नाड़ी दोष निवारण पूजा की ये विधि अपनायें और मुक्ति पायें!

अगर नाडी दोष के कारण वैवाहिक जीवन में अटकलों का सामना कर रहे हैं तो इस लेख में नाड़ी दोष निवारण पूजा सफल करने की 100% विधि बताई गई है, जिससे आपको अपनी समस्या से छुटकारा अवश्य मिलेगा।

नाडी दोष निवारण विधि

एक इन्सान का दर्द केवल वही समझ सकता है जिसे नाडी दोष के कारण अपने जीवनसाथी से जुदा होना पड़ता है। और भारत में हर साल हजारों ऐसे मामले आते हैं जहाँ नाडी दोष के कारण प्रेमी शादी के बंधन में बंधने से वंचित हो जाते हैं।

अगर आप अपनी प्रेमिका या प्रेमी से शादी करने का मन बन चुके हैं, लेकिन इस रास्ते में नाडी दोष मुख्य परेशानी खड़ी कर रहा है या फिर आपकी शादी हो चुकी है और विवाह के उपरान्त नाडी दोष के कुप्रभाव आपको नजर आने शुरू हो गए हैं।

तो चिंता मत कीजिये। अगर आप निम्न बातों को ध्यान से समझते हैं और जिन्दगी में लागू करते हैं तो आपकी परेशानी जरुर हल होगी।

नाड़ी दोष निवारण पूजा की विधि 

पंडितों और विद्वानों की मानें तो आज के समय में नाडी दोष को काटने का एकमात्र उपाय है भगवान शिव को प्रसन्न करना। नियमित रूप से भगवान् शिव की पूजा करके और महामृत्युंजय मन्त्र का जाप करके नाडी दोष से मुक्ति पाई जा सकती है।

हालाँकि कुछ ज्योतिष और ज्ञानी कहे जाने वाले लोग इस तरह की अन्य विधियाँ लोगों को बताते हैं। पर इस तरह की विधियाँ इन्सान के वैवाहिक जीवन में कितना असर डालती हैं, अथवा उसे इन चीजों से कितना फायदा होता है? ये पता करना थोडा मुश्किल होता है।

इसलिए आपकी समस्या को बारीकी से समझते हुए हमने आपके लिए एक अचूक उपाय नीचे सांझा किया है, पर उस समाधान पर बात करने से पहले आपको असली समस्या को समझना होगा।

नाड़ी दोष, प्रथा, पूजा का सच | जानकर चौंक जायेंगे!

नाडी दोष की समस्या आरम्भ होती है उस विशेष समय से, जब आप शादी के लिए अपनी जन्म कुंडली किसी ज्योतिष को देते हैं। और आपको मालूम होता है जिस लड़की से आप शादी करने जा रहे थे उससे शादी होना मुश्किल है क्योंकि कुंडली में आपके नाडी दोष है।

इसके बाद इन्सान के पास दो रास्त होते हैं या तो शादी करने का निर्णय टाल दे, या फिर वो किसी और लड़की के साथ शादी कर ले, ये घटना पुरुष या महिला दोनों में से किसी के साथ भी घट सकती है।

या फिर इन्सान अगर उस लड़की से बेहद प्यार करता है और अपनी शादी वह पारम्परिक तरीके से करना चाहता है तो फिर वो कुंडली में से नाडी दोष मिटाने के लिए किसी पंडित या ज्योतिष के पास जाता है।

ज्योतिष उसे कुछ विधियाँ बताते हैं और उन विधियों का पालन करके उसे ये भरोसा दिला देते हैं की शादी हो जाएगी अब समस्या दूर हो चुकी है। या फिर ऐसे भी मामले होते हैं जहाँ बताया जाता है की ये शादी किसी भी हाल में नहीं हो सकती।

अब अगर इन्सान को पंडित ने कहा है की शादी हो जाएगी तो वो विधियाँ अपनाता है, और पंडित को कुछ पैसे भी देता है और ये मान लेता है की अब जो शादी होगी ठीक होगी। इस तरह वह कन्या के साथ शादी कर लेता है।

तो इस तरह आप पूरे खेल में देखें तो आप पाएंगे की ज्योतिष का किरदार बहुत अहम है, क्योंकी कहीं न कहीं वही इन्सान को डराने का भी काम कर रहा है और साथ ही शादी के लिए अनुमति भी वही दे रहा है।

पर अगर आपने हमारी ये पोस्ट ज्योतिष शास्त्र झूठ है या सच पढ़ी होगी तो आप पाएंगे असल में न तो  ज्योतिष के मन्त्र मारने से या विधियाँ बताने से किसी के शादीशुदा जीवन में ख़ुशी आ सकती है और न ही दुःख।

दो लोग जो साथ में पति-पत्नी के रूप में रहते हैं उनका जीवन कैसा होगा ये उन दोनों का व्यवहार, नियत और कार्यों से निर्धारित होता है।

जो लोग कहते हैं की कुंडली मिलान के अनुसार शादी करना शुभ होता है, जो लोग वास्तविक धर्म से ज्यादा ज्योतिषियों की बातों पर विश्वास करते हैं उन्हें बता दें हमने ऐसे घरों में भी लड़ाइयाँ होती देखी हैं जहाँ कुंडली को मिलाकर ही शादी की जाती है।

यहाँ तक की ज्योतिशियों के निजी जीवन में खुद लड़ाई झगड़े होते रहते हैं तो बताइए उनकी बातों पर कितना यकीन माना जा सकता है?

तो ये कहना की कुंडली मिलान करके वैवाहिक जीवन में ख़ुशी रहेगी तो ऐसा सच नहीं है, और न ही ये सच है की कुंडली मिलाने से शादी नहीं की तो जीवन में भूचाल आ जायेगा जी बिलकुल नहीं।

नाड़ी दोष निवारण पूजा की सच्ची विधि 

अब सवाल आता है की अगर कुंडली का खेल ही पूरा गलत है तो इस हिसाब से नाडी दोष भी वास्तव में झूठा ही होगा।

जी हाँ, आप सही समझे। देखिये सिंपल सी बात है अगर आप किसी लड़की से शादी करने जा रहे हैं आप ये थोड़ी देखेंगे की उसके ग्रह कैसे हैं, उसकी किस्मत में क्या लिखा है?

बल्कि आप शादी के लिए ऐसी लड़की को चुनोगे न जिसकी सोच अच्छी है, जिसके काम अच्छे हैं, और साथ ही जिसके साथ रहने से आपको शांति का अनुभव होता है और जो लगातार आपको सुधारने के लिए और बेहतर इन्सान बनने के लिए प्रेरित करती है।

आप ही बताइए आपको कैसी लड़की चाहिए। तो जाहिर सी बात है आप ऐसे साथी को चुनोगे जिसके साथ रहने से आपकी जिन्दगी अच्छी हो जाये, आप सफल इन्सान बनने की दिशा में आगे बढ़ें।

ठीक है, तो निश्चिंत हो जाइए और इन बातो का ख्याल रखना छोड़ दीजिये की कोई मांगलिक है तो उसे क्या करना चाहिए? या फिर नाडी दोष की स्तिथि में क्या करना चाहिए?

अरे भाई। आप कुछ मत कीजिये अगर आप दोनों राजी हैं, और आपको दिल से ये लगता है की आप दोनों का एक साथ रहना ठीक है, आप मजबूरी में नहीं बल्कि होश में, ख़ुशी से फैसला ले रहे हैं तो बिलकुल आप शादी कीजिये।

इससे फर्क नहीं पड़ता की कुंडली में, जाति में क्या लिखा है? अगर इस सच को सुनने के बाद आपको इस काम में हमारी मदद तो चाहिए तो बेझिझक आप हमसे whatsapp नंबर 8512820508 पर सीधा सम्पर्क कर सकते हैं।

संबंधित पोस्ट पढ़ें:-

कालसर्प दोष दूर करने का 1 रामबाण उपाय | जरुर आजमायें!

मांगलिक होने के 8 फायदे जानकर जिन्दगी बदल जायेगी!

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद नाड़ी दोष निवारण पूजा के विषय में दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। इस आशा के साथ आज के लेख की समाप्ति करते हैं, अगर मन में कोई सवाल है तो बेझिझक उपरोक्त whatsapp नम्बर पर शेयर करें, साथ ही लेख को अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर शेयर कर दें।

Leave a Comment