी नौकरी लगने के 5 लक्षण | अभी जानें!
इन्टरनेट पर इस तरह की जानकारियों की भरमार हैं जहाँ ये बताया जाता है की किसी की हस्त रेखा को देखकर हम किसी का भविष्य जान सकते हैं।
और साथ ही ये भी मालूम कर सकते हैं की किस उम्र में, किस क्षेत्र में व्यक्ति को रोजगार अथवा नौकरी प्राप्त होगी।
कई सारे ज्योतिष तो ये दावा करते हैं की उनकी बताई गई भविष्यवाणी सच होती है, और उनके द्वारा बताये गए टोटकों से इन्सान को किसी भी क्षेत्र में सफलता मिल सकती है।
हालाँकि इन बातों में कितना सच होता है इस बात का प्रमाण देना अत्यंत मुश्किल है।
अतः आज हम आपको अन्धविश्वास, तन्त्र मन्त्र, टोटके के आधार पर नहीं बल्कि लॉजिक यानि तर्क के आधार पर किसी इन्सान की सरकारी नौकरी लगेगी अथवा नहीं ये जानने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
#1. कॉम्पटीशन बताता है सरकारी नौकरी लगने के लक्षण।
चाहे आप किसी भी सरकारी नौकरी या प्रसाशनिक पद को पाने की तयारी कर रहे हैं आप उसमें चयनित होंगे या नहीं, यह जानना है तो देख लीजिये उस फील्ड में कितना कॉम्पटीशन है।
अगर आप पाते हैं वो सरकारी पद ऐसा है जिसे पाने के लिए लाखों लोग आवेदन करते हैं, और शीर्ष प्रतिभाशाली छात्र ही उस परीक्षा को उत्तीर्ण कर पाते हैं तो जाहिर है की उस नौकरी को पाने की राह आसान नहीं होगी।
और आज आलम यह है की चपरासी से लेकर सिविल सर्विस तक चाहे पद कोई भी हो, लोग किसी भी सरकारी पद को पाने के लिए लालायित रहते हैं। अतः सरकारी नौकरी के हर क्षेत्र में कॉम्पटीशन तो है ये बात आपको माननी पड़ेगी।
हालाँकि आप अपनी समझदारी और विवेक से कोई ऐसा क्षेत्र जरुर ढूंढ सकते हैं जिस दिशा में लोग कम जाते हों या जिसके बारे में लोगों को कम जानकारी हो।
उदाहरण के लिए वन विगाग एक सरकारी पद है और इसमें समय समय पर भर्तियाँ निकलती रहती हैं पर लोगों को इसकी अधिक जानकारी नहीं होती इसी तरह पटवारी जैसी और भी कई सरकारी नौकरियां हैं जिनमें किसी उच्च स्तर की सरकारी नौकरी से कॉम्पटीशन कम होता है।
तो संक्षेप में कहे तो कॉम्पटीशन जितना कम होगा उतना सरकारी नौकरी हासिल करने की संभावना बढ़ जाती है, यही कारण है की कॉम्पटीशन के आधार पर ही ये लगभग तय हो जाता है की कोई इन्सान सरकारी नौकरी कर पायेगा अथवा नहीं।
#2. आपकी मेहनत और अभ्यास।
दूसरी बात कॉम्पटीशन कितना ही हो अगर मेहनत पूरी है तो नौकरी पाने की कुछ संभावना तो हमेशा बनी रहती है। तो ये बेहद जरूरी है की आवेदक मेहनती हो और सही दिशा में लगातार मेहनत करें।
तो अगर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी के लिए दिन रात एक कर रहा है, नियमित रूप से पढ़ाई कर रहा है, और अगर नौकरी के लिए कसरत जरूरी है तो बॉडी फिट रखने के लिए भी निरंतर प्रयास कर रहा है।
ऐसे में आपको लग रहा है पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक और मानसिक रूप से ये इंसान स्वस्थ्य है और ये सरकारी नौकरी को प्राप्त कर सकता है, तो इस तरह संकेत साफ साफ दिखाई देने लगते हैं।
#3. सरकारी नौकरी के पीछे आपका उद्देश्य।
सरकारी नौकरी लगेगी अथवा नहीं ये पता करना है तो आवेदक का उद्देश्य जान लीजिये। किस वजह से एक इन्सान सरकारी नौकरी कर रहा है आपको ये मालूम हो गया तो कहीं न कहीं उसकी सफलता की हकीकत भी आपको मालूम हो जाती है।
उदाहरण के लिए अगर कोई व्यक्ति सिर्फ सरकारी नौकरी इसीलिए पाना चाहता है ताकि खूब पैसा, और सरकारी सुख सुविधाओं का मजा वो ले सके। तो जाहिर है ऐसे इन्सान के लिए सरकारी नौकरी को पाने का एकमात्र मकसद पैसा कमाना है।
तो अब ऐसा इन्सान जरूरी नहीं है की सरकारी नौकरी को प्राप्त कर ही ले, क्योंकी इसको चाहिए पैसे और अगर इसे कल के दिन दिखने लग गया इस नौकरी से ज्यादा किसी पुस्तैनी बिजनेस में पैसा है तो वो जल्दी से उस बिजनेस की तरफ चला जायेगा।
कहने का अर्थ है अगर इस इंसान के पास पैसे कमाने का कोई और साधन उपलब्ध होगा तो बहुत हद तक चांस हैं की वो सरकारी नौकरी न करे। उदाहरण के लिए मैं अगर ईमानदारी से कहूँ तो मैं सरकारी नौकरी इसीलिए पाना चाहता था ताकि खूब पैसे मिलें।
और फिर जिन्दगी के मजे लिए जाएँ, पर जब मुझे अहसास हुआ है की उस नौकरी से ज्यादा पैसा किसी और काम में है तो मैंने समय के साथ खुद को किसी दूसरे काम में शिफ्ट कर लिया।
तो अगर आपका कोई भाई, स्वजन, प्रिय व्यक्ति सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा है, वो उस नौकरी को प्राप्त कर पायेगा या नहीं अथवा उस नौकरी को पाने के लिए कितनी मेहनत कर रहा है ये समझना है तो उसका उद्देश्य जान लीजिये।
आपने असली वजह जान ली तो फिर आपको उसकी हकीकत भी मालूम हो जाएगी।
#4. आपकी आर्थिक स्तिथि निभाती है अहम भूमिका।
दो लड़के हैं जिसमें से एक लड़के की आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं है, घर परिवार में अक्सर तंगी रहती है तो ऐसा इन्सान जब सरकारी नौकरी की तयारी करता है तो इसके पास एक दबाव रहता है।
दूसरी तरफ कोई और लड़का है जिसको पैसे के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं बस उसे पढ़ाई में फोकस करना है, क्योंकी उसके परिवार की आर्थिक स्तिथि मजबूत है। अतः इसके पास तयारी करने के लिए पर्याप्त समय भी है और कोई दबाव भी नहीं है।
तो देखा जाए तो इस दूसरे लड़के के हालात ठीक हैं उस लड़के की अपेक्षा जो पढ़ाई दबाव में कर रहा है, वो जानता है की पढ़ाई नहीं की तो घर की स्तिथि और बिगड़ जायेगी।
लेकिन हमने देखा है की कुछ अपवादों को छोड़कर मजबूरी में या दबाव में इन्सान कोई भी काम विशेषकर पढ़ाई अच्छे से नहीं कर पाता। पढ़ाई तो खुले मन से होती है, अतः संक्षेप में कहें तो कोई लड़का सरकारी पद को पाने के लिए चयनित होगा या नही यह बात काफी हद तक उसकी आर्थिक स्तिथि पर लागू होती है
#5. नौकरी के प्रति आपका प्रेम।
किसी सरकारी पद या प्रशासनिक सेवा में इन्सान का चयनित होना या न होना काफी हद तक इसी बात पे निर्भर करता है उसे नौकरी को लेकर प्रेम कितना है।
आमतौर पर इन्सान के मन में प्रेम नहीं होता यही कारण है की वो नौकरी को पाने के लिए पूरा प्रयास नहीं करता जिससे वो अंततः चयनित नहीं हो पाता।
अगर किसी तरह वह नौकरी पा भी लेता है तो नौकरी के बाद भी उसका ध्यान अपने लालच को पूरा करने में बीत जाता है।
और कई सारे लोग जो सरकारी नौकरी करते हैं वो यही तो कर रहे हैं, वे अपने पद पर बैठकर अपने लालच और डर के आवेग में आकर फैसले ले रहे हैं और अपने काम को ईमानदारी से नहीं कर रहे हैं।
पर दूसरी तरफ जिसका लक्ष्य मात्र पैसा कमाना नहीं है, जो जानता है की उसका कर्तव्य समाज की सेवा करना है, निष्पक्ष रूप से फैसला करना है, मात्र ऐसा इन्सान अपने सरकारी पद का सदुपयोग कर सकता है।
और जिसे इस कदर मोहब्बत हो अपने काम से, ऐसा इन्सान फिर हर सम्भव प्रयास करेगा जिससे की वह उस हार्दिक नौकरी या पद को प्राप्त कर सके।
संबंधित पोस्ट पढ़ें:-
✔ नौकरी पाने के लिए हनुमान जी के 100% अचूक उपाय
✔ काम धंधे में मन नहीं लगता? तो आजमायें अचूक उपाय
✔ धंधे में नजर लग जाए तो क्या करें? 100% कारगर उपाय
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने के बाद सरकारी नौकरी लगने के लक्षण अब आप भली भाँती जान गये होंगे। कोई भाग्य की रेखा नहीं बल्कि सही नियत और पर्याप्त शारीरिक श्रम से आप किसी भी नौकरी को प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख को पढ़कर जीवन में स्पष्टता आई है तो इसे अधिक से अधिक शेयर करना मत भूलिएगा।