अगर आप कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के कई उपाय जान चुके हैं लेकिन उन उपायों में से आप यदि कोई एक लाभदाई और श्रेष्ठ तरीका जानना चाहते हैं तो यहाँ हम आपको कालसर्प दोष दूर करने का 1 रामबाण उपाय बतायेंगे। जिससे 100% आप परेशानी से मुक्त होंगे।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जातक की कुंडली में कालसर्प दोष के कारण उसे अनेक तरह की शारीरिक बीमारियाँ लगती हैं, साथ ही उसे धन और इज्जत की भी हानि होती है।
अतः कालसर्प दोष के दुष्प्रभावों से बाहर निकलने के लिए जातक अनेक तरह के जतन करता है।
प्रायः पंडितों और ज्योतिषियों द्वारा कालसर्प दोष दूर करने की अनेक विधियाँ बताई जाती हैं नाग देवता को दूध या जल अर्पित करने से लेकर शिवलिंग का रुद्राभिषेक करने की प्रथा इसमें सबसे ज्यादा प्रचलित है।
लेकिन आज हम आपको पारम्परिक विधियों से परे काल सर्प दोष को जड़ से मिटाने और अपने परिवार को इस समस्या से दूर करने का जो उपाय बताने जा रहे हैं उसे ध्यान से जरुर समझें।
कालसर्प दोष दूर करने का 1 रामबाण उपाय
कुंडली में कालसर्प दोष की उत्पप्ति ऐसी स्तिथि में होती है जब राहु और केतु के बीच सभी ग्रह आ जाते हैं, ग्रहों की यह स्तिथि असमान्य होती है और जातक के लिए बिलकुल भी शुभ नहीं मानी जाती।
जब जातक के जीवन में घोर परेशानियाँ लगातार आती हैं तो विपत्ति के इस समय में उसे ज्योतिष या पंडित के माध्यम से मालूम होता है की उसकी सब मुश्किलों का कारण कुंडली की दशा का बिगड़ना है।
अतः आज हम आपके साथ एक ऐसा अचूक उपाय सांझा करने जा रहे हैं जो सच्चा है, स्पष्ट है और यदि कोई भी यह तरीका जीवन में ध्यान से अपनाता है तो वो हर तरह की मुश्किलों से बाहर निकल सकता है, तो आइये समझते हैं वो तरीका।
कालसर्प दोष से मुक्ति पाने की अचूक विधि
कालसर्प दोष से बाहर निकलने की जो जल्दी लाभ देने वाली अचूक विधि है वो है अज्ञानता से ज्ञान की ओर बढना। अब आप कहेंगे भला ये कौन सी विधि होती है हमने तो इसका नाम नहीं सुना तो नीचे इस विधि का परिचय और इस विधि को अपनाकर इसका लाभ उठाने की जानकारी दी गई है।
- कालसर्प दोष से निवारण के रामबाण उपाय को अपनाने की यह विधि शुरू होती है भीतर मौजूद मन के डर को निकालने से। इन दिनों जिन्दगी में जो भी तकलीफें चल रही हैं उनसे अगर मुक्ति पानी है तो परेशानी से लड़ने का हौसला रखना होगा।
- अब देखिये जिन्दगी में ठीक समस्या कहाँ पर हो रही है, धन की हानि हो रही है या फिर शरीर में बीमारियाँ लगी हुई हैं। चाहे तकलीफ जो हो उसको ध्यान से समझिये। क्योंकी अगर तकलीफ ही नही होती तो भला आप कालसर्प दोष को ठीक करने का समाधान क्यों ढूंढते।
- एक बार साफ़ साफ ये पता चला गया की समस्या क्या है? तो अब इससे बाहर निकलने के लिए रास्ता खोजिये। उदाहरण के लिये घर में लगातार किसी की सेहत खराब हो रही है तो अच्छे डॉक्टर के पास जाकर इलाज करवाएं सम्भव है आप परेशानी से बाहर निकल जायेंगे।
- इसी प्रकार लग रहा है धन की समस्या उत्पन्न हो रही है, लगातार घाटा झेल रहे हैं तो चिंता न करें देखें नौकरी या व्यापार में कहाँ गलती कर रहे हैं, या फिर किन गलत चीजों पर पैसा खर्च हो रहा है।
- इस तरह आप एक समझदार, विवेकशील इन्सान की भाँती जीवन में मौजूद किसी भी तकलीफ का समाधान कर सकते हैं। अगर इस समबन्ध में आपको हमारी कोई मदद चाहिए तो बेझिझक आप 8512820608 पर अपने सवाल whatsapp कर सकते हैं।
- तकलीफें तो जीवन का हिस्सा है पर ये कहना की किसी ने जादू टोना किया है, किसी की बुरी नजर लगी है या फिर घर में वास्तु दोष या कालसर्प दोष के कारण ये समस्या उत्पन्न हो रही है तो ये दर्शाता है की आप कितने अन्धविश्वासी हैं।
कैसे कैसे अन्धविश्वास: video
- अन्धविश्वास को दूर कीजिये। और अगर आपको लगता है ये सब बातें धर्म में कही गई है इसलिए इनको मानना जरूरी होता है तो शायद आपको अब तक ये मालूम नहीं हुआ है की सनातन धर्म क्या है? धर्म किसी भी तरह की मान्यता को स्वीकार करने के लिए नहीं कहता, धर्म तो जानने पर बल देता है।
- पर चूँकि लोगों को अपने वश में करने के लिए उन्हें डराना जरूरी होती है, इसलिए जो लोग अज्ञानी होते हैं, नामसझ होते हैं वे लोग जल्दी से उन पंडितों और ज्योतिषियों के प्रभाव में आ जाते हैं। यही कारण है की जो लोग इन चक्करों में एक बार पड़ जाते हैं वे जिन्दगी भर के लिए फँस जाते हैं।
- कालसर्प दोष से हमेशा के लिए मुक्ति का एक ही मार्ग है वो है नामसझी को मिटाना। जो इन्सान कहता है की मैं जल्दी से किसी बात को मानूंगा नहीं बल्कि उसका सच जानूंगा ऐसा व्यक्ति फिर तमाम तरह की फ़ालतू बातों को स्वीकार करना बंद कर देता है।
- अतः बच्चों और परिवार में लोगों को बताइए की जिस तरह भूत प्रेत नहीं होते उसी तरह कालसर्प दोष जैसा कुछ नहीं होता। अगर होता तो इसके बारे में हिन्दू धर्म ग्रन्थ में लिखा होता न, इसका जिक्र न भगवदगीता में है, न उपनिषदों में और न ही विज्ञान इस विषय को मानता है।
- तो खुद भी सच जानें, दूसरों की भी मदद करें। एक सच्ची जिन्दगी जियें, जीवन में सही लक्ष्य बनाएं। इसके बाद आप पायेंगे की आपको इस तरह की समस्याएं भी दिखनी बंद हो जाएगी।
तो साथियों ये था एकमात्र उपाय कालसर्प दोष से मुक्ति पाने का, संक्षेप में कहें तो कालसर्प दोष जैसा कुछ होता ही नहीं, ये चीज़ें बस मन का भ्रम होती है, सैकड़ों हजारों सालों से लोगों को डराने की यह एक महज परम्परा है।
और जैसे ही इन्सान की जिन्दगी में तकलीफ आती है तो उसे डराने के लिए लोग मार्केट में बैठे हुए हैं, कोई भी उसे ये नहीं कहता की परेशानी का समाधान तुम्हारे पास ही है, बल्कि वे कहते हैं ये सब परेशानी कालसर्प दोष की वजह से उत्पन्न हुई है।
और फिर वे अपने पास बुलाकर उन्हें कुछ विधियाँ बताते हैं जिनका लोग पालन करते हैं और सोचते हैं की मेरी परेशानी गायब हो जाएगी। और असल में कई बार ठीक हो भी जाती है क्योंकी मन में जो डर था वो दूर हो जाता है।
पर हकीकत तो ये है की सारी समस्या तो मन के डर की वजह से हो रही थी, आज हम उसी मन से कह रहे हैं की जादू टोना, और तमाम तरह की बातें झूठी होती हैं इनपर यकीन करना छोड़ दो, अगर यह बात सुनके भी आपका मन डर छोड़ने को राजी नहीं है।
तो जाहिर है आप अपना समय और पैसा दोनों किसी ऐसे ज्योतिष के पास जाकर खर्च कर देंगे। जो आपको आपकी समस्या का कोई झूठा कारण बतायेगा और अंत में कोई नकली तरीका बताकर आपको घर भेज देगा, और ऐसा करके आपको राहत भी मिल जाएगी, कमाल की बात है न।
ठीक वैसे जैसे मुझे कैंसर हो और मुझे मालूम न हो अतः मैं कहता हूँ की जो शरीर में मेरे तकलीफें हुई हैं ये कुंडली दोष के कारण उत्पन्न हुई है और मैं अपनी जन्म कुंडली से जुडी इस समस्या का समाधान लेकर किसी ज्योतिष के पास जाऊं। और चूँकि ज्योतिष कोई डॉक्टर तो नहीं है।
वो कहता है की जो तकलीफ है न वो कम हो जाएगी तुम बस नींबू मिर्च का ये टोटका कर देना। अब मैं घर आता हूँ और कुछ समय के लिए चूँकि मुझे ये अहसास हो गया है की अब मैं ठीक हो जाऊँगा तो जो दर्द था वो थोडा कम होने लग जाता है।
पर अगर मैं कुछ समय तक उसी ज्योतिष के टोटके अपनाता रहूँगा तो मेरी मौत हो जाएगी। क्योंकी भाई। मुझे सही समय पर इलाज की जरूरत है और कैंसर की बीमारी समय के साथ घातक हो जाएगी।
इसी तरह दुर्भाग्य से लोग अपने जीवन की छोटी बड़ी सभी तकलीफें लेकर उनके पास जाते हैं, और उन्हें बेवकूफ बनाया जाता है, ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं शहरों में भी पढ़े लिखे लोग इन चीजों पर खूब भरोसा करते हैं और अंततः लाचारगी भरी जिन्दगी जीते हैं।
समबंधित पोस्ट पढ़ें:-
✔ मांगलिक दोष की काट जानकर चौंक जायेंगे!
✔ शादी के बाद मांगलिक दोष का उपचार
✔ मांगलिक लड़के की शादी के अचूक उपाय| 100% सफलता मिलेगी!
अंतिम शब्द
तो साथियों इस लेख को पढने के बाद कालसर्प दोष दूर करने का 1 रामबाण उपाय जो हमने आपके साथ साँझा किया है, वो प्रभावी साबित हुआ होगा। इस लेख को पढ़कर मन में कोई सवाल बाकी है।
या आप अपनी राय देना चाहते हैं तो बेझिझक 8512820608 पर whatsapp करें साथ ही जानकारी को अधिक से शेयर भी कर दें। याद रखें आपका एक शेयर किसी की जिन्दगी बदलने की शक्ति रखता है।