वे लोग जो भगवान पर विश्वास करते हैं उनमें से अधिकांश माता लक्ष्मी के परम भक्त होते हैं और उन्हें प्रसन्न करने की इच्छा के साथ अक्सर वे लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने का मंत्र ढूंढते हैं।
माँ लक्ष्मी को धन की देवी कहकर संबोधित किया जाता है, युगों युगों से लोग अपने ऊपर आये आर्थिक संकट को दूर करने और घर में धन वैभव, सुख समृद्धि लाने की इच्छा से माँ लक्ष्मी को पूजते आ रहे हैं।
ऐसे में आज का यह लेख उन सभी के लिए विशेष होने वाला है जो माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद पाकर जीवन में धन धान्य, ऐश्वर्यता लाना चाहते हैं, क्योंकि आज हम आपके साथ एक ऐसा सीक्रेट शेयर करने जा रहे हैं।
जिसे आप समझ गए तो आपको जिन्दगी में कभी भी धन की समस्या नहीं होगी और आप एक अच्छा जीवन जी पायेंगे।
लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने का असरदार मंत्र
इस प्रश्न के जवाब में अगर आप इन्टरनेट पर जाएँ अथवा किसी ज्ञानी व्यक्ति से यही प्रश्न करें तो आप पायेंगे आपको कोई मन्त्र या श्लोक दे दिया जायेगा।
ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।
उदाहरण के लिए आपको इस तरह का कोई लक्ष्मी मन्त्र दे दिया जायेगा और कहा जायगा की शुक्रवार के दिन अथवा रोज इस मन्त्र का पाठ करने से धन की प्राप्ति होती है।
और धन सम्बन्धी जो समस्याएं आपके जीवन में चल रही थी उन परेशानियों से भी आपको मुक्ति मिलती है। तो ये तो रही इससे जुडी एक प्रमुख मान्यता अब हम आपको एक सच बताते हैं जो आपकी आँखें खोलकर रख देगा।
लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के मंत्र की सच्चाई
देखिये अगर आपको लगता है माँ लक्ष्मी के नाम पर सिर्फ धन प्रप्ति का मन्त्र जपने से हमें धन की प्राप्ति हो जाएगी। तो ठहरिये ऐसा नही है मन्त्रों में ऐसी कोई जादुई शक्ति नहीं होती जिनका जप कर लेने से इन्सान की कामनाएं पूरी हो जाएँ।
उदाहरण के लिए मैं बेरोजगार हूँ, और मैं पैसे की तंगी से जूझ रहा हूँ तो ऐसा सम्भव नहीं है की मैं नित्य सुबह उठकर माँ लक्ष्मी मन्त्र का जाप करूँ और ऐसा करने से पैसे की परेशानी मेरी सुलझ जाएगी।
पैसे की यह प्रॉब्लम तो तभी खत्म होगी जब मैं ये निर्णय लूँगा की मुझे अब यूँ ही बैठे बैठे समय नहीं गवाना है, मुझे कुछ करना है, मुझे पैसे कमाने हैं और जब मैं थोड़ी दौड़ भाग करूँगा, नौकरी खोजूंगा तभी तो नौकरी मिलेगी और पैसा मिलेगा।
पर इतनी सी बात हमें समझ ही नहीं आती, हम सोचते हैं पैसा कमाना बड़ा मुश्किल है इसके लिए तो मन्त्र जाप करना पड़ता है, अरे भाई मन्त्र इसलिए नहीं होते ताकि हम उन्हें रट कर अपनी इच्छाएं पूरी कर सकें।
जी नहीं ऋषियों ने, ज्ञानियों ने मन्त्र हमें इसलिए दिए थे ताकि मन्त्रों के माध्यम से हमें कोई बड़ी महत्वपूर्ण बात याद आ सके। उदाहरण के लिए ॐ नमः शिवाय कहने को तो एक मन्त्र ही है।
लेकिन जैसे ही इस मन्त्र का जाप करते हैं हमें शिव जी की याद आ जाती है, और हमें शिव जी से सच्चाई के रास्ते पर चलने का संदेश मिलता है।
इसी तरह ऋषियों ने हमें सैकड़ों मन्त्र इसलिए दिए ताकि वो मन्त्र जैसे ही लोगों को कहीं से पढने या सुनने को मिले तो हमें कोई बड़ी जरूरी बात समझने को मिल जाए।
पर अगर आप ये सोचें की मन्त्र में कुछ जादुई शक्ति होती है तो ऐसा नही है। अब सवाल आता है की अगर सिर्फ मन्त्र जाप करने से कोई धन प्राप्ति नहीं होने वाली तो ऐसे में हमें क्या करना चाहिए?
ऐसे बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा आपके जीवन में
देखिये अगर पैसे कमाने के पीछे आपका मकसद सच्चा है और वाकई आपको अभी पैसे की आवश्यकता है तो फिर कैसे आप पैसे कमा सकते हैं, आइये समझने का प्रयास करते हैं।
सबसे पहले समझिये आपको कितने पैसों की आवश्यकता है, अगर वह पैसा इतना है जिससे की आपका गुजारा हो सके तो देखिये उसके लिए आपको कहीं भी नौकरी मिल जाएगी।
आप मन में ये भरोसा रखें की उपर वाले के आशीर्वाद से नौकरी मिल जाएगी और साथ ही आप मेहनत करें, नौकरी पाने का प्रयास करें आपको जरुर नौकरी मिलेगी।
इतनी बड़ी दुनिया है, जब यहाँ इतनी सारी चीज़ें मिल जाती हैं तो क्या आपको एक छोटी सी नौकरी नहीं मिलेगी। अवश्य मिलेगी।
दूसरा अगर आपकी सारी जरूरतें पूरी हो चुकी हैं, ऐसे में आप जीवन में कुछ अच्छा हार्दिक कार्य करने के लिए धन जुटाना चाहते हैं तो ऐसी स्तिथि में आप जो भी अच्छा काम करना चाहते हैं।
कम पैसों से शुरुवात करें, धीरे धीरे आप उस काम में आगे बढ़ते जायेंगे आपको लोगों का समर्थन मिलने लगेगा और आपको पैसे भी मिलेंगे। दुनिया इतनी बुरी नहीं है की यहाँ आप कुछ अच्छा काम करने निकले आपके रोटी पानी का भी इन्तेजाम न हो।
उदाहरण के लिये गंगा नदी अपवित्र हुई है, और आज के समय में कोई नहीं है जो उसे साफ़ करने को आगे कदम बढ़ा रहा हो, ऐसे मुश्किल समय में यदि आप पुण्य का काम करने के लिए छोटा सा प्रयास करते हैं।
और अपने काम की जानकारी लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से देते हैं तो धीरे धीरे लोग आपके कार्य के समर्थन में आयेंगे आपके इस बेहतरीन काम में आपकी आर्थिक रूप से मदद करेंगे।
तो देखा जाये तो बहुत से अच्छे काम जो आप कर सकते हैं उन्हें करने के लिए बस एक संकल्प की आवश्यकता है इससे अधिक कुछ नहीं।
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने के बाद लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने का मंत्र अब आप भली भाँती जान गए होंगे। लक्ष्मी प्राप्ति करने में यह लेख आपकी मदद करे इस आशा के साथ हमने आपके साथ यह लेख सांझा किया है। इसके बावजूद आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में बतायें, साथ ही जानकारी को शेयर भी कर दें।