नया काम शुरू करने का शुभ दिन जानें सच्चाई!

यदि आप कोई नया व्यापार/ धंधा शुरू करने की सोच रहे हैं और इस काम को आरम्भ करने के लिए नया काम शुरू करने का शुभ दिन जानना चाहते हैं तो 100% यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा।

नया काम शुरू करने का शुभ दिन

देखिये, जिन्दगी में कोई बिजनेस या काम धन्धा शुरू करने का फैसला आसान नहीं होता, इसलिए अधिकांश लोग पूरी जिन्दगी असुरक्षा के डर से नौकरी में ही बिता देते हैं।

पर यदि आप अपना सपना पूरा करने के लिए कोई धंधा या व्यापार शुरू करने जा रहे हैं तो हम आपके इस कदम की तारीफ़ करते हैं की आपने जीवन में कुछ नया और बेहतर करने का फैसला लिया है।

पर कहते हैं की शुरुवात अच्छी होती है तो सब अच्छा रहता है अतः इसी मान्यता के साथ यदि आप नया धंधा शुरू करने की कोई बढ़िया तिथि खोज रहे हैं तो इस लेख में बताई बातों का ध्यान रखना चाहिए।

नया काम शुरू करने का शुभ दिन

देखिये इन्टरनेट पर यदि आप जाएँ तो आपको अनेक ऐसी साइट्स मिल जाएँगी जो आपको ज्योतिष के आधार पर नया काम शुरू करने की कई सारी तिथियाँ (dates) बता देती हैं।

ऐसे में कई सारे लोग उलझन में पड़ जाते हैं की आखिर कौन सी तिथि मेरे लिए नया काम शुरू करने के लिए उपयुक्त रहेगी? यदि आपके मन में भी यही सवाल है तो हम आपसे यही कहेंगे की ये आपका व्यक्तिगत निर्णय होना चाहिए?

क्योंकी धंधा आपका है, अतः किसी भी पंडित, ज्योतिष या किसी भी दूसरे इन्सान से ज्यादा बेहतर आपको ये मालूम होगा की आपको काम कब शुरू करना चाहिए।

उदाहरण के लिये कोई व्यक्ति फल का व्यापार शुरु करने जा रहा है तो उसे पंचांग के आधार पर धंधा शुरू करना चाहिए? या फिर उसे समय, मौसम और बाजार की मांग को देखते हुए धंधा शुरू करना चाहिए?

जाहिर सी बात है एक समझदार इन्सान तो स्वयं ही यह तय करेगा की कोई काम करने के लिए शुभ दिन कौन सा होगा?

देखिये पंचांग इसलिए बनाया गया है ताकि हम जिन्दगी में समय रहते कोई सही काम निपटा सके, पर यदि हम किसी पंचांग (कैलेंडर) को अपनी जिन्दगी में निर्णय लेने का अधिकार दे देंगे तो फिर हमें सोचने&समझने की क्या जरूरत होगी।

है न, तो हम आपसे यही कहेंगे की पंचांग के आधार पर नहीं बल्कि अपनी समझदारी से नए काम को शुरू करें। ताकि बाद में व्यापार में होने वाले फायदे या नुकसान की जिम्मेदारी आप खुद पर ले सकें।

कहीं ऐसा न हो व्यापार में आप खुद कोई गलती कर दें और फिर कहें की ये सब तो किस्मत का खेल है। जब तक हम अपने किये की जिम्मेदारी नहीं लेंगे तब तक हम जिन्दगी और व्यापार दोनों में घाटा झेलेंगे।

 नया काम शुरू करने से जुडी आवश्यक बात 

ऊपर हमने ये जाना की नया काम शुरू करने का फैसला आपका है अतः उस व्यापार को शुरू करने का फैसला आपका होना चाहिए? कब किस समय, किस वार, किस दिन बिजनेस करना चाहिए ये निर्णय आपका है।

धर्म हमें एक समझदार इन्सान बनने की सीख देता है, ताकि हम जीवन में सही फैसले कर सके। वास्तविक धर्म आपको किसी चीज़ को करने की मनाही नहीं करता बस आप जो करें उससे आपकी और दूसरों की जिन्दगी पर गलत प्रभाव न पड़े।

पर इससे पहले की आप कोई काम धंधा शुरू करे हम आपसे यही कहना चाहेंगे की उस काम की क्वालिटी कैसी है ये बात आपको जरुर सोचनी चाहिए, और काम की गुणवत्ता की जांच करने के लिए ये सवाल खुद से पूछें।

सवाल 1. क्या इस काम को करके प्रकृति, पशुओं पर किसी तरह का अत्याचार तो नहीं हो रहा है?

सवाल 2. क्या काम में लोगों को बेवकूफ बनाकर या झूठ बोलकर माल तो नहीं बेचना पड़ेगा?

सवाल 3. जो धंधा आप शुरू करने जा रहे हैं उससे लोगों पर और इस प्रकृति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

सवाल 4. काम को करके मन पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

देखिये ये सवाल पूछने इसलिए जरूरी हैं क्योंकि अधिकांश नौकरी पेशा करने वाले लोग दिन का अधिकांश समय अपने काम में ही बिताते हैं, ऐसे में अगर काम ऐसा है जिसे करके पैसे तो खूब मिल रहे हैं।

पर उस काम को करके आपका मन बेचैन हो जाता है, उस काम में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे करके मन साफ़ होने की बजाय बेचैनी और बढ़ जाती है।

तो समझ लीजिये उस काम को करना बेकार है। क्योंकी किसी भी इन्सान से पूछिए आप काम क्यों करते हैं तो भले जवाब सभी के अलग अलग हों।

लेकिन शांति, की चाहत सभी में होती है पर दुर्भाग्य से अधिकांश लोग जो नौकरी या व्यापार करते हैं उससे उन्हें पैसा तो मिल जाता है पर शांति नहीं मिलती।

इसलिए जीवन में क्या काम करना है? इस सवाल का जवाब बहुत सोच समझकर प्राप्त करना बहुत जरूरी है, अधिकांश लोग इसी बात को नजरंदाज कर देते हैं और पैसे के चक्कर में यूँ ही कोई नौकरी पकड लेते हैं।

पर आप ऐसा न करें, हम चाहते हैं आप जिन्दगी में एक सही काम करें, भले उस काम में थोडा पैसा कम हो लेकिन काम ऐसा हो जिसे करके लोगों की, प्रकृति की वाकई भलाई होती है।

अब यदि आप हमसे पूछें ऐसा कौन सा काम है? तो देखिये अपने आसपास बहुत से ऐसे काम हैं जो आप बिना हिंसा के, बिना झूठ बोले, बिना पशुओं या प्रकृति पर अत्याचार किये कर सकते हैं।

पढ़ें: जिन्दगी में क्या करना चाहिए? जीवन में करने योग्य क्या है?

इसके बावजूद अगर आपके मन में कोई सही काम करने को लेकर सवाल है तो बेझिझक आप अपने सवालों को हमारे हेल्पलाइन नम्बर 8512820608 पर whatsapp कर सकते हैं?

नए काम का शुभ दिन जानने से पहले जरूरी है शुभ काम चुनना 

जी हाँ हमें आशा है इस लेख को पढने के बाद ये बात आप समझ गए होंगे की काम के लिए शुभ तिथि कौन सी होगी ये तय करने से कहीं ज्यादा जरूरी है सही काम का चुनना।

अगर काम ठीक नहीं है और ज्योतिष से पूछकर किसी शुभ मुहूर्त पर वो काम शुरू भी कर दिया तो अंततः आपको इसका गलत परिणाम भुगतना ही पाडगा।

उदाहरण के लिए आप मुर्गी पालन का व्यापार शुरू करने जा रहे हैं तो भले इस काम को आप किसी पवित्र दिन पर करें, किसी निर्दोष की हत्या करके पैसे प्राप्त करना गलत ही है।

दूसरी तरफ काम ठीक है और उसे शुरू करने के पीछे इरादा नेक है तो इस काम को आपने बिना किसी शुभ मुहूर्त के शुरू कर दिया तो समझ लीजिये आपने पुण्य कर्म करने का फैसला लिया है।

संबंधित पोस्ट पढ़ें:-

पीपल के पत्ते के चमत्कारी टोटके| 100% काम आयेंगे!

नौकरी में आ रही बाधाएं दूर करने के 100% उपाय

मनुष्य को क्या नहीं करना चाहिए | एकदम जान लें।

 अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद नया काम शुरू करने का शुभ दिन कौन सा है? और शुभ काम का चुनाव कैसे करें ये बात आप भली भाँती जान गये होंगे। इस लेख को पढ़कर मन में कोई सवाल बाकी है तो बेझिझक उपरोक्त whatsapp नम्बर पर साँझा कर सकते हैं, साथ ही लेख उपयोगी साबित हुआ है तो इसे शेयर भी जरुर कर दें।

Leave a Comment